Sunday , November 24 2024

देश

अश्लील प्रैंक वीडियो बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, पार्क में करता था ऐसी हरकत

गोरखपुर के सार्वजनिक स्थान पर अश्लील प्रैंक वीडियो बनाने वाले एक मनबढ़ युवक को  कैंट पुलिस ने मोहद्दीपुर व्ही पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 वह पहले रामगढ़ताल क्षेत्र में इस तरह की हरकत करता था।  पुलिस ने भगाया तो उसने यह कृत्य व्ही पार्क मोहद्दीपुर में शुरू कर दिया। इस सम्बन्ध में लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जहां महिला-पुरुष परिवार के साथ टहलने जाते हैं।  अमित यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील प्रैंक वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर डालकर पैसे कमाता है। उसके इस कृत्य से समाज में गलत संदेश फैल रहा है और लोग परिवार के साथ व्ही पार्क में जाने में असहज महसूस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में धारा 294 व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया औरकोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

“प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं”, जानिए आखिर क्यों शिक्षा मंत्री को कहनी पड़ी ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी।

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की टिप्पणी, “टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है” पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दते हुए कहा कि मौजूदा समय में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और जनता आने वाले चुनावों में उनके साथ खड़ी होगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों और ग्रामीण लोगों ने पीएम मोदी को देश चलाने की जिम्मेदारी दी है।  इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे यह संदेश गया है कि नरेंद्र मोदी फिर से 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाएंगे।

12 करोड़ रुपये की हेरोइन और मादक पदार्थों को पुलिस ने किया जब्त, चार लोगों को किया गिरफ्तार

मिजोरम पुलिस और असम राइफल्स ने 12 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों को जब्त किया है। आइजोल में दो अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 रविवार को आइजोल के उत्तरी हिस्से में थुम्पुई इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान दो तस्करों के कब्जे से 9.8 करोड़ रुपये मूल्य की त्रिप्रोलिडाइन एचसीएल और स्यूडोफेड्राइन की लगभग 98,000 गोलियां जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य जब्ती में राज्य पुलिस ने  आइजोल में बावंगकावन-सैरंग जंक्शन पर एक वाहन को रोका और वाहन से 501 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त हेरोइन को 40 साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर के दो लोगों को 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से एक महिला भी शमिल है।  नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह कहा-“भाजपा सरकार ने किसी भी मीडिया संगठन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया”

क्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस के आरोप का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं  किसी के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में कटौती की।

आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक ”पांचजन्य” द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए, सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का पूरा इतिहास सभी प्रकार की स्वतंत्रता के उल्लंघन की घटनाओं से भरा हुआ है ।  सिंह ने यह भी रेखांकित किया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी स्वतंत्रता “मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मीडिया की आजादी के हनन का आरोप लगाने वाले यह भूल जाते हैं कि चाहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हो, किसी की कटौती की। न ही किसी भी तरीके से भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार हनन किया गया

जोशीमठ: होटल माउंट व्यू और मलारी को ढहाने की कार्रवाई जारी, अगले पांच दिनों में किया जाएगा ध्वस्त

सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की देखरेख में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ढहाने की कार्रवाई रविवार चौथे दिन भी जारी है। दो दिनों तक टीम ने होटल में रखीं सामग्री को क्रेन के सहारे जमीन पर उतारा और उसके बाद पानी की टंकियों को खाली करवाया।  पीएमओ से सचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंचेंगे।

दोनों होटलों को चरणबद्घ तरीके से अगले पांच दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा।  होटलों को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों व एसडीआरएफ की टीम डिस्मेंटल कर रही है। मजदूरों के द्वारा होटल की खिड़की व दरवाजों के साथ ही अन्य सामान को निकालने के बाद अब हथौड़े और घन के सहारे होटल की दीवारों को तोड़ा जा रहा है।

होटलों के दोनों ओर से बदरीनाथ हाईवे पर बैरिकटिंग कर वाहनों और आम लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। होटल के मलबे को वाहनों के जरिए निस्तारित किया जा रहा है।  उत्तराखंड के जोशीमठ में आए संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

बांदा में सामने आई पुलिस की सच्चाई, किशोर को शराब चोरी के मामले में जबरन फंसाने की करी कोशिश

यूपी पुलिस का स्याह और खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। बांदा में पुलिस ने 13 साल के किशोर को शराब चोरी के मामले में फंसाया.उसका जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद कई दिनों तक चौकी में बंधक बनाकर रखा गया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कालिंजर निवासी 13 वर्षीय किशोर को चौकी में ले जाकर पिटाई कर उसका हाथ तोड़ने के मामले में गुढ़ा कला चौकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया.

