Sunday , November 24 2024

देश

सपा विधायक अनिल कुमार चुनाव आचार संहिता मामले में दोषी करार, सुनाई गई ये सजा

मुजफ्फरनगर की  स्थानीय विशेष अदालत ने  पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अनिल कुमार को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया और उन्हें 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई।

अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने शिकायत की थी कि 16 मई, 2017 को यहां के सिविल लाइन पुलिस थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अनिल कुमार ने निषेध आदेशों का उल्लंघन किया था।

विशेष अदालत ने विधायक को उच्च न्यायालय में अपील दाखिल करने के लिए एक महीने का समय दिया है। अदालत ने बाद में 20,000-20,000 रुपये के दो मुचलका जमा करने पर अनिल कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया।

कोलकाता: क्रिसमस कार्यक्रम में बोली ममता बनर्जी-“बंगाल में हम लोगों को बांटते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं”

श्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हम लोगों को बांटते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं। कोलकाता में क्रिसमस से पहले आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल को एक ऐसा स्थान बना रहने दें जहां लोग न केवल विभिन्न धर्मों का पालन करते हैं, बल्कि एक साथ त्योहार मनाते हैं।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाईकोर्ट को मौखिक आश्वासन दिया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल को यहां पेश करने के एक वारंट पर नौ जनवरी तक अमल नहीं करेगा। निचली अदालत ने इस प्रकरण से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें यहां पेश करने का आदेश दिया है।

मंडल की ओर से अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और मुदित जैन ने कहा कि यदि ईडी यह बयान देता है कि वह पेशी वारंट पर अभी अमल नहीं करेगा, तो अदालत इस याचिका को जनवरी में सूचीबद्ध कर सकती है।

चीन में कोरोना की गंभीर स्थिति के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने आज बुलाई हाईलेवल बैठक, लिए कई अहम फैसले

चीन में कोरोना महामारी के चलते स्थिति भयावह हो गई है।दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ भारत में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। बैठक में मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। लोगों से आग्रह है कि कोरोना का टीका लगवाएं।  नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल मौजूद रहे। वीके पॉल कोरोना महामारी रोकने के लिए बनाए गए भारत सरकार के कोर टीम का हिस्सा हैं।

बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी। डॉ. वीके पॉल ने कहा, “अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर हैं। चाहे वह घर के अंदर हो या बाहर तो मास्क का इस्तेमाल करें। ”

मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदला, उत्तराखंड में ऐसा रहेगा सर्दी का सितम

श्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। जहां टिहरी में अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री और मुक्तेश्वर में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया,  राजधानी दून में दिन का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री पर पहुंच गया।

अगले 24 घंटे में जहां राजधानी दून अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा, रात में न्यूनतम तापमान के आठ डिग्री बने रहने की संभावना है। ऐसे में दिन के तापमान में गिरावट के चलते राजधानी व आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे में ठंडक देखने को मिलेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है।  इसके थोड़ा कमजोर रहने से फिलहाल एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है।एक सप्ताह बाद ठंडक का कहर शुरू होगा। जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

निजी क्रिप्टोकरेंसी बन सकती हैं अगले वित्तीय संकट की वजह, आरबीआई के गवर्नर ने दी सलाह

निजी क्रिप्टोकरेंसी जैसे सट्टेबाजी के साधनों को अगर बढ़ने की इजाजत दी गई, तो ये अगले वित्तीय संकट की वजह बन सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह चेतावनी दी।

आरबीआई इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय तक गया है। उन्होंने यहां बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”क्रिप्टोकरेंसी में व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता से जुड़े बड़े जोखिम शामिल हैं और हम इस बारे में हमेशा बताते रहे हैं।”

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछले एक साल के घटनाक्रम इस तरह के साधनों से पैदा होने वाले खतरों के बारे में बताते हैं। इनमें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स का धराशायी होना शामिल है।” निजी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्यांकन 190 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 140 अरब डॉलर रह गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने की निकाय चुनाव की तैयारी, पहली बार खुद कर रहीं दावेदारों की स्‍क्रीनिंग

यूपी विधानसभा चुनाव में  हार का सामना करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार संगठन की मजबूती की कोशिशों में जुटी हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को वह एक मौके के तौर पर देख रही हैं।

