Saturday , November 23 2024

देश

कॉलेज के पीछे बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र मिली छात्रा, मौके पर करवाया गया अस्पताल में भर्ती

र से कोचिंग के लिए निकली इंटर की छात्रा एक कॉलेज के पीछे बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रा से दुष्कर्म के बाद कॉलेज के पीछे फेके जाने की आशंका जताई जा रही है।अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11वीं की छात्रा  शाम घर से कोचिंग पढ़ने गई थी। उसके बाद वापस घर नहीं लौटी।

सुबह बाजार स्थित एक कॉलेज के पीछे छात्रा निर्वस्त्र बेहोशी की हालत में मिली। आसपास के लोगों ने छात्रा को देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

आशंका जताई जा रही है कि छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसे कॉलेज के पीछे फेंक दिया गया। अदलहाट थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मामले की छानबीन की जा रही है।

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज ओशनसैट-3 और आठ नैनो-उपग्रहों को किया गया लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से  सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से ओशनसैट-3 और आठ नैनो-उपग्रहों को लॉन्च किया है. श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपण शनिवार सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर हुआ.

इन उपग्रहों को पीएसएलवी सी-54 या ईओएस-06 मिशन के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है. बताया जा रहे है कि मिशन का प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन सैटेलाइट Oceansat-3 है.

 2009 में ओशनसैट-2, पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह (ईओएस) को अंतरिक्ष में भेजा गया था. अब राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी समुद्र के अवलोकनों की निगरानी और रिकॉर्ड करने के लिए तीसरा ओशनसैट-3 ईओएस लॉन्च करने जा रही है.

इसकि अन्य खासियत के बारे में अगर बात की जाए तो यह सैटेलाइट समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है, जिससे देश किसी भी चक्रवात के लिए पहले से तैयार रहे. इस सैटेलाइट का कुल मास 960 किलोग्राम है और यह 1,360 वाट पर काम करेगा.  अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके पांच साल के मिशन जीवन का अनुमान है.

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक नया विडियो हुआ वायरल, बीजेपी ने AAP पर किया हमला

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल अधीक्षक अजीत कुमार के साथ कथित बातचीत का एक नया वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है।

पूनावाला ने कहा, “यह तीसरा वीडियो है। पहले आप ने तिहाड़ में एक स्पा बनाया, एक बलात्कारी ने सत्येंद्र जैन की मालिश की थी। इसे फिजियोथेरेपी बताया गया।” उन्होंने कहा कि इसके बाद जेल में बंद मंत्री को 5-स्टार भोजन परोसा गया। हालांकि, आप ने दावा किया था कि उन्हें भूखा रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा, “अब एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्हें जेल के अंदर दरबार लगाने की इजाजत दी गई। अदालतों से कोई राहत नहीं मिलने के बावजूद सत्येंद्र जैन को मंत्री मंत्री क्यों बनाए रखा गया है। ताकि उन्हें वीआईपी मालिश मिल सके?”

भाजपा नेता ने आप नेता सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की भी मांग की है। एक नए वीडियो में सत्येंद्र जैन अपने बिस्तर पर लेटे हुए हैं और अजीत कुमार (जेल अधिकारी) पास में एक कुर्सी पर बैठे हैं। अजीत कुमार को 14 नवंबर को तिहाड़ जेल अधीक्षक के रूप में निलंबित कर दिया गया था।

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा ने ‘घोषणापत्र’ किया जारी, फ्री चुनावी वादों की झड़ी से क्या मिलेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही सरगर्मियां भी बढ़ गईं हैं।  भाजपा ने आज  अपना संकल्पपत्र ‘घोषणापत्र’ जारी कर दिया है।

महिलाओं से लेकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं से लेकर गरीब तबके के लोगों के लिए फ्री वाले चुनावी वादे भी किए गए हैं। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी- ‘आप’ के उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि छात्राओं की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक भाजपा सरकार वचनबद्ध है। आने वाले पांच सालों में महिलाओं को 1 लाख सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और गुजरात सरकार लोगों की अच्छी सेहत के लिए सदैव से ही चिंतित रहती है। कहा कि योजना के तहत लोगों को अबतक सिर्फ 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा था। नड्डा ने कहा कि अब इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया जाएगा  गंभीर बीमारी होने पर लोगों को फ्री और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

देहरादून और ऋषिकेश में 48 घंटे चली आयकर अफसरों की छापेमारी, कारोबारियों के बैंक लॉकर सीज

देहरादून के नामी बिल्डर और कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। आयकर छापे के दूसरे दिन टीम ने उनके बैंक लॉकर सीज किए।  कारोबारियों के लॉकर सीज हुए, इसे आयकर विभाग ने गोपनीय रखा।

देहरादून और ऋषिकेश में करीब 48 घंटे से आयकर अफसरों की कार्रवाई जारी है।आयकर विभाग की दून-मेरठ शाखा की संयुक्त टीम ने बीते गुरुवार को दून-ऋषिकेश में 17 से अधिक जगह छापेमारी की थी। पहले सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, आगरा में छापेमारी की गई।

दून में नेशविला रोड स्थित कपड़ा कारोबारी नीरज टंडन के घर गुरुवार से शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। राज लुंबा और अरुण खन्ना के प्रतिष्ठानों की भी जांच चल रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।

सीसीटीवी की मदद से पकडे गए चिकन शॉप संचालक की मौत के हत्यारे, पूर्व पत्नी ने रची थी मर्डर की साजिश

