Sunday , November 24 2024

देश

विष्णुप्रयाग में धोली नदी के किनारे फंसे दो पर्यटक, SDRF ने मौके पर रेस्क्यू कर निकाला

मोली में बुधवार को विष्णुप्रयाग में धोली नदी के पार दिल्ली के दो पर्यटक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। दिल्ली निवासी दीपिका और अमित उत्तराखंड घूमने आए थे। वे नृसिंह मंदिर से पैदल विष्णुप्रयाग जा रहे थे।  यहां पर 2021 की आपदा में पुल टूट गया था। इसलिए वे शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि वे गुगूल मैप के सहारे चल रहे थे। इस दौरान वे चट्टान पर फिसल कर धोली नदी के पास गिर गए। महिला भी फिसलकर नदी के किनारे जा पहुंची। पर्यटक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार नहीं कर पाए।  उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दी। तब टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

त्रिपुरा: “कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया”, राहुल गांधी पर किया सीएम योगी ने पलटवार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को त्रिपुरा में बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर कई हमले किए। एक दिन पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वार का भी सीएम योगी ने आक्रामक पलटवार किया।

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। यहां तक कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व ही अब मिटने के करीब पहुंच गया है। राहुल गांधी ने सोमवार को योगी पर हमला करते हुए कहा था कि यूपी में अधर्म हो रहा है। राहुल गांधी ने सीएम योगी को ठग भी बताया था।

त्रिपुरा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आस्था के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है। वह तो रामसेतु को कल्पना बताती रही है। रामसेतु को ही तोड़कर भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर रही थी। भगवान कृष्ण के अस्तित्व को ही कांग्रेस नकारती रही है। जैसे अस्तित्व केवल इन्हीं का है।

सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में भी कांग्रेस वाले बाधा बनते थे। जब राममंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था, कांग्रेस उसके खिलाफ आंदोलन कर रही थी। आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली से की एस जयशंकर ने मुलाकात, जी-20 की अध्यक्षता के एजेंडे पर हुई चर्चा

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के अलावा भारत की जी-20 की अध्यक्षता के एजेंडे पर चर्चा की गई।
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली की हेरिटेज बिल्डिंग को सजाने की तैयारी है। रोशनी और सफाई के साथ ही आसपास की सड़कों को चमकाया जाएगा। सम्मेलन से जुड़े आयोजनों के संबंध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई।
 एलजी ने सबसे पहले आईएसबीटी, हनुमान मंदिर, सलीमगढ़ किला, लाल किला, यमुना के साथ बाहरी रिंग रोड और समाधि खंड से शुरू होने वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान हनुमान मंदिर के आसपास और हनुमान सेतु फ्लाईओवर के नीचे के क्षेत्रों में भीड़ कम करने और सफाई के इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
G-20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

उत्तराखंड: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

ल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार और रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में समाधान निकालने के लिए समय मांगा।

पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बनभूलपुरा में 4000 से ज्यादा घरों पर चलने वाले बुलडोजर पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मामले की सुनवाई सात फरवरी को तय की गई थी।

2013 में एक जनहित याचिका में कहा गया कि रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी में अवैध खनन हो रहा है। याचिका में कहा गया कि अवैध खनन की वजह से ही 2004 में नदी पर बना पुल गिर गया। याचिका पर कोर्ट ने रेलवे से जवाब मांगा।

लोगों ने जमीन खाली करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।  सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से इन लोगों का भी पक्ष सुनने को कहा। लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस इलाके में अतिक्रमण की बात मानी। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण की बात मानते हुए इसे हटाने का आदेश दे दिया।

योगी सरकार ने यूपी के किसानों के लिए सुनाया नया फरमान, लागू करने जा रहे यह खास प्लान

यूपी के किसानों की किस्मत बदलने वाली है। यूपी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने मोटे अनाजों की खेती के लिए करीब 1.5 लाख किसानों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इस अवसर को भुनाने के लिए योगी सरकार ने राज्य के करीब डेढ़ लाख किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का प्लान बनाया है।

इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के मद्देजर खाद्यन्न एवं पोषण के लिए बेहद मुफीद मोटे अनाजों को लोकप्रिय बनाने के लिए पूरी दुनियां शिद्दत से लग चुकी है। योगी सरकार भी मिलेट्स को मोती बनाने में जुट गई है। अगले पांच साल की कार्ययोजना बनकर तैयार है।

