Sunday , November 24 2024

देश

मुंबई के एक इमारत पर स्टंट कर रहे थे रशियन यूट्यूबर्स, मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट

 मुंबई में ऊंची इमारतों पर करतब दिखाना दो रशियन यूट्यूबर को भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. दोनों रूसी YouTubers मुंबई के एक इमारत पर स्टंट कर रहे थे.

स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए दोनों यूट्यूबर्स ने तारदेव क्षेत्र में इंपीरियल ट्विन टावर्स  में प्रवेश किया था. ढाई घंटे के हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद दो रूसी यूट्यूबर्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तारदेव में 60 मंजिला आवासीय जुड़वां टावर परिसर सबसे ज्यादा अमीर परिवारों का आवास है.

दोनों को संदिग्ध हालत में देख कर परिसर के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया और तारदेव पुलिस को फोन कर दिया. दोनों यूट्यूबर्स की पहचान रूस के रहने वाले मक्सिम शचरबाकोव (25) और रोमन प्रोशिन (33) के रूप में हुई है.

रूस के दोनों यूट्यूबर्स ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया कि वे सीढ़ियों से एक टावर की 58वीं मंजिल तक भागे और स्टंट करते हुए बाहर से नीचे आते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का इरादा किया था. पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के बाद निजी संपत्ति में अतिक्रमण करने, अपनी जान जोखिम में डालने और स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोगों को जल्द लगेंगी भारत बायोटेक की Nasal Vaccine

चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस  के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन  को बूस्टर डोज क तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही सरकार ने इसकी कीमतें भी निर्धारित कर दी है.

भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपये + 5 प्रतिशत जीएसटी होगी. हालांकि, अस्पताल इसमें अपना चार्ज जोड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार ने नेजल वैक्सीन की कीमत तय की है और बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी है कंपनी प्राइवेट सेंटर्स पर इस वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये रखना चाहती थी.

नेजल वैक्सीन  अभी तक लगाई नहीं जा रही है, हालांकि सरकार से कोविन पोर्टल पर लिस्ट करने की मंजूरी मिल गई है. कुछ ही दिनों में यह वैक्सीन कोविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी और इसे बुक किया जा सकेगा.

लखनऊ: महिला सिपाही का वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस  विभाग में तैनात महिला सिपाही को उसकी अश्लील वीडियो वायरल और चहेरे पर तेजाब डालने की धमकी मिली है. विरोध में आरोपित ने उस पर असलहा तान दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पीजीआई थाने में की है.

पीड़िता ने थाने में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है.पीजीआई के कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में रहती और आशियाना थाने में तैनात है.

रायबरेली  के हरचंदपुर निवासी योगेंद्र पांडेय उसे फोन पर व आते-जाते हुए जान से मारने व चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है.  23 दिसम्बर को जब वह अपने घर में थी, तभी आरोपित ने उसे फोन कर नीचे आने के लिए कहा.

पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसके घर के नीचे खड़ी स्कूटी में पेट्रोल  डालकर आग भी लगा दी थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.

एनएचएआई के नए चीफ नियुक्त हुए संतोष कुमार यादव, केंद्र सरकार ने आईएएस का किया तबादला

 सीनियर ब्यूरोक्रेट संतोष कुमार यादव को एनएचएआई का नया चीफ बनाया गया है। सोमवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

सुभाषिश पांडा को डीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया है।एनएचएआई के नवनियुक्त अध्क्ष संतोष कुमार यादव, यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंजी कमला वी राव केरल कैडर के 1990 बैच के आईएएस हैं। वह अभी भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं।

इसी तरह हितेश कुमार एस. मकवाना को गृह मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी रजनीश को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव व डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया है।

केसीआर की पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त कांड में सीबीआई करेगा जाँच

तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त केस की जांच सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने तेलंगाना विधायक खरीद मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया है।कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने जांच को जारी रखा था।

सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में एक विधायक ने एफआईआर दर्ज कराया है। मामला तूल पकड़ने के बाद केसीआर सरकार ने 9 नवम्बर को सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।  रेमा राजेश्वरी-एसपी नलगोंडा, कलमेश्वर शिंगेनावर-डीसीपी क्राइम साइबराबाद और आर जगदीश्वर रेड्डी-डीसीपी, शमशाबाद आदि शामिल हैं।

