Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

3000 रुपये में मिल रही हैं Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच, देखें ऑफर्स

आज के समय में आखिर कौन स्मार्टवॉच नही लेना चाहता। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा बनती है इसकी कीमत जिसके कारण कई लोग इसे चाह कर भी नहीं ले पाते।

अगर आप भी दमदार फीचर्स से लैस और कम बजट में स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काफी मददगार साबित हो सकती है। हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बजट में तगड़े फीचर्स के साथ ले सकते हैं।

इन स्मार्टवॉच को आप इजली ऑनलाइन साइट से ऑर्डर कर सकते हैं। जो आपको कई ऑफर्स के साथ 3000 रुपये में मिल सकता है। तो आइए इन वॉच के बारे में आगे विस्तार से आपको बताते हैं।

तो सबसे पहले बात करते हैं Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच की जिसकी MRP 9,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको इसपर 87% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी कीमत महज 1,299 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टवॉच आपको शानदार डिजाइन के साथ कई तगड़े फीचर से लैस मिल रहे हैं।

80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रहा OnePlus Nord 3 5G

भारत में वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन है जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की आधिकारिक भारतीय साइट पर आगामी स्मार्टफोन देखा गया है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से वनप्लस नोर्ड 3 5जी के बारे में एक ट्वीट शेयर किया है। इसके मुताबिक वनप्लस का आगामी फोन, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है।

स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि कथित हैंडसेट के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

वनप्लस नॉर्ड 3 5 जी की कीमत कथित तौर पर सामने आई है। भारत में ये फोन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच में आ सकता है। पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट पैक करेगा।

हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की कर रही तैयारी

टू-व्हीलर खरीदने की तैयारी में हैं तो थोड़ा इंतजार करना ठीक होगा।  हीरो मोटोकॉर्प विशेष रूप से प्रीमियम खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान कई नई बाइक पेश करेगी।

किफायती बाइक खंड (100-110सीसी) में कंपनी सबसे आगे है और वह 125 सीसी में उपस्थिति बढ़ाने और 160 सीसी और आगे के खंड में नए मॉडल लाने की तैयारी में है। गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ”हम चालू वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही में नया उत्पाद लाएंगे। संभवत: इस वित्त वर्ष में हम कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक नए मॉडलों की पेशकश करेंगे।”

गुप्ता ने कहा, ”हम वित्त वर्ष को लेकर उत्साहित हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम कई उत्पाद उतारने जा रहे हैं।प्रत्येक तिमाही में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा।” कंपनी अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के विस्तार की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

आरबीआई ने इन नियमों का उल्लंघन करने पर केनरा बैंक पर लगाया 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।  कार्रवाई ब्याज दरों को रेपो दर जैसे बाह्य मानकों से संबद्ध करने और अपात्र इकाइयों के बचत खाते खोलने के संबंध में की गई।

एक अन्य बैंक की ओर से बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2020 में जांच की थी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मंजूर और नवीनीकृत ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित रुपए के कर्ज पर ब्याज को अपनी कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) से भी नहीं जोड़ सका।

आरबीआई ने कहा कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए, कई क्रेडिट कार्ड खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गए और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाता खोलने के 24 महीनों के अंदर समय से पहले रुपए निकालने पर पर ब्याज नहीं दिया गया।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों से एसएमएस सेवा का शुल्क ले लिया,आरबीआई ने कहा, ‘इसके बाद बैंक को नोटिस भेजते हुए उसे कारण बताने के लिए कहा गया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।’ इसके बाद बैंक के लिखित एवं मौखिक जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है।

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज आज देखें 10 ग्राम का ताज़ा रेट

गातार तेजी के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों  में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, गोल्ड की कीमतें अभी भी 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े ऊपर है.

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 मई को 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 5 मई 2023 को गोल्ड का भाव 61,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 61,370 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया.  कीमतों में गिरावट आई और ये 61,037 रुपये पर क्लोज हुईं. पूरे हफ्ते कीमतें ऊपर-नीचे होती रहीं.

गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 702 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई हैं. इस हफ्ते गुरुवार को सोना सबसे महंगा 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और शुक्रवार को कीमतें सबसे कम 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.

अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच वंदे भारत का परिचालन होगा शुरू

 देश में फिलहाल 15 वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है. अब जल्द ही एक और रूट पर वंदे भारत चलनी शुरू हो जाएगी. खबरों के मुताबिक, अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के देहरादून के बीच वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

वंदे भारत के शुरू हो जाने से लोगों को पॉपुलर हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर पहुंचने के लिए एक लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी. साथ ही तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन का आनंद ले सकेंगे.

उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है. वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है. जिसे पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी. इस बीच यह कुछ ही बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.  कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी.

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज देखने को मिला बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

भारत में जून 2017 के बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किया जाता है। यह कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से तय होती हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

नोएडा- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपए, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपए लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपए, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपए लीटर
जयपुर- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 108.54 रुपए, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 93.77 रुपए लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपए, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपए लीटर

अन्य महानगरों में क्या है हाल

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए लीटर

 

realme narzo N53 अमेजन पर डेब्यू को तैयार, ये होगा संभव मूल्य

वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड रियलमी अपने अब तक के सबसे स्लिम स्मार्टफोन को पेश करने के लिए तैयार है, जिसे अमेजन पर यूजर्स को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

नजरे के नए स्मार्टफोन का स्लिमनेस रियलमी के लिए बड़ी बात है. इतने पतले मोबाइल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स को फिट करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है और यह हमें आश्चर्यचकित करता है कि रियलमी ने इसे कैसे हासिल किया.

सबसे पहले, बैटरी की मोटाई 4.44 मिमी है, जो मौजूदा 33डब्ल्यू बैटरी 4.69 मिमी की तुलना में 0.25 मिमी पतली है. 6.745 इंच का स्क्रीन आकार बैटरी की लंबाई और चौड़ाई को बड़ा करने की अनुमति देता है.

इसके अतिरिक्त, स्क्रीन कवर की मोटाई केवल 0.68 मिमी है, जो पारंपरिक परियोजना के 0.78 मिमी कवर से 0.1 मिमी पतली है. गर्मी अपव्यय ग्रेफाइट शीट को सामने के खोल से हटा दिया गया है और उच्च चालकता एल्यूमीनियम मिश्र धातु के साथ बदल दिया गया है.

स्मार्टफोन उपयोगकर्ता आज चिकना और पतला उपकरण पसंद करते हैं, जो न केवल हल्के होते हैं, बल्कि उनकी जेब में भी आराम से फिट होते हैं. इस तरह के उपकरणों की मांग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है.

7999 रुपये में मिल रहा हैं Nokia C22, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर डाले नज़र

नोकिया हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में Nokia C22 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में दो वैरिएंट वाले हैंडसेट हैं. एक 2GB + 64GB वैरिएंट जिसकी कीमत 7999 रुपये है और दूसरा वैरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 8499 रुपये है.

1. इसमें 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 720×1,600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आता है. साथ में आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
2. इसमें ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A SoC प्रोसेसर है. फोन 2GB/4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है. यह एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है.
3. कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है.
4. इसमें दमदार बैटरी है, जो 3 दिनों तक चल सकती है. ये 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
5. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है.
6. फोन में ड्यूल नेनो सिम लग सकता है. कंपनी दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देगी.

ट्विटर पर एलन मस्क ने किया एलान, अब इस कंपनी के पद को नहीं संभालेंगी मस्क

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभालेंगी.

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है. वह अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी. इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी.

एलन मस्क ने पिछले महीने के अंत में ट्वीट कर यूजर्स के लिए एक बड़ा संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि यूजर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर शुल्क चुकाना होगा. उन्होंने कहा था कि अगर यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा.