Saturday , November 23 2024

विदेश

सेबी ने रूस की इन तीन बड़ी कंपनियों को एफपीआई लाइसेंस दिया

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रूस की तीन कंपनियों को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) के रूप में पंजीकृत होने के लिए लाइसेंस दिया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस फैसले से ये कंपनियां भारतीय पूंजी बाजार में निवेश कर सकेंगी।राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सेबी से एफपीआई लाइसेंस हासिल करने वाले तीनों निवेशक मॉस्को के हैं।

अल्फा कैपिटल मैनेजमेंट कंपनी श्रेणी -1 और श्रेणी 11, दोनों में पंजीकृत है।  जब रूसी निवेशकों ने भारत में निवेश करने के लिए एफपीआई मार्ग को चुना है। इससे पहले, वे ज्यादातर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मार्ग अपनाते थे।

जापान और दक्षिण कोरिया ने सुधारे द्विपक्षीय रिश्ते, उत्तर कोरिया को देंगे कड़ी टक्कर

त्तर कोरिया को टक्कर देने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार का फैसला किया है। दोनों देश शिखर बैठक करेंगे। यह दो महीने से भी कम समय में दोनों देशों के नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात होगी।

दक्षिण कोरिया और जापान ऐतिहासिक मसलों पर लंबे समय से जारी गतिरोध को दूर करना चाहते हैं तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम व अन्य क्षेत्रीय चुनौतियों के मद्देनजर आपसी सहयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं।

दोनों देशों के इस फैसले से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग भी परेशान हो उठे हैं। जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर रविवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं।

जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों ने बीते 12 साल में पहली बार एक के बाद एक, एक-दूसरे के देश की यात्रा की है। किशिदा ने सियोल रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा था, “मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति यून से हमारे विश्वास के रिश्ते के आधार पर खुले दिल से विचारों का आदान-प्रदान होगा।

जानिए क्‍या होता है ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ पद जिसे संभालेंगी किंग चार्ल्‍स की पत्नी कैमिला

किंग चार्ल्‍स की ताजपोशी के साथ ही उनकी पत्‍नी कैमिला को क्‍वीन कंसोर्ट का दर्जा मिल गया है. इस ताजपोशी में कैमिला भी चर्चा का केंद्र रही हैं. ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ का पद उस महिला को दिया जाता है .

जो राजपरिवार के उत्‍तराधिकारी की पत्‍नी होती है. यानी ब्र‍िटेन के सम्राट की पत्‍नी. जबकि महारानी का पद रिजर्व रहता है, यह पद सिर्फ रॉयल फैमिली की बेटी को दिया जाता है जो रानी बनती है. यही क्‍वीन और क्‍वीन कन्‍सोर्ट में सबसे बड़ा फर्क होता है.

 क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की मुख्‍य जिम्‍मेदारी राजशाही की नैतिक और व्‍यवहारिक तौर पर मदद करना है. क्‍वीन कन्‍सॉर्ट के पास ब्र‍िट‍िश सरकार से जुड़े दस्‍तावेज को देखने और पढ़ने की पावर होती है.

उसको लेकर बड़ा फैसला या उन पर हस्‍ताक्षण करने की अनुमत‍ि नहीं है. इसके अलावा यह पद रखने वाली महिला 90 से अध‍िक चैरिटी संस्‍थानाओं की प्रेसिडेंट बन जाती है. (फोटो साभार:AFP)

सर्बिया में बढ़ रहा दिनदहाड़े हत्या का खतरा, गोलीबारी में आठ की मौत

सर्बिया में एक दिन में गोलीबारी की दूसरी घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी बेलग्राद के दक्षिण में एक गांव में एक बंदूकधारी ने चलती गाड़ी से स्वचालित हथियार से गोलीबारी की।

घटना गुरुवार रात रात करीब 11 बजे दुबोना में हुई। गृह मंत्री ब्रातिस्लाव गैसिक ने 21 वर्षीय संदिग्ध की पहचान उरोस बी के रूप में की है जो फरार है।स्वास्थ्य मंत्री डेनिका ग्रुजिसिक और सुरक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख अलेक्जेंडर वुलिन ने शुक्रवार तड़के इलाके का दौरा किया।  सर्बियाई मीडिया ने कहा कि डबोना और म्लाडेनोवैक गांवों में विशेष पुलिस बल पहुंच गया है।

दुबोना के एक पार्क में एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। अतिरिक्त विवरण प्रदान किए बिना आंतरिक मंत्रालय ने  को बताया कि वे नरसंहार को घरेलू आतंकवाद के कार्य के रूप में मान रहे हैं। सभी विशेष पुलिस इकाइयां लगी हुई हैं, जिनमें एक आतंकवाद-रोधी इकाई, हेलीकॉप्टर इकाई और बेलग्रेड और स्मेदेरेवो शहरों के पुलिस बल शामिल हैं।

11 लाख बोरियों की वजह से पाकिस्तान में सभी आटा मिलों को अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद

पाकिस्तान की आटा मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है। फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी आमिर ने कहा कि आटा मिलें  हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं .

खाद्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जब कराची में गेहूं की आवक पर प्रतिबंध के कारण मिलें हड़ताल पर चली गई थीं, उस समय प्रांतीय खाद्य मंत्री ने गेहूं देने का वादा किया था।

यह कराची की मिलों के लिए 2 महीने के लिए काफी था। इस आश्वासन पर आटा मिलों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। आमिर ने कहा कि मिलों को 30 अप्रैल तक 9 लाख बोरी और बाकी 11 लाख बोरी गेहूं 10 मई तक मिलनी थी लेकिन खाद्य विभाग ने उनसे धोखा किया और आज तक उन्हें केवल 4 लाख बोरी गेहूं ही मिली है। शहर में आटे का

एससीओ की बहुपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा रवाना हुए पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में चार और पांच मई को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बृहस्तपतिवार को भारत रवाना हुए।

बिलावल 2011 के बाद से भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री होंगे। वह बीजिंग स्थित एससीओ की विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश विभाग कार्यालय ने कहा कि एससीओ के मौजूदा अध्यक्ष भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को एससीओ-सीएफएम बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा था।

उन्होंने ट्विटर पर बिलावल की भारत रवानगी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ की विदेश मंत्रियों की परिषद में हिस्सा लेने के वास्ते कराची से गोवा के लिए रवाना हुए।’ पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बिलावल को भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की विशेष अनुमति दी थी।

बैंकिंग सेक्टर में उभरे तनाव के कारण फेड को होना पड़ा और सख्त, अमेरिका की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने उठाया ये कदम

मेरिका की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (यूएस फेडरल रिजर्व) ने महंगाई को दो फीसदी पर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रमुख ब्याज दरों को और 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है।

यूएस फेड ने यह फैसला 2-3 मई को हुई बैठक के बाद लिया है। ब्याज दरों को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है। समिति ने कहा कि वह मुद्रास्फीति के जोखिम को लेकर ‘अत्यधिक चौकस’ है।  पहले मार्च में भी ब्याज दरों में समान इजाफा किया गया है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अमेरिका में हालिया बैंकिंग संकट के कारण ऋण की स्थिति और सख्त करनी पड़ी है। इससे आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

इसके परिणामस्वरूप परिवारों और व्यवसायों के लिए ऋण की स्थिति और सख्त।की गई है। उन्होंने कहा कि ऋण की सख्त स्थिति का असर आर्थिक गतिविधियों, रोजगार और मुद्रास्फीति पर पड़ने की आशंका है।

अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएँगे इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।इस यात्रा को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस साल के अंत में होने वाली नयी दिल्ली की यात्रा से पहले तैयारियों से जुड़ी माना जा रहा है।

कोहेन 9 से 11 मई तक तीन दिन की भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करेंगे। वह एक दिन मुंबई का दौरा भी करेंगे।

यह तीन महीने से कम समय में इजराइल के किसी वरिष्ठ अधिकारी की तीसरी उच्चस्तरीय यात्रा है। इससे पहले इजराइली संसद नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने मार्च के अंत में और अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने का न्योता दिया था।

AI चैटटूल जल्द करेगा इंसानों को रिप्लेस, आपके दिमाग को पढ़ने में भी होगा सक्षम

2023 टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मामले में। फिलहाल AI चैटटूल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। AI चैटटूल, चैटजीपीटी ने तो चैटटूल का पूरा नक्शा ही बदल दिया है।

अब AI एक कदम आगे निकल रहा है। AI अब आपके दिमाग को भी पढ़ने में सक्षम हो गया है। AI अब आपके दिमाग को रियल टाइम में पढ़ सकता है और उसे शब्दों में लिखकर भी दे सकता है।

ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक एआई मॉडल विकसित किया है जो आपके विचारों को पढ़ सकता है। सिमेंटिक डिकोडर के रूप में जाना जाने वाला गैर-इनवेसिव एआई सिस्टम नेचर न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

इस रिपोर्ट को कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टरेट छात्र जेरी टैंग और यूटी ऑस्टिन में तंत्रिका विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफेसर एलेक्स हथ के नेतृत्व में तैयार किया गया है।। यह अध्ययन आंशिक रूप से एक ट्रांसफॉर्मर मॉडल पर आधारित है जो Google बार्ड और ओपनएआई के चैटजीपीटी के समान है।

नेपाल: सीने से जुड़ी समस्या के उपचार के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मिली एम्स से छुट्टी

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने से जुड़ी समस्या के उपचार के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी मिल गई और वह रविवार रात काठमांडू लौटे। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ के बाद 19 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भारत ले जाया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति पौडेल का उपचार सफल रहा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को नेपाल एयरलाइंस की नियमित उड़ान के जरिए वह काठमांडू लौट आये।”

पौडेल के इलाज में शामिल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सागर आचार्य द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की स्थिति में अब काफी सुधार हुआ है।”

स्वास्थ्य समस्याओं के बाद पौडेल को 18 अप्रैल को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और फेफड़े में संक्रमण होने का पता चलने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए नयी दिल्ली भेजा गया था।