Sunday , November 24 2024

देश

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने की मांग पर आया ये फरमान

राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा, जिसमें उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

 विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने बुधवार के लिए मामले को सूचीबद्ध किया और तिहाड़ जेल अधिकारियों को सत्येंद्र जैन के भोजन और स्वास्थ्य की स्थिति से संबंधित जानकारी तलब की।

विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत ने ही सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम द्वारा दायर अवमानना ​​याचिका पर भी विस्तृत दलीलें सुनीं। इस याचिका में ईडी पर सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज को लीक करने का आरोप लगाया गया है।

सत्येंद्र जैन के वकील ने अपनी दलील में कहा कि जेल प्रशासन ने जैन को उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना बंद कर दिया है, जिसमें फल, सब्जियां, मिश्रित बीज, सूखे मेवे और खजूर शामिल हैं।  याचिका में कहा गया है कि उक्त धार्मिक उपवास के कारण प्रोटीन और आयरन की कमी होने का गंभीर खतरा है।

5G सर्विस का भारत में हुआ विस्तार, गुवाहाटी में 5G प्लस सेवाओं को किया गया लाइव

भारती एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए  एक और नए शहर गुवाहाटी में 5G प्लस सेवाओं को लाइव कर दिया है। गुरुग्राम में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को रोलआउट किया है।

 गुवाहाटी के साथ अब देश के 13 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस को रोलआउट किया गया है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने दो नए शहरों बेंगलुरु और हैदराबाद में JIO TRUE 5G सर्विस को लॉन्च किया है।

देश के इन शहरों में है Airtel 5G Plus सर्विसगुवाहाटी के साथ अब देश के 13 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस को रोलआउट किया गया है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, कोलकाता, पानीपत, नागपुर और गुरुग्राम में अपनी Airtel 5G Plus सर्विस को लॉन्च कर चुका है।

4G से 30 गुना ज्यादा मिलेगी स्पीडकंपनी का कहना है कि एयरटेल ग्राहकों को 4G स्पीड की तुलना में करीब 20-30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट मिलेगा और वह बिना किसी बफरिंग के हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का आनंद लिया जा सकता है।  इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी नाथद्वारा, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को दुर्घटना करार दिया व कहा-“यह नई बात नहीं है…”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को एक दुर्घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे तो नाम दे दिया गया है, जुमले गढ़ दिए गए हैं। सदियों से अंतर-धर्म में शादियां होती हैं, यह नई बात नहीं है।कहा कि आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया है और उसी के आधार पर राजनीति हो रही है।

सीएम अशोक गहलोत ने  कहा, ‘यह एक घटना है। ध्यान रहे कि जाति या धर्म के नाम पर भीड़ इकट्ठी करना बड़ा आसान काम है। आग लगाना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन उसे बुझाने में समय लगता है। कोई घर बनाना हो तो उसे बनाने में 2-3 साल लग जाते हैं लेकिन उसे आसानी से गिराया जा सकता है।’

पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300   टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।

पीएम मोदी ने किया मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान पर कटाक्ष, कहा ये…

गुजरात: पीएम मोदी ने  सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान पर भी पलटवार किया।

पीएम मोदी ने इसे अहंकार बताते हुए कहा कि वह सामान्य परिवार के हैं और सेवक हैं उनकी कोई औकात नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, ”ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार का संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात होती है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह अपमान का निगल जाते हैं क्योंकि उन्हें देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई करनी है।कहा कि उन्हें जितना मां-बहनों का आशीर्वाद मिला उतना शायद भारत में किसी नेता को नहीं मिला है।

इसी महीने गुजरात में कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर मर्यादा लांघ दी। मिस्त्री ने कहा कि वो गुजरात चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे।

सीएम धामी का प्लान जल्द मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम की पढ़ाई

त्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होगी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तैयारी कर ली है।एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम को जल्द तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश है कि जरूरतमंद छात्रों को हिंदी में भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।

इसके तहत राज्य के विशेषज्ञों की टीम ने मध्य प्रदेश में तैयार हिंदी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लिया है। रविवार को टीम एमपी से उत्तराखंड लौट आई और अब इस संदर्भ में जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को देने जा रही है।

राज्य में हिंदी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल मेडिकल कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एमपी के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ ही पाठ्यक्रम तैयार करने वाली टीम से बातचीत हुई।

 

सर्दियों में अब घने कोहरे की वजह से नहीं होंगे ट्रेन हादसे, रेलवे ने ये डिवाइस लगाना किया शुरू

रेलवे ने आगामी सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखते सभी ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगाना शुरू कर दिया है।कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए सभी इंजन में फॉग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है।

कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति को भी निर्धारित कर दि कोहरे को लेकर सिग्नल मैन का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है। सर्दियों में कोहरे के चलते दुर्घटना का खतरा ज्यादा रहता है।

 रेलवे ने इज्जत नगर मंडल को 185 डिवाइस उपलब्ध करा दी है।फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है। ये डिवाइस लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है।

करीब 500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सतर्क (अलर्ट) कर देती है। डिवाइस से न सिर्फ आवाज निकलती है, बल्कि वीडियो पर सिग्नल दिखने लगते हैं।कोहरे में फाग सेफ डिवाइस के साथ ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित कर दी गई है।  कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित ना हो इसको लेकर अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

माता पिता ही बने अपनी बेटी की मौत के कातिल, सामने आया लाल सूटकेस का सच!

 यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिले लाल सूटकेस में लाश का सच सामने आ गया है। दिल्ली की 21 वर्षीय आयुषी की है जिसे उसके पिता ने ही दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

आयुषी की हत्या उसके पिता ने मान-सम्मान के नाम पर की थी। आयुषी की लाश सूटकेस में पैक कराकर ठिकाने लगाने उसकी मां ने भी पिता का साथ दिया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर सूटकेस में युवती का शव मिला था। रविवार को शव की शिनाक्त हो गई थी।  पुलिस पूछताछ में पिता नितेश यादव ने बेटी की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में नितेश यादव ने बताया कि वह आयुषी के चाल चलन को लेकर नाराज था।दो दिन से पुलिस की 15 टीमें दिन रात एक कर संभावित स्थानों पर जुटी रहीं। रविवार को लोकल इंटेलीजेंस व पुलिस की मैनुअल सूचना के बाद बदरपुर थाना क्षेत्र के बाद गांव मोडबंद की युवती के घर जाने पर युवक ने फोटो देख कर परिजनों ने युवती की शिनाख्त की।

बाराबंकी में दिनदहाड़े हुई मारपीट, दो पक्षों में हुई बहस व मारपीट में चले लाठी-डंडे

बाराबंकी जिले के अहलाद पुरवा मजरे गेरान्वा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अहलाद पुरवा गांव के गया प्रसाद यादव व किशुन चन्द्र यादव के मध्य सहन की भूमि को लेकर काफी अर्से से विवाद चल रहा है।

सुबह लगभग आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। घटना में एक पक्ष के किशुन चन्द्र का सर फट गया।

दूसरे पक्ष के गया प्रसाद के पुत्र दिनेश का सिर फट गया। दिनेश की मां सीतापती, बहन संजू (16) व मंजू (18) भी घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची सुबेहा पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकोलीगल व इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है।

बजट 2023 की तैयारियां हुई शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्री-बजट बैठकें

बजट 2023 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से उद्योग जगत के लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ अपनी प्री-बजट बैठकें शुरू करेंगी।

जिसमें स्टेकहोलडर्स से 2023-24 के बजट बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।वित्त मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया था कि वित्त मंत्री 21 नवंबर 2022 को दो समूहों में इंडस्ट्री लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज के एक्सपर्ट्स के साथ बजट 2023 के लिए परामर्श करेंगी।

इसके बाद वित्त मंत्री 24 नवंबर को स्वास्थ्य, शिक्षा, जल और स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा सर्विस सेक्टर और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी। अलग-अलग सेक्टरों के रेप्रेजेंटेटिव और स्टेकहोल्डर्स 2023-24 के बजट पर सुझाव देंगे, जिनके आधार पर 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सरकार को बजट के लिए अपना ज्ञापन दे दिया है।  कैपिटल गेन टैक्स की दरों और होल्डिंग अवधि पर फिर से विचार करने की बात भी कही गयी है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच अरुण गोयल ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

रिटायर्ड आईएएस (IAS) अधिकारी अरुण गोयल  ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. निर्वाचन आयोग (EC) ने दी है। बीते शनिवार को ही गोयल को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। अरुण गोयल ने 18 नवंबर को स्वैच्छिक रिटायरमेंट ली थी।  उन्हें 60 वर्ष की आयु में 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होना था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा रहेंगे। इससे पहले गोयल उद्योग सचिव के पद पर तैनात थे। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में भी सेवाएं दी हैं।अरुण गोयल ने अपनी सेवानिवृत्ति से 40 दिन पहले ही त्यागपत्र दे दिया था.

कई सालों से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होना था, लेकिन उनके इस्तीफे को पंजाब और केंद्र सरकार ने एक ही दिन में स्वीकार कर लिया गया.मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में सुशील चंद्रा की रिटायरमेंट के बाद निर्वाचन आयोग में एक पद खाली था।