Sunday , November 24 2024

देश

गृहमंत्री अमित शाह ने किया दावा-“ITBP जवानों के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं”

अमित शाह बेंगलुरु में ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में   शाह ने शनिवार को कहा कि ITBP जवानों के रहते उन्हें भारत-चीन सीमा की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। जब हमें मालूम है कि हमारा ITBP का जवान वहां गश्त लगा रहा है, तो किसी की मजाल नहीं है कि भारत की एक इंच जमीन का भी कोई अतिक्रमण कर पाए।

उन्होंने कहा, ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला सुरक्षाबल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते -42 डिग्री तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल और उत्कृष्ट देशभक्ति वाला काम है। लोगों ने ITBP जवानों को ‘हिमवीर’ उपनाम दिया है जो मुझे लगता है कि पद्म श्री, पद्म विभूषण से बड़ा है।

अमित शाह ने आगे कहा, भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना अहम है और BPR&D के तत्वाधान में इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ बदलाव हमने तीन साल में किए हैं, जो अब अपने परिणाम भी देने लगे हैं।

नए साल के आगाज के लिए उत्तराखंड हुआ तैयार, पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार है। शुक्रवार से ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वहीं, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं।

पर्यटक की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मसूरी के साथ ही देहरादून में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। दून पुलिस ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक करीब 5000 वाहनों को अस्थायी बाईपास से मसूरी भेजा। रातभर पुलिस इस बाईपास पर मौजूद रही।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि नए साल पर मसूरी और देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आशारोड़ी से मसूरी तक यातायात का डायवर्जन प्लान बनाया गया है।

आईएसबीटी फ्लाईओवार के नीचे दिशा सूचक चिन्ह लगाए गए हैं। दूसरा चिन्ह वीर सावारकर चौक पर लगाया गया है। ऐसा ही एक फ्लैक्स सेंट ज्यूट्स चौक और कमला पैलेस सिग्नल पर लगाया गया है। साथ ही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।

गेहूं का निर्यात अप्रैल-नवंबर के दौरान 29.29 फीसदी बढ़कर 1.50 अरब डॉलर हुआ

देश में गेहूं के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस साल मई में ही इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस साल देश में गेहूं के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस समय आम आदमी के उपयोग का खुला आटा भी 35 रुपए किलो बिक रहा है। बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस साल मई में ही इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद गेहूं का निर्यात पिछले साल से भी ज्यादा रहा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान यह 29.29 फीसदी बढ़ कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले साल इसी अवधि में 1.17 अरब डॉलर के गेहूं का निर्यात हुआ था।  घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।  अनुरोध करने वाले देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए गेहूं के थोड़ा-बहुत निर्यात करने की अनुमति है।

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास परिषद के आंकड़ों के मुताबिक इस साल बंगलादेश को 4082843 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया।  इस साल अभी तक 582917 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया। इसके बाद संयुक्त अरब अमिरात का स्थान रहा।

बिहार भाजपा के ये कद्दावर नेता 6 साल के लिए पार्टी से हुए सस्पेंड, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बिहार में सियासी उठा पठक थमने का नाम नहीं ले रही है।  बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।राजीव रंजन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

राजीव रंजन ने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी नहीं रही। इसके बाद पार्टी ने विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

 राजीव रंजन ने आज सुबह ही अपने पद से इस्तीफा दिया था।  बीजेपी ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

राजीव रंजन विधायक रह चुके हैं। इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने दिया है। 2 महीने पहले राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद से राजीव रंजन बदले बदले नजर आ रहे थे।

वर्चुअल माध्यम से आज प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में किया पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रधानमंत्री को कोलकाता आना था, जहां हावड़ा स्टेशन पर उनका मूल कार्यक्रम आयोजित था। इस बीच सुबह के समय जब हीरा बा के निधन की खबर आई तो इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यक्रम को टाला जा सकता है।

वर्चुअल माध्यम से वह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबोधन के बाद पूर्वी भारत की पहली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।”कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी कोलकाता की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी किया।

मां के अंतिम संस्कार के बाद पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के राज भवन जा पहुंचे।  वर्चुअल माध्यम से वह कार्यक्रम में शामिल हुए।  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबोधन के बाद पूर्वी भारत की पहली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

रामपुर: आजम खान के सरकारी आवास पर अब रहेंगे नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना

 उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को राज्य सम्पत्ति विभाग ने राजधानी लखनऊ के दारुल शफा में सरकारी आवास आवंटित किया है।  सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान रहा करते थे।

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना को दारुल शफा में मकान संख्या 34 बी आवंटित किया गया है। यह आवास पूर्व में आजम खान के पास था।नफरत भरा भाषण देने के मामले में कोर्ट द्वारा 3 साल की सजा सुनाये जाने के चलते विधानसभा की सदस्यता रद्द होने से पहले आजम इसी मकान में रहा करते थे।अधिकारी ने बताया कि यह विधानसभा की सामान्य प्रक्रिया है कि किसी सीट के निवर्तमान विधायक का आवास उस सीट से नवनिर्वाचित विधायक को ही आवंटित होता है।

