Sunday , November 24 2024

देश

एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रूपए उडाए, रायपुर पुलिस ने शुरू की जांच

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रायपुर ने बताया कि दुर्गा प्रसाद निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रायपुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया, जो तीनों बार फेल हो गया।

 पीड़ित ने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर फोन करने पर आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कट गए, इसके कुछ देर बाद उसने खाते में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए।

3 दिन चलेगी RBI की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक, एक बार फिर बढ़ सकता है EMI का बोझ

रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है। ये बैठक 3 दिन चलेगी और बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी सामने आएगी।  भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में कितने बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है। इस बार आरबीआई इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है।

दिसंबर में हुई मॉनेटरी पॉलिसी बैठक  में सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया था। इससे पहले लगातार तीन बार में रेपो रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी।

पिछले साल मई महीने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने शॉर्ट टर्म लैंडिंग रेट में 225 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।   रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बाद ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण पूरी दुनिया महंगाई की स्थिति से जूझ रही है।

बता दें कि आज से आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी  की बैठक सोमवार यानी आज से शुरू होकर 3 दिन चलेगी। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर 8 फरवरी को सार्वजनिक करेंगे।

बछरावां में बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर हुई मौत दो लोग घायल

जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे।

रविवार को तड़के लखीमपुर से वापस लौटते समय बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी।  सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हो गया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा वखारी इलाके के चौफुला के पास हुआ।

मायावती ने अडाणी के मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी कहा-“भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई…”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे ”बहुत हल्के” में ले रही है.

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा, ”रविदास जयंती पर अडाणी प्रकरण को कैसे भूला जा सकता है क्योंकि ये नई चिंता का कारण है. इस तरह के मामलों का हल ढूढ़ने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज कर नए वादे कर रही है.

उन्होंने कहा, ”विश्व में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाले इस देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत निराश है और अवसाद में है. अन्य मामलों की तरह ही अडाणी के मामले में सरकार इस देश के लोगों को सदन के माध्यम से भरोसे में नहीं ले रही. सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए.’

वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने करीब 10 दिन पहले अडाणी समूह के खिलाफ कंपनी संचालन के मोर्चे पर गड़बड़ी के कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.

त्रिपुरा: गृह मंत्री अमित शाह कल दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ल्द ही त्रिपुरा में विधनसभा चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

 शाह रविवार रात 11.30 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।  वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि गृह मंत्री की रैलियों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नबादल बनिक के साथ खोवाई और संतिर बाजार का दौरा किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में होने वाले रोड शो के मद्देनजर अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शाह ने पांच जनवरी को त्रिपुरा का दौरा किया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के चुनाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए सात फरवरी को त्रिपुरा आने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान, छत्तीसगढ़़ में होगा स्काउट का नेशनल जम्बूरी

त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा। जिला स्काउट संघ की रैली में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्काउट आंदोलन ब्रिटेन में शुरू हुआ था।

 भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम के विचार पर है और इस तरह से दोनों विचार एक जैसे भातृत्व और सेवा के विचार हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को हेलीकॉप्टर देखने का शौक होता है, हम हेलिकॉप्टर से आये, मैं बच्चों को देख रहा था, स्काउट के बच्चे हेलीकॉप्टर देखकर भी मुड़े नहीं, जबकि पहली बार हेलिकॉप्टर को देखकर कितना कौतूहल होता है।

कितना गहरा अनुशासन स्काउट हमारे जीवन में छोड़ता है। इस मौके पर सुंदर रैली और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संघ के राज्य मुख्य आयुक्त तथा संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल में स्काउट्स ने सेवा का भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे देश भर में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

सिक्किम के नेपाली समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट की ‘अप्रवासी’ टिप्पणी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सिक्किम में इन दिनों विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल सिक्किम के नेपाली समुदाय को अप्रवासी बताने वाली सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए वहां स्थानीय समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 सुप्रीम कोर्ट ने 13 जनवरी को सिक्किम के निवासियों के लिए इनकम टैक्स छूट से संबंधित एक याचिक पर अपने आदेश में सिक्किम के नेपालियों को विदेशी मूल के लोगों के रूप में संदर्भित किया था। जो सिक्किम में आकर बस गए थे। इसी बात से ये लोग सरकार से नाराज है।

सार्वजनिक होने के बाद वहां की राजनीति में खलबली मच गई है वहीं राज्य सरकार के सामने क़ानून-व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर नई चिंता होने लगी है। इस बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की है कि सिक्किम के नेपालियों पर अदालत के अवलोकन में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर की गई है।

शेफ बर्नथ ने शेयर किया अरबपति बिल गेट्स का रोटी बनाते हुए वीडियो, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स के रोटियां बनाने का वीडियो काफी वायरल हो चुका है।  बिल गेट्स, शेफ ईटन बर्नथ के साथ है और चम्मच से आटा गूंथते दिख रहे हैं। वीडियो में गेट्स रोटियां भी बेलते हैं और फिर रोटी को घी के साथ चटकारे लेकर खाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी आई है। उनकी टिप्पणी भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।मोदी ने गेट्स के रोटी बनाने की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा, “शानदार, भारत में बाजरे की भी काफी डिशेज हैं, जिन्हें आप बना सकते हैं।” अपने ट्वीट के जरिए पीएम ने माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक को बाजरे की बढ़ती लोकप्रियता से अवगत कराने की कोशिश की है। इस ट्वीट में पीएम ने स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। ईटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ” @बिल गेट्स और मैंने साथ में भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की। मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूं, जहां मैं एक किसानों से मिला। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं को भी, जिनकी बदौलत मैं रोटी बनाने में माहिर हो सका हूं।”

पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के फैसले पर केरल सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

केरल सरकार ने  घोषित बजट में पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है।  सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है।  कोच्चि में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के आगे पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

मुख्यमंत्री पी. विजयन का काफिला जब कोच्चि के सरकारी गेस्ट हाउस से निकल रहा था तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम के काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाए।  पुलिस ने तुरंत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काबू किया और सीएम का काफिला आगे बढ़ गया।

कांग्रेस पार्टी ने लेफ्ट सरकार के फैसले के खिलाफ शनिवार को प्रदेशभर में काला दिवस मनाया। कांग्रेस सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।  राज्य भर में जिला कांग्रेस कमेटियों ने जगह जगह विरोध मार्च और पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि ‘यह केरल के इतिहास का सबसे खराब बजट है।

आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग CDSCO ने लगाईं रोक, अमेरिका में भी जांच शुरू

ईड्रॉप से अमेरिका में आंखों में इंफेक्शन के मामले सामने आने के बाद सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है।

बता दें कि इस आईड्रॉप के खिलाफ अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जांच शुरू कर दी है। अमेरिका के एफडीए ने लोगों को आईड्रॉप एजरीकेयर खरीदने से मना कर दिया है।

सीडीएससीओ के साथ तमिलनाडु स्टेट ड्रग कंट्रोलर की टीमें चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा प्राइवेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के प्लांट पहुंच गई हैं। बता दें कि कंपनी आईड्रॉप अमेरिका समेत कई अन्य देशों को निर्यात करते हैं लेकिन भारत में इस आईड्रॉप की बिक्री नहीं होती है। अमेरिका ने ग्लोबल फार्मा कंपनी की अन्य दवाईयों के आयात पर बैन लगा दिया है।

अमेरिका के 12 राज्यों में 55 मरीजों को एजरीकेयर आईड्रॉप से इंफेक्शन होने के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है और कुछ लोगों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है।