Sunday , November 24 2024

देश

आखिरी पूर्ण बजट मोदी सरकार करेगी पेश, अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका

साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।  अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024 के मध्य में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

आगामी बजट से ग्रामीण/कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना है- जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक होगा। यह चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि को दोहरे अंकों में बनाए रखेगा।

सरकार के अपने चुनावी बजट में राजकोषीय सीमाओं से परे जाने की संभावना नहीं है और यह भी उम्मीद है ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा सहित ग्रामीण आवास और सड़कें व कई अन्य मौजूदा ग्रामीण योजनाओं के मद में धन को पुन: आवंटन करने के लिए अधिक राजकोषीय गुंजाइश बन जाएगी।

धीमी वैश्विक वृद्धि तथा मौद्रिक सख्ती के बाद में पड़ने वाले प्रभाव के साथ-साथ इस वर्ष अपेक्षित वैश्विक मंदी के चलते अर्थव्यवस्था में और सुस्ती आएगी और अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सिर्फ 5.5 प्रतिशत रहेगी।

School Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ी 12वीं तक के स्कूलों छुटि्टयां, इस डेट तक रहेगी छुट्टी

शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. यूपी के बलिया जिले में अब 12वीं तक के स्कूलों को भी 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

यह आदेश डीआईओएस रमेश सिंह ने जारी किया है. जिले में आठवीं तक के स्कूल पहले से ही बंद हैं. डीआईओएस का ताजा आदेश जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और मदरसों पर लागू होंगे. .

यूपी के आगरा जिले में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड एग्जाम होने हैं, वे नियत समय पर होंगे.

यूपी के देवरिया जिले में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है

गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ाई गई एलओसी पर सैनिकों की गश्त और तैनाती

 गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों की गश्त और तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ की कश्मीर फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ”आतंकवादी संगठन हमेशा हिंसा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जवान सीमा पर सतर्क रहते हैं। इस तरह के प्रयास सीमा पार से होते हैं, लेकिन हम उन्हें बलपूर्वक रोकते हैं।”

पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने संवाददाताओं से कहा, ”जब भी इस तरह (गणतंत्र दिवस) का कोई आयोजन होता है तो हमारी सतर्कता दोगुनी हो जाती है। हमारी कई कंपनियां कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी तैनात हैं और (हम) किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का प्रयास करेंगे। ”

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra क्या कर पाएगी यूपी की सत्ता मे बदलाव, सामने आया यह बड़ा सवाल

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस की उम्मीदों को कितना जिंदा रख पायी। राहुल यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा देखा गया। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो राहुल गांधी की इस यात्रा से यूपी में कांग्रेस को कितना लाभ हुआ है यह बड़ा सवाल है।

कांग्रेस इसका आंकलन अपने हिसाब से कर रही है। कांग्रेस के सूत्रों की माने तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण ने राज्य में विपक्षी एकता की नई उम्मीद जगाई है।

प्रमुख विपक्षी नेता- समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल नहीं हुए।

इन नेताओं ने राहुल की यात्रा को अपनी शुभकामनाएं जरूर दीं। इसके अलावा, उनकी पार्टियों के कैडर के साथ-साथ चंद्रशेखर आज़ाद की भीम आर्मी ने न केवल यात्रा का स्वागत किया बल्कि स्थानीय नेता भी मार्च में शामिल हुए। राहुल की यह यात्रा गाजियाबाद, बागपत और शामली से होकर गुजरा था।

 

डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, BHIM UPI के इस्तेमाल पर मिलेगा इंसेंटिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में Rupay डेबिट कार्ड के इस्तेमाल और कम मूल्य के UPI ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त वर्ष 2022-2023 में 2,600 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दी गई।

कैबिनेट ने कहा कि रुपए डेबिट कार्ड और BHIM UPI के इस्तेमाल पर सरकार द्वारा इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने राष्ट्रीय स्तर की मल्टी-स्टेट सहकारी निर्यात समिति की स्थापना को भी मंजूरी दी है।

कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के समावेशी विकास मॉडल के माध्यम से ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

भारत में वर्तमान में ई-कॉमर्स, खरीदारी, यात्रा, होटल की बुकिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे लगभग 350 मिलियन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यूजर्स हैं।  यह संख्या 2030 तक दोगुनी हो जाएगी।  कुल लेनदेन 730 करोड़ था।  साल-दर- साल भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की संख्या में 71 फीसदी और मूल्य में 55 फीसदी की वृद्धि हो रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना कहा-“भाजपा जानबूझकर राज्यपालों को कार्यकर्ता…”

