Sunday , November 24 2024

देश

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, “हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि…”

DMK की ओर से विपक्षी एकता को जोर देने की कवायद पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने फारूक अब्दुल्ला बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है।

अगर हम विविधता की रक्षा करेंगे, तो हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत है। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष और मजबूत होगा। हमारे पास एक खुशहाल देश है, हम इसे और आगे ले जाएंगे।

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है। जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं? तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?

उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद ने लगाईं गुहार, सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का किया अनुरोध

हमदाबाद जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद ने संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उमेशपाल हत्याकांड के बाद कार्रवाई और भाजपा नेताओं के आक्रामक बयान के बीच अतीक अहमद का कदम सामने आया है।

सपा के पूर्व नेता अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए दावा किया कि उसे अपनी जान का खतरा है। इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अतीक अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है । अतीक ने उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य को अहमदाबाद की केंद्रीय जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में उसे नहीं ले जाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की पिछले शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल 2005 में प्रयागराज में हुई हत्या के मामले में मुख्य गवाह था, जिसमें अतीक अहमद और अन्य मुख्य आरोपी हैं।

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों को किया निलंबित

र्जी PSI के मुद्दे पर गुजरात विधानसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की।

‘फर्जी ट्रेनी पीएसआई’ के मुद्दे पर नारेबाजी, वॉकआउट करने के आरोप में गुजरात विधानसभा से उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमित चावड़ा ने घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए बुधवार को चर्चा की मांग की थी।

इसके बाद जब विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने उनकी मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह नियमों को दरकिनार नहीं कर सकते हैं और उन्हें नियम 116 के तहत अपने जवाब के साथ आने के लिए संबंधित मंत्री को कम से कम दो दिन का समय देना होगा। इस दौरान उन्होंने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का इस्तीफा भी मांगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा।

दिल्ली कैबिनेट में क्या शामिल हो पाएंगे आतिशी मार्लेना ? भाजपा ने इस वजह से जताई आपत्ति

राब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में जिन दो नए चेहरों की एंट्री होने की संभावना लगाई जा रही है, उनमें आतिशी मार्लेना प्रमुख हैं।

 भाजपा ने आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में शामिल करने को लेकर आपत्ति जताई है। भाजपा ने एक पुराने विवाद से आतिशी मार्लेना को जोड़ते हुए सीएम केजरीवाल को पत्र भी लिखा है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की प्रमुख सूत्रधार रहीं आतिशी मार्लेना उच्च शिक्षित हैं.

महिला चेहरे के रूप में एक नए मंत्री के मिलने से भी मंत्रिमंडल को पूर्णता मिल सकती है। मंत्रिमंडल के दूसरे नए संभावित चेहरे सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद होने का लाभ मिला है।

केजरीवाल के ये दोनों विशेष सहयोगी पूरी तरह साफ-सुथरी छवि के हैं और वे पार्टी की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। भाजपा के लिए इन चेहरों को किसी घोटाले में शामिल बताना काफी मुश्किल होगा।

हालांकि, आतिशी मार्लेना के साथ भी कुछ विवाद रहे हैं, जिन्हें विपक्ष उठाकर केजरीवाल को घेरने की रणनीति अपना सकता है। आतिशी ने जब 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब उनके सरनेम को लेकर खूब चर्चा हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से की बिल गेट्स ने मुलाकात, स्वास्थ्य पहलों की करी सराहना

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल गेट्स ने भारत के कोरोना प्रबंधन, वैक्सीनेशन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य पहलों की सराहना की।

हमने G20 में भारत की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं, पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना और ई-संजीवनी के बारे में चर्चा कीमंडाविया ने गेट्स से मुलाकात के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, ‘हमने स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की, जिसमें डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, रोग नियंत्रण प्रबंधन, mRNA क्षेत्रीय हब का निर्माण साथ ही सस्ती और गुणवत्ता वाले इलाज और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करना आदि शामिल हैं।

 

 

 

 

हल्द्वानी की रैली में बोले सीएम धामी-“हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी…”

ल्द्वानी में आयोजित रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी महाराष्ट्र सरकार ने मांगी है। गुजरात सरकार इसे लागू करने जा रही है धीरे-धारे सभी प्रदेश इसे लागू करने वाले हैं, लेकिन विपक्ष को लगता है कि सरकार पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता का रास्ता निकाल लेंगे।

राम लीला मैदान में आयोजित आभार रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी।

उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था होगी वहां पर न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% थी अंक देने की व्यवस्था रहेगी इससे अधिक अंक देने पर संबंधित बोर्ड को उसका कारण भी बताना होगा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है ।

आभार रैली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट खिलेंद्र चौधरी समेत नैनीताल और उधम सिंह नगर विधायक और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इन तीन राज्यों की विधान परिषद की 15 सीटों पर चुनाव का हुआ एलान, ये है चुनावी कार्यक्रम

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में विधान परिषद की 15 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने विधानपरिषद की इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना की विधान परिषद की 10 सीटों पर मतदान 23 मार्च को होगा जबकि बिहार की पांच सीटों के लिए मतदान 31 मार्च को होगा।चल्ला भागीरथ रेड्डी (02.11.2022 से रिक्त), नारा लोकेश, पोथुला सुनीता, बचुला अर्जुनुडु, डोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव, वराह वेंकट सूर्यनारायण राजू पेनुमत्सा, गंगुला प्रभाकर रेड्डी

एलिमिनेटी कृष्णा रेड्डी, गंगाधर गौड़ वुल्लोला, नवीन कुमार कुरमैयागरीसारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल आठ मई 2023 को पूरा हो रहा है।  सारण शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय का निधन हाने की वजह से यह सीट 24 अक्तूबर से रिक्त है। इनका कार्यकाल 16 नवंबर 2026 तक था।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सभी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा, ये हैं पूरी राजनीति

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से विपक्षी दलों के नेता एकजुट होते हुए देख रहे हैं। जिस तरीके से सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी से लेकर जेडीयू और केसीआर से लेकर संजय राउत समेत तृणमूल कांग्रेस तक ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के सियासी पार्टी को विस्तार देने की दिशा में देश के अलग-अलग राज्यों में न सिर्फ दौरा कर रहे थे, बल्कि प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों से मुलाकात भी कर रहे थे।

समाजवादी पार्टी से लेकर केरल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य दलों की जुटान हो रही है। आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से अब इन्हीं सभी दलों के नेताओं ने ना सिर्फ इस पर केंद्र सरकार को घेरा है बल्कि कड़ी टिप्पणी भी की है।

पहले से ही तमाम विपक्षी दल इस बात को लेकर आरोप लगाते रहे हैं कि सत्ता पक्ष अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं के ऊपर छापेमारी से लेकर गिरफ्तारियां करती रहती हैं। जो राजनीतिक दल इस वक्त आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े हुए हैं, क्या वह सियासी समर्थन है जो 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखने वाला है। यह महज एक भावनात्मक सपोर्ट है जो किसी भी विपक्ष के राजनीतक दल के नेता को अमूमन ऐसी गिरफ्तारियों पर दिया जाता रहा है।

सोनिया गांधी से लेकर मनीष सिसोदिया तक आखिर क्यों CBI और ED के शिकंज़े में आए विपक्षी नेता

दो दशकों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आए विपक्षी नेताओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सोनिया गांधी से लेकर मनीष सिसोदिया तक, अनेक बड़े नेता जांच एजेंसी के फेर में आ चुके हैं।

यूपीए के शासनकाल (2004-2014) में सीबीआई ने जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया, उनमें विपक्ष के नेताओं की संख्या लगभग 60 फीसदी थी। उस उस दौरान 72 नेताओं को सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय एजेंसी ‘ईडी’ के 112 छापे पड़े थे।

यूपीए सरकार में सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल और कोयला ब्लॉक आवंटन जैसे कई बड़े मामलों की जांच की थी। मनमोहन सिंह सरकार के दौरान सीबीआई ने लगभग 43 विपक्षी नेताओं से पूछताछ की थी।

मोदी सरकार के दौरान कांग्रेस समेत दूसरे कई विपक्षी दलों के नेता, जांच एजेंसियों के निशाने पर आ चुके हैं। इनमें विपक्षी नेताओं की संख्या सर्वाधिक है। गत वर्ष कांग्रेस नेता एवं मौजूदा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, केंद्र सरकार अपनी जांच एजेंसियों की मदद से विपक्ष को एकत्रित नहीं होने दे रही।

विपक्षी दल, सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं, उन्हें टारगेट पर ले लिया जाता है।  कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी ईडी की पेशी भुगत चुके हैं। पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पार्थ चटर्जी, ईडी के शिकंजे में फंस चुके हैं।

Voting LIVE: मेघालय में 74.32 प्रतिशत और नगालैंड में 83.36 फीसद हुई वोटिंग, जानिए कहां क्या हुआ?

पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गया है।दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं,  इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है।

शाम पांच बजे तक मेघालय में 74.32 प्रतिशत और नगालैंड में 83.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

तीन राज्यों में उपचुनाव भी चल रहा है।  तमिलनाडु के इरोड सीट पर दोपहर तीन बजे तक 59.22 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। पश्चिम बंगाल की सागरडिघी सीट पर 63.43 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ सीट पर 62.28 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक मेघालय में करीब 64 फीसदी (63.91%) और नगालैंड में 75.9% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

नगालैंड में दोपहर एक बजे तक 58.7 प्रतिशत मतदान मेघालय में दोपहर एक बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदाननगालैंड के भंडारी पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग हुई, जिसमें NPP वर्कर घायल हो गया है।