Sunday , November 24 2024

देश

अदालत ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के खिलाफ जारी किया गैरा जमानती वारंट, ये हैं वजह

श्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के खिलाफ के गैरा जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ-साथ कोर्ट ने पुलिस को इस पर अमल करने का भी आदेश दिया है।

 पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 4 अप्रैल 2019 को तुफानगंज ब्लॉक-2 के बॉक्सिरहाट थाना क्षेत्र में एक चुनावी रैली हुई थी, लेकिन इस रैली के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इस रैली में अलीपुरद्वार से बीजेपी के तत्कालीन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बरला भी कथित तौर पर मौजूद थे।

अदालत ने यह भी कहा है कि बराला को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।पिछली बार 15 नवंबर को तुफानगंज अनुविभागीय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने के लिए बरला को तलब किया गया था।  जिसके बाद अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

वहीं, इस मामले में तीन अन्य लोगों ने जुर्माने का भुगतान कर अदालत से जमानत ले ली है, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बारला अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। स्थानीय पुलिस समन के बारे में सूचित करती थी।  उन्होंने यह नहीं बताया कि केंद्रीय मंत्री को अदालत का समन मिला है या नहीं।

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने की फ्लैट की जाँच मिले कई सबूत

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब आरोपी के तौर पर दिल्ली पुलिस के कब्जे में है।  केस में हर दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।  चापड़ के जरिए जब वो श्रद्धा के शव को काट रहा था तो करीब 18 हजार लीटर पानी बहा दिया।

उसने बिस्तर पर कोई सबूत नही छोड़ा जिसके लिए उसने एक खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया ताकि एक भी सबूत ना बचे। आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़ों को 18 पॉलिथीन बैग में बन्द कर फ्रीज में रखा था।

श्रद्धा की हत्या के संबंध में आफताब के बयान को सिद्ध करने के लिए तमाम वो साक्ष्य चाहिए जिसका जिक्र उसने बयान में किया है। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम हैरान थी। अब फ्लैट में खून के धब्बों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम बैंजीन टेस्ट कराने जा रही है।

मतलब वो खून है इंसान या किसी अन्य तरह का पता चल जाता है। घर में केवल किचन के अलाव वो बेंजीन टेस्ट में कोई भी खून के धब्बे या सुराग नही मिले है। फ्रीज में भी वो बेंजीन टेस्ट किया गया लेकिन वहां भी कोई ब्लड सैम्पल नही मिला जिसको लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम हैरान है।

नितिन गडकरी के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबीयत

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे और कार्यक्रम मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है.  ममता बनर्जी ने ने सिलीगुड़ी कमिश्नर  से उनके स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का आदेश दिया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  की तबीयत पहले भी कई कार्यक्रमों के दौरान बिगड़ चुकी है. इससे पहले सितंबर 2018 में अहमदनगर के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए थे.

सितंबर 2011 में मुंबई के एक अस्पताल में नितिन गडकरी ने वजन कम करने और डायबिटीज कंट्रोल के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी. आमतौर पर वजन कम करने के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी की जाती है.

एक साल के लिए बढ़ा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल

 केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली।1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है।

2018 को दो साल की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया था।  एक आदेश में केंद्र सरकार ने पूर्वव्यापी प्रभाव से नियुक्ति पत्र में संशोधन किया और उनके कार्यकाल को दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया।

सरकार पिछले साल एक अध्यादेश लायी थी जिसमें अनुमति दी गई थी कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

श्रृंगार गौरी केस: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मुद्दे पर बोले जितेंद्र सिंह कहा-“अदालत आपकी बात जरूर मानेगा”

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अधिवक्ता आयुक्त के सर्वें में सामने आए शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के मुद्दे पर हिंदू पक्ष में रार बढ़ती ही जा रही है।ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी केस के हिंदू पक्ष की आपसी रार कम होने की बजाय बढ़ती ही चली जा रही है।

मुकदमे की 5 वादिनी महिलाओं में से एक राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन ने सोमवार को कहा कि सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी, संख्या में अधिक हैं।

जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि हम सभी ने साथ मिलकर कोर्ट में मां श्रृंगार गौरी का केस फाइल किया था। जिस उद्देश्य के लिए इस मुकदमे को न्यायालय में फाइल किया गया था, हम लोग निरंतर उसकी तरफ बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कार्बन डेटिंग की मांग करने वाली वादी महिलाएं सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी संख्या में अधिक हैं। हमारा पक्ष संख्या में कम है। अदालत आपकी बात जरूर मानेगा।

इस बात को ध्यान में रखते हुए आप लोग अदालत में आवेदन देकर अपने मुकदमे को सेपरेट करवा लें।हमारा पक्ष संख्या में कम है। कोर्ट आपकी बात जरूर मानेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए आप लोग कोर्ट में आवेदन देकर अपने मुकदमे को सेपरेट करवा ले।

भारत की बढ़ी ताकत जिससे काँपेगा चीन-पाक, पहला स्वदेशी विमान ‘लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स’ वायुसेना में शामिल

