Sunday , November 24 2024

देश

आग की लपटों से जलकर तबाह हुई पटाखा फैक्टरी, दो नाबालिग सहित चार लोगों की मौत

रुड़की की पटाखा फैक्टरी में लगी आग से एक परिवार में शादी की खुशियां गम में बदल गईं। सोमवार का यह काला दिन चार परिवारों पर कहर बनकर टूटा। दूल्हे के भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सोमवार को हुए हादसे ने दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदगी लील ली। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

तभी चार लोगों के जिंदा जलने की सूचना सद्दाम और नौशाद के परिजनों को मिली। उन्होंने इनके मोबाइल पर कॉल की तो बंद आए। इस पर उन्हें चिंता हुई और वह रुड़की घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर सद्दाम की बाइक खड़ी मिली। इसके बाद परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और दोनों की शिनाख्त की।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सद्दाम के छोटे भाई की बुधवार को शामली के एक गांव में बरात जानी थी। सोमवार की शाम को मेहंदी की रस्म थी। बरात में आतिशबाजी के लिए वह नौशाद के साथ पटाखे खरीदने रुड़की आया था।

पीएम मोदी ने मन की बात के 98वें एपिसोड में लता मंगेशकर को किया याद-“लता दीदी की याद आना बहुत…”

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी सभी को बहुत याद आती हैं। लता जी अपनी सुरीली आवाज से गानों में जान फूंक दिया करती थीं।

सिनेमा की दुनिया में आज भी लता की कमी बहुत खलती है।  उन्होंने अपनी सुरीली अवाज से संगीत का परचम लहराया है। जब लता जी का निधन हुआ था तो पीएम मोदी ने भी शोक जताया था। अब हाल ही में पीएम ने फिर से लता दीदी को याद किया है।

आज यानि कि रविवार को पीएम मोदी की मन की बात का 98वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान वह तीन प्रतियोगिताओं के बारे में बता रहे थे। तभी उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया।

 उन्होंने कहा, ‘साथियों, आज इस मौके पर मुझे लता मंगेशकर जी, लता दीदी की याद आना बहुत स्वाभाविक है। क्योंकि जब ये प्रतियोगिता शुरू हुई थीं, उस दिन लता दीदी ने ट्वीट करके देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस प्रथा में जरूर जुड़ें’।

गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के मदद प्रदान कर रही धामी सरकार, जानिए आखिर क्या हैं अनुदान योजना

केंद्र और अन्य राज्य सरकारों की तरह उत्तराखंड सरकार भी कई जनता को फायदा पहुंचाने वाली योजनाएं चला रही है। इनमें से एक है अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बालिकाओं की शादी हेतु अनुदान योजना।

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादि करने में मदद के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। आगे जानिए इस योजना की बाकी डिटेल।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के वे परिवार, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं और उनकी आय 15,000 वार्षिक है (वे बीपीएल परिवार हों), उन्हें अपनी अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवार की विधवाओं की भी उनकी अधिकतम दो पुत्रियों की शादी करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 50000 रु से मदद की जाएगी। जानकारी के अनुसार ये योजना इस समय सीमित बजट पर आधारित है। इसलिए इसमें सहायता राशि बजट की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता सूची के आधार पर दी जाती है।

तहसीलदार की तरफ से जारी किया गया इनकम और जाति प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए। वर और वधु के परिवार रजिस्टर की कॉपी भी जरूरी है। तीसरी चीज आपको शादी का कार्ड/विवाह प्रमाण पत्र पेश करना होगा। विवाह प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से लिया जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन छूटेंगे लोगों के पसीने, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली में फरवरी माह में तीन दिन से ज्यादा तीस डिग्री से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड बन सकता है। तीन दिन पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा है। अब यह माह समाप्त होने में महज तीन दिन बाकी हैं  26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, असर तापमान में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा।  28 फरवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, इसका असर दो से तीन मार्च तक रहेगा।

दिल्ली के पांच इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तापमान 31.4, पीतमपुरा में 31.2, आयानगर में 30.4, पूसा रोड में 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग की मानें तो मार्च की शुरुआत में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तापमान 32 डिग्री से ऊपर ही रहेगा, साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी।  लिहाजा गर्मी से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ आज, दिल्ली पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री के साथ आम आदमी पार्टी के भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है।दिल्ली पुलिस ने  कड़े इंतजाम किए हैं।

डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया है। लाला लाजपत राय मार्ग समेत लोधी कॉलोनी स्थित सीजीओ कंपलेक्स के आसपास स्थित सभी मार्गों को सुबह बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की जानकारी मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले राजघाट जाएंगे। उसके बाद वह सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे।

उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है। समर्थक किसी तरह का हंगामा न करें इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार देर रात तक नजर रखे हुए थे और रणनीति बनाने मे लगे हुए थे।

मनीष सिसोदिया से आज की जाएगी सीबीआई पूछताछ, कहा-“भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने…”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ करेगी, ऐसे में आम आमदी पार्टी के सांसदों का भारी संख्या में उनके साथ आना तय है। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स

