Sunday , November 24 2024

देश

वरिष्ठ पत्रकार-लेखक एमएस प्रभाकर का 87 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, ‘कामरूपी’ उपनाम से हुए थे प्रसिद्ध

र्नाटक के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक एमएस प्रभाकर का गुरुवार को निधन हो गया।  प्रभाकर कन्नड़ साहित्य में ‘कामरूपी’ उपनाम से प्रसिद्ध थे।  प्रभाकर ने कर्नाटक के कोलार में अपने निवास पर अंतिम सांस ली।

प्रभाकर जीवनभर अविवाहित रहे। उनका शव एमएस रमैया अस्पताल को दान कर दिया गया।एमएस प्रभाकर गुवाहाटी विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके थे और लगभग चार दशक तक पत्रकार के रूप में काम किया था।

अपने साहित्यिक लेखन के लिए जाने जाते थे। प्रभाकर कन्नड़ साहित्य में अपने एक संग्रह से मशहूर हुए। उनके कन्नड़ उपन्यास ‘Kudure Motte’ के लिए उन्हें कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।

मनसुख मंडाविया ने आज फार्मा कंपनियों के साथ की बैठक, उजबेकिस्तान डेथ केस पर हुई वार्ता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड दवाओं की स्थिति, उपलब्धता और उत्पादन क्षमता की समीक्षा की।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मौतों पर हमें अफसोस है, लेकिन मौत के कारण की सरकार जांच करा रही है। रिपोर्ट के बाद की कारण स्पष्ट हो पाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, सूचना मिलते ही यूपी ड्रग कंट्रोल और सीडीएससीओ की टीम ने मैरियन बायोटेक के नोएडा फैसिलिटी का संयुक्त निरीक्षण किया. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उजबेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 21 में से 18 बच्चों की जान Doc-1 Max Syrup पीने की वजह से हुई है.  सभी बच्चों को ये दवा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दी गई थी. इस दवा में पैरासिटामोल भी होता है लेकिन कई बच्चों के माता-पिता ने इसे खांसी जुकाम के लिए बच्चों को दिया क्योंकि उन्हें केमिस्ट से ऐसी सलाह मिली.

गंगा में डूबे मेरठ के यूट्यूबर का शव पशुलोक बैराज से हुआ बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेज गया एम्स

ऋषिकेश में नीम बीच से सटे पांडव पत्थर के पास गंगा में नहाते समय डूबे मेरठ के यूट्यूबर का शव एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 21 दिसंबर को नीम बीच से सटे पांडव पुत्र के पास तीन दोस्त गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के मीनाक्षीपुरम, ई 63 निवासी सुनील सैनी (26) पुत्र सुरेश सैनी नहाते समय गंगा में डूब गया।

घटना के बाद से एसडीआरएफ लगातार युवक की तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पशुलोक बैराज में एक शव के दिखाई देने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला।

एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील सर्वाइवल नील के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था। सुनील एक फ्रीलांस फोटोग्राफर भी था।

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को आर्थर रोड जेल से जमानत पर आज किया गया रिहा

हाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बुधवार शाम करीब 5 बजे मुंबई की आर्थर रोड जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया।  बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो  द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें जमानत देने के अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

 प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। देशमुख ने कहा, “मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है … हाईकोर्ट ने देखा है कि मुझे एक झूठे मामले में फंसाया गया था।” अजीत पवार सहित एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया।

रिहाई की औपचारिकताएं पूरी होने और जमानत राशि भरने के बाद देशमुख को  शाम को जेल से रिहा कर दिया गया। उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि सीबीआई ने उन्हें जमानत देने के आदेश को रोकने के लिए कल एक और अर्जी दी थी।

अनिल देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को 1 लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी10 दिनों की मोहलत दी गई थी, और बाद में इसे 27 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। मंगलवार को याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

भाजपा के विधायक दिबा चंद्र हरंगखावल ने अपने पद से दिया इस्तीफा पार्टी ने कहा-“आगामी चुनाव की…”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिबा चंद्र हरंगखावल ने बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ वे सातवें विधायक बन गए हैं जिन्होंने इस साल राज्य में सत्ताधारी गठबंधन को छोड़ा है।

धलाई के करमचेरा से आदिवासी विधायक हरंगखावल ने राज्य में विधानसभा चुनाव से महीनों पहले अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, आज, विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती मौजूद नहीं थे।

उन्होंने कहा, मैंने अभी तक अपने कदम के बारे में फैसला नहीं किया, लेकिन मैं निश्चित रूप से राजनीति में रहूंगा, क्योंकि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं।हरंगखावल के अलावा इस साल की शुरुआत में वरिष्ठ नेता आशीष कुमार साहा ने भी भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

इसके साथ भाजपा ने इस साल अपने चार विधायक खो दिए।  राज्य में भाजपा की सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के भी तीन विधायकों धनंजय त्रिपुरा, बृषकेतु देबबर्मा और मेवार कुमार जमातिया ने इस्तीफा दे दिया था।

राहुल गाँधी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा अमित शाह को पत्र व की ये अपील

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है. राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने गृह मंत्री को चिट्ठी लिख भारत जोड़ो यात्रा को दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा चाक-चौबंद करने की अपील की. जहां पुलिस ने कोई सुरक्षा घेरा नहीं बनाया. दूसरा उदाहरण वो है, जिसमें खुफिया एजेंसी के लोग कंटेनर में घुस गए.

खेड़ा ने कहा कि अब हम पंजाब और कश्मीर जा रहे हैं, जो चिट्ठी भारत जोड़ो यात्रा के अब बीजेपी के शासन वाले यूपी और हरियाणा में प्रवेश करने से पहले लिखी गई है. जबकि आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता पार्टी का 138वां स्थापना दिवस मनाने के लिए एआईसीसी कार्यालय पहुंचे.  पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पूरे देश में नफरत की खाई खोदी जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को समावेशी बनाने के लिए हमें युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों को शामिल करना होगा और इसकी शुरुआत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हो चुकी है. इसने हमारे प्रतिद्वंद्वियों को बेचैन कर दिया है.

नव वर्ष के जश्न के लिए उत्तराखंड पहुंचे पर्यटक, होटलों और बैंबो हट्स में एडवांस बुकिंग

व वर्ष के जश्न के लिए धनोल्टी तैयार हो गई है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए ईको पार्क के बैंबो हट्स और जीएमवीएन गेस्ट हाउस पैक चल रहे हैं लेकिन इस बार अभी तक बर्फबारी नहीं होने के कारण सैलानी मायूस हैं।

नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए पर्यटक धनोल्टी ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं। धनोल्टी एकांत स्थल है। साथ ही यहां चारों ओर देवदार और कुनेर के वृक्षों का घना जंगल है।  बटवालधार, कद्दूखाल, काणाताल, ज्वारना, ठांगधार में टेंट कैंप बनाए गए हैं।

इन टेंटों में कई बार पर्यटक मानकों से ज्यादा ध्वनि पर डीजे, पटाखे और बोन फायर से थर्टी फर्स्ट के आगाज का जश्न मनाते हैं। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान वन्य जीवों की जान सांसत में आ जाती है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही होटल व रिजॉर्ट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया है।

मुस्लिम पायलट सानिया मिर्जा ने की सीएम योगी से की मुलाकात, बनी ऐसा करने वाली यूपी की पहली…

त्तर प्रदेश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके पिता शाहिद अली और मां तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है।

सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समाज का गौरव हैं। योगी सरकार सार्थक दिशा में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए प्रयासरत है।

सानिया के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं। उन्होंने 5 दिनों के सबसे कठिन माने जाने वाली एसएसबी इंटरव्यू में सफलता हासिल की। सानिा की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम यूपी बोर्ड से हुई है। इसके अलावा उन्होंने 10वीं क्लास में भी टॉप किया था।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए हसमुख अधिया

पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। गुजरात सरकार की ओर से मंगलवार को बताया गया कि सरकार ने राज्य के सड़क और भवन विभाग के पूर्व सचिव एसएस राठौर को मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया है।

  • हसमुख अधिया, भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1981 बैच के अधिकारी है।
  • हसमुख, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीबी रहे हैं।
  • हसमुख ने केंद्रीय वित्त सचिव और राजस्व सचिव के रूप में काम किया और 30 नवंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए।
  • वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं।
  • अकाउंटेंसी से बेसिक पोस्ट-ग्रेजुएट कर चुके हसमुख भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर से गोल्ड मेडल विजेता भी है।
  • वित्त और राजस्व सचिव के रूप में, उन्हें भारत में जीएसटी के सफल कार्यान्वयन का श्रेय दिया जाता है।

अधिया गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो नवंबर 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद वित्तीय सेवाओं के विभाग में सचिव के रूप में दिल्ली चले गए थे।

उत्तराखंड में साल 2023 के लिए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी

शासन ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक, निर्बंधित और निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर इस साल ईगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।

25 सार्वजनिक अवकाश की सूची में सबसे अधिक सात अवकाश बृहस्पतिवार को हैं। सबसे कम एक अवकाश बुधवार को होगा। दो सार्वजनिक अवकाश पर रविवार है। सामान्य प्रशासन विभाग ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 23 अवकाश घोषित किए गए हैं। बैंक, कोषागार और उप कोषागारों में लागू होंगे।

इस वर्ष जन सहयोग और जन सहभागिता से ईगास बूढ़ी दिवाली का पर्व बहुत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। अपनी संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस वर्ष हमने ईगास के पर्व को राजकीय अवकाशों की सूची में शामिल कर इसको स्वरूप प्रदान कर दिया है।