Sunday , November 24 2024

देश

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री की कार सड़क दुर्घटना का हुई शिकार, हादसे में बाल-बाल बचे

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर बिप्लब की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

अगर त्रिपुरा की बात करें तो यहां विधानसभा की 60 सीटों के लिए बीते गुरुवार को करीब 88 प्रतिशत मतदान हुआ था। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव के लिए औसतन 87.63 प्रतिशत मतदान हुआ और गुरुवार रात साढे़ 8 या 9 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पंजीकृत कुल 28.14 लाख मतदाताओं में से करीब 24.66 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अधिकारी ने बताया कि बारदौली निर्वाचन क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को चुनौती दे रहे हैं वहां पर सबसे कम करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी के मुताबिक, ‘सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को 36 स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

“अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं?”, केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी

आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने  सोमवार को अपने सरकारी आवास पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं?

जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनमें बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में है. ओवैसी ने कहा कि यह चौथी बार है जब मेरे घर पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि वे नाथूराम गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हो सकते हैं.

ओवैसी ने भिवानी कांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. भिवानी कांड में मैं आरोपी की पत्नी के अजन्मे बच्चे की मौत की निंदा करता हूं जिसकी कल मृत्यु हो गई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलूंगा.

 एआईएमआईएम  सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. दिल्ली के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे. घटना को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस में एक मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से दिया इस्तीफा, कहा-“2 साल पहले नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू…”

जेडीयू से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी है. पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले वह नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू में आए थे.

उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया अब वह अपना अलग रास्ता चुन रहे हैं.  कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन में नई पार्टी बनाने का प्रस्ताव गया है,. समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ मिल-बैठकर आगे की रणनीति पर अमल करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस विरासत को कभी लालू प्रसाद यादव को सौंपा गया था लेकिन लालू यादव शुरुआती दिनों को छोड़कर बाद में अपने परिवार के लिए ही काम करने लगे.   संघर्ष के बाद जिस विरासत को हम लोग छीन कर लाए थे फिर से उसी के पास कैसे जाने देते.

हमने हिस्सेदारी की बात की थी लेकिन अब नीतीश कुमार के पास कुछ है ही नहीं तो उनसे क्या हिस्सा लेंगे जनता के बीच हम लोग जाएंगे. विरासत में लव-कुश अति पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक और सवर्ण सभी को हिस्सेदारी मिलेगी.

सोमवती अमावस्या: 255 वर्ष पहले बने थे ऐसे शुभ संकेत, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

ऐसा संयोग सैकड़ों वर्षों में ही कभी-कभी आता है।  पूर्व यह लगभग 255 वर्ष पहले बना था।ज्योतिषाचार्यों का दावा है कि सोमवती अमावस्या पर पड़ रहे परिघ और शिव योग के विशेष संयोग में स्नान करने से बेहद ही पुण्य लाभ मिलेगा। मान्यता है कि परिघ योग शत्रुओं पर विजय दिलाता है।

सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। यह वर्ष में केवल एक अथवा दो बार ही पड़ती है। सुबह 03:57 बजे से लेकर यह 11:03 बजे तक है। इसके बाद से पूरे दिन शिव योग रहेगा।

मान्यता है कि इसी योग में रावण ने भगवान शिव की कठोर तपस्या करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया था। तब भगवान आशुतोष ने प्रसन्न होकर रावण को त्रिलोक विजेता होने का वरदान और आशीर्वाद दिया था। इस स्तोत्र में रावण ने 17 श्लोंको से भगवान शिव की स्तुति गाई है। शिव योग में ही रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना करने का भी प्रमाण मिलता है।

ज्योतिषाचार्य विजेंद्र दत्त का कहना है कि हालांकि इस बार सोमवती अमावस्या परिघ और शिव योग का विशेष संयोग होने के साथ पूरे दिन पंचक भी हैं। उनका मानना है कि पंचकों में कुछ कार्य को करना वर्जित माना जाता है। स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान अर्घ्य देने पर भास्कर भगवान की कृपा बरसेगी।

इसरो ने ‘चंद्रयान-3’ के ‘लैंडर’ का किया सफलतापूर्वक परीक्षण, चंद्रमा की संरचना को समझना हैं लक्ष्य

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने  ‘चंद्रयान-3’ के ‘लैंडर’ का एक प्रमुख परीक्षण ‘इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक इंटरफेरेंस/इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी’ (ईएमआई/ईएमसी) सफलतापूर्वक पूरा हुआ है।

इसरो ने कहा कि अंतरिक्ष वातावरण में उपग्रह उप-प्रणालियों की कार्यक्षमता और अपेक्षित विद्युत चुम्बकीय स्तरों के साथ उनकी अनुकूलता सुनिश्चित करने के वास्ते उपग्रह अभियान के लिए ईएमआई/ईएमसी परीक्षण किया जाता है।

