Saturday , November 23 2024

देश

महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी करना बाबा रामदेव को पड़ा भारी मांगी माफी व कहा-“गलत ढंग से पेश…”

योग गुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं पर अपनी कथित टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया और माफी मांगी। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं पर की गयी, उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया।

पिछले हफ्ते ठाणे में महिलाओं के लिए पतंजलि समूह के मुफ्त योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र ठाणे सांसद श्रीकांत शिंदे और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र की पत्नी अमृता फडणवीस.

अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, वे सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, और मेरे विचार में, वे कुछ भी न पहनने पर भी अच्छी दिखती हैं।

उनके अगले कार्यक्रम के लिए उन्हें धमकाया भी गया। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को समय सीमा के अंदर योगगुरु रामदेव ने तर्क देते हुए जबाव दिया कि उन्होंने राज्य पैनल के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। वह हमेशा से ही महिलाओं को सभी क्षेत्रों में सम्मान दिलाते आएं हैं। पिछले सप्ताह आयोजित कार्यक्रम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्राप्त करेगा।

उत्तर प्रदेश के मदरसा छात्रों के लिए अभी अभी आई बड़ी खबर, 8वीं तक के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप…

केंद्र सरकार ने मदरसा छात्रों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. सरकार ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने से इनकार कर दिया है.

 छात्रों को स्कॉलरशिप ना देने की वजह की बात करें तो कहा गया है कि मुफ्त और लाजमी बाल शिक्षा का अधिकार के तहत कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी गई है. इसलिए स्कॉलरशिप देने की कोई वजह नहीं बनती है.

कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के स्टूडेंट्स को हर साल 1 हजार रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलते थे. इससे आगे की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को अलग-अलग रकम दी जाती थी,  अब यह रकम नहीं दी जाएगी.  ऐसे छात्रों को स्कॉलरशिप देने की वजह नहीं बनती. इसलिए अब केवल 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को ही स्कॉलरशिप दी जाएगी.

डिपार्टमेंट की तरफ से 15 नवंबर तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे गए थे. संस्थानों की तरफ से आवेदन दिए जाने के बाद अचानक प्रक्रिया को रोक दिया गया और इसलिए अब सिर्फ 9वीं व 10वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को जारी रखा जाएगा.

2023 से टीवी चैनलों के लिए 30 मिनट तक ‘देशहित’ का कंटेंट टेलीकास्ट करना हुआ जरूरी

गले साल से भारत के टेलीविजन चैनलों के लिए हर दिन 30 मिनट तक ‘देशहित’ का कंटेंट टेलीकास्ट करना जरूरी होगा. ऐसी संभावना है कि सैटेलाइट टीवी चैनलों के लिए 1 जनवरी 2023 से यह जरूरी हो जाएगा कि वे हर दिन 30 मिनट तक राष्ट्रीय हित से जुड़े कंटेंट प्रसारित करें.

अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश 2022′ को मंजूरी प्रदान की थी, जिसके तहत चैनलों के लिए रोजाना आधे घंटे तक देशहित से जुड़े कंटेंट को टेलीकास्ट करना अनिवार्य किया गया है.

सरकार ने 9 नवंबर को दिशानिर्देश जारी किया था. उस दिन पूरे देश में दिशानिर्देश के प्रभावी होने के बावजूद सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) के अधिकारियों ने यह कहा कि चैनलों को देशहित से जुड़ा कंटेंट तैयार करने के लिए वक्त दिया जाएगा

आजम खान ने अखिलेश यादव पर तंज कसा कहा-“मैं उनसे कहूंगा कि वो चुनाव आयोग से…”

यूपी में रामपुर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है।सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है कि अखिलेश और जयंत रामपुर आने वाले हैं, तो मैं उनसे कहूंगा कि वो चुनाव आयोग से निवेदन करें कि भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीता हुआ घोषित कर दें।

 आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह की दहशत है, गलियों में फ्लैग मार्च हो रहा, हमारे पास रिकॉर्डिंग है जिसमें कहा जा रहा है कि निकलना मत घरों से बाहर।

आजम खान ने कहा कि मेरा वोट देने का अधिकार ही खत्म हो गया।  वीडियो रिलीज कर देने के बाद कोर्ट उसे संज्ञान में नहीं लेती है। आजम ने पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए, उन्होने कहा कि आज तकरीबन 50 लोगों के दरवाजे तोड़े हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता और शर्मनाक बर्ताव किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता। बहन-बोटियों की रक्षा करने वाले एक बीमार शख्स के साथ शर्मनाक बर्ताव किया गया है।

इटावा रेलवे स्टेशन पर अचानक मचा हडकंप जब डिंपल यादव को लेकर इंक्वायरी काउंटर से हुई ये अनाउंसमेंट

यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी काउंटर से मैनपुरी लोकसभा की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार किया गया।   रेलवे के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने पर एडीएम ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र जारी करके जांच करके दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उधर डीएम की ओर से डीआरएम प्रयागराज को भी इसका पत्र लिखा गया है।

 रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंक्वायरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इंक्वायरी माइक से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनकर कई यात्रियों ने विरोध भी जताया और जीआरपी थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि रिकार्डिंग जहां भेजना था वहां भेज भी दिया, लेकिन उ न्होंने क्या रिकार्ड किया ये दिखाया किसी को नहीं।  एडीएम जय प्रकाश ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि सपा प्रत्याशी का प्रचार रेलवे के इंक्वायरी माइक से किया गया है। पत्र आने के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है।

कोरोना के बाद से बदल रही बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्कूल में नियुक्त हुए काउंसलर

