Sunday , November 24 2024

देश

भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में देंगे ट्रम्प को टक्कर

2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी भी शामिल हो गए हैं। रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल होने वाले भारतीय समुदाय के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं।

 अमेरिकी लोगों में “योग्यता वापस लाने” और चीन पर निर्भरता समाप्त करने के वादे के साथ वह 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रेस में शामिल हैं।

37 वर्षीय करोड़पति बिजनेमैन विवेक रामास्वामी का परिवार मूल रूप से केरल का रहने वाला है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे और ओहियो में एक जनरल इलेक्ट्रिक प्लांट में काम करते थे। रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में प्रवेश करने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं।

भारतीय अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने 2014 में रोइवेंट साइंसेज की स्थापना की और 2015 और 2016 के सबसे बड़े बायोटेक आईपीओ का नेतृत्व किया। उन्होंने राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रमुख कंपनियों द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रोज़मर्रा के नागरिकों की आवाज़ को बहाल करने पर केंद्रित एक नई फर्म, स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट की शुरुआत की।

जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने CBI को दी केस दर्ज करने की मंजूरी, मनीष सिसोदिया से जुड़ा हैं मामला

दिल्ली से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि साल 2015 के जासूसी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय  ने केंद्रीय जांच ब्यूरो  को केस दर्ज करने की मंजूरी दी है.

गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने और जांच करने के आदेश दे दिए हैं.

सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.

उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर करप्शन के कई केस हैं जल्द ही वो सत्येंद्र जैन के साथ जेल में होंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया की जांच के आदेश दिए. सबूत मिल रहे हैं केजरीवाल और सिसोदिया ने विपक्ष की, अपनी पार्टी के नेताओं की, PAC के सदस्यों की, एक दूसरे के परिवार के लोगों की जासूसी करवाई. सिसोदिया पर ये करप्शन का चौथा केस है. जल्दी ही सत्येंद्र जैन के साथ होंगे सिसोदिया.’

उत्तराखंड: दो सिपाहियों फैजान अली और राजेश कुंवर को मिला प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक

त्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया है। दोनों सिपाहियों ने वर्ष 2019 में रायपुर स्थित एक घर में पार्क कार में आग लगने से फंसे परिवार के छह लोगों को बचाया था।

उन्हें यह पदक मध्य प्रदेश में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हाथों दिया गया। डीजीपी अशोक कुमार से भेंट की। डीजीपी ने उन्हें बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भोपाल में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया।

जुलाई 2019 की रात देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कॉलोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगी थी। सूचना पर चीता ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल वहां पहुंचे। पता चला कि वहां खड़ी कार में भीषण आग लगी है। लपटें इतनी तेज थीं कि घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था।

उन्होंने रोते चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हौसला रखने को कहा। दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिलाओं को सीढ़ी लगाकर एक-एक कर छत से नीचे उतारना शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग को बुझाना शुरू किया। दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी बच गई।

जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की पहली बैठक की आज से होगी शुरुआत

जी20 की भारतीय अध्यक्षता के तहत जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक बुधवार को बेंगलुरु में शुरू होगी।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सेठ ने कहा कि जी20 एफएमसीबीजी की बैठक 22 फरवरी को जी20 वित्त और सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (एफसीबीडी) की बैठक से पहले होगी। एफसीबीडी बैठक की सह-अध्यक्षता उनके साथ-साथ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा करेंगे।  जी20 एफएमसीबीजी बैठक में जी20 सदस्यों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों, आमंत्रित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों की भागीदारी देखी जाएगी।

बैठक अगले दो दिनों के दौरान तीन सत्रों में चलेगी,, जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, लचीले, समावेशी और टिकाऊ ‘भविष्य के शहरों’ के लिए वित्तपोषण, वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्च र (डीपीआई) का लाभ उठाने जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

‘ब्लैंक तस्वीर’ के जरिए गहलोत पर ओवैसी का कटाक्ष-“यह गहलोत की जुनैद के परिवार…”

ल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खूब हमलावर हैं। भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने को लेकर वह गहलोत सरकार को घेरने में जुटे हैं।

ओवैसी ने एक ‘ब्लैंक तस्वीर’ के जरिए गहलोत पर कटाक्ष किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह गहलोत की जुनैद के परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर है।

ओवैसी ने खाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग: अशोक गहलोत की जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की एक्सक्लूसिव फोटो।’ ओवैसी के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। कई लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं।

ओवैसी ने भरतपुर में जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की थी।  राजस्थान पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने वाले ओवैसी ने कहा है कि गहलोत और पायलट हिंदू वोटर्स के नाराज हो जाने के डर से जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।