कृषि के जानकर गिरीश पांडेय कहते है कि उत्तर प्रदेश में करीब 70 फीसद लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं।  करीब 90 फीसद सीमांत एवं लघु किसान हैं। ये वही वर्ग है जिसकी 1960 से पहले थाली का मुख्य हिस्सा मोटे अनाज ही थे।

अपने छोटे-मोटे जोत पर खेती करते हैं। इससे इनका बामुश्किल गुजारा हो पाता है। कम पानी, खाद और किसी भी भूमि पर होने वाले मोटे अनाजों की खेती इस वर्ग के लिए सबसे मुफीद होगी।

अडानी ग्रुप को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन मिलने पर राहुल गांधी ने किया केंद्र से ये सवाल

डानी ग्रुप  को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. संसद में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने अडानी ग्रुप को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए.

राहुल गांधी ने संसद में कहा कि मैंने यात्रा की और इस दौरान तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला. अडानी, अडानी, अडानी… राहुल ने संसद में अपने भाषण के दौरान अडानी ग्रुप को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के मिले प्रबंधन पर भी सवाल उठाए.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बिना अनुभव वाले लोगों को एयरपोर्ट का काम नहीं मिलता है. अडानी से पास अनुभव नहीं था, लेकिन नियम बदलकर उन्हें देश में छह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दे दी गई.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन GVK ग्रुप के पास था. लेकिन सरकार ने GVK ग्रुप को CBI और ED का डर दिखाकर, इसे अडानी ग्रुप को सौंपने के लिए मजबूर कर दिया.

पीएम मोदी ने आज किया भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन, कहा-“भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र…”

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत है और भारत को जिस जगह से भी वाजिब दाम पर तेल मिल सकता है वहां से खरीदेगा.

इंडिया एनर्जी वीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा, हमारे नागरिकों के लिए सामर्थ्य और पहुंच सुनिश्चित करता है और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत की भूमिका के लिए पीएम की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है.

पुरी ने कहा कि देश अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 50 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है. गन्ने और अन्य कृषि उपज से प्राप्त एथनॉल को पेट्रोल में मिलाया जा रहा है.

नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह  2023 का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है और इस सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा.

रायबरेली: गुटखा मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर युवक ने उतारा मौत के घाट

रायबरेली जिले में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरे अरखा गांव में गुटखा मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक ने सोते समय बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

गांव निवासी बुजुर्ग रामफेर गौतम (72 वर्ष) गांव में ही गुटखा की दुकान चलाता था।  गांव के ही संतलाल वर्मा से गुटखा मांगने को लेकर विवाद हो गया। बुजुर्ग रामफेर शाम को घर के बरामदे में खाना खाकर सो गया।

घर के लोग वहां पहुंचते आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पुत्र रामप्रकाश की तहरीर पर आरोपी संतलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया है।

आये दिन बुजुर्ग से गुटखा मांगकर खाता था। रविवार को बुजुर्ग द्वारा गुटखा देने से मना करने पर उसका विवाद हुआ था। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी संतलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

त्रिपुरा चुनाव: अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कसा तंज़-“कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हैं”

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए हैं। इस घोषणापत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, 50,000 नई नौकरियां, खेतिहर मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि और पार्टी के सत्ता में आने पर 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी त्रिपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के घोषणापत्र के विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेता और पार्टी के एकमात्र विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगरतला पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और वाम दलों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है।

पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था,  हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।

 

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कसा शिकंजा कहा-“आम बजट गरीबों पर एक ‘गुपचुप स्ट्राइक'”

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पर निशाना साधा है। उन्होंने आम बजट को गरीबों पर एक ‘गुपचुप स्ट्राइक’ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि चाहे गरीब हो या मध्यम वर्ग, ग्रामीण हो या शहरी, सभी रुपये में आ रही गिरावट और आय में कमी जैसी समस्याओं को झेल रहे हैं।

सोनिया गांधी ने कहा, मोदी सरकार के निजीकरण ने राष्ट्रीय संपत्तियों को बहुत ही सस्ते में निजी हाथों में सौंप दिया है, इससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।  सरकार एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक संस्थानों को भी अपने खास दोस्तों के स्वामित्व वाली प्रबंधन कंपनियों में निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है, इससे करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की गाढ़ी कमाई को भी खतरा है।

सोनिया गांधी ने अपने लेख में कहा, अब समान विचारधारा वाले दलों का कर्तव्य है कि वे हाथ मिलाएं और इस सरकार के गलत कार्यों का विरोध करें और साथ में उस बदलाव का निर्माण करें जिसे लोग देखना चाहते हैं।