Sunday , November 24 2024

देश

गुजरात चुनाव के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम के बिगड़े बोल-“मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना…”

गुजरात में इन दिनों सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। पांच दिसंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

वहीं, मतदान से पहले अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने को इस्लाम के खिलाफ बताया है।

गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अहमदाबाद में स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिम महिलाओं की राजनीति में सहभागिता को गलत ठहराया है। इससे पहले गुजरात में मुस्लिम वोटों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि राज्य के मुसलमानों और गुजरात में किसी तीसरी पार्टी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि पहले भी लोग आएं हैं पर चले नहीं। ऐसे में अगर किसी तीसरी पार्टी के चक्कर में आपने कांग्रेस से अदावत ले ली तो ये ठीक नहीं है, भाजपा से तो पहले से ही है।

कांग्रेस नेता ने सिमलुगुरी पुलिस स्टेशन में अजमल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, ये हैं पूरा मामला

ल यूनियन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल की हिंदुओं पर की गई विवादित टिप्पणी पर हंगामा रुक नहीं रहा है। अब असम कांग्रेस के नेता देवव्रत सैकिया ने शिवसागर जिले के सिमलुगुरी पुलिस स्टेशन में अजमल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने कहा कि अजमल की टिप्पणियों ने हिंदू आबादी, विशेष रूप से भारत की हिंदू महिलाओं के प्रति जानबूझकर वैमनस्य, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा की है।

असम जातीय परिषद (एजेपी) पहले ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में धुबरी के सांसद बदरुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है,  तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा ने भी शनिवार को इस मामले में पुलिस के समक्ष एक लिखित बयान दिया था।

हिंदुओं को बच्चों के मामले में मुसलमानों का फॉर्मूला अपनाना चाहिए और बच्चों की कम उम्र में ही शादी कर देनी चाहिए।  उन्होंने कहा, वे (हिंदू) शादी से पहले एक, दो या तीन अवैध पत्नियां रखते हैं। वे यहां नहीं रूके, अजमल ने कहा, वे बच्चों को जन्म नहीं देते, खुद का आनंद लेते हैं और पैसा बचाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने पहुंचे गांधीनगर, देखे अपडेट

गुजरात में कल आखिरी और दूसरे चरण का मतदान होना है। 93 सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने के लिए गांधीनगर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री कल यानी पांच दिसंबर को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में वोट भी डालेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं।

गुजरात के वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल के खिलाफ पोस्टर से राजनीति गरम हो गई है। इन पोस्टर्स में हार्दिक को हराने की अपील की गई है। हार्दिक पटेल ने इसी समिति के बैनर तले 2015 में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन किया था।

अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी का विवादित बयान सामने आया है। शाही इमाम ने चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी को इस्लाम के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, ‘अभी आपने नमाज पढ़ते हुए लोगों को देखा।

अल्मोड़ा में तडके सुबह हुआ बड़ा सडक हादसा, कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर मौत

त्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में   एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। बारात से लौट रही कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

धौलछीना के पास शनिवार सुबह बारात की एक कार सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि हादसे में जान गवाने वालों चार लोगों में दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं। बताया कि प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गए। उधर, मौके ओर मौजूद लोगों ने घायलों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है। इस बड़ी घटना से बारातियों में कोहराम मचा हुआ है।

मैनपुरी चुनाव: राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया मुलायम सिंह यादव को अपना गुरु व किया ये बड़ा दावा…

 मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसम्बर 2022 को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज थम जाएगा। केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने मुलायम सिंह यादव को अपना गुरु बताते हुए दावा किया कि वह उनके सपने में आए थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘कल रात मेरे सपने में गुरु मुलायम सिंह यादव आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि 2017 में अखिलेश ने मेरी चाबी छीन ली थी। मैने जो समाजवाद का पौधा लगाया था उसे छीन लिया। रघुराज और एसपी सिंह मेरे शिष्य हैं। अब मेरा सम्मान यही दोनों रखेंगे।’

जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मुलायम सिंह ने सपने में उनसे ये भी कहा कि अब एसपी सिंह और रघुराज सिंह शाक्य ही उनका सम्मान रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद वे 22 बार 8 महीने में अपने क्षेत्र में आए हैं। लेकिन अखिलेश को आने की फुरसत ही नहीं मिली जबकि वे यहां से विधायक चुने गए।

जनसभा में इन्होंने किया संबोधित केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री नरेंद्र कश्यप, मंत्री बेबीरानी मौर्य, मंत्री गिरीशचंद्र यादव, सांसद राजवीर सिंह, सांसद सुब्रत पाठक, विधायक रामनरेश अग्निहोत्री,  ने भी संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव की तैयारियां हुई पूरी, चुनाव के बाद ही नए निकायों में होगी भर्ती

त्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने निकाय चुनाव का कार्यक्रम लगभग तैयार कर लिया है। विधानमंडल सत्र के बाद इसे राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपने की तैयारी है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 100 अधिक निकायों में चुनाव होना है।