वायुसेना देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच) को सोमवार को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी।विमानों का यह बेड़ा भारतीय फोर्स की ताकत को न सिर्फ बढ़ाएगा, बल्कि पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर दुश्मन का खात्मा करने में भी सक्षम होगा।

हल्के वजन वाले इन विमानों की मदद से सेना सीमाओं पर आसानी से मिसाइल और अन्य हथियारों को ले जा सकेगी और दुश्मन का पलभर में खात्मा कर सकेगी। इन विमानों को खास ऊंचाई वाले इलाकों में खास ऑपरेशन के लिए बनाया गया है।एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर में विमानों का यह बेड़ा वायुसेना में शामिल हो गया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलिकॉप्टर वायुसेना और पांच थलसेना के लिए होंगे। इन खास किस्म के विमानों को एयरोस्पेस प्रमुख हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है।

Jammu के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह, कल वैष्णो देवी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर आज जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। यात्रा के पहले दिन राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जम्मू पहुंचने के बाद राजभवन में सिविल सोसाइटी, कारोबारी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम है।

साथ ही वहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 4 अक्टूबर की सुबह वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अमित शाह का जम्मू दौरा 30 सितंबर के लिए तय किया गया था,  घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमले को देखते उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया था। 27 सितंबर को इसे स्थगित कर दिया गया।

शाह के पहुंचने से पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 4 अक्टूबर की सुबह माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद वह राजौरी के लिए उड़ान भरेंगे.श्रीनगर में ही वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कामों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रगति जानेंगे। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।

बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है।जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, हंदवाड़ा,पुंछ और बारामूला में पहाड़ियों की बड़ी आबादी है।

Gurugram: पुरानी इमारत के एक हिस्से के ढहने से मलबे में दबे मजदूर, 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

 गुरुग्राम शहर में एक पुरानी इमारत के एक हिस्से के ढहने के बाद उसके मलबे में दबकरएक मजदूर की मौत हो गई है, जिसका शव मलबे से निकाला गया है।एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि, मलबे में से चार श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे उद्योग विहार फेस-1 इलाके में हुआ, जब 12 मजदूर इमारत को गिराने के काम में जुटे थे।

 गुरुग्राम के सेक्टर 109 के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया है, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई है और 5 से 6 लोगों के फंसे होने की जानकारी है।  पुलिस और फायर ब्रिगेड को जैसी ही जानकारी वो फौरन मौके पर पहुंच गए।इसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है।

मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह बिल्डिंग 3 से 4 साल पुरानी थी। सोसायटी प्रबंधन को कुछ दिन पहले ही ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट मिला था, इसके कारण यहां पर श्रमिक काम कर रहे थे।

 

मुलायम सिंह यादव की हेल्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, भाई शिवपाल ने कहा, “अगले 24 घंटे हैं काफी अहम”

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ गयी। मुलायम सिंह यादव को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।  सोमवार को अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना।

परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही मौजूद हैं।कल शाम को ही अखिलेश और शिवपाल सहित उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल पहुंच गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी तक ने मुलायम का हालचाल लिया।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है।  धर्म नगरी काशी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति पाठ करके नेताजी के सेहतमंद होने की कामना की जा रही है।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का छात्र आशुतोष सिंह तो अपनी किडनी मुलायम सिंह को देने के लिए तैयार है। इसके लिए वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा है।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन साल से गड़बड़ चल रही है।

आखिर कौन थे वो ‘वीआईपी गेस्ट’ जिन्हें ‘स्पेशल सर्विस’ देने के लिए Ankita को किया गया था मजबूर

अंकिता मर्डर केस में तीनों आरोपियों की रिमांड ने एसआईटी की राह काफी आसान कर दी है।रिजॉर्ट के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ में एसआईटी को पता चला है कि उनकी आगंतुक रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी। एसआईटी अब उनके ठहरने की मियाद के दौरान क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों से उनका पता लगाने की कोशिश करेगी।

हत्या के रोज यानी 18 सितंबर को उसने रिजॉर्ट में शाम करीब पांच बजे अंकिता का मुंह दबाकर उसे धमकाने की कोशिश की पर अंकिता नहीं मानी। अंकिता हत्याकांड में स्पेशल सर्विस के लिए वनंत्रा रिजॉर्ट आने वाले वीआईपी गेस्ट की पहचान के लिए एसआईटी पर लगातार दबाव बन रहा है।

इसी को स्पेशल सर्विस देने के लिए पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा व रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसका निजी सहायक अंकित, अंकिता भंडारी पर दबाव डाल रहे थे।इसके बाद आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। काफी देर उसे घुमाने के बाद वे उसे चीला ले गए और उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपियों ने रिमांड के दौरान पुलिस को ये जानकारी दी। एसआईटी ने इसकी हर कड़ी को जोड़ते हुए उनके खिलाफ काफी सबूत एकत्र कर लिए हैं।अंकिता के इंकार करने पर आरोपियों ने उसे नहर में धक्का देकर मरने के लिए छोड़ दिया था। इसी कड़ी में रिजॉर्ट के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से एसआईटी ने लंबे समय तक पूछताछ की।