Sunday , November 24 2024

देश

बीआरएस कल आयोजित करेगी जनसभा, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित करेगी। इस जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और भाकपा के डी राजा भी शामिल होंगे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर बीआरएस किए जाने के बाद यह पहली सार्वजनिक बैठक है बैठक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इसमें तमाम विपक्षी दलों जैसे- आम आदमी पार्टी (आप), सपा और वामपंथी नेता सभी एक साथ नजर आएंगे।

बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ अतिथि नेता बुधवार को खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के पास यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर जाएंगे। हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में वे तेलंगाना सरकार के नेत्र जांच कार्यक्रम ‘कांति वेलुगु’ के दूसरे चरण के शुभारंभ में भी शामिल होंगे।  स्वतंत्रता सहित संविधान की भावना वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासन के तहत कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में ‘वैकल्पिक राजनीति’ लाने की कोशिश कर रही है।

अवमानना संबंधी केस की सुनवाई, हाईकोर्ट ने जुलूस या तख्ती दिखाने की नहीं दी अनुमति

लकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि जब तक जस्टिस राजशेखर मंथा की कोर्ट के सामने प्रदर्शन के मामले में जारी अवमानना संबंधी वाद की सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक न्यायालय परिसर या बाहर कहीं भी इस मुद्दे पर किसी बैठक, जुलूस या तख्ती दिखाने की अनुमति नहीं होगी।
कुछ वकीलों व अन्य लोगों ने नौ जनवरी को जस्टिस मंथा की ओर से पारित कुछ आदेशों को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके आवास की सुरक्षा दीवार पर कुछ अपमानजनक पोस्टर चस्पा किए गए थे।

कोर्ट ने कहा कि एक रिपोर्ट दाखिल की जाए, जिसमें जानकारी हो कि किसने पोस्टर को प्रिंट करवाया और उन्हें चस्पा कराने वाले कौन थे। पीठ ने कहा कि जस्टिस मंथा द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर शुरू अवमानना की कार्यवाही पर दो फरवरी को सुनवाई होगी। शिवेंद्र तिवारी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज हुई संपन्न, PM मोदी ने कहा-“भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है”

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा समय है और हमें देश के विकास में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।पीएम मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए और वहां हमारी गतिविधियां बढ़नी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेताओं को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। कई के बयान अमर्यादित होते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी भी जाति-संप्रदाय के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए।  हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा।

Joshimath: भू-धंसाव की घटना हुई तेज़ 849 भवनों में आई दरारें, जल्द किया जाएगा ध्वस्त

जोशीमठ में भू-धंसाव नहीं रुक रहा है। अब तक शहर के 849 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब दो अन्य कॉमेट और स्नो क्रेस्ट होटलों में भी दरारें आई हैं। तहसील भवनों के ऊपरी और निचले हिस्से में भी भू-धंसाव हो रहा है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि अगर ध्वस्तीकरण की जरूरत हुई तो इन्हें भी पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। सीबीआरआई ने मकानों पर क्रेकमीटर लगाए हैं। इससे दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाया जा रहा है।

वहीं, लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी तिरछा हो गया है।प्रशासन ने इस पर ध्वस्तीकरण के लिए स्टीकर लगा दिया है। बुधवार को इसे डिस्मेंटल करने का काम शुरु होगा। यह पहला सरकारी भवन है जिस पर प्रशासन ने डिस्मेंटल का स्टीकर चस्पा कर दिया है।

2 of 7 बताया कि कुछ घरों और जमीन पर आई दरारों में एक से दो मिलीमीटर की वृद्धि हुई है।  पानी का रिसाव भूमि के अंदर न हो इसके लिए खेतों की दरारों को भरने का काम भी जारी है।

अयोध्या के इस मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के अस्पताल भवन का कार्य जल्द होगा पूरा

अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में बन रहे 200 बेड के अस्पताल भवन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।अस्पताल का छह मंजिला भवन लगभग बन कर तैयार हो चुका है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस भवन का लोकापर्ण मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।  अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।  मरीजों को वे तमाम सुविधाएं यहीं पर मिलने लगेंगी जिसके लिए अब तक उन्हें लखनऊ या अन्य बडे़ शहरों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।

अयोध्या जनपद के दर्शननगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 200 बेड का एक छह मंजिला इमारत बनाया जाना था।  मेडिकल कालेज गंजा का भवन व 200 शैय्या के भवन का निर्माण होना था।  यह कार्य मार्च 2021 में पूरा हो जाना था। इस बीच कार्यदायी संस्था को मिला बजट समाप्त हो गया और निर्माण कार्य ठप हो गया।