इसरो ने कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडर के ईएमआई/ईएमसी परीक्षण के दौरान यह सभी आवश्यक संचालन मानकों पर खरा उतरा है। इसने कहा कि प्रणालियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

वर्ष 2019 में चंद्रयान-2 के जरिये चंद्रमा की सतह पर रोवर उतारने का भारत का पहला प्रयास उस समय विफल हो गया था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।चंद्रयान-3 के जून में प्रक्षेपित होने की संभावना है। इसकी तैयारियों में इसरो जुटा हुआ है और लगातार परीक्षण कर रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले मिले संकेत, इस बार इस पार्टी के हाथो में होगी सत्ता की चाभी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम दलों ने कमर कस ली है।  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विपक्ष के लिए बूस्टर डोज की तरह रही है  बीजेपी ने उन सीटों के लिए खास रणनीति बना रही है, जहां पर वह कमजोर है।

जिससे साफ हो गया है कि यदि आज चुनाव होता है तो सरकार किसकी बनेगी। यह सर्वे पिछले महीने का है और इसमें एक बार फिर से एनडीए सरकार बनती दिख रही है।

नतीजा निकला उससे एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने के संकेत दिखाई दिए।एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीटें जाने की संभावना है।

लोगों ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के बारे में भी राय रखी। 25 फीसदी जनता ने महंगाई को नाकामी बताई, जबकि 17 फीसदी ने बेरोजगारी को, कोविड से निपटने को आठ फीसदी और आर्थिक विकास को छह फीसदी लोगों ने बताया।

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया।  तो 26 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया, दूसरे नंबर पर सचिन पायलट रहे। तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 12 फीसदी और चौथे नंबर पर प्रियंका गांधी आठ फीसदी के साथ रहीं।

शराब घोटाला: सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए माँगा समय, बोले-“BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है”

 दिल्ली शराब घोटाला  की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। पहले खबर आई कि सिसोदिया 11 बजे सीबीआई ऑफिस जाने वाले हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं फरवरी के अंत में जब भी वे बुलाएंगे सीबीआई ऑफिस जाऊंगा। दिल्ली का वित्त मंत्री होने के चलते मेरे लिए बजट तैयार करना बहुत जरूरी है। इसलिए मैंने पूछताछ की तारीख बदलने की बिनती की थी। मैंने हमेशा जांच एजेंसी का सहयोग किया है।

सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मैं अभी दिल्ली का बजट बनाने में व्यस्त हूं। दिन-रात काम हो रहा है। बजट को फाइनल टच दिया जा रहा है। मुझे बजट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजना है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद बजट को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा।

तो बजट बनाने में देर होगी। इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार कराने की है। मैं डरता नहीं हूं, फरवरी के अंत तक बजट तैयार हो जाएगा। इसके बाद जब भी बुलाएंगे मैं जाऊंगा। अगर अंतिम समय में किसी और को बजट बनाने के लिए कहा गया तो उसके लिए काफी परेशानी हो जाएगी।

किसानों के लिए धामी सरकार ने पेश की किसान पेंशन योजना, मिलेगा 1 हजार रु प्रति महीने

उत्तराखंड सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों की आर्थिक हालातों में सुधार के लिए किसान पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। उत्तराखंड सरकार की इस योजना के तहत 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 1 हजार रु प्रति महीने तक की पेंशन प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।

उत्तराखंड सरकार की इस पेंशन योजना का फायदा केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो है। अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं अगर हम उत्तराखंड सरकार की किसान पेंशन योजना की पात्रता की बात करें, तो आवेदक की आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उत्तराखंड की सरकार की इस योजना का फायदा केवल वही किसान ले सकता है।

खेत 4 एकड़ से अधिक है, तो आपको इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर किसान किसी अन्य सरकारी योजना का फायदा ले रहा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उत्तराखंड सरकार की इस किसान पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर आपको इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। आवेदक करता के पास आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन का शपथ पत्र होना बेहद आवश्यक है।

झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज ली शपथ, सीएम सोरेन सहित कई नेता मौजूद

 सीपी राधाकृष्णन ने आज झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत (चेन्नई) से भी लोग पहुंचे थे। शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर फूलों का गुलदस्ता दे कर राज्यपाल का स्वागत किया।

इसके बाद कतार में मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। भाजपा सांसद संजय सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और राज्यपाल को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी। राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार भाजपा के सांसद और तमिनलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जाता है कि सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़े। जनसंघ से भी जुड़े रहे। तमिनलाडु में वे भाजपा के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है। दक्षिण भारत से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

नागपुर: फुटाला झील में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट शो में शामिल हुए अमित शाह

नागपुर की फुटाला झील में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर शुक्रवार को नागपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नागपुर में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों से संवाद करेंगे और कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
शाह नागपुर के रेशमी बाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ‘सरसंघचालक’ केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुणे जाएंगे, जहां वह मराठा साम्राज्य के संस्थापक की जयंती 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित एक ऐतिहासिक थीम पार्क शिवसृष्टि का उद्घाटन करेंगे।