सक्सेना ने इसी महीने आठ दिसंबर को घोषित नतीजे में रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान के करीबी एवं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया था। यह सीट आजम खान विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी।

आज पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की माँ हीराबेन, पीएम ने भाई के साथ पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का पार्थिव शरीर मुक्तिधाम शमशान घाट में पंचतत्व में हुआ विलीन। मोदी ने अपने भाई के साथ उन्हें मुखाग्नि दी।

वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजभवन से सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंच गए हैं।

श्री मोदी ने अपने भाई के साथ मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के समय प्रधानमंत्री बहुत भावुक हो गए। मुक्तिधाम शमशान घाट में हीरा बा की अंत्येष्टि के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार के मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री मां हीरा बा का अंतिम संस्कार करने के बाद शमशान घाट से राजभवन की ओर रवाना हुए।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वहां मौजूद थे। मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर नमन किया। बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत क्या कभी नहीं कर पाएंगे खेल जगत में वापसी ?

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को दुर्घटना का शिकार हो गए। पंत मां से मिलने के लिए घर जा रहे थे। रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।  इसके बाद पंत खुद शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए।

अगले कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। अब पंत को वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अब देखना है कि वह कब पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते हैं। पंत से पहले भी कई खिलाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद वापसी कर चुके हैं।

मंसूर अली खान पटौदी को भारत की कप्तानी करने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। निडर रवैये के लिए वह प्रसिद्ध थे। इस कारण उनका नाम टाइगर भी पड़ गया था। करियर के शुरुआत में ही उन्हें बड़ा झटका लगा था।

दुर्घटना के समय आंख में कांच लगने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दुर्घटना के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं गंवाया और छह महीने के बाद भारत के लिए मैच खेला।

कोरोना के खतरे के बीच हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, कोविड रिपोर्ट दिखाना हुआ जरुरी

देश में आने वाले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है। केयर रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ये आंकड़ा 100 फीसदी से भी ऊपर जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान कोरोना के पहले के स्तर के मुकाबले 93 फीसदी यात्री ट्रैफिक रहेगा, लेकिन इसके अगले साल ये बढ़कर 1.12 गुना हो जाएगा।  अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक में पूरी तरह रिकवरी आ जाएगी। केंद्र सरकार ने भी इस बारे में मंशा साफ जाहिर कर दी है कि वो फिलहाल पहले की तरह ट्रैवेल बैन के पक्ष में नहीं है।

देश में फिलहाल विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोविड रिपोर्ट चेक की जाएगी और उनकी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।  यात्रियों की बढ़ती संख्या का असर विमानन, ट्रैवेल, हॉस्पिटेलिटी जैसे तमाम क्षेत्रों में कारोबारी वृद्धि के तौर पर देखने को मिलेगा। इससे जाहिर है नौकरियों में भी इजाफा होगा जो देश की जीडीपी में भी निश्चित तौर पर योगदान देगा।

कोरोना का नया वैरिएंट हैं और भी ज्यादा खतरनाक, XBB के ये लक्षण हैं तो हो जाएं सचेत

कोरोना वायरस  के नए वैरिएंट ने कई देशों में कोहराम मचा रखा है।  राज्यों में इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में यह वायरस चार महीने पहले ही आ गया था, लेकिन इसके मामले नहीं बढ़े थे।

इससे संक्रमित व्यक्ति एक साथ 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है।  अभी भी भारत में ओमीक्रोन के XBB वैरिएंट के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।चीन में ओमीक्रोन बीएफ.7 तबाही मचा रहा है,  भारत में XBB वैरिएंट के मामले भी अभी भी सामने आ रहे हैं। XBB वैरिएंट बीए.2.10.1 और बीए.2.75 से मिलकर बना हुआ है। यह भारत के साथ साथ 34 अन्य देशों में भी फैला हुआ है। उन्हें बुखार, गले में खराश, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं।

इस वैरिएंट के लक्षण भी अन्य कोविड-19 वैरिएंट की तरह ही नजर आएंगे। लेकिन अगर इस नए वैरिएंट की बात करें, तो बदन दर्द इसका मुख्य लक्षण है। अगर किसी को लंबे समय से शरीर में दर्द हो रहा है, तो उसे कोविड टेस्ट कराने की जरूरत होगी।

अभी जो लक्षण मिल रहे हैं, वो ओमीक्रोन वाले ही हैं। हालांकि भारत में XBB का वैरिएंट का दबदबा है। अधिकांश लोग अभी इसकी चपेट में हैं। इसमें लोगों को बुखार, नाक बहना, थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं।