Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

किआ इंडिया भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन खंड को करेगी टारगेट

क्षिण कोरियाई वाहन कंपनी किआ इंडिया भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन खंड पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस खंड में दीर्घावधि में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

कंपनी भारत में सेल्टोस, सोनेट और कैरन्स जैसे मॉडल बेचती है और तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में ऐसे संस्करणों की मजबूत मांग है। किआ इंडिया अपने मॉडल के डीजल संस्करण पेश करने की योजना भी बना रही है।

किआ इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने पीटीआई-से कहा, ”हमारा ध्यान बहुउद्देश्यीय वाहनों (एमपीवी) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) पर बना हुआ है।” उन्होंने कहा कि कंपनी एसयूवी और एमपीवी खंड को लेकर उत्साहित है .

बाजार में सेडान पेश करने की उसकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि एमपीवी खंड का योगदान भी 2018 में पांच प्रतिशत से बढ़कर 2022 में नौ प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सेडान की बिक्री 2018 में 19 प्रतिशत से घटकर 2021 में 10 प्रतिशत रह गई।

स्टीलकास्ट लिमिटेड ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, 75 रुपये से मिला 475 रुपये का फायदा

स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 75 रुपये से लेकर 475 रुपये का शानदार सफर तय किया है.

Steelcast Ltd के शेयर 75.85 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ये स्टॉक बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 526 फीसदी की रैली देखी गई है.  किसी ने 20 अप्रैल 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज बढ़कर 6.26 लाख रुपये हो गई होती.

स्टीलकास्ट स्टॉक 28 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के अपने उच्च स्तर 572 रुपये पर पहुंचा था.  25 मई 2022 को ये 271.25 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था. टेक्निकल चार्ट पर स्टीलकास्ट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स  49.9 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

RIL ने अपनी इस सब्सिडयरी कंपनी के विलय की योजना पर लिया बड़ा फैसला, पढ़े ये खबर

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सब्सिडयरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) के विलय की योजना को वापस ले लिया है। रिलायंस ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार सहायक कंपनी द्वारा किया जाना चाहिए।

रिलायंस ने बताया कि यह फैसला न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार और इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर की समीक्षा के आधार पर लिया गया है।  मई 2022 में रिलायंस ने कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी के विलय की जानकारी दी थी।

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2021 में तीन वर्षों में ग्रीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये के भारी निवेश का ऐलान किया था। इसमें से 60,000 करोड़ रुपये सोलर फोटोवोल्टिक सेल, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर, बैटरी और फ्यूल सेल बनाने के लिए जामनगर में चार गीगा फैक्ट्रियों की स्थापना पर खर्च किए जाएंगे।

दूसरे कॉरपोरेट काम के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रिलायंस के शेयर भाव की बात करें तो यह ₹2349 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत में 0.13% की तेजी है।

पेट्रोल और डीजल के रेट में आज फिर दिखा बदलाव, यहाँ जानिए ताज़ा रेट

आज Petrol and Diesel के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है।  दिल्ली में जहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा,  डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।

जानिए महानगरों में आज के लेटेस्ट रेट

-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।

-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है।

-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है।

-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।

सोने के आभूषणों की खरीदारी से सर्राफा बाजार चमका, 250 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर देश भर के लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की। राजधानी दिल्ली में सोने के आभूषणों की खरीदारी से सर्राफा बाजार चमक उठा। अनुमान जताया जा रहा है कि एक ही दिन में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। हालांकि, कारोबारियों का मानना है कि यह बीते वर्ष की तुलना में कम रहा है।

दिल्ली में ज्वेलरी और सोने की होलसेल एवं खुदरा बिक्री की करीब 10 हजार दुकानें हैं। इनमें चांदनी चौक का कूचा महाजनी सबसे बड़ा बाजार है। हल्की ज्वेलरी को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

कारोबारियों का कहना है कि नए डिजाइन वाली ज्वेलरी को ज्यादा पसंद किया। इसका बड़ा कारण यह है कि अब लोग ऐसी ज्वेलरी को खरीदना चाहते हैं जो बजट में हो। जबकि इससे पहले लोग ज्वेलरी के साथ सोने के सिक्के, गिन्नी को एक निवेश के तौर पर भी खरीदते थे।

लोग अपनी जरूरत के अनुसार त्योहार के मौके पर खरीदारी का विकल्प तलाश लेते हैं। इस बार भी लोगों ने हल्के आभूषण की खरीदारी कर अपनी जरूरत को पूरा किया है। एनसीआर के शहरों के प्रमुख बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ रही।

Itel स्मार्टवॉच 2ES स्पेसिफिकेशन पर डालिए एक नजर, 12 दिनों का मिल रहा बैटरी बैकअप

अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टवॉच से बोर हो चुके हैं और नया लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए Itel का ये नया स्मार्टवॉच अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बेहद ही कम बजट के साथ आप इस नए स्मार्टवॉच को अपना बना सकते हैं। Itel ने अपने नए Itel Smartwatch 2ES को भारत में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने आईटेल के इस नए स्मार्टवॉच 2ES को Itel 1ES के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। जिसमें आपको 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टवॉच का डिजाइन Apple Watch से मिलता जुलता है।

यह वॉच AI आधारित वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है, जिसकी मदद से आप स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल भी मिलेगा।

यूजर अपने सभी नोटिफिकेशंस को भी इजली देखे सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 240mAh बैटरी को लगाया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 दिनों तक चल सकती है।

बढ़ते तापमान में गर्मी से राहत के लिए एसी को इस तरह चलाएं, देखिए यहाँ

थर्मामीटर पर हर दिन पारा चढ़ रहा है और यही इस बात का संकेत है कि गर्मी आ गई है, लेकिन गर्मियों के साथ, एक और चीज जो लगभग तेजी से बढ़ती है वह है बिजली का बिल।

 सबसे ज्यादा बिल एयर कंडीशनर से आता है। हम सभी कमरे में जाते ही गर्मी के मौसम से तुरंत राहत पाने के लिए एसी को चालू कर देते हैं। लेकिन ऐसा करते हुए हम सभी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे महीने के लास्ट में हमारा बिल बढ़ जाता है। अगर आपने भी ऐसा अनुभव किया है तो चिंता न करें।

हम सभी की आदत होती है कि एसी को चालू करते समय जितना हो सके तापमान को कम कर देते हैं। हालाँकि, न्यूनतम तापमान पर एसी चलाने से आपके बिजली के बिल पर ज्यादा भार पड़ता है।  एसी को थोड़ा ज्यादा तापमान पर रखकर आप अपने बिजली के बिल में 24% तक की बचत कर सकते हैं।

उसे कैसे ठंडा रखा जाए, तो अगला कदम यह है कि कमरा सही से ठंडा हो जाने के बाद एसी को बंद कर दें। एक बार जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो यह कम से कम एक घंटे के लिए ऐसा ही रहेगा। इसलिए, इस दौरान एसी को बंद करके रख सकते हैं, तो यह आपके एसी बिलों को कम कर देगा।

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान लैपटॉप्स को किया लॉन्च, डालिए एक नजर

अगर आप व्लॉगर या एडिटर हैं और अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए 6 लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं।

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान इन सभी लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है।  कुछ लैपटॉप में आपको ग्राफिक्स कार्ड की सुविधा भी मिलती है। जानिए इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत।

Acer Predator Triton 17X में आपको 13th Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU का सपोर्ट मिलता है।लैपटॉप 32GB तक रैम और 4TB तक SSD सपोर्ट के साथ आता है।

एसर ट्राइटन 14 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 165Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट है। एसर ट्राइटन 14 में 32GB तक रैम का विकल्प है।

यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी लैपटॉप में 32GB तक रैम और 2TB तक SSD सपोर्ट देती है। इसमें 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो 250Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। इस लैपटॉप की कीमत 98,000 रुपये से शुरू होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिम कुक ने की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की वार्ता

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और देश में अपने विस्तार एवं निवेश की प्रतिबद्धता जताई।

सात साल बाद भारत दौरे पर आए कुक ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि एप्पल भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी सोच से सहमत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में कहा, विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई। भारत में प्रौद्योगिकी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई।

अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान कुक ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की।

दोनों मंत्रियों ने भारत में एप्पल की गतिविधियों को बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी अपने ट्वीट में दी।  कुक ने भारत में एप्पल का कलपुर्जा आपूर्ति आधार बढ़ाने में सरकार से समर्थन मांगा है।

PhonePe से कैसे खरीदें सोना वो भी घर बैठे, ग्राहकों के लिए निकला बड़ा ऑफर

अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा. इस मौके पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-धर्म के कार्यों को उत्तम माना जाता है.

सोना खरीदना इस दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. वहीं, डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे  ने अक्षय तृतीया  के शुभ अवसर पर ऐप के माध्यम से सोने की खरीद पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है.

फिजिकल गोल्ड के चोरी और गुम होने का डर हमेशा बना रहता है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड निवेश का एक नया और सुरक्षित माध्यम बनकर उभरा है. डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का एक तरीका है.

गोल्ड फिजिकली ना होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा होगा. आप इसकी खरीदी-बिक्री भी कर सकते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड बदल सकते हैं. फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से आप 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.

वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली कंपनी फोनपे ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 22 अप्रैल, 2023 को 1 ग्राम या उससे ज्यादा की सोने की खरीदारी पर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक निश्चित कैशबैक मिलेगा.