आरोप है कि कालिंजर की गणेश पुरवा निवासी कबाड़ी सुमेरा के 13 वर्षीय बेटे को मजदूरी देने के नाम पर दो कांस्टेबल 8 जनवरी को थाने ले गए और वहां उसके ऊपर एक शराब की दुकान में हुई चोरी में शामिल होने का दबाव बनाया।

किशोर के साथ मारपीट की गई और कहा गया कि चोरी कबूल कर लो और जो नाम बता रहे हैं उनको पहचान लो, ऐसा करोगे तो तुम्हें छोड़ देगें। जब किशोर ने ऐसा करने से मना किया तो उसको बेरहमी से पीटा गया और उसका हाथ तोड़ दिया।

किशोर की हालत खराब देख जवानों ने उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया और उसे कई दिनों तक चौकी में बंधक बनाकर रखा। कई दिनों तक बंधक रखने के बाद शुक्रवार को उसे पुलिस चौकी से मुक्त किया गया।

एयर इंडिया की फ्लाइट में पीड़ित बुजुर्ग महिला की सीट पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा ने किया आरोपों पर पलटवार

यर इंडिया केस की पीड़िता ने शंकर मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया है। शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया था कि पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। जिस पर पीड़िता का बयान सामने आया है।

शंकर मिश्रा पर आरोप लगा था कि उसने शराब के नशे में एयर इंडिया की फ्लाइट में पीड़ित बुजुर्ग महिला की सीट पर पेशाब किया था। जिसके बाद शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था।

वकील ने कहा कि पीड़िता बीते 30 सालों से भरतनाट्यम डांसर रही हैं । जिसमें महिला ने कहा है कि “यह हमारी जानकारी में आया है कि आरोपी की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानिपूर्ण आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं और बेहद अपमानजनक हैं।”

पीड़िता के वकील ने जारी बयान में कहा कि “आरोपी अपने बेहूदा कृत्य पर पश्चाताप करने के बजाय पीड़िता को प्रताड़ित करने के लिए उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहा है।”

इसरो जासूसी कांड पर सीबीआई ने किया बड़ा दावा, नंबी नारायण की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय साजिश

90 के दशक में हुए इसरो जासूसी कांड  को लेकर सीबीआई ने बड़ा दावा किया है।  केरल हाईकोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि इसरो जासूसी कांड, अंतरराष्ट्रीय साजिश थी क्योंकि वैज्ञानिक जानकारी लीक होने की बात मनगढ़ंत थी।

केरल हाईकोर्ट में इसरो जासूसी कांड में साजिश रचने के आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इसी दौरान सीबीआई ने आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए उक्त दावा किया।

जासूसी कांड के समय नंबी नारायण इसरो में लिक्विड प्रोपेलेंट इंजन वैज्ञानिक थे और उन्हें जासूसी कांड में फंसाया गया था। हाईकोर्ट में सीबीआई ने कहा कि नंबी नारायण की गिरफ्तारी संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा थी।

एक मालदीव की नागरिक रशीदा के द्वारा पाकिस्तान को बेची थी। इस मामले में केरल पुलिस ने नंबी नारायण के साथ ही इसरो के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर डी शशिकुमारन और रशीदा की मालदीव की दोस्त फौजिया हसन को गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 1998 में नंबी नारायण को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।  जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को रोकने के लिए साजिश रची थी, जिसमें उन्हें फंसाया गया।

अज्ञात शख्स ने नितिन गडकरी को 67 मिनट के अंदर तीन बार कॉल कर दी जान से मारने की धमकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।

शिकायत मिलने पर नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। अज्ञात कॉलर ने पहले सात मिनट के अंदर दो बार कॉल किया फिर एक घंटे बाद एक और कॉल करके धमकी दी।  तीनों धमकी भरे कॉल गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में सुबह 11.25 बजे और 11.32 बजे और 12.32 बजे आए थे।

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जोशीमठ भू-धंसाव में केंद्रीय संस्थानों की रिपोर्ट पर अब सरकार लेगी फैसला, वैज्ञानिकों की रिपोर्ट पर करेगी काम

जोशीमठ भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने के लिए सर्वे कर रहीं केंद्रीय संस्थानों की रिपोर्ट पर सरकार फैसला लेगी। दो सप्ताह के भीतर अलग-अलग संस्थान रिपोर्ट सरकार को सौंप सकते हैं।  कैबिनेट में रिपोर्ट को रखा जाएगा।

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया, जोशीमठ भू-धंसाव पर सीबीआरआई, वाडिया इंस्टीट्यूट, आईआईआरएस, एनजीआरआई हैदराबाद, भारतीय मृदा परीक्षण संस्थान, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान, आईआईटी रुड़की समेत अन्य संस्थानों के वैज्ञानिकों की टीमें कारणों का पता लगाने के लिए अध्ययन कर रही है।

जोशीमठ में एनटीपीसी के हाइड्रो प्रोजेक्ट संग अन्य निर्माण कार्य पर रोक है। मुख्य सचिव ने बताया, सभी रिपोर्टों का निष्कर्ष निकालने के लिए सरकार की ओर से कमेटी गठित की जाएगी।

केंद्र सरकार ने एनटीपीसी प्रोजेक्ट की एक रिपोर्ट भेजी है, जो पूर्व में किए गए सर्वे पर आधारित है,  सरकार केंद्रीय संस्थानों के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट पर फैसला लेकर काम करेगी।