संबित पात्रा का सिसोदिया पर हमला बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया। एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं। उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए।

इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है.मुझ पर झूठे आरोप लगे- सिसोदिया मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि भले ही मुझे जेल जाना पड़े लेकिन आप देश की सेवा करते रहिएगा। मां-बाप का नाम रोशन करना है और अगर ठीक से नहीं पढ़ाई की तो मुझे तकलीफ होगी और मैं खाना छोड़ दूंगा।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को पीएम मोदी ने भेट किया मेघालय और नागालैंड का शॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को उपहार में मेघालय और नागालैंड की संस्कृति व शिल्प कौशल के प्रतीक दिए।मेघालय की शॉल में इस्तेमाल किए गए डिजाइन अत्यधिक प्रतीकात्मक हैं।

 नगा शॉल की सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक ज्यामितीय और प्रतीकात्मक डिजाइनों का इस्तेमाल है। डिजाइन जनजाति के मिथकों, किंवदंतियों और विश्वासों से प्रेरित हैं, जिसमें विशिष्ट अर्थ और महत्व वाले डिजाइन हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज शोल्ज के साथ बैठक की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से इस विवाद को बातचीत और कूटनीति के जरिए हल करने पर जोर दिया है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा और रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ बन सकता है।

85वें राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन आज, विदेश नीति के मामले में मोदी सरकार पर कांग्रेस का प्रहार

त्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस पार्टी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन है। शनिवार को पार्टी ने राजनीति, विदेशी और आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव पास किए। कांग्रेस ने विदेश नीति के मामले में मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया।

 चीन लगातार रूस, ईरान, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंध को बढ़ावा दे रहा है। भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय संप्रभुता के लिए खड़े होना हमारा कर्तव्य है। लेकिन इसे पूरा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।

आज वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना नियमों का बार बार उल्लंघन कर रही है।आज चीन लगातार इस तरह की हरकत कर रहा है। लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

कांग्रेस पार्टी सामूहिक निर्णय लेने के सिद्धांत को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।अनुभवी परामर्श के आधार पर राष्ट्रीय हित में विदेश नीति प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।  भारत के भीतर अंतरराष्ट्रीय संगठनों, थिंक टैंक, चैरिटी संसथाओं के कामकाज को भी बहाल और सुरक्षित रखेगी। हालांकि इन संस्थाओं को संवैधानिक ढांचे के भीतर काम करना होगा।

जी-20 देशों की बैठक में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कही गई ये बड़ी बात

जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की 24 और 25 फरवरी को बैठक हुई। इस बैठक के बाद ‘जी-20 अध्यक्ष का सारांश और परिणामी दस्तावेज’ जारी किया गया है।

इसमें कहा गया है कि रूस और चीन को छोड़कर सभी सदस्य देशों ने जी-20 बाली में नेताओं की घोषणा पर बयान देने पर सहमति व्यक्त की। संयुक्त बयान में कहा गया है, हम श्रीलंका की ऋण स्थिति के तत्काल समाधान की उम्मीद करते हैं।

हम जी-20 देशों के वित्त मत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स ने 24-25 फरवरी को भारतीय अध्यक्षता में एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम के साथ बैठक की। हम अंतरराष्ट्रीय नीति सहयोग बढ़ाने और मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास हासिल करने की दिशा में वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसमें आगे कहा गया है, हम 6 फरवरी 2023 को विनाशकारी भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्किये में जीवन और विनाश के नुकसान से बहुत दुखी हैं, और तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम पहले से प्रदान की जा रही मानवीय सहायता का मूल्यांकन करने और सदस्यों और बहुपक्षीय संस्थानों से अर्थव्यवस्था और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखने का आह्वान करते हैं।

अगले पांच साल में उत्तराखंड में बनकर तैयार होंगे 1000 नए स्टार्टअप

त्तराखंड में नए स्टार्टअप रफ्तार भरेंगे। अगले पांच साल में 1000 नए स्टार्टअप तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इन स्टार्टअप को खड़ा करने के लिए राज्य सरकार युवा उद्यमियों का सहारा बनेगी।

नई स्टार्टअप नीति अहम भूमिक निभाएगी।  प्रदेश मंत्रिमंडल ने स्टार्टअप नीति को मंजूरी दे दी है।पहले चरण में सरकार ने 144 स्टार्टअप को मान्यता दी है। सरकार की योजना राज्य के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए नया वातावरण देने की भी है। राज्य सरकार ने भी अपनी स्टार्ट नीति में प्रावधान किए हैं।

यदि कोई स्टार्ट कंपनी अपने दो उत्पादों का पेटेंट कराना चाहती है, तो इसके लिए सरकार एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक वित्तीय सहायता देगी।

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ का वेंचर फंड तैयार करेगी। इससे नवाचार आइडिया पर बिजनेस शुरू करने के लिए युवा उद्यमियों को सरकारी स्तर पर फंड मिल सकेगा। अभी तक स्टार्टअप को वेंचर निवेशक ही वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते थे।