विधायक खरीद केस में टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने एफआईआर दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनसे तथा कई साथी विधायकों से कथित तौर पर संपर्क किया गया था। टीआरएस छोड़ने के लिए प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी।

कर्नाटक सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य, नए साल से होगा लागू

कोरोना के बढ़ते खतरे को देख कर्नाटक सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की। सरकार ने फैसला किया है कि नए साल के अवसर पर रात 1 बजे तक जश्न मनाया जा सकेगा।

 भीड़भाड़ वाली खुली जगहों पर भी मास्क पहनना अनिवार्य है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम अभी कोरोना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। अगर किसी बंद जगह पर किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या उपलब्ध सीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों को आम लोगों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी पर चर्चा की है।

जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला निगरानी अधिकारी और विशेषज्ञ समिति के सदस्यों को सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की देखरेख करने का जिम्मा दिया गया है।

आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट, ये हैं पूरा मामला

त्तराखंड में बागेश्वर के नौकोड़ी गांव में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। वहीं, मृतक के दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

गांव में आयोजित पूजा के दौरान यह विवाद हुआ।  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। पूजा में 29 परिवार के लोग शामिल थे।

दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया।बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई।

सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कोरोना वायरस के बीच इस राज्य में फैली नई बीमारी, बतखों समेत 6000 पक्षियों को मारा गया

देश में कोरोना को लेकर जारी आशंकाओं के बीच केरल से बर्ड फ्लू फैलने की खबर मिली है। राज्य के कोट्टायम जिले की तीन अलग-अलग पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है।

इसके बाद 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया। कोट्टायम प्रशासन के अनुसार जिले के वेचुर, नीनदूर और अरपुकारा गांवों व पंचायतों में शनिवार को कुल 6,017 पक्षी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बतखें हैं।

कोट्टायम जिला प्रशासन के अनुसार वेचुर में करीब 133 बतख और 156 मुर्गियां, नीनदूर में 2,753 बतख और अरपुकारा में 2,975 बतख मारे गए। बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा, एक अत्यधिक संक्रामक जूनोटिक रोग है।

पीएम मोदी को राष्ट्रपिता कहने वाले मुद्दे पर बोले राउत-“नए भारत में भूख, गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद”

हाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को नए भारत का राष्ट्रपिता कहने का मामला तूल पकड़ रहा है। शिवसेना (UBT) नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इसे लेकर रविवार को ‘सामना’ में तंज कसा।

राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में दावा किया कि यह मोदी का ‘अपमान’ है। उन्होंने कहा, ‘नए भारत में भूख, गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद के भूत सिर उठा रहे हैं, ऐसे में पीएम मोदी को नए भारत का राष्ट्रपिता कहना उनका अपमान है।

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा में कोई भी (स्वतंत्रता सेनानी) वीर सावरकर के राष्ट्रपिता होने की बात नहीं करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हमेशा सावरकर का विरोध करता था। अमृता फडणवीस की टिप्पणी का विपक्षी कांग्रेस समेत महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी विरोध करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नाराज कारखाने के कर्मचारियों ने मालिक सहित दो लोगों को उतारा मौत के घाट, डीसीपी ने दी जानकारी

गुजरात में नौकरी से निकाले जाने के कारण नाराज कारखाने के कर्मचारियों ने कथित तौर पर मालिक और दो अन्य लोगों की हत्या कर दी।  सूरत के अमरौली पुलिस थाने की है।सूरत के डीसीपी ने  बताया कि इस वारदात में आरोपी एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत के डीसीपी ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के कारण नाराज कर्मचारियों ने अमरोली पुलिस थाने के तहत वेदांता इंडस्ट्रीज के मालिक और दो अन्य लोगों को मार डाला। इन कर्मचारियों के साथ उसका विवाद था ।

वहीं, इस हत्याकांड का गुजरात सरकार ने भी संज्ञान लिया है। फैक्ट्री मालिक और दो अन्य की हत्या को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।