Saturday , November 23 2024

विदेश

पाकिस्तान में नहीं सुधर रहे हालात, पेशावर के ऐतिहासिक रेडियो केंद्र भवन में हुई तोड़फोड़

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 9 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेशावर स्थित रेडियो पाकिस्तान की ऐतिहासिक इमारत में भी तोड़-फोड़ व आगजनी की है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर स्थित इमारत में आग लगाने से पहले उसमें मौजूद उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पदच्युत इमरान खान को गत मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने पेशावर स्थित इमारत पर हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने न्यूजरूम और रेडियो स्टेशन के अन्य हिस्सों में कहर बरपाया।

अश्विनी वैष्णव ने की गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत, ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर की चर्चा

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में हाल ही में मुलाकात की है.

 उन्होंने कहा कि पिचाई के साथ ‘इंडिया स्टैक’ और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई. वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके कहा, ‘Googleplex में मंत्री अश्विनी वैष्णव का हमसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद.

सुंदर पिचाई ने कहा कि हम भारत के डिजिटल परिवर्तन और आगे के अवसरों पर एक साथ काम कर रहे हैं और कई तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, अरबों भारतीय रुपया हुआ बर्बाद

रूस से बंपर तेल आयात के कारण भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है यानी भारत रूस से सामान खरीद तो खूब रहा है लेकिन उसे बहुत कुछ बेच नहीं रहा.  चीन के बाद भारत का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा रूस के साथ है.

रुपये-रूबल मैकेनिज्म में भारत रूस को रुपये में भुगतान करेगा और रूस भारत को अपनी करेंसी रूबल में. इससे भारत और रूस को व्यापार में डॉलर या यूरो जैसी किसी तीसरी करेंसी का सहारा नहीं लेना होगा.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का एक बयान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारतीय बैंकों में हमारे अरबों रुपये जमा हैं लेकिन हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

भारत के लिए यह बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि भारत सरकार पिछले कई महीनों से लगातार रूस पर इस बात का दबाव बना रही है कि रूसी तेल खरीद के लिए जरूरी है कि रूस अपने भुगतान माध्यम में सुधार करे.

यूक्रेन के साथ युद्ध से पहले रूस ने भारत से रुपये में लेनदेन की बात कही थी.  युद्ध की शुरुआत और आर्थिक प्रतिबंध लगने के तुरंत बाद रुपये-रूबल व्यवस्था बहुत सफल नहीं रही.

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत, 17 मई तक किसी भी मामले में नहीं किया जाएगा अरेस्ट

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में खान को सुरक्षात्मक जमानत दी है। अब उन्हें 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

पीएम शहबाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक बुलाई। साथ ही शरीफ सरकार के 2-3 मंत्रियों ने देश में इमरजेंसी की सिफारिश की है। इपाकिस्तान में एनएबी के डीजी को हटाया गयाशहबाज सरकार ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद बट्ट को हटा दिया है।

लाहौर के चार मामलों में से एक में इमरान को मिली जमानत लाहौर के चार मामलों में से एक में इमरान खान को जमानत दे दी गई है, जबकि तीन मामलों में सुनवाई होगी। तीन मामलों की सुनवाई के लिए दो जजों की डिवीजन बेंच गठित की गई है।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान की सुरक्षा के दिए आदेशइस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सुरक्षा के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि इमरान खान को पुरी सुरक्षा दी जाए।

इटली: पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक हुए विस्फोट से मची अफरा तफरी, काले धुएं से पट गया आसमान

टली की आर्थिक और फैशन राजधानी कहे जाने वाले मिलान में गुरुवार को एक बड़े धमाके ने सभी को स्तब्ध कर दिया। ये धमाका मिलान के मध्य हिस्से स्थित पोर्टा रोमाना की तंग गलियों में हुआ, जब पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक हुए विस्फोट के बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

वैन धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ऑक्सीजन टैंक के पास खड़ी 5 गाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी भयानक कि आसपास का इलाके में और आसामान में काले धुएं के गुबार दिखाई देने लगे। हालांकि अभी इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

घटना के बाद इलाके में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ ही रिहायशी इलाके में मौजूद एक नर्सरी स्कूल और आवासीय अपार्टमेंट इमारतों को खाली कराया गया। वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ है।

कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को क्या मिलेगी राहत ? जानिए यहाँ

पकिस्तान में एक बड़ा संकट देखें को मिल रहा हैं जिसपर पूरी दुनिया की नजर हैं, कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गिरफ्तारी को हाई कोर्ट वैध मान चुका है और अब सुप्रीम कोर्ट ही आखिरी रास्ता बचा है.  राहत नहीं मिलती है तो इमरान खान कब तक जेल में रहेंगे कोई नहीं जानता है.

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने दावा किया उन्हें मारने के लिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उन्हें जहरीला इंजेक्शन दिया जा सकता है. दूसरी ओर से पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से कोहराम मचा हुआ है.

पीटीआई समर्थक अब तक पुलिस की कई गाड़ियों और सरकार की संपत्तियों को आग के हवाले कर चुके हैं. प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. पीटीआई ने अपने समर्थकों को सड़क पर उतरने का आह्वान किया है ऐसे में हिंसा और बढ़ सकती है.

