Sunday , November 24 2024

देश

स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर अहम बैठक

दुनिया के कई देशों में कोरोना मामलों में उछाल के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने लगातार तीसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

डॉ. मंडाविया ने राज्यों को कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी है। कोरोना केसों में उछाल के दौरान किया था। बैठक में मंडाविया ने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर खास निर्देश जारी किए हैं।

राज्यों को ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान केंद्रित करने, लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने, हाथों को साफ रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए रणनीति बनाई जा चुकी है। अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के लिए सारी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पंजाब में चोरी छुपे दस्तक दे रहे पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए

पाकिस्तान की तरफ से हथियार, कारतूस और ड्रग्स के पैकेट लेकर पंजाब में आने वाले ड्रोन की संख्या एकाएक बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से ड्रोन आने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

रोजाना ही कोई न कोई ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है।  बॉर्डर पर बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए हैं, ऐसे में पाकिस्तान से आने वाले चीन निर्मित ड्रोन के सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।

बीएसएफ तकनीक उपकरणों की मदद के अलावा मैनुअली भी ड्रोन से आए सामान को उठाने के लिए सीमा के करीब आने वालों पर पैनी नजर रख रही है।

बीएसएफ ने शुक्रवार को अमृतसर सेक्टर में जो ड्रोन मार गिराया है, वह छह फुट लंबा है।  सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन में अब कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जो ड्रोन आते थे, उनकी आवाज साफ सुनाई पड़ती थी।

दूसरा, उसकी लाइट यानी ब्लिंकर को बहुत हल्का कर दिया गया है। यानी ज्यादा दूर से वह ड्रोन नजर नहीं आता। ऐसे में बीएसएफ को हर पल सतर्कता बरतनी पड़ती है।

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया संसद का शीतकालीन सत्र, 9 विधेयक हुए पेश

संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 17वीं लोकसभा का दसवां सत्र 7 दिसंबर को प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चला।

शीतकालीन सत्र में 13 मीटिंग्स हुई, जबकि 68 घंटे 42 मिनट तक यह सत्र चली। इस सत्र में 9 विधेयक पेश किए गए, लेकिन सभी की सहमती से 7 पास हुए। शीतकालीन सत्र के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र में राजनीतिक दलों में मतभेद स्वभाविक है लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वस्थ बहस भी सभी के बीच में होनी चाहिए।

बिरला ने कहा- किसी भी मुद्दे पर बहस के दौरान सहमति और असहमति हो सकती है लेकिन रुकावट डालना किसी भी समस्या का माध्यम नहीं हो सकता। सदन को सामूहिक इच्छा और आम सहमति के अनुसार चलना चाहिए। उन्होंने मौजूद सांसद सदस्य से अपील की है कि वे सभी लोगों की समस्याओं को सदन में उठाकर

आम आदमी पार्टी ने किया दिल्ली नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के नाम का एलान

 दिल्ली नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के नाम का ऐलान आम आदमी पार्टी ने कर दिया है। आप ने शेली ओबेरॉय को दिल्ली एमसीडी के मेयर का कैंडिडेट बनाया है।डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शेली ओबेरॉय काफी उच्च शिक्षित महिला हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ.शेली ओबेरॉय पहली बार पार्षद का चुनाव जीती हैं।  दिल्ली का स्मार्ट सिटी बनाना उनका लक्ष्य होगा।

दिल्ली में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले पार्षद आले मोहम्मद इकबाल, आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। शोएब इकबाल छह बार से दिल्ली में विधायक हैं।

250 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत पा लिया है। जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिली है। भाजपा 15 साल बाद नगर निगम का चुनाव हारी है। इस बार कांग्रेस को महज 9 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।

सीएम धामी ने आज किया सचिवालय में बूस्टर डोज के लिए लगाए गए कैंप का अवलोकन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में बूस्टर डोज के लिए लगाए गए कैंप का अवलोकन किया। नियमित कैंप लगाए जाएंगे। कोविड 19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बूस्टर डोज के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए जाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड महामारी पर नियंत्रण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में बैठक की थी।

उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

यूपी में छाए कोरोना संकट के बादल, तीनों मरीजों के संक्रमित मिलने से मचा हाहाकार

यूपी के गोंडा जिले में कोरोना संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं. इससे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. तीनों मरीज होम क्वारंटाइन हैं. इनकी हालिया कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी पीएचसी पर संदिग्ध मरीज आने पर उसका टेस्ट कराया जाएगा. 30 दिसंबर को मंडल के चारों जिलों (बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा) के सीएमओ की मीटिंग बुलाई गई है. यहां कोरोना से बचाव, निगरानी और उपाय पर मीटिंग होगी.

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि लोगों की जांच कराई जाए और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करने और उनके कोविड जांच का भी निर्देश दिया गया है.

विदेशी हैकरों ने बनाया केंद्र को निशाना, इस मंत्रालय की फाइलों में सेंध लगाने की कोशिश

केंद्र सरकार में साइबर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। विदेशी हैकरों द्वारा दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ई-हॉस्पिटल सर्वर पर बड़ा साइबर किया गया।

 कई दूसरे मंत्रालयों में हैकरों ने डाटा चुराने का प्रयास किया।  रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के पास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के नाम से ईमेल भेजी गई हैं। उसमें एक लिंक भी अटैच था।

पता चला कि एनआईसी द्वारा ऐसी कोई मेल नहीं भेजी गई है। एनआईसी को टैग किया गया था। एनआईसी ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया। ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ये एक दुर्भावनापूर्ण लिंक हैं। इसे एनआईसी द्वारा नहीं भेजा गया है।

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) की मदद से इस दुर्भावनापूर्ण लिंक को ब्लॉक करने की प्रकिया शुरू की जा रही है।भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) की मदद से ऐसे लिंक्स को ब्लॉक किया जाएगा।

महाराष्ट्र के साथ जारी सीमा विवाद पर कर्नाटक विधानसभा में प्रस्ताव पेश, जानिए पूरा मामला

र्नाटक विधानसभा ने महाराष्ट्र के साथ सीमा मुद्दे पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसमें राज्य के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में महाराष्ट्र द्वारा निर्मित सीमा विवाद की निंदा की गई है।

 पंचमसाली लिंगायतों ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर बेलगावी जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि बेलगावी में कर्नाटक राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों पड़ोसी राज्यों में 56 साल से जारी सीमा विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए तीन मंत्रियों की एक समिति गठित की है। समिति में दोनों राज्यों का एक एक मंत्री शामिल है।

दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद गहरा रहा है। सीमाओं पर प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते दिनों बस व ट्रकों पर पथराव  उग्रता भी नजर आई थी। कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे विधानसभा सत्र में मंगलवार को आधे दिन तक सीमा विवाद पर चर्चा हुई थी।

अंकिता हत्याकांड में आय नया मोड़, आरोपियों ने नार्को टेस्ट कराने से किया साफ़ इंकार

अंकिता हत्याकांड में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की न्यायालय में आज गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद अगली तिथि 3 जनवरी की लगा दी गई है। आरोपी नार्को टेस्ट कराने से पलट गए।

 बचाव पक्ष की ओर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि पुलिस नार्को टेस्ट या पोलोग्राफ टेस्ट क्यों कराना चाहती है।  इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

आरोपी अंकित की ओर से टेस्ट के लिए असहमति का पत्र जेल के माध्यम से भिजवाया था। आज तीनों आरोपियों की ओर से अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने, इन पत्रों को वापस लेने के लिए अर्जी लगाई है।

बता दें कि अंकिता के परिजनों के साथ प्रदेशवासियों ने उस वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की थी, जिसको स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि, पुलिस आरोपियों से यह राज नहीं उगलवा सकी थी।

टेस्ट के लिए तीनों आरोपियों की सहमति मांगी गई, लेकिन पुलकित और सौरभ ही नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुए थे।  अंकित ने 10 दिन का समय मांगा था। इस पर अदालत ने 22 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करने को कहा था। अंकित ने सहमति नहीं दी तो नियमानुसार किसी का भी टेस्ट नहीं कराया जा सकेगा।

Rampur By Election: 16 राउंड की काउंटिंग हुई पूरी, सपा कैंडिडट आसिम रजा ने बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश की चर्चित रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत की रोशनी दिखने लगी है. 16 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है और सपा कैंडिडट आसिम रजा बढ़त बनाए हुए हैं.

आसिम रजा ने आकाश सक्सेना पर 5507 वोटों की बढ़त बना रखी है. सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. ऐसे में इस सीट के नतीजे पर हर किसी की नजर है.

बता दें कि रामपुर में इस बार बीजेपी बेहद कम वोटिंग होने की वजह से गदगद दिखाई दे रही थी, जबकि समाजवादी पार्टी के खेमे में जबरदस्त मायूसी और बेचैनी है. रामपुर वह सीट है जहां 55 से 60 फीसदी मुसलमान वोटर है

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उनके वोटरों को निकलने नहीं दिया गया. उनकी पूरी कोशिश थी कि सपा के वोटर मतदान केंद्र तक ना पहुंच पाएं और प्रशासन इस में सफल रहा है. यह दावा समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं का है.पहली बार रामपुर सदर की सीट को जीतने जा रही है, वहीं आजम खान का परिवार और समाजवादी पार्टी दोनों खेमे में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं.