Saturday , November 23 2024

देश

गुजरात चुनाव: अरवल्ली में गरजे सीएम योगी कहा-“जनता का यह उत्साह बता रहा है कि इस बार…”

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है।इसी के साथ दूसरे चरण के लिए वोटर्स को लुभाने की कवायद जारी है।

सीएम योगी ने अरवल्ली के बायड विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि जनता का यह उत्साह बता रहा है कि इस बार विकास और सुशासन का कमल खिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है। आज पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हो रहा है और आज ही गुजरात के गौरव (गौरव) पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती।

सीएम योगी ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर दी पीएम मोदी को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालने पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि देश मानव-केंद्रित वैश्वीकरण की दिशा में नए प्रतिमान रच रहा है।पिछले महीने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के अंत में भारत को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता सौंपी गई थी।

आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के उदार एवं उदात्त भाव को चरितार्थ करते हुए वैश्विक पटल पर नित्य नए प्रतिमान रच रहा है। जी 20 की अध्यक्षता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इस उपलब्धि के लिए आपका अभिनंदन।”

भारत ने एक दिसंबर को दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के अंतर-सरकारी मंच ‘जी-20’ की औपचारिक रूप से अध्यक्षता संभाली। भारत एक वर्ष के लिए जी-20 का अध्यक्ष होगा और इस दौरान देश में 55 अलग-अलग जगहों पर संगठन की 200 से ज्यादा बैठकें होंगी।

आज से देश में हुई डिजिटल इंडिया के एक नए दौर की शुरुआत, RBI लाया Digital Rupee

1 दिसंबर यानी आज से डिजिटल इंडिया के एक नए दौर की शुरुआत हो रही है. साइबर वर्ल्ड में आपने बहुत कुछ डिजिटल देखा होगा, लेकिन आज से RBI रुपये का भी डिजिटल रूप यानी Digital Rupee ला रहा है.

हालांकि, इसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट की तहत लॉन्च किया गया है, कोई इसे UPI पेमेंट समझ रहा है, तो कोई इसकी तुलना क्रिप्टोकरेंसी से कर रहा है. हालांकि, डिजिटल रुपया इन दोनों से काफी अलग है, लेकिन इन सब में कई समानताएं भी हैं, जो लोगों को कन्फ्यूज कर रही हैं.

ऐसे ही कई सवाल के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिससे आप समझ सकेंगे कि डिजिटल रुपया है क्या और आप इसे इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.डिजिटल रुपया आपके कैश का ही डिजिटल अवतार है. यानी जिस तरह से आप आज कैश पैसे को खर्च कर रहे हैं, उसी तरह से आप डिजिटल रुपये को भी खर्च कर सकेंगे. फिलहाल आरबीआई ने इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है.

Hacked: दिल्ली एम्स के बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर है। हैकर्स ने मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक किया है। सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट ट्विटर हैंडल हैकिंग से जुड़ें मामले की जांच में जुट गए हैं।

 पहले दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था.

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होते ही मुख्य सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं।  भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि जांच में जुट गए थे।

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस इकाई ने 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा था कि हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी।

जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता से आखिर भारत को कितना फायदा होगा?

देश में अगले साल 9 और 10 सितम्बर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन होगा.  भारत को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिल गई. इसके साथ ही तैयारियों की शुरुआत भी हो गई है. आयोजन देश के 50 से अधिक शहरों में किए जाएंगे. जी-20 सम्मेलन का आयोजन भारत के लिए खास भी होगा और चुनौतियों से भरा भी.

अभी इस कार्यक्रम का एजेंडा तय होना बाकी, जिसे दुनिया के जी-20 देश मिलकर तय करेंगे.भारत ने इस बात का साफ संकेत दिया है कि ऊर्जा संकट और आतंकवाद को रोकना उसके लिए बड़ा एजेंडा होगा. दुनिया के देशों के सामने भारत इनसे निपटने का रोडमैप भी पेश करेगा.

जी-20 की अध्यक्षता के जरिए भारत को दुनियाभर के देशों के सामने ब्रैंड इंडिया की छवि मजबूत बनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से बने उत्पाद दुनिया के दिग्गज नेताओं को तोहफे में दिए थे.