इस देश में अचानक हुए श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे हालात, घरों में दूध से लेकर सब्जियों का बना संकट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात कमोबेश श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे ही हो गए हैं। सड़कों पर या तो पुलिस है या फिर फौज, वहीं जहां यह दोनों नहीं है वहां पाकिस्तान की जनता काबिज है।

बीती रात पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में रात भर आगजनी बवाल और हंगामा होता रहा। पाकिस्तान के घरों में सुबह लोगों को मिलने वाली जरूरत की चीजें तक नहीं मिलीं। हालात ऐसे हैं कि घरों में दूध और सब्जी तक नहीं पहुंच पाई।

पाकिस्तान के एटीएम में अब फिलहाल रुपयों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। मंगलवार दोपहर बाद से पाकिस्तान में मचे बवाल के बाद पाकिस्तान के हालातों पर बात करने के लिए अमर उजाला डॉट कॉम ने पाकिस्तान के कुछ लोगों से बात कर उनके मुल्क के बदहाल हालातों के बारे में जानकारी हासिल की।

मॉस्को में रेड स्क्वायर पर आज हुआ विक्ट्री डे परेड का आयोजन, नाजी जर्मनी के खिलाफ जीत का मनाया जश्न

रूस ने मंगलवार को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी के खिलाफ जीत हासिल करने का जश्न मनाया. रूस में इस दिन को ‘विक्ट्री डे’ के तौर पर जाना जाता है.  राजधानी मॉस्को में रेड स्क्वायर पर परेड का आयोजन किया जा रहा है.

इस दौरान सुरक्षा एक दम चाक-चौबंद है. पिछले दिनों में रूस में कई सारे हमले देखने को मिले हैं. क्रेमलिन पर हाल ही में ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके लिए रूस ने यूक्रेन को दोषी ठहराया था.

रूस में विक्ट्री डे सबसे प्रमुख दिनों में से एक है. इस दिन रूस के लोग सोवियत यूनियन द्वारा 1941-45 के ‘ग्रेट पैट्रियोटिक वॉर’ किए गए बलिदानों को याद करते हैं. ग्रेट पैट्रियोटिक वॉर को लेकर कहा जाता है कि इसमें 2.7 करोड़ लोगों ने बलिदान दिया था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस साल ये दिन और भी ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है. ऐसे में रूसी लोग 15 महीनों से चल रहे इस युद्ध में मारे गए हजारों सैनिकों को भी याद कर रहे हैं.

यूक्रेन संग जारी जंग की वजह से रूस को वैश्विक स्तर पर कई तरह की पाबंदियों का करना पड़ रहा सामना

पहले कोरोना संकट और फिर रूस तथा यूक्रेन के बीच 14 महीनों से जारी जंग के बीच दुनिया काफी कुछ बदल गई है. वैश्विक स्तर पर राजनीतिक परिदृश्यों में भी काफी बदलाव आया है.

यूक्रेन के साथ जारी जंग की वजह से रूस थोड़ा कमजोर पड़ा है और चीन उसका साथ दे रहा है. दोनों देशों के बीच दोस्ती भी बहुत पुरानी है. यूक्रेन के साथ जंग की वजह से रूस को वैश्विक स्तर पर कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है .जिस SCO की मेजबानी कर भारत खुश हो रहा है, उस वैश्विक संगठन के पीछे का सूत्रधार चीन ही है.

8 सदस्यों वाले SCO संगठन के गठन के पीछे चीन की ही पहल है. खास बात यह है कि संगठन का पहले नाम शंघाई 5 था जिसमें भारत शामिल नहीं था. लेकिन बाद में जून 2017 में भारत की इस संगठन में एंट्री हुई और वह भी पाकिस्तान के साथ.

दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखने की चाह रखने वाला चीन कभी भी नहीं चाहेगा कि भारत उसको किसी भी क्षेत्र में चुनौती देता दिखाई दे. बीजिंग की कोशिश भारत को दोनों देशों की सीमाओं के बीच उलझाकर रखने की है किसी और जगह ध्यान लगाने ही न पाए.

बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान की तरक्की के लिए चीनी विदेश मंत्री ने दी ये ख़ास सलाह

पाकिस्तान में चीनी विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो को देश की तरक्की के लिए खास सलाह दी है। चीनी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की बढ़ती अस्थिरता पर बोलते हुए बिलावल को आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राजनीतिक मतभेदों को दूर करने के लिए कहा ।

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग इस्लामाबाद में आयोजित चौथी पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के लिए शनिवार को पाकिस्तान में थे।

किन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान में राजनीतिक ताकतें आम सहमति बनाएंगी, स्थिरता बनाए रखेंगी और घरेलू और बाहरी चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से समाधान करेंगी ताकि यह बढ़ती अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर सके।”

पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हुए बेलआउट सौदे को पुनर्जीवित करने और डिफ़ॉल्ट से बचने में मदद करने के लिए, चीन ने खतरनाक रूप से कम विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए ऋण और पार्किंग फंड को रोल करके राहत प्रदान की है।