मिलनाडु में डीएमके सरकार और राज्य के राज्यपाल आरएन रवि के बीच जारी खींचतान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तगड़ा हमला बोला है।  भाजपा राज्यपालों को पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह इस्तेमाल कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “भाजपा जानबूझकर राज्यपालों को कार्यकर्ता के रूप में इस्तेमाल कर राज्यपाल के संवैधानिक कार्यालय को बदनाम कर रही है।  खड़गे ने लिखा कि राज्यपालों को संवैधानिक ढांचे के तहत काम करना चाहिए और उन्हें विधानसभा का अपमान नहीं करना चाहिए, जिसका वह खुद हिस्सा हैं लेकिन दिल्ली के अपने आकाओं द्वारा सामाजिक और राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि खतरनाक है”।

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु में डीएमके सरकार और राज्य के राज्यपाल आरएन रवि के बीच खूब तनातनी देखने को मिली।  एमके स्टालिन ने राज्यपाल द्वारा सदन में अपने औपचारिक अभिभाषण से अलग बोलने पर, राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था।

5G के शुभारंभ पर बोले सीएम धामी-“राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो…”

जियो 5G के शुभारंभ सीएम धामी ने कहा कि राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है। सीएम धामी ने उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है।

इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है: जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामीदेहरादून में जियो 5G के शुभारंभ पर मैं जियो, उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है।

इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है: जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ।

गंगा विलास क्रूज पहुंचा वाराणसी, यात्रा के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी पहुंचा काशी

वाराणसी से कोलकाता और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाला गंगा विलास क्रूज वाराणसी पहुंच गया। सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना होने के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी काशी पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को क्रूज को वर्चुअल झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी मौजूद रहेंगे।कोलकाता से जर्मनी और देशों के पर्यटकों को लेकर 22 दिसंबर को निकला क्रूज मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचा।

मौसम खराब होने की वजह से 3 दिन की देरी से क्रूज रामनगर के बंदरगाह पर आया। पर्यटकों को लेकर वाराणसी के संत रविदास घाट पर पहुंचेगा। रविदास घाट पर उसका भव्य स्वागत होगा।

दुनिया की सबसे लंबी रिवर जल मार्ग की अपनी यात्रा यह क्रूज 51 दिनों में पूरी करेगा। एडवेंचरस सफर पर निकलने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र पड़ेंगी।

तमिलनाडु: राज्यपाल के खिलाफ विवादित पोस्टर से गरमाई राजनीति, भाजपा ने बैनरों के साथ पलटवार

मिलनाडु में तमिझगम विवाद के बीच मंगलवार को चेन्नई के कुछ हिस्सों में राज्यपाल के खिलाफ विवादित पोस्टर देखे गए। इन पोस्टरों में राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिखाई दे रहे हैं।

आज ट्विटर पर गेट आउट रवि वाले पोस्टर देखे गए।  भाजपा ने भी बैनरों के साथ पलटवार किया है।विधानसभा में राज्यपाल का राज्य सरकार के साथ आमना-सामना होने के बाद सोमवार से ट्विटर पर हैशटैग ‘गेट आउट रवि’ ट्रेंड कर रहा है।  उनकी सरकार द्वारा तैयार किए मसौदे (ड्राफ्ट) को बनाए रखा।

पुडुकोट्टई में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों द्वारा रवि की प्रशंसा में पोस्टर लगाए गए हैं। बीजेपी के कई ट्विटर हैंडल्स ने उनका समर्थन किया और इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके की आलोचना की।

विधानसभा से वॉकआउट करने को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आम तौर पर हमारे नेता (स्टालिन) अपने जवाबों से (विधानसभा में) विपक्ष को दौड़ाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने राज्यपाल को दौड़ाया।’

तमिलनाडु भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सत्तारूढ़ द्रमुक के कुछ विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक ट्वीट में राज्य सचिव ए अश्वथामन ने कहा कि उन्होंने आईपीसी की धारा 124 के तहत शिकायत दर्ज की है।

साइरस मिस्त्री कांड: हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से किये कई सवाल, यहाँ जानेंं क्या थी मांग

बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना मामले में डॉक्टर अनाहिता पंडोले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप दर्ज करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

इस दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कई सवाल किए। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के इस मामले में अदालत जाने के क्या अधिकार हैं। बता दें, दुर्घटना के समय डॉक्टर पंडोले कार चला रही थीं, जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी।

याचिकाकर्ता संदेश जेधे ने अपनी जनहित याचिका में दुर्घटना के मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) लगाने के लिए पालघर जिले के कासा पुलिस थाने को निर्देश देने की मांग की। वह सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूक करने का कार्य करते हैं।

पिछले साल चार सितंबर को साइरस मिस्त्री की कार मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी।  कार चला रहीं डॉक्टर अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।