Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Vodafone Idea ने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान मार्किट में किये पेश

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है। कंपनी ने चुपचाप यूजर्स के लिए 368 रुपये और 369 रुपये के प्लान को पेश किया है।

दोनों की कीमत लगभग समान है, इनमें सिर्फ 1 रुपए का अंतर है।  इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स अलग-अलग हैं।
Vi का 368 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ आता है। इस प्लान के साथ SunNXT का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को सभी वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स का एक्सेस मिलता है। लाभों में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट शामिल हैं।

369 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन और 2GB दैनिक डेटा मिलता है। यह प्लान वी हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ भी आता है। इस प्लान के बारे में एकमात्र अलग बात यह है कि यह SonyLIV प्रीमियम के ओटीटी लाभ के साथ आता है।

शेयर बाजार में आज दिखी बढत, सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60300 के पार

प्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60300 और एनएसई निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 17813 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों में पावरग्रिड 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचसीएल, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

एसबीआई, टीसीएस, एचयूएल के भी शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। रेड जोन वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस और कोटक बैंक शामिल हैं।

 निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17,767 के स्तर से और सेंसेक्स 42 अंक नीचे 60202 के स्तर से की। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट और घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 33 अंकों की बढ़त के साथ 60164 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 2 अंक चढ़कर 17772 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

चार एडिशनल स्मार्टफोन में चलेगा एक अकाउंट, WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अन्य स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी में बेहद काम आने वाला है।  वॉट्सऐप अब यूजर्स को सेकेंडरी फोन में साइन-इन करने देगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पीसी या फिर टैबलेट में चलाते हैं।

 अभी तक यूजर्स केवल वेब ब्राउजर या पीसी के लिए ऐप के जरिए से वॉट्सऐप का यूज कर पाते थे लेकिन यह पहली बार है जब यूजर्स कई फोन में एक अकाउंट चला सकेंगे। यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता किए बिना मैसेजों को देख सकेंगे, साथ ही अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को सेकेंडरी डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चार एडिशनल स्मार्टफोन में जोड़ सकेगा, और सेकेंडरी डिवाइस को अथॉराइज करने के लिए केवल प्राइमरी फोन का ही यूज करना होगा। यह प्रोसेस वॉट्सऐप वेब को अथॉराइज करने जैसी ही है.

यूजर्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रही है।

Hyundai Cars में अब ग्राहकों को मिलेगा एक नया सेफ्टी फीचर

 हुंडई की Creta, Venue और i20 में अब नया सेफ्टी फीचर्स मिलेगा। अब इन कारों के सभी वेरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म लागू हुए हैं। जिसके चलते कंपनी ने अपनी तीन मॉडल में यह बदलाव किए हैं। बता दें केंद्र सरकार ने अब रियर सीट के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य कर दी है।

हाल ही में कंपनी ने i20 के बेस मॉडल में 15,899 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। कीमत बढ़ने के बाद Hyundai i20 शुरूआती कीमत 7.19 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 11.88 लाख एक्स शोरुम प्राइस में मिलता है।

कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलाइट, 6 एयरबेग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंटोल जैसे फीचर्स हैं।

Zomato के साथ Zypp Electric ने मिलाया हाथ, एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा डिलीवरी के लिए तैनात

EV-as-a-service  प्लेटफॉर्म Zypp Electric  ने 2024 तक लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने के लिए Zomato (जोमैटो) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी देश भर के विभिन्न शहरों में लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए Zomato को डिलीवरी पार्टनर भी उपलब्ध कराएगी। कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 13,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतार चुकी है।

इस साझेदारी का मकसद 35 मिलियन+ किलोग्राम तक कार्बन उत्सर्जन को कम करना और 2024 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए एक करोड़ से ज्यादा डिलीवरी हासिल करना है।

सहयोग जोमैटो की ‘जलवायु समूह की EV100’ पहल के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के तहत 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की एक बड़ी योजना का एक हिस्सा है।  50 से ज्यादा प्रमुख ग्राहकों के साथ Zypp Electric डिलीवरी और राइड-शेयरिंग इंडस्ट्री को बदलने की कोशिश कर रही है।

क्या आपका लैपटॉप नहीं हो रहा हैं चार्ज तो पढ़े इसे ठीक करने का तरीका

आजकल लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है फिर चाहे ऑफिस का काम हो या पढ़ाई के लिए।ज्यादातर लोग हर काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। लैपटॉप की स्क्रीन स्मार्टफोन से बड़ी होती है,  लोग लैपटॉप पर पढ़ना पसंद करते हैं।

कई बार ऐसा हो सकता है कि आपका लैपटॉप ठीक से चार्ज नहीं हो रहा हो या फिर वह पूरी तरह से बंद हो सकता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लैपटॉप को ठीक कर सकते हैं और उसे पहले जैसा नया बना सकते हैं।

सबसे पहले चेक करें कि जिस स्विच से आपने लैपटॉप कनेक्ट किया है वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इसके बाद लैपटॉप को चार्जर में ठीक से प्लग-इन करें।
अपने लैपटॉप को चार्ज करने के लिए किसी दूसरे लैपटॉप के चार्जर का इस्तेमाल न करें। इससे आपके लैपटॉप को नुकसान हो सकता है और लैपटॉप को भी नुकसान हो सकता है। आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो गई हो तो आपको अपने लैपटॉप की बैटरी किसी अधिकृत सेंटर से बदलवानी चाहिए।
लैपटॉप में मालवेयर की समस्या हो सकती है, जिससे कई बार लैपटॉप में चार्जिंग की समस्या हो जाती है।

WhatsApp जल्द ही टेलीग्राम जैसा ‘Channels Feature’ करेगा पेश, मिलेंगे ये फायदें

 WhatsApp जल्द ही टेलीग्राम जैसा ‘Channels Feature’ पेश करने के लिए तैयार है। हम आपको बता दें कि लगभग 1024 प्रतिभागियों को भाग लेने की स्वतंत्रता होगी। नई सुविधा आपको समान हितों के कई समूहों को एक साथ लाने की अनुमति देती है। अब Meta टेलीग्राम की तरह इस फीचर को WhatsApp पर लाने की तैयारी में है।
इसके बारे में जानकारी सबसे पहले WABetaInfo पर दिखाई दी। यदि आप टेलीग्राम या इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि चैनल सुविधा कैसे काम करती है। क्योंकि WhatsApp चैनल भी आपके देखने या करने के तरीके से काम करेंगे।
 अब अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो अपनी पसंद के किसी भी टॉपिक को सिलेक्ट करके किसी भी चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हम जानते हैं कि चैनल सार्वजनिक उपकरण के रूप में काम करते हैं। ऐसे में यहां भेजे गए मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्ट नहीं होते हैं।

अगर हम WABetaInfo के बारे में बात करते हैं, तो यह किसी भी तरह से WhatsApp चैट के एंड-टू-एंड को बाधित नहीं करेगा।तो कृपया नीचे दिए गए ‘फॉलो’ बटन को फॉलो करना न भूलें और महाराष्ट्रनामा की खबरें शेयर करें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर खरीदना बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह है।

यूपीएससी में फ़ैल होने के बाद चैटजीपीटी को अब स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में पछाड़ा

यूपीएससी में फेल होने के बाद अब चैटजीपीटी के छात्रों से कम छात्रों ने परीक्षा में चैटजीपीटी को मात दी है।ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी ने हाल ही में लेखा परीक्षा के प्रदर्शन और छात्रों के प्रदर्शन की तुलना की है।

ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (BYU) और 186 अन्य विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं का एक समूह खाता पेपर में OpenAI के प्रदर्शन की जांच करना चाहता था।

इस प्रकार के प्रश्नों के लिए आवश्यक गणितीय गणनाओं के साथ बॉट की कठिनाई को संभावित रूप से इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। एआई बॉट सामान्य भाषा के पाठ का उत्पादन करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है  सही/गलत प्रश्नों (68.7 प्रतिशत सही) और बहुविकल्पीय प्रश्नों (59.5 प्रतिशत) पर बेहतर प्रदर्शन करता है, लेकिन लघु-उत्तरीय प्रश्नों (28.7 प्रतिशत से) पर खराब लेकिन कम सटीक थे .

शोधकर्ता के अनुसार, चैटजीपीटी ने उच्च क्रम के प्रश्नों का उत्तर देना चुनौतीपूर्ण पाया और कभी-कभी आधिकारिक लिखित स्पष्टीकरण के साथ गलत उत्तर दिए या एक ही प्रश्न का अलग-अलग तरीकों से उत्तर दिया।

क्या आप भी इस हफ्ते करने वाले हैं शेयर बाज़ार में निवेश तो इन 3 आईपीओ पर डाले नजर

अगर आप भी आईपीओ  में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस सप्‍ताह ऐसा करने के कई अवसर आपके पास होंगे. इस सप्‍ताह 3 आईपीओ सब्सिक्रप्‍शन के लिए खुलेंगे.

Mankind Pharma IPO

इस हफ्ते कॉन्डोम बनाने वाली मैनफोर्स की पेरेंट कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आने वाला है. यह आईपीओ 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसकी क्लोजिंग डेट 27 अप्रैल 2023 है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.

De Neers Tools IPO

डी नीर्स टूल्स का आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास 3 मई 2023 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये से 101 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Retina Paints IPO

रेटिना पेंट्स का आईपीओ 19 अप्रैल 2023 को ही खुल गया था निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका 24 अप्रैल यानी कल तक है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर का तय किया है.

रोवन ने खिलौने बनाने के लिए हरियाणा स्थित फर्म के साथ मिलाए हाथ, बढेगा रिलायंस रिटेल का कारोबार

रिलायंस रिटेल और देशी खिलौना कंपनी रोवन ने खिलौने बनाने के लिए हरियाणा की एक फर्म के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रसिद्ध खिलौना ब्रांड हैमलेज का स्वामित्व रिलायंस रिटेल के पास है।

कंपनी ने खिलौनों का व्यापार बढ़ाने के लिए हरियाणा के सोनीपत स्थित सर्किल ई-रिटेल के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू किया है। रिलायंस रिटेल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) दिनेश तलूजा ने पिछले सप्ताह कहा, “हमने खिलौनों के विनिर्माण के लिए सर्किल ई-रिटेल के साथ संयुक्त उपक्रम बनाया है।”

सूत्रों के अनुसार, कंपनी अब खिलौनों के डिजायन से लेकर उन्हें दुकान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को एकीकृत करने के लिए एक रणनीति पर काम कर रही है.सर्किल-ई रिटेल को खिलौना विनिर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। इसकी हरियाणा में एक आधुनिक विनिर्माण इकाई है और इसके पास कई तरह के खिलौनों के विनिर्माण और वितरण का लाइसेंस है।