कोरोना संक्रमण काल से उबरने के बाद तमाम तरह की गतिविधियां फिर से पटरी पर आए गई हैं। कक्षा में देर तक न बैठ पाना, किताब पढ़ने में दिक्कत होना, दोस्तों से अलग होकर बैठना जैसे लक्षण अब स्कूलों के लिए सिरदर्द बन गए हैं।

 हल्द्वानी के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों को अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों की काउंसिलिंग तक करनी पड़ रही है। इसके लिए बाकायदा दो-दो काउंसलर नियुक्त किए गए हैं।घर बैठे बच्चों ने कुछ समय तक परिवार के साथ घर में ही वक्त बिताया। बाद में मोबाइल और टीवी को बच्चों ने मनोरंजन का साधन बना लिया।

स्कूलों को मजबूरन ऑनलाइन कक्षाएं पढ़ानी पढ़ी। प्राइवेट स्कूल संचालकों की मानें तो जब स्कूल खोलने की अनुमति मिली, उस समय बच्चों में कई तरह के मानसिक और शारीरिक विकार देखने को मिले।दोस्तों के साथ वक्त बिताने से बच्चों की मानसिक स्थिति काफी हुई तक ठीक हो जाएगी। लेकिन ऐसा न के बराबर ही देखने को मिला है।

उत्तराखंड: सीएम हेल्पलाइन समेत तीन पोर्टलों पर लंबित शिकायतों का जल्द होगा समाधान

शक्त उत्तराखंड 25 चिंतन शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार और तेजी लाने का साफ संदेश दिया था।

सीएम हेल्पलाइन समेत तीन पोर्टलों पर लंबित शिकायतों के अंबार को देखते हुए लापरवाह अफसरों को शिक्षा विभाग ने कड़ी चेतावनी जारी की है। उसके संतुष्ट होने पर ही शिकायत को निस्तारित माना जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि हर अधिकारी को अपने तय समय के भीतर शिकायत निरस्तारण करना है। अधिकारी बिना शिकायत का समाधान किए ही इसे आगे बढ़ाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम से जुड़े तीनों सिस्टम पर 23 नवंबर तक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तर पर 1259 प्रकरण में अधर में लटके हुए हैं। लंबे समय से इन पर कार्रवाई नहीं हुई। वेतन विसंगति, पेंशन, शिक्षक कमी से जुड़े हैं मामले सरकारी शिकायत निवारण पोर्टलों पर सबसे ज्यादा शिकायतें शिक्षकों की वेतन विसंगति, पेंशन-जीपीएफ प्रकरण, शिक्षकों की कमी से संबंधित हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव: एक दिसंबर को 89 सीटों पर होगा मतदान, आखिर किसकी होगी जीत ?

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान नजदीक है। एक दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होगा। सभी दलों की अपनी तैयारियां लगभग पूरी हैं।चुनाव में उम्मीदवारों की बात करें तो पिछले चुनाव की तरह इस बार भी सभी दलों ने महिला उम्मीदवारों पर कम भरोसा जताया है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस ने हमेशा की तरह इस बार भी कुछ ही महिलाओं को टिकट दिया है। फौरी राहत की बात यह है कि इस साल इन दोनों दलों की ओर से चुनाव लड़ रहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 2017 चुनाव की तुलना में बढ़ी है।

भाजपा की राज्य महिला शाखा की प्रमुख दीपिकाबेन सर्वदा ने कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही अध्यक्ष समेत महत्वपूर्ण पद देकर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

भाजपा ने 2017 में 12 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था और इस बार इसने 18 महिलाओं को टिकट दिया है,  कांग्रेस ने 2017 में 10 महिला उम्मीदवारों की तुलना में इस बार 14 महिलाओं को चुनावी मैदान में खड़ा किया है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बार सभी 182 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। ‘आप’ ने केवल छह महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है और उनमें से तीन अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।

 

देश में पेट्रोल-डीजल की महंगाई से अब मिलेगा छुटकारा, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

 पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते खर्च के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है. नितिन गडकरी ने कहा कि देशभर में जल्द ही कार, बाइक और ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से इथेनॉल से चलेंगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  नागपुर में एक सप्ताह तक चलने वाली कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि पूरे देश में जल्द ही विभिन्न स्थानों पर इथेनॉल पंप खोले जाएंगे. नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्द ही विभिन्न स्थानों पर इथेनॉल पंप स्थापित होते देखेंगे. उन्होंने कहा कि टोयोटा ने एक्सपो में अपनी 100 फीसदी इथेनॉल से चलने वाली कार को प्रदर्शित किया है.

उन्होंने कहा कि कृषि को ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में विविधता देना हमारी योजना है. 100 फीसदी इलेक्ट्रिक, इथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य है और हम इस पर काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि दो साल के भीतर पूरी तस्वीर बदल जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में एक जैव-सीएनजी संयंत्र कुछ महीनों में चालू हो जाएगा और अन्य क्षेत्रों को भी इसी तरह के उपक्रम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया. यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी लागू होगा. केंद्र सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भी भेजी है. गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारों को अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी बसों, ट्रकों और कारों को कबाड़ में लाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश को ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों का हब बनाएंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश को ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों के हब में बदलने का फैसला किया है.

 पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में ऑटो और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही पर्याप्त संसाधन हैं. इसमें कहा गया है कि इन उद्योगों को संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि ऑटो क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

योगी ने कहा है कि संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने से इस उद्योग में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे. बयान में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि वर्ष 2019 में ऑटो उद्योग में उत्तर प्रदेश का ग्रोथ स्टेट वैल्यू एडिशन (जीएसवीए) डेढ़ अरब डॉलर था,. उत्तर प्रदेश में बने इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटो कलपुर्जों की ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण एशिया में सप्लाई की जाएगी.