Sunday , November 24 2024

देश

सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना पर अखिलेश यादव ने कसा तंज़ कही ये बड़ी बात…

मैनपुरी जिले के भोगांव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निवीर भर्ती पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

 भोगांव के कॉलेज में हुए बूथ सम्मेलन में अखिलेश ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लेकिन सरकार इससे ध्यान हटाने के लिए अन्य बातें करती है। महंगाई और रोजगार के सवाल पर बात नहीं करती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को लगभग 6 साल हो गए हैं। लेकिन यह सरकार 6 सालों से सड़कों के सिर्फ गड्ढा ही भर रही है। सभी सड़के खराब है। स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो गई है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि भाजपा और इसकी सरकार से सावधान रहने की जरूरत है। ये लीग साजिश करते हैं। उन्होंने अपील की कि जसवंतनगर, करहल विधानसभा में उन्हें अच्छी बढ़त मिलती है, लेकिन भोगांव विधानसभा में थोड़ा पीछे रह जाते हैं.

 

नौ करोड़ रुपये लेकर भागा गोरखपुर का डॉक्टर, एफआईआर में पत्‍नी का नाम भी किया गया शामिल

गोरखपुर के डॉ. प्रमोद कुमार सिंह पर नौ करोड़ की जालसाजी का आरोप है। प्रमोद ने होप मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी जिसके खुद चेयरमैन हैं। वाइस चेयरमैन मनी कुमार सिंह ने लोगों का जमा पैसा करीब नौ करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप डा. प्रमोद सिंह पर लगाया है।

मनी कुमार का आरोप है कि डॉ. प्रमोद दो साल से रुपये लेकर लापता हैं, अब उनकी पत्नी भी शहर में स्थित फ्लैट बेचकर भागने वाली हैं। एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर कैंट पुलिस ने डॉ. प्रमोद सिंह, उनकी पत्नी हर्षना और साले प्रणव वशिष्ठ के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रमोद पर इससे पहले भी कई केस दर्ज हैं।

डॉक्टर सहित पांच लोग जालसाजी के मामले में ही जेल में हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज से सैकड़ों छात्रों का भविष्य खिलवाड़ में डाला और उनका फर्जी तरीके से नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था।

उत्तराखंड: हेलीपैड की सुरक्षा के लिए केदारनाथ में होने प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के इंतजाम

उत्तराखंड स्थीत केदार घाटी में मौसम का अपडेट देने मे लिए केदारनाथ में मौसम विभाग का सब स्टेशन स्थापित किए जाने और केदार वैली में विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाते हुए मौसम की रियलटाइम जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में बताया गया कि इस बार 136646 लोगों द्वारा हेली सेवा का लाभ उठाया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए अगले सीजन में प्रत्येक हेलीपैड पर कैमरे लगाये जाएंगे। यूकाडा एवं जीएमवीएन के स्टाफ द्वारा टिकट और पहचान पत्र का सत्यापन किया जाएगा।

यूकाडा के स्तर अगले सीजन में देहरादून से बद्रीनाथ, देहरादून से केदारनाथ, केदारनाथ वैली से बद्रीनाथ, गौचर से केदारनाथ के लिए सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया। इन रूट की अनुमति डीजीसीए से ली जाएगी।

उत्तराखंड में चार हाईवे पर सर्वाधिक चार खतरनाक जगहें जहाँ आप भी रहे सतर्क !

त्तराखंड में चारधाम की सड़कें चौड़ी होने के बावजूद डेंजर जोन से मुक्त नहीं हो पाईं। गढ़वाल की पहाड़ियों पर 32 डेंजर जोन में सबसे ज्यादा 12 बदरीनाथ हाईवे पर हैं। ऑल वेदर रोड बनने के बाद चारधाम की सड़कें पहले की तुलना में चौड़ी और अच्छी हुई हैं।

यहां कभी भी भूस्खलन शुरू हो जाता है। ऐसे में इन स्थानों पर बेहद सावधानी बरतने की की जरूरत है।सबसे लंबे 293 किलोमीटर ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर सबसे ज्यादा 12 डेंजर जोन हैं। इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक तोताघाटी है। भूस्खलन की वजह से सिरोबगड़, चमधार और लामबगड भी बेहद खतरनाक हैं।

इसके अलावा पागलनाला, साकनीधार, खचेड़ानाला,कौडिया, बाजपुर, चढ़आ पीपल, खांखरा, बछेलीखाल इस सड़क पर डेंजर जोन हैं। दूसरे नंबर पर गंगोत्री मार्ग पर 10, केदारनाथ मार्ग पर पांच और यमुनोत्री मार्ग पर भी पांच डेंजर जोन हैं।

पहाड़ पर सफर में बरतें सावधानियां
-वाहन की गति पर नियंत्रण रखें
-मोड और संकरे स्थान पर ओवरटेकिंग न करें
-पहाड़ पर चलाने का अनुभव नहीं तो ड्राइवर साथ लाएं
-चढ़ने वाले वाहनों को पहले जाने दें
-सड़क पर पाला पड़ा हो तो बहुत धीरे रखें चलें

बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी, गंगोत्री मार्ग का डबराणी, केदारनाथ हाईवे का नैल और यमुनोत्री रोड पर सिल्क्यारा बैंड सबसे खतरनाक हैं। इन चार जगहों पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिला फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का साथ

हिंदी सिनेमा और राजनीति को कई बार एक साथ खड़ा पाया गया है.  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, रिया सेन और रश्मि देसाई शामिल हुए थे. इन सभी सितारों के बाद अब अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर को भी इस यात्रा में देखा गया.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फिल्ममेकर और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी साथ में पद यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के ऑफिशल पोस्ट में अमोल, राहुल गांधी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा है कि, देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वहन करने के लिए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर जी अपनी पत्नी के साथ #BharatJodoYatra में शामिल हुए. देश की आवाज बुलंद करने के लिए आपका धन्यवाद.

 ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कांग्रेस को अब तक कई सितारों का साथ मिल चुका है. जिनकी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की गई थीं. धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा के सितारे इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. अमोल पालेकर ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा और बातों बातों में समेत कई अच्छी फिल्मों में अभिनय किया है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने तेज़ किया सर्च ऑपरेशन

हिला के घर आगजनी की घटना में आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से लिया जा चुका है।

 फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद विधायक की पत्नी का दावा कि आग पटाखे व उसकी चिंगारी से लगी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीमें विधायक के मोबाइल से लेकर उनके डिजिटल फुटप्रिंट्स भी तलाश में लगी हैं। एक टीम लखनऊ भेजी गई है। इटावा और सैफई में भी टीमों को अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द दोनों भाइयों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के मुताबिक विधायक और उनके भाई की तलाश तेजी से की जा रही है। कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि दोनों का अपराध गिरफ्तारी होने के योग्य है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक विजय मिश्र की बढ़ी मुसीबत, मनीष मिश्र के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

पूर्व विधायक  विजय मिश्र के कुनबे की मुसीबतें जारी हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर उनके भतीजे व डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्र के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा पर प्रयागराज की एक दलित महिला ने गत वर्ष काम दिलाने के नाम पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।  डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मनीष मिश्र के नाम पर जारी तीन शस्त्रों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसमें राइफल, रिवाल्वर व डीबीबीएल है।

वर्तमान में थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी पर पंजीकृत लूट व हत्या के अभियोग में गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्रा जेल में निरुद्ध है। एसपी ने बताया कि आरोपित पर भदोही, वाराणसी सहित महाराष्ट्र राज्य में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगस्टर, गुंडा, एनएसए व धोखाधड़ी के गम्भीर अपराधों के कुल-21 अभियोग पंजीकृत हैं।  डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत विजय मिश्र के बेटे, बहू व समधी के नाम पर मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील में खरीदी गई करीब 11 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है।

गुजरात चुनाव में क्या इस बार होगी बीजेपी की वापसी या 27 साल बाद बदलेगी सत्ता ?

