Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

गूगल आई/ओ-2023: अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया एआई पर जोर, एआई चैटबोट गूगल बार्ड को किया लांच

गूगल में इस वर्ष के अपने वार्षिक मेगा इवेंट में कई नए उत्पाद और सेवाओं को लॉन्च किया है।गूगल आई/ओ-2023 के नाम से हुए इस इवेंट में पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सबसे ज्यादा जोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दिया।

चैटजीपीटी और मिडजर्नी के मुकाबले कंपनी ने अपने पहले एआई चैटबोट गूगल बार्ड को लॉन्च किया।बार्ड (बीएआरडी) कई दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही गूगल मैप्स, जीमेल और गूगल फोटोज जैसी सेवाओं को एआई के साथ जोड़ते हुए और बेहतर बनाया गया है। गूगल मैप्स पर अब यूजर 3डी रूट देख सकेंगे।

अब जल्द ही गूगल मैप पर रीयल-टाइम मौसम अपडेट मिलेगा। गूगल सर्च इंजन भी अब सिर्फ इंटरनेट से खोजे गए परिणाम देने की बजाय एआई की मदद से नए परिणाम यूजर्स को बताएगा।गूगल ने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हम जेनेरेटिव एआई के साथ अगला कदम उठा रहे हैं।

Samsung Galaxy M14 5G खरीदने का बना रहे हैं मन तो आपको भी मिलेगा इंस्टैंट डिस्काउंट

Samsung Galaxy M14 5G को पिछले ही महीने भारत में लॉन्च किया गया था. फोन के 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट को क्रमश: 13,990 रुपये और 14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. 

ग्राहक चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 12,490 रुपये हो जाएगी. साथ ही ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 13,100 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं. 

 Samsung Galaxy M14 5G पर ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. ये फोन सिल्वर, ब्लू और स्मोकी टील कलर ऑप्शन में आता है. 

इसमें 6.6-इंच फुल-HD+ (2408 x 1080 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले, Android 13 बेस्ड कस्टम स्किन और 6GB तक रैम के साथ Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेर दिया गया है. 

Poco F5 5G खरीदने से पहले डाले इसके फीचर्स पर एक नजर

Poco F5 5G की कीमत भारत में 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है.

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक इन वेरिएंट्स को क्रमश: 26,999 रुपये और 30,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस नए फोन की बिक्री 16 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco F5 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5X रैम के साथ Qualcomm का नया Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. 

महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट के डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खामोशी से XUV300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम 43,000 रुपये तक बढ़ाए हैं जो वेरिएंट पर निर्भर करता है।

कंपनी ने महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट को तीन ट्रिम्स – डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है। बता दें कि 1 अप्रैल से लागू हो चुके बीएस6 और आरडीई ईंधन नियमों के हिसाब से महिंद्रा ने हाल में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है और उसके बाद से ये पहला बड़ा इजाफा दर्ज हुआ है।

किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी

महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट के डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत में जहां 36,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डब्ल्यू8 वेरिएंट 37,300 रुपये महंगा हो गया है। एसयूवी के डब्ल्यू8 ऑप्शनल वेरिएंट के दाम में 34,000 रुपये इजाफा हुआ है। अब नई महिंद्रा टर्बोस्पोर्ट रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.71 लाख हो गई है जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.30 लाख तक जाती है।

कितने तगड़े हैं इंजन और फीचर्स

XUV300 टर्बोस्पोर्ट देश में बिकने वाली सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक है। इसके साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 128 बीएचपी ताकत और 230 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

अब बैंगलोर में इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों को मिलेगी चार्जिंग की आसान सुविधा

थर एनर्जी (Ather Energy) के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने घोषणा की है कि उनके पास अब बैंगलोर में 100 फास्ट चार्जर हैं। एथर के चार्जिंग नेटवर्क को एथर ग्रिड कहा जाता है।

वर्तमान में यह सेगमेंट में बेस्ट में से एक है। तरुण के अनुसार, अब तक पूरे बैंगलोर में एथर ग्रिड ने 2,50,000 घंटे से अधिक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ब्रांड ने कुछ शहरों में अपने ओपन हाउस इवेंट्स को भी फिर से शुरू कर दिया है।  450X की कीमत 98,183 रुपये है, जबकि प्रो पैक की कीमत 1,28,443 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं, जिनमें राज्य सब्सिडी और होम चार्जर शामिल हैं।

450X को 80 फीसदी तक चार्ज होने में 12 घंटे 15 मिनट और 100 फीसदी तक चार्ज होने में 15 घंटे 20 मिनट लगते हैं। 450X प्रो पैक 4 घंटे 30 मिनट में 80 फीसदी और 5 घंटे 40 मिनट में 100 फीसद चार्ज हो सकती है।

गूगल सर्च चीजों को खोजने का तरीका बदल देगा, होने जा रहा सर्च इंजन में बड़ा बदलाव

टेक कंपनी गूगल अपने लोकप्रिय सर्च इंजन को नए बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। गूगल सर्च में हुए इस बदलाव को कई मायनों में खास माना जा रहा है।

सालों से हर यूजर के काम आने वाले लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल में पहली बार एक नया बदलाव होने जा रहा है।गूगल सर्च में नए बदलाव से यूजर के सर्च स्टाइल में बदलाव आएगा।

दरअसल इन दिनों नई AI तकनीक को लेकर यूजर्स में काफी क्रेज है। यह नई तकनीक हर दूसरे यूजर को लुभा रही है। गूगल अपने सर्च इंजन को भी यूजर्स की पसंद के हिसाब से मॉडिफाई करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमेज से जुड़े सर्च मॉडल और दूसरे टैब में बदलाव कर सर्च एक्सपीरियंस को ज्यादा ह्यूमन, पर्सनल और विजुअल बनाया जा सकता है।

दरअसल इसका सर्च इंजन गूगल के लिए बेहद खास है। यह कंपनी के लिए कमाई का जरिया रहा है। पिछले साल की ही बात करें तो कंपनी ने करीब 162 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया था। सालों से यूजर्स की जरूरत और पसंद रहा यह इंजन अब भी सुरक्षित था।

10 हजार रुपये से कम की रेंज में खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन तो पढ़े ये खबर

मार्केट में पिछले काफी महीनों से 10 हजार रुपये से कम की रेंज में कई फोन लॉन्च किए गए हैं। सभी अलग-अलग खासियत के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं।

पोको 51 को 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा चुका है जिसे अब बिना ऑफर्स के 7 हजार रुपये में खरीदने का मौका है। जबकि, ऑफर्स के जरिए फोन सिर्फ 549 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पोको 51 का 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज असल में 9,999 रुपये की कीमत के साथ आता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर फोन को 3 हजार रुपये की की कटौती के साथ लिस्ट किया गया है। यहां पर पोको 51 को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

अगर आप पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो इस पर फ्लैट ₹100 इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा न्यूनतम ऑर्डर 1000 रुपये का करने पर अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करेंगे तो 5% कैशबैक मिलेगा।

ChatGPT की मदद के बावजूद आखिर क्यों घाटे में चल रही दुनियाभर की बड़ी कंपनियां

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस चैटबोट ChatGPT धूम मचा रहा है. विज्ञान जगत में यह एक नई क्रांति के तौर पर उभर रहा है. बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी के पास हर सवाल का जवाब है.

ChatGPT डेवलपर का घाटा कथित तौर पर पिछले साल लगभग $ 540 मिलियन यानी 44 अरब रुपये से ज्यादा तक बढ़ गया और इसके आगे भी बढ़ते रहने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI का घाटा दोगुना हो गया. क्योंकि इसने ChatGPT को विकसित किया और इस काम के लिए Google से प्रमुख कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था.

रिपोर्ट में बताया गया कि, चैटबॉट की एक्सेस सेलिंग से पहले मशीन-लर्निग मॉडल पर ट्रेनिंग के लिए भारी लागत लगी. OpenAI ने इस साल फरवरी में नया सब्सक्रिप्शन प्लान, भले ही कंपनी का रेवेन्यू बढ़ें लेकिन OpenAI के घाटे में वृद्धि जारी रहने की संभावना है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं इसलिए कंपनी को भविष्य में नए-नए सॉफ्टवेयर एडिशन लाने होंगे.

अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में आज देखने को मिली गिरावट

फ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 709.96 (1.16%) अंकों की बढ़त के साथ 61,764.25 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 195.40 (1.08%) अंक उछलकर 18,264.40 अंकों पर बंद हुआ।

अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में यह तेज गिरावट ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई (MSCI) के एक फैसले की वजह से आई है। MSCI ने इस महीने के अपने इंडेक्स रिव्यू में इन दोनों कंपनियों का फ्री फ्लोट घटा दिया है। MSCI ने कहा है कि अब अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन का फ्री फ्लोट क्रमशः 14 और 10 पर्सेंट हो गया है, जो कि पहले 25 पर्सेंट था।

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों में जहां पांच प्रतिशत का उछाल आया वहीं अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.80 रुपये (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।

निजी सेक्टर के इस बड़ें बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, रिटेल लोन किया महंगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके बाद से बाकी बैंकों ने MCLR रेट्स को स्थिर रखा। वहीं निजी सेक्टर के बड़ें बैंक एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए रिटेल लोन को महंगा कर दिया है।

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने सलेक्टेड टेन्योर के लोन के लिए रेट्स को रिवाइज किया है। बैंक ने नई दरें 8 मई 2023 से लागू कर दी है।

बैंक ने MCLR रेट में 0.05 फीसदी से 0.15 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। ब्याज दर में बढ़ोतरी का सीधा असर आपके होम लोन, कार लोन की ईएमआई (EMI) पर पड़ने वाला है।

HDFC बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एमसीएलआर दर में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतकी की गई है। बैंक के मुताबिक ओवरनाइट के लिए MCLR 7.80 % से बढ़कर 7.95% हो गई है। पिछले मबीने बैंक ने कुछ खास टेन्योर के लिए MCLR में 85 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की।