राज्य सरकार 15 जनवरी से पहले चुनावी प्रक्रिया को पूरी करा लेना चाहती है। इसके बाद फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसीलिए दो से तीन चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है। वर्ष 2017 में तीन चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 26 जिलों में चुनाव कराया गया है।

प्रदेश के नए निकायों में भर्तियां अब निकाय चुनाव के बाद होंगी।  नए निकायों में अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जाएगा। प्रदेश में वर्ष 2017 से लेकर अब तक 109 नई नगर पंचायतें बनाई हैं। प्रत्येक नगर पंचायतों में पांच पदों पर नई भर्तियां होनी है। इस हिसाब से 545 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

रहस्मयी बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणी क्या कर सकती हैं दुनिया का अंत ?

 सबसे रहस्मयी बाबा वेंगा की साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी काफी चौंकाने वाली है। भविष्य में दुनिया किन-किन खतरों का सामना करने वाली है, उसे लेकर वो सालों पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं।

बुल्गारिया के इस रहस्यमयी बाबा वेंगा की मौत भले ही 29 साल पहले हो गई थी  उन्होंने 9/11 आतंकी हमला, राजकुमारी डायना की मौत और बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने तक की भविष्यवाणी की थी।

उनकी साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी काफी डरावनी है। जिसमें न्यूक्लियर अटैक, लैब में बच्चों का पैदा होना और सौर मंडल में सूनामी शामिल है। 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी गंवा देने के बावजूद वो आजीवन दावा करते रहे कि उन्हें भविष्य में होने वाले घटनाक्रम साफ-साफ दिखाई देते हैं। उन्होंने साल 5079 तक भविष्यवाणियां कीं है।उन्होंने दावा किया था कि दुनिया खत्म हो जाएगी। साल 1996 में बाबा वेंगा की मृत्यु हो गई।

अजमल के हिन्दुओं वाले बयान पर छिड़ा विवाद ओवैसी ने कहा-“किसे कब शादी करनी हैं और कितने बच्चे पैदा…”

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है।  असम के ऐसे ही एक नेता है बदरुद्दीन अजमल जिनके हिन्दुओं के बारे में दिए गए एक बयान पर विवाद छिड़ गया है।

बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि अधिक बच्चे पैदा करने के लिए हिंदुओं को भी मुस्लिमों वाला फॉर्मूला अपनाना चाहिए।बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि किसे कब शादी करनी और कब परिवार बढ़ाना है और कितने बच्चे पैदा करने हैं? यह उस पर ही छोड़ देना चाहिए।

गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह अजमल के बयान पर मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मेरा मानना है कि यह हर किसी की व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब शादी करेगा और कब बच्चे करके अपना परिवार बढ़ाएगा। मैं उनकी तरफ से कुछ नहीं कह सकता। हां, लेकिन अब भारत में लिव-इन रिलेशन मान्य है और 377 भी जा चुका है।

पड़ोसी के प्यार में पड़कर पति को महिला ने उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

देहरादून में एक विवाहिता महिला अपना दिल पड़ोसी को दे बैठी थी। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। महिला ने अपने प्रेमी से सुपारी दिलवाकर पति की हत्या करवाई।

गुच्चूपानी में हुए ई-रिक्शा चालक मोहसिन हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मोहसिन की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से सुपारी दिलवाकर कर कराई थी।  20 हजार रुपये एडवांस में मिलने पर आरोपियों ने मोहसिन की हत्या कर दी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच और मृतक के मोबाइल की सीडीआर जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले। सीडीआर जांच में अरशद निवासी राजपुर गुज्जर निवासी बागपत का नंबर मिला।

गिरफ्तार सुपारी किलरों में अरशद निवासी नौराजपुर गुज्जर, बागपत, शहरुख निवासी कंडैरा, रमाला बागपत, रवि निवासी किशनपुर, विराड़, रमाला, बागपत, मृतक की पत्नी शीबा और उसका प्रेमी साबिर अली शामिल है।

इस हत्याकांड में सुपारी किलरों से डील कराने वाला आरोपी रईस खान फरार है।सीडीआर से मिला था अहम सुराग एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 29 नवंबर को गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक मोहसिन निवासी मेहूंवाला की हत्या के मामले में मृतक के भाई ने केस दर्ज कराया था।

उत्तर भारत में शुरू हुआ सर्दी का कहर, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में तापमान में गिरावट हुई दर्ज़

उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी जारी है।

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे के छाए रहने का अनुमान है।इसके प्रभाव में 5 दिसंबर तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और सात दिसंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व पर एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है।

पूर्वी भारत के हिस्सों की बात करें तो न्यूनतम तापमान नॉर्मल से दो से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, केरल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अंडमान और निकोबार में पांच दिसंबर को भारी बारिश होने वाली है। वहीं, इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मछुआरों से समुद्री तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।