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी  पिछले 27 सालों से सत्ता में है और अब लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। पार्टी को हिंदुत्व वोटों के अलावा राज्य में पिछले कई सालों में किए गए ‘विकास’ पर भरोसा है।

  एंटी-इंकमबेंसी से निपटने के लिए पार्टी ने 38 विधायकों के टिकटों को काट दिया है।  राज्य में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सक्रिय हैं और यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन 11 मार्च को ही एक रोड शो भी किया।

पीएम मोदी ने 4 नवंबर को कपराडा में कहा, ”इस बार मैं पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। (मुख्यमंत्री) भूपेंद्र (पटेल) का रिकॉर्ड मेरे से बड़ा होना चाहिए और मैं इसे हासिल करने के लिए काम करना चाहता हूं।

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 26 जनवरी, 2001 को भूकंप में मारे गए 13,000 लोगों की याद में कच्छ में स्मृति वन स्मारक और वडोदरा में एयरबस और टाटा समूह द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित की जाने वाली एक विमान निर्माण सुविधा भी शामिल है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य के लिए कितना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और राज्य के विकास के लिए तत्पर हैं। 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा अब तक की सबसे अधिक 149 सीटें जीती गई थीं।

 

चमोली जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, 4 छात्रों का शव कैल नदी में डूबा

मोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राइका देवाल में अध्ययन 4 छात्रों का शव कैल नदी के तलाब में मिला है। पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकला कर। चारों शवों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में पोस्टमार्टम किया गया।

राइका देवाल में कक्षा 11वीं का छात्र आदित्य मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम ईच्छोली, अनशुल बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह ग्राम सोडिग, प्रियांशु बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम धरातल्ला, व कक्षा 9 का छात्र धर्मेंद्र मेहरा 16 वर्ष पुत्र भरत सिंह ग्राम ओडर देवाल की मौत हुई है।

शुक्रवार दोपहर चारों देवाल बाजार आए थे, लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात पुलिस व परिजनों चारों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।  धर्मेन्द्र मेहरा की माता मुन्नी देवी, व अन्य लोग खोजबीन जारी रखा।

कैलसिरी के ग्रामीणों ने बताया कि ने चार बच्चे नदी की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे। परिजन कैल नदी की तरफ खोजने के लिए गए तो मुन्नी देवी ने वहां नदी के तालाब में चारों बच्चों के शव दिखाई दिए। थाना थराली के प्रभारी कुलदीप सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे व चोरों शवों को पानी से बाहर निकल कर अपने कब्जे में किया।

उत्तराखंड: आज शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट, धामी सरकार ने कहा ये…

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार शाम 3 बजकर 35 मिनट पर विधि-विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। चारधाम यात्रा पर इस साल रिकार्ड 46 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे।

शनिवार सुबह तीन बजे मंदिर खुल गया प्रात: अभिषेक शुरू होते ही भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री भेष धारणकर मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया।

भगवान बदरीविशाल को महिला मंडल माणा द्वारा बुनकर तैयार किया गया। 19 नवंबर शाम को श्री कुबेर जी बदरीनाथ धाम के निकट बामणी गांव रात्रि प्रवास हेतु प्रस्थान हो गये कल 20 नवंबर श्री कुबेर जी बामणी गांव से पांडुकेश्वर हेतु प्रस्थान करेंगे।

पंचपूजाओं के अंतर्गत पहले दिन 15 नवंबर को श्री गणेश जी के कपाट बंद हो गये थे। 18 को लक्ष्मी माता का पूजन एवं कढाई भोग लगाया गया। 19 नवंबर को भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की कहा कि इस बार चारधाम यात्रा रिकार्ड साढ़े छयालीस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है। उन्होंने कहा कि अब सरकार का फोकस शीतकालीन चारधाम यात्रा पर रहेगा। इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है।