Sunday , November 24 2024

देश

शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के इन राज्यों में अभी रहेगा जारी, कश्मीर में थोड़ी राहत

त्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप रहा जबकि अगले पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने यह जानकारी दी.

 दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने एक बयान में कहा, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है. इसके प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी की संभावना है.  23 जनवरी से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन से टकराई इनोवा पुलिस कर्मी सहित 4 की मौत

पूरथला में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव हमीरा फ्लाईओवर पर एक इनोवा कार हादसाग्रस्त हो गई। इसमें कार सवार पुलिस मुलाजिम समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।  पांचवां कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सुभानपुर की पुलिस हादसे की जांच कर रही है। एक अज्ञात मालवाहक वाहन से टकरा कर इनोवा कार हादसे का शिकार हुई।थाना सुभानपुर के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव हमीरा फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है।

पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पहुंचे और तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि एक इनोवा कार  अमृतसर की तरफ से जालंधर आ रही थी। जब वह हमीरा फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी कार एक अज्ञात भारी मालवाहक वाहन से टकरा गई।

कानपुर: बारात में डांस करते समय 32 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

डांस के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से एक और युवक की मौत हो गई। कानपुर में हरदौली निवासी अभय सचान (32)  हरदौली गांव से मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी में गए थे।

जिस दौरान लड़की पक्ष के घर के बाहर डांस करने के दौरान जमीन पर गिर पड़े।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभय सचान की शादी घाटमपुर नौरंगा में 2011 में हुई थी।  एक बेटा अव्यान 4 वर्ष है। वहीं रीवा के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ।

अभय विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर थे। वहीं पत्नी अंशिका सचान मैनेजमेंट देख रही हैं। बुधवार देर रात अभय का शव कानपुर लाया गया। जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 10 बजे विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कैंपस में उनका अंतिम संस्कार हुआ।

जोशीमठ: 258 परिवारों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में किया गया विस्थापित

जोशीमठ भू-धंसाव से मकानों पर दरारें आने के कारण सरकार ने अब तक 258 परिवारों के 865 सदस्यों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में विस्थापित किया है।  सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 615 कमरों की व्यवस्था की गई। जिसकी क्षमता 2190 लोगों को ठहराने की है।

पीपलकोटी में 491 कमरों की क्षमता है। जिसमें 2205 लोग ठहरे है।  उन्होंने बताया कि गांधीनगर में एक, सिंहधार में दो, मनोहर बाग में पांच, सुनील वार्ड में सात भवन असुरक्षित घोषित किए गए। 258 परिवारों को सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया। इन परिवारों में कुल 865 सदस्य हैं।

आपदा प्रभावित जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में दो आवासीय भवन असुरक्षित घोषित किए गए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में यह पहले आवासीय भवन हैं जिनको तोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने भवनों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं लोनिवि के निरीक्षण भवन को तोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

अयोध्या के राममंदिर को दुकानदारी बताने वाले इस तहसीलदार का विडियो वायरल, बोले-“बेवकूफ मंदिर…”

रोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या के राममंदिर को लेकर यूपी के एक नायब तहसीलदार का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। गाजीपुर के सेवराई तहसील में तैनात नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने अयोध्या के राममंदिर को दुकानदारी बताते हुए यहां तक कहा कि मंदिर में पूजा करने तो बेवकूफ लोग जाते हैं।

 उन्हीं के इलाके में स्थित शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर मंगलवार को दर्शन पूजन करने के लिए प्रदेश के सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम और अन्य अफसर पूजा करने पहुंचे थे।

अधिकारियों के आगमन के कारण नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर भी मंदिर पर गए थे।  उनकी बातों को कुछ लोग मोबाइल में रिकॉर्ड भी करने लगे। रिकॉर्डिंग की बात पता चलने पर भी पूरी तरह निर्भिक नायब तहसीलदार ने कहा कि करने दीजिये रिकॉर्डिंग हम गलत नहीं कह रहे हैं।

उन्होंने अपनी बेतुकी बातों को जारी रखा और कहा कि मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों को बेवकूफ बताते हुए कहा कि मंदि और भगवान तो हम लोगों के अंदर होते हैं। मंदिर में आस्था रखने वाले लोग तो बेवकूफ हैं। जो कह रहा हूं, सही कह रहा हूं। किसी से डरने वाला नहीं हूं। इतना कमजोर नहीं हूं। कहा कि मंदिर का मतलब होता है मन और दिल।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव की करी घोषणा

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीन राज्य और लक्षद्वीप लोकसभा और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी।

 मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी।निर्वाचन आयोग ने बुधवार को लक्षद्वीप लोकसभा और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की।

लक्षद्वीप लोकसभा सीट हत्या के प्रयास के एक मामले में हाल में दोषी ठहराए गए वहां के सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य करार दिए जाने से खाली हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में एक अदालत ने फैजल को हत्या की कोशिश के मामले में सजा सुनाई थी।

उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (ई) के प्रावधानों तथा जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा आठ के तहत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। महाराष्ट्र के कस्बा पेठ और चिंचवाड विधानसभा सीटों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होंगे।

झारखंड की रामगढ़ सीट ममता देवी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई। तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट मौजूदा विधायक ई थिरुमहन एराव के निधन के बाद खाली हुई  ।

पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में बोले स्वास्थ्य राज्य मंत्री-“महामारी नीति हमारी स्वास्थ्य नीति का एक हिस्सा…”

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि महामारी नीति हमारी स्वास्थ्य नीति का एक निर्णायक हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कोई भी स्वास्थ्य संकट दुनिया को आर्थिक संकट की ओर ले जाता है।
जी20 इंडिया की अध्यक्षता में पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में पवार ने कहा कि महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए विविध बहु-क्षेत्रीय, बहु-एजेंसी समन्वय प्रयासों की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, पवार ने भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के प्रति लचीला बनने के लिए समुदायों को मजबूत और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 आखिरी महामारी नहीं होगी। सीख हमारी तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए एजेंडा होनी चाहिए। हम किसी भी स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए खुद को सुरक्षित रखें।

पशु चिकित्साधिकारी को उत्तरकाशी पुलिस ने किया अरेस्ट, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

त्तरकाशी के नौगांव में विजिलेंस ने बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका गोयल को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के बंद कमरे में उनसे पूछताछ कर रही है।

डॉ. मोनिका वर्ष 2011 से उत्तरकाशी के नौगांव में पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर की। जिसके बाद टीम ने उन्हें बुधवार शाम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बता दें कि टीम डॉ. मोनिका पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

भारत के गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे मुख्य अतिथि

स साल गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य मुख्य अतिथि होंगे.मिस्र के राजदूत वेल हमीद का कहना है, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की आगामी भारत यात्रा शानदार होगी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के सचिव सईद का कहना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के लिए राष्ट्रपति सीसी को आमंत्रित किया,जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाने के पीछे एक खास वजह भी है. विदेश मंत्रालय सचिव के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने मात्र तीन दिन के बाद ही भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंध स्थापित हुए थे.  इस तरह यह साल भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंधों के लिए विशेष है. उन्होंने कहा, इन सालों में भारत और इजिप्ट के बीच सम्बंध मजबूत हुए हैं.

2023-24 के बजट में पेश होगा नया कर स्लैब, पीएचडी चैंबर ने कहा-“ज्यादा खर्च के लिए छूट देने की जरूरत”

ए कर स्लैब को आकर्षक बनाने के लिए सरकार 2023-24 के बजट में दरों में संशोधन कर सकती है। मामले से जुड़े दो सूत्रों ने  बताया कि इस पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को लेना है।

एक सरकारी सूत्र ने बताया कि जब नई आयकर व्यवस्था लाई गई थी, उसमें छूट देने की कोई योजना नहीं थी। नई आयकर व्यवस्था में छूट और कर कटौती की अनुमति दी जाती है तो यह उसे जटिल बना देगी। सरकार ने 2020 के बजट में वैकल्पिक तौर पर नई कर व्यवस्था पेश की थी।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा, ज्यादा खर्च के लिए कर छूट में वृद्धि, व्यापार की लागत घटाने और छोटे उद्योगों को सस्ता कर्ज देने की जरूरत है। खुद के घर की खरीद पर कर छूट को बढ़ाकर 5 लाख करने की भी मांग की।

फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव विनय कुमार ने तस्करी और नकली उत्पादों की ज्यादा मांग का मुकाबला करने के लिए दैनिक उपयोग के सामान पर कर कटौती की मांग की।