देश के 50 शहरों में जी-20 से जुड़े आयोजनों की तैयारी का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इन कार्यक्रमों के जरिए दुनिया के देशों में भारत के पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढ़ेगी.  इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

भाजपा पार्षद हारून खान को हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन

भाजपा पार्षद हारून खान को फायरिंग करना पड़ा महंगा । सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इस संबंध में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंसी रायफल कब्जे में ले ली गई है।

क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावान निवासी भाजपा पार्षद हारून खान का 27 नवंबर को निकाह था। हर्ष फायरिंग का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो एसएसपी अजय सिंह को भी किसी ने भेज दी।

एसएसपी ने ज्वालापुर पुलिस को फटकार लगाई। एसएसआई अंशुल अग्रवाल की तरफ से पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।पूर्व मंत्री ने ही हारून खान को नामित पार्षद मनोनीत कराया था। पूर्व मंत्री के चुनाव प्रबंधन का कार्य भी पिता-पुत्र देखते हैं।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से बढ़ी शिवपाल और अखिलेश के बीच नजदीकियां

मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश को बेहद करीब ला दिया है। चाचा शिवपाल को भतीजे अखिलेश पर कुछ ज्यादा ही प्यार आ रहा है।

बुधवार को उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि अखिलेश को छोटे नेताजी कहा जाए। शिवपाल इटावा में डिंपल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये पहला मौका है जब दोनों नेताओं ने यहां पर एक साथ मंच साझा किया। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश व शिवपाल सिंह को बड़ी गदा भेंट की। गदा लेकर दोनों नेताओं ने हाथों में उठाई तो लोग और भी उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे।

अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पेंडुलम पर कोई ज्ञान दे रहे थे उनका भाषण सुनो तो ऐसा लग रहा था कि वह फिजिक्स के स्टूडेंट हों, पेंडुलम से अच्छा तो झूला है।मुख्यमंत्री फुटबाल कभी नही खेले अगर मुख्यमंत्री चाहें तो अपनी टीम ले आएं हम समाजवादी लोग फुटबाल खेलने को तैयार हैं।

यूपी सरकार ने की UPNEDA कार्यक्रम की शुरूआत, 25000 युवाओं को नौकरी मिलेगी

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी  के मिलकर सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम की शुरूआत की है। सूर्यमित्रों भर्ती की प्रक्रिया के तहत पहले 10000 लोगों को भर्ती की जाएगी।

ये भर्तियां UPNEDA के अंतर्गत होंगी जिसमें ग्रुप बी, ग्रुप सी और मार्केटिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सीनियर सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदक भी कुछ पदों के लिए पात्र होंगे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम लगातार 600 घंटे यानी 90 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सबकुछ फ्री होगा जिसमें प्रशिक्षण, भोजन और आवास भी शामिल है। प्रत्येक बैच के लिए कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किराए के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठन से जुड़े हुए लोगों पर संगरूर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया। दलितों के लिए पांच-मरला प्लॉट योजनाओं को लागू करने और आम पंचायत भूमि के तीसरे हिस्से को समुदाय को पट्टे पर देने की मांग कर रहे थे।

आठ मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले विरोध कर रहे थे। मुख्यमंत्री के किराए के आवास की ओर मार्च करना शुरू किया। जब वे सीएम मान के आवास वाली कॉलोनी के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया और लाठीचार्ज भी किया।

संगरूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनप्रीत सिंह ने लाठीचार्ज का नेतृत्व किया और वीडियो में उन्हें प्रदर्शनकारियों को मारते हुए भी देखा गया। उन्हें वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मारते और अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश देते देखा जा सकता है।  अब हम अपनी मांगों को उठाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।”

कोरोना के खत्म होने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार रही सुस्त, 6.3% रही विकास की दर

कोरोना के संकट से बाहर निकलने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार सुस्त है। दरअसल, जुलाई से सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इस तिमाही भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.3% की दर से वृद्धि हुई है।

इसी महीने रिजर्व बैंक के लेख में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमान लगाया था कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।

देश के आठ प्रमुख कोर इंडस्ट्री की वृद्धि दर अक्टूबर महीने में सुस्त पड़कर 0.1 प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी महीने में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत थी। वहीं पिछले महीने सितंबर में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी। सीमेंट और बिजली की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 8.2 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 15.6 प्रतिशत थी।