अखिलेश और शिवपाल के इस फैसले को मानने से स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया इंकार, इस ट्वीट से उठे सवाल

पा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अब पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के फैसले को भी नहीं मान रहे हैं। सपा की बैठक में हुए धर्म, जाति के मुद्दे पर दूरी के फैसले को अनदेखा कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को संस्कृत भाषा में ट्वीट किया।

 राम चरित मानस न लिखते हुए रघुनाथगाथा लिखा है। स्वामी प्रसाद पार्टी के फैसले को नहीं मानेंगे।स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ऑफिसियल ट्विटर हैडल से ट्वीट किया। उन्होंने संस्कृत में लिख कर उसका अनुवाद किया।

लिखा कि स्वान्तः सुखाय तुलसी रघुनाथगाथा, भाषानिबन्धमतिमञ्जुलमातनोति। अपने अंतःकरण की खुशी हेतु सुमधुर भाषा में तुलसीदास की रचित रघुनाथगाथा महाकाव्य को धर्म से जोड़कर देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितो व पिछड़ो को अपमानित करने वाले लोग इन वर्गों को सम्मान से वंचित करने का महापाप कर रहे हैं।

शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा में मानस का मुद्दा अपनी ओर से नहीं उठाएगी। सभी विधायकों को हिदायत दी गई है कि वह धार्मिक मुद्दे उठाने से परहेज करें और जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरें।

“2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे”: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन में 2024 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा राजनीति और आपसी खींचतान 2025 के विधानसभा चुनाव में नेतृत्व और अगले मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर 2025 में सवाल पूछने के बयान पर विवाद के बाद सफाई में बात को और उलझा दिया है।

ललन सिंह ने अब कहा है कि 2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे।  ललन सिंह तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से अलग स्टैंड ले रहे हैं जो कह चुके हैं कि 2025 में नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे। उन्होंने ये कहा कि इस पर 2025 में सवाल पूछिएगा। 2025 में जो चुनाव होना है उस पर 2023 में निर्णय होना है क्या?

ललन सिंह ने आगे कहा कि निर्णय तो मुख्यमंत्री ने बता दिया है, वे पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। विधायक जो चुनकर आयेंगे वे बैठेंगे और मुख्यमंत्री तय करेंगे।

Weather Update: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, उत्तर भारत में बारिश के आसार

उत्तर भारत में मौसम का पारा तेजी से बढ़ रहा है. फरवरी में ही लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. कई लोगों का मानना है कि अब सर्दी पूरी तरह चली गई है लेकिन यह सच नहीं है.

असल में एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से होकर गुजर रहा है. जबकि एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है. इन दोनों पश्चिमी विक्षोभों के आने से मौसम में अचानक गर्मी बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान  सामान्य से 5 डिग्री या उससे ज्यादा रहा. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे ऊपर रहा.

पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई. 24 घंटे के दौरान मौसम के प्रभावों की बात करें तो पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश संभव है.

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियो को लेकर की बड़ी बैठक, कहा-“सभी विभाग अपने…”

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम नियमित जोशीमठ में रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं, तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

सभी संबंधित विभाग उनका निदान करते हुए, इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें।  लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें।

 

शराब घोटाला: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 26 फरवरी को होगी मामले की पूरी पूछताछ

 दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए अब सीबीआई ने 26 फरवरी को बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को बुलाया है।

इससे पहले जब रविवार को सीबीआई के सामने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए पेश होना था तब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से आग्रह किया था कि उन्हें दिल्ली का बजट बनाना है लिहाजा वो उन्हें पेशी के लिए कुछ समय दें।

कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को ही सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था। लेकिन मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें दिल्ली के लोगों का बजट समय रहते तैयार करना है। मैंने जांच में हमेशा सीबीआई को सहयोग किया है। इसलिए मैंने आग्रह किया है कि मैं फरवरी के अंतिम सप्ताह में पूछताछ के लिए आऊंगा।

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा था कि आज (19 फरवरी को)मुझे सीबीआई गिरफ्तार कर सकती थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पहले ही आशंका हो गई थी कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवा सकती है।

सिसोदिया ने कहा था कि बीते शुक्रवार की शाम मेयर से जुड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट का आया था। शनिवार की सुबह मुझे नोटिस भेजा गया और रविवार को सीबीआई के सामने हाजिर होने के लिए कह दिया गया था। अगर उन्हें मुझे परेशान करना है तो करें, ऐसी राजनीति और बदला लेना उनकी आदत है। मनीष सिसोदिया से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है।