  स्थानीय चुनावों से दूर रहने वाली बसपा इस बार पूरी ताकत से यूपी निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मायावती पहली बार खुद प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

बसपा सुप्रीमो निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से खुद मिल रही हैं। इन दावेदारों की पृष्ठभूमि, पेशे, क्षेत्र में पकड़ से लेकर शैक्षणिक योग्यता तक के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं। इसका फायदा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा।

यूपी में 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायतों सहित 762 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। इन 762 शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत रहने वाली कुल जनसंख्या 4.85 करोड़ है।

राज्यसभा और लोकसभा में जारी हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति की नसीहत-“हम बच्चे नहीं हैं, 135 करोड़ लोग…”

भाजपा और आरएसएस के लोगों के घर के किसी कुत्ते ने भी क्या देश के लिए कुर्बानी दी है. इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ।  भाजपा ने खड़गे से उनके बयान पर माफी की मांग की तो वहीं कांग्रेस के नेता ने खेद जताने से इनकार कर दिया।

 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हंगामे पर कहा कि जिस तरह से हंगामा हो रहा है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे नहीं हैं और 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सदन से बाहर के लोग हमें देख कर हंसते होंगे। यह बहुत गलत बात है  इससे संसद की छवि खराब होती है। राज्यसभा स्पीकर ने कहा कि सदन के मुखिया की टिप्पणियों को भी आप लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। इस दौरान धनखड़ ने विपक्षी सांसदों के अलावा सत्ता पक्ष के लोगों को भी नसीहत दी।

धनखड़ ने कहा कि एक तरफ विपक्ष बोलता है तो सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा होता है।  सरकार की ओर से कोई बोलता है तो फिर विपक्ष की ओर से हंगामा बरपाया जाता है। क्या यहां जैसे को तैसा की राजनीति हो रही है।  धनखड़ ने कहा कि मैं अपने संवैधानिक दायित्व को निभाते हुए किसी एक तरफ ही नहीं देखता। दोनों तरफ का ख्याल रखता हूं।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज़ कहा-“प्रधानमंत्री जी, लोगों को मेवा खिलाना बंद करिए”

भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर कटाक्ष किया। कहा कि प्रधानमंत्री जी, लोगों को मेवा खिलाना बंद करिए, सेवा कीजिए।

राहुल गांधी का यह बयान राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद आया है।  अशोक गहलोत सरकार गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 500 रुपये की रियायती दर पर 12 रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।  कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी तरह की घोषणा कर सकती है।

राहुल गांधी ने  लिखा, “₹500 में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान – केंद्र सरकार की कीमतों के आधे से भी कम दाम में। प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों’ को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत – राहुल गांधी की उपस्थिति में और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव से जनता को सौगात दी है। सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। ”

जहरीली शराब कांड को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जल्द करेगी छपरा का दौरा

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला मंगलवार को एक बार फिर से संसद में गूंजा। इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम छपरा का दौरा करने जा रही है, जिसे लेकर बवाल शुरू हो गया।

राज्यसभा में कांग्रेस की लीडरशिप में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया और वॉकआउट कर गए। कांग्रेस के अलावा बिहार की सत्ताधारी पार्टी आरजेडी, जेडीयू ने इस मुद्दे पर हंगामा किया। तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर एकता दिखाई।

शून्यकाल में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं लोकसभा में भी यह मुद्दा उठा और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के अलावा लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी इस पर चर्चा की मांग की।

चिराग पासवान ने तो बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग कर डाली और जहरीली शराब कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। विपक्ष के सदन से वॉकआउट के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि भाजपा सरकार एनएचआरसी का राजनीतिक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

दिल्ली : एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का दिया आदेश, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश दिया है। राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित कराने को लेकर वसूली का आदेश दिया गया है।

एलजी कार्यालय की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि चीफ सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को लागू करने को कहा गया है और आम आदमी पार्टी से 97,14,69,137 रुपए की वसूल करने को कहा गया है।  सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी है।

42,26,81,265 रुपए डीआईपी से रिलीज किया जा चुका है, जबकि 54,87,87,872 रुपए पेंडिंग है।  5 साल 8 महीने बीतने के बाद भी डीआईपी के आदेश का पालन नहीं किया गया है। एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया है कि यह बेहद गंभीर है कि जनता के पैसे को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया है।