इधर बजट मिलने तक लागत मूल्य 245 करोड़ रुपए पहंुच गयी।  किन्तु तय समय में निर्माण कार्य पूरा नही हो सका। भवन बनकर तैयार हो चुका है। इधर प्रधानमंत्री की ओर से इस भवन के लोकापर्ण के लिए आगमन को लेकर कार्यदायी संस्था ने शेष बचे काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। यह माना जा रहा है कि मार्च में जब पीएम यहां आएंगे उससे पहले सभी कार्य पूरा हो जाएगा।

2018 के इस केस में फंसे भाजपा नेता, SC बोला-“आप गलत नहीं होंगे तो बच जाएंगे…”

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को रेप केस में बड़ा झटका लगा है। यह झटका सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली हुसैन की याचिका को खारिज कर दिया है।

 इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस आदेश को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की सही ढंग से जांच होने दीजिए, अगर आप गलत नहीं होंगे तो बच जाएंगे।

यह मामला है 2018 का दिल्ली में महिला ने कथित रेप केस में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। महिला ने हुसैन के खिलाफ एफआईआर के लिए लोअर कोर्ट में अपील की थी।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। हुसैन मामले को लेकर सेशन कोर्ट में पहुंचे थे जहां, उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: दिल्ली में रोड शो निकालने के पीछे आखिर क्या थी बीजेपी की स्ट्रेटेजी ? सुनकर उड़ जाएंगे होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में रोड शो किया। इसके बाद वह भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक से ठीक पहले पीएम मोदी का ये रोड शो चर्चा का विषय बना रहा।

 

आज से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है।  भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता इसमें शिरकत कर रहे हैं।

अगले साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव भी होना है।  बैठक में इन चुनावों की तैयारियों पर मंथन तो होगा ही साथ में उन राज्यों को लेकर भी बातचीत होगी, जहां भाजपा अभी जीत से दूर है। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी ने पटेल चौक से रोड शो शुरू किया .

संसद मार्ग, जय सिंह रोड पर जाकर खत्म किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुटी। इसके बाद पीएम मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए।

ममता बनर्जी ने विपक्ष पर साधा निशाना-“केंद्रीय एजेंसियां TMC नेताओं को चुन-चुनकर निशाना…”

श्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता व विधायक जाकिर हुसैन पर आयकर छापे और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। ममता बनर्जी ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के विधायक हुसैन को फंसाया गया है।

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, केंद्रीय एजेंसियां टीएमसी नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बना रही हैं। जाकिर की हत्या की कोशिश की जा रही थी, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

इनमें से नौ करोड़ रुपये केवल एक जगह से मिले हैं, जबकि बाकी गोदाम से दो करोड़ और अन्य जगहों से चार करोड़ रुपये की बरामदगी भी हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश भर से कम से कम 70 लाख लोगों ने इस साल गंगासागर मेले का दौरा किया। साल भर में एक करोड़ लोग गंगासागर आते हैं।

चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम अपनी क्षमता के अनुसार धन जुटाएंगे। बता दें, ममता बनर्जी गंगा सागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग कर रही हैं।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई शुरू, कई दिग्गज नेताओं ने लिया हिस्सा

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष, राजनाथ सिंह, निर्मला सीमारमण, एस जयशंकर समेत भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद हैं।

 हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। प्रधानमंत्री मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान करने और उन्हें मजबूत करने का आह्वान किया। इसके बाद नड्डा ने बताया कि 72,000 बूथों की पहचान की गई है और पार्टी के कार्यकर्ता 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष, राजनाथ सिंह, निर्मला सीमारमण, एस जयशंकर समेत भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद हैं। इसके अलावा 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी करने का बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर लगा आरोप

रुड़की में हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की पत्नी के बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर लॉकर तोड़कर जेवर गायब करने का आरोप लगाया है।

 बैंक प्रबंधक का कहना है कि वह लॉकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम था। उसे नोटिस देकर लॉकर तोड़ा गया था। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है। वहीं पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

पत्नी आशु सिंह का सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक में लॉकर है। अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को उनके बेटे की सगाई है। इसके चलते वह मंगलवार सुबह बैंक से जेवर निकालने गए थे। वहां पर उन्हें बैंक का लॉकर टूटा मिला।

उन्होंने इस बाबत बैंक प्रबंधक से जानकारी ली तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।  विधायक प्रदीप बत्रा भी बैंक पहुंच गए।  उन्होंने बताया कि यह लॉकर दो लोगों के नाम है। लॉकर चाबी से खुल नहीं रहा था। उन्हें कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया गया था। इसके बाद उनके सामने ही लॉकर को तोड़ा गया। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है।