Sunday , November 24 2024

देश

सरकार का पैनल वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर खुराक पर लेगा बड़ा निर्णय, देखें यहाँ

कोरोना के खतरे के बीच सरकार का पैनल बुधवार को वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर खुराक के रूप में कोवोवैक्स पर निर्णय ले सकता है। केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण का एक विशेषज्ञ पैनल  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  के कोरोना टीके ‘कोवोवैक्स’ को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी देने के बारे में फैसला कर सकता है।

कोवोवैक्स की खुराक उन लोगों को दी जा सकती है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवाक्सिन की दोनों डोज लग चुकी हों।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक 11 जनवरी को होने वाली है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को एक पत्र लिखा था.

कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी के लिए कहा गया था। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुछ देशों में महामारी की बढ़ती स्थिति के बीच इस पर जल्द फैसला लेने की अपील की गई थी।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।  आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है।यह प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है।

पीएमओ ने कहा कि महोत्सव के दौरान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञ भाग लेंगे। कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भू-धंसाव की घटना आई सामने, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर

जोशीमठ में भू-धंसाव से खराब हुए हालात के बाद अब उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लोगों को भी डर सता रहा है। यहां भी घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हैं। उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के गांव 12 साल से भू-धंसाव की चपेट में हैं।

वर्ष 2010 में भटवाड़ी गांव में भू-धंसाव के चलते 49 आवासी भवन जमींदोज हो गए थे।गंगोत्री हाईवे का एक हिस्सा नदी में समा गया था। प्रशासन ने 50 परिवारों को जल विद्युत निगम की कालोनी में शिफ्ट किया था जो आज भी वहीं रह रहे हैं।

वर्ष 2010 से लगातार हो रहे भू-धंसाव के चलते अब गांव के सभी मकान धंसाव की चपेट में हैं। गांव में अभी भी करीब 150 परिवार निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए।

प्रशासन का कहना है कि 49 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया गतिमान है।  जोन फाइव में होने के कारण भूकंप के लिए भी संवेदनशील है। दरारों से जर्जर भवन हल्के भूकंप में जमींदोज हो सकते हैं। करीब 10 सालों से वे रतजगा ही कर रहे हैं।

RS Sodhi ने दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से दिया इस्तीफा

देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल लिमिटेड  में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को अमूल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। अब जीसीएमएमएफ के सीओओ जयन मेहता को यह पद दिया गया है।

सोढ़ी ने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (आईआरएमए) से एमबीए किया है। सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक सेल्स अधिकारी के तौर पर जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे।

पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।सोढ़ी ने कहा कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ”मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।”

Corona Alert: कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया केस आया सामने, जारी हुआ अलर्ट

भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है।  इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है।  एक्सबीबी 1.5 स्वरूप की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन  ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में  कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।

एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमिक्रॉन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है। संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।

इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 स्वरूप के नौ मामले पाए गए हैं, चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है।

सिद्धारमैया पर लिखी किताब सिद्धू निजाकानासुगलु के लांच पर लगी रोक, बोले-“मुझे बदनाम…”

बेंगलुरु के सत्र न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर लिखी किताब सिद्धू निजाकानासुगलु (सिद्धू के असली सपने) के विमोचन पर रोक लगा दी.

अदालत ने यह आदेश किताब के विमोचन से महज कुछ घंटे पहले दिया है. अंतरिम रोक लगाने के साथ ही राज्य के उच्च शिक्षामंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण व अन्य को अगली सुनवाई तक इस किताब को प्रकाशित, जारी, पैकिंग या प्रदर्शित नहीं करने का निर्देश दिया है.

अदालत के आदेश के बाद किताब के विमोचन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अदालत का यह निर्देश सिद्धारमैया के बेटे और वरुणा से विधायक यतिंद्र सिद्ध रमैया की याचिका पर आया है.. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर मंथन कर रहे हैं.

सिद्धारमैया ने किताब के पीछे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा, मुझे नहीं पता, जिसके आंखों में पीलिया होता है, उसे हर चीज पीली दिखती है.  बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजी हैं जिन्होंने टीपू पर शेख अली की लिखी किताब का परिचय लिखा है, क्या यह दोहरापन नहीं है?

फ्लाइट और एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में सरकार, अजय भल्ला ने की उच्च स्तरीय बैठक

हाल के समय में फ्लाइट और एयरपोर्ट से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद सरकार भी एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर सख्त हो गई है.

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर समीक्षा बैठक बुलाई।इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुरक्षा को बेहतर करने के लिए सुझाव भी दिए। बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया की न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक आरोपी ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था।

इस मामले में आरोपी द्वारा माफी मांगने पर पीड़ित महिला ने उसे माफ कर दिया था। इस मामले में आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात को ही पटना में भी दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया था।  दोनों ने शराब के नशे में हवाई यात्रा की।

जोशीमठ भू धंसाव क्षेत्रों में मौजूद भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश, सीएस ने कहा-“हमारे लिए…”

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने जोशीमठ भू धंसाव क्षेत्रों से उन सभी भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए जो असुरक्षित हैं, और जिनमें दरारें आ चुकी हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अविलंब सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

लगातार हो रहे भू धंसाव को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि हमारे लिए एक-एक मिनट बहुत महत्वपूर्ण है।  उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र को अविलंब खाली कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों को जिस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग को भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में टूटी पेयजल लाइनों। उन्होंने भू-धंसाव बढ़ने और विद्युत लाइनों से प्रभावित क्षेत्र में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए रखते हुए उच्चाधिकारियों को भी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।

अमेठी: निर्वाचन कार्यालय में लगी आग, हादसे में महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर राख

मेठी जिला निर्वाचन कार्यालय में आग लग गई आग की चपेट में आकर दो मेजों पर रखें कई महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए हैं।सूचना मिलने के बाद निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही एसडीएम गौरीगंज मौके पर पहुंचे।

कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित है।  एमएलसी चुनाव के साथ ही विधानसभा मतदाता सूची का कार्य इस कार्यालय से संपादित किया जा रहा है। कर्मचारी कार्यालय बंद कर चले गए थे। सूचना निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही एसडीएम गौरीगंज को दी गई।

एसडीम गौरीगंज राकेश कुमार ने बताया कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो निर्वाचन कार्यालय के लोग व अन्य लोग पहुंच गए थे।  कमरा खोल कर आग पर काबू पाया गया। दो मेजो पर रखें कई अभिलेख, प्रिंटर आदि जल गए थे। प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट नजर आ रही है।

अवनी चतुर्वेदी फिर रचेंगी इतिहास, बनेंगी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में से एक अवनी चतुर्वेदी एक बार फिर इतिहास रचने वाली हैं।   भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई की पायलट अवनी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट बनेंगीं।

इंडियन एयरफोर्स की महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं। अभ्यास के लिए भारत आई फ्रांसीसी वायु सेना की टीम में दो महिला फाइटर पायलट थीं।

जापान के हयाकुरी और सयामा एयर बेस पर 16 जनवरी से 26 जनवरी तक वीर गार्जियन 2023 अभ्यास होगा। तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक और अवनी चतुर्वेदी की के साथ ट्रेनिंग लेने वाली स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ भी Su-30MKI फाइटर जेट की पायलट हैं।

भावना कंठ ने कहा कि सुखाई मल्टिरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। जमीन पर हमला करने के साथ ही हवा में लड़ाई करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह हाई स्पीड और लो स्पीड पर बेहद फुर्ती से अपनी दिशा बदल सकता है।