हसपुर पुलिस ने बालूवाला गांव में हुए चिकन शॉप संचालक गुमान सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक कारोबारी की तलाकशुदा पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात को बालूवाला में एक मकान में गुमान सिंह यादव (45) पुत्र चमनलाल का शव मिला था। गले पर चोट के निशान थे।

बच्चे गुमान के साथ ही रहते थे। वह खुद सेलाकुई में घरों में बच्चों की मालिश करती है। इस दौरान वह रणवीर के संपर्क में आई। गुमान आशा और बच्चों को खर्च नहीं देता था। बच्चों को मारता-पीटता था। हाल में गुमान ने बालूवाला के घर को बेचा था।22 नवंबर को गुमान को बालूवाला के घर बुलाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने 23 की रात से 24 तक 45 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आशा के गुमान के बालूवाला स्थित घर जाने के फुटेज, रणजीत के बाइक से बालूवाला पहुंचने की जानकारी मिली थी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आखिर क्यों मांगी सविता समाज के लोगों से हाथ जोड़ के माफ़ी ?

यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक माफी मांगने के लिए शुक्रवार को आगरा पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता समाज के लोगों से सार्वजनिक तौर पर हाथ जोड़कर माफी मांगी।

ब्रजेश पाठक फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए आगरा पहुंचे थे। शादी में आयोजन में शामिल होने के बाद वे सविता समाज के लोगों से मिलने गए थे। वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम के इस बयान से नाराज होकर सविता सेन महासभा के बैनर तले सदस्यों ने ब्रजेश पाठक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया।

बतादें कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता सेन समाज के लोगों के लिए जातिगत टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद सविता समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।  समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम पर तरह-तरह के तंज भी कसे। सविता समाज महासभा ने एक ज्ञापन भी सीएम योगी को भेजा था।

माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ी, पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने किया कुर्क

हमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आज प्रयागराज के चकिया इलाके के कसारी मसारी में अतीक की पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने कुर्क किया।

धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक की अवैध जमीन की कुर्की की। एक वक्त था जब अतीक अहमद इसी जगह पर अपना दरबार लगाता था, और पूरा प्रशासनिक हमला वहां हाजिर होता था। ये तब की बात है जब अतीक अहमद सांसद और विधायक हुआ करता था।

इससे पहले इस जमीन पर बनी आलीशान कोठी को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया था, और अब प्रशासन ने उस जमीन को भी कुर्क कर लिया है। कुर्की की बकायदा मुनादी हुई और फिर नोटिस भी लगाया, जिसमें साफ तौर से लिखा है कि अब ये जमीन प्रशासन की है।

जिस पर अवैध निर्माण हुआ था।  आगे भी अतीक की अन्य अवैध संपत्तियां कुर्क होंगी। इसके अलावा अतीक के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की देवघाट जलवा में 7 करोड़ की जमीन भी पुलिस ने चिन्हित की है।

झूसी इलाके में बुधवार को पुलिस ने अतीक अहमद की 123 करोड़ की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। जो अभी तक की सबसे बड़ी कुर्की मानी जाती है। ये अवैध प्रॉपर्टी अतीक अहमद ने अपने पिता और चाचा के नाम पर ली थी।

शिवपाल और अखिलेश यादव को लेकर सामने आई बड़ी सच्चाई, बहू डिंपल ने किया ये काम…

पा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए पूरा यादव परिवार एक हो चुका है।  शिवपाल और अखिलेश को लेकर हालांकि दोनों नेताओं के समर्थकों में कई तरह की संशय भी हैं। शिवपाल यादव ने इस संशय को  दूर करने की कोशिश भी की। शिवपाल ने बताया कि कैसे अखिलेश के साथ बनीं दूरियां कम हुईं।

शिवपाल यादव अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि बहू ने फोन किया था। बहू ने कहा कि चाचा हम चुनाव लड़ेंगे आप साथ आ जाओ। बहू लड़ रही थी इसलिए हम लोग एक हो गए। बहू का कहना मान लिया। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश से भी कह दिया है कि हम लोग अब हमेशा साथ रहेंगे।

शिवपाल ने कहा कि अब अगर अखिलेश गड़बड़ करेंगे तो बहू है।  हम दोनों के बीच अब कोई दिक्कत हुई तो बहू गवाही देगी। शिवपाल यादव ने आगे की चुनावी रणनीति की भी घोषणा की। शिवपाल ने कहा कि अब एक दो चुनाव ही लड़ेंगे।

देश के इन 5 राज्यों में तापमान में गिरावट होगी दर्ज, पांच दिनों तक यहाँ होगी बारिश

उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है, जबकि अब भी दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक साउथ पेनुनसुलर इंडिया में बारिश होगी।  पूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, ”दक्षिणी पेनुनसुलर इंडिया में अगले 4-5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने वाली है।  इसकी वजह से दक्षिणी प्रायद्वीप के राज्यों में मध्यम बारिश होगी। वहीं, अंडमान सागर के पास भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।”

अंडमान एवं निकोबार, तटीय और साउथ इंटीरियर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटों, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तरी कर्नाटक और केरल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। देश के अन्य हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान में आने वाले तीन दिनों के दौरान शीतलहर देखने को मिल सकती है। उत्तर और मध्य भारत में बादलों का डेरा नहीं है, जिसकी वजह से इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी।