Saturday , November 23 2024

देश

Gandhi Jayanti 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने किया ‘बापू’ को नमन

कृतज्ञ राष्ट्र 2 अक्टूबर के मौके पर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को याद कर रहा है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे  समेत देश और विदेश के तमाम नेताओं ने रविवार को बापू को याद किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर अपनी श्रद्धांजलि अपर्ति की.कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों खींचतान चल रही है। पार्टी चीफ के लिए इस तरह की गहमा-गहमी नई नहीं है।

 

पुलवामा से अभी-अभी आई बड़ी खबर, आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद व एक घायल

कश्मीर संभाग के जिला पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया।  हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है। हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है।

यहां पर आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।इस हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें पुलिस के जवान को बचाया नहीं जा सका है।

  हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।  हालात को नियंत्रित करने के लिए सैन्य को भेजा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है।

कश्मीर संभाग के जिला शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा, तेजस्वी को सौंपा त्यागपत्र, ये है बड़ी वजह

 बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव को भेज दिया है। सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।सुधाकर सिंह ने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंत्री का त्यागपत्र अभी तेजस्वी यादव के पास है।

उनके पिता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अफसरों पर करप्शन के आरोप लगाए थे।

सुधाकर सिंह ने कैमूर में खुले मंच से कहा था कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है, जो ‘चोरी‘ नहीं करता है। इस तरह हम चोरों के सरदार हैं। उन्होंने कहा था कि ‘आप पुतला फूंकते रहिए, ऐसा करेंगे तो हमें याद रहेगा कि किसान हमसे नाराज हैं।कृषि मंत्री हमेशा किसानों का सवाल उठाते रहते थे। किसानों के साथ राज्य में न्याय नहीं हो रहा। अपनी उपज को बेचने के लिए किसानों के पास आज कोई मंडी नहीं है । इस वजह से कृषि मंत्री बहुत आहत हैं।

मंत्री सुधाकर सिंह सरकार बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में थे। सार्वजनिक रूप से और खुले मंच से उन्होंने अपनी सरकार और अपने विभाग की जमकर मुखालफत की। अगर आप लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेला बोलता तो लगता कि इनकी अपनी समस्या है।

कानपुर हादसा: इस गांव में एक साथ जलेंगी 26 लाशें, मुंडन की खुशियों का कुछ ऐसा दुखद अंत…

कानपूर के भीतरगांव गांव में एक साथ 26 लोगों की जान गई थी। जहाँ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मुंडन कराने जा रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हुआ . ये सभी लोग गांव से लगभग ढाई किमी दूर साढ़ के पास मुण्डन से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने के हादसे के शिकार हुए हैं।रथा गांव कल से सूना है…न घरों मे दीया जला न चूल्हा। हर घर में मातम पसरा है।

भीतरगांव के कोरथा गांव निवासी राजू केवट के बेटे का  मुंडन था। मुंडन में शामिल होने के लिए करीब 50 ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर गए थे। शाम को लौटते समय गांव से करीब चार किमी पहले साढ़-भीतरगांव मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

खंती में पानी भरा होने और ट्राली के नीचे दब जाने के कारण लोग निकल नहीं पाए। आसपास के लोगों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्राली को सीधा किया। इसके बाद एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया।  तब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी थी।

ट्रैक्टर को खुद राजू चला रहा था। संस्कार के बाद शाम को सभी लौट रहे थे। शाम साढ़े सात बजे करीब ट्राली पलटने से हादसा हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और 10 से अधिक घायल हैं।  उनमें दहशत दिख रही है। रातभर पोस्टमार्टम के बाद सुबह छह बजे पुलिस ने सभी शवों को उनके परिवार के सुपुर्द किया। गांव में करीब दस एंबुलेंस से आए 26 शवों को देखते ही हाहाकार मच गया।

कानपुर के ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया दुःख व सीएम योगी बोले-“ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल यात्रा के लिए न करें”

कानपुर में साढ़-भीतरगांव मार्ग पर  भीषण सड़क हादसा हो गया।ट्रैक्टर पर करीब 50 लोग सवार थे और इस लापरवाही को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस हादसे को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर अपील की है कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल सवारियों की ढुलाई के लिए नहीं किया जाए।

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल हो जाने पर गहरा दु:ख जताया है।उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

अखिलेश ने कहा कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुईं मौतें अत्यंत दु:खद हैं। सरकार को हर मृतक के परिजन को 50 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया है कि प्रिय प्रदेशवासियों, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।

हिमस्खलन के बाद उत्तरकाशी में भूकंप के झटके से सहमे लोग, रिक्टर पैमाने पर 2.5 रही तीव्रता

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप का तेज झटका आया। भूकंप का झटका इतनी तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए। पिछले नौ दिनों के भीतर यह तीसरी घटना है। हालांकि हिमालयी क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को सामान्य बताया जा रहा है।

केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर से करीब पांच से सात किमी की दूरी पर चौराबाड़ी ग्लेशियर के टूटने की घटनाएं हो रही हैं।सुबह लोग आम दिनों की तरह दैनिक क्रियाकलापों में व्यस्त थे, कि इसी बीच 10:43 बजे भूकंप तेज झटका आया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि घटना को लेकर भूगर्भीय टीम के दो-तीन दिन में केदारनाथ आने की उम्मीद है, जो इस क्षेत्र का निरीक्षण करेगी।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गयी है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज में ग्राम नाल्ड के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।तहसीलदार बड़कोट शीशपाल सिंह असवाल ने बताया कि तहसील बड़कोट, पुरोला, मोरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं।

भूकंप के झटके ने अक्टूबर माह में ही वर्ष 1991 में आए विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दी।केदारनाथ में वर्षों से रहने वाले लोग भी इस तरह की घटना को सामान्य बता रहे हैं।

 

अंकिता भंडारी मर्डर केस में 02 अक्तूबर को उत्तराखंड रहेगा बंद, पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे लोग

अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्ष दलों व संगठनों ने आज उत्तराखंड बंद काआह्वान किया है। हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर यूकेडी के 02 अक्तूबर को उत्तराखंड बंद के आह्वान को 40 राजनीतिक और गैरराजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।

इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए।  लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और इंसाफ की मांग की।  उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलकों में रैली निकाली।

जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है।अंकिता की हत्या में जिस प्रकार सत्ताधारी दल के नेताओं की भूमिका सामने आई है, उससे यह सवाल और भी गंभीर हो गया है।

इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं।यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सोमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि यह बंद उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्यास दिलाने की मुहिम का हिस्सा है। अंकिता केवल एक बेटी भर ही नहीं है। यह प्रदेश की लाखों बेटियों की सुरक्षा का विषय है।

दलित समाज को टारगेट करने में लगी कांग्रेस, बृजलाल खाबरी को बनाया यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष

यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा हो गई है। बृजलाल खाबरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष होंगे। उनके साथ ही नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, अनिल यादव, योगेश दीक्षित, अजय राय व नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है।पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी को यूपीसीसी अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने यूपी में नया प्रयोग भी किया है।

प्रदेश में संगठन की मजूबती बढ़ाने और जातिगत संतुलन बनाए रखने के लिए यूपी अध्यक्ष के साथ ही 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए हैं। इन प्रांतीय अध्यक्षों में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे के साथ ही वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित और अनिल यादव के नाम शामिल हैं।यूपी विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम आने के बाद अजय कुमार लल्लू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके करीब छह महीने बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी की प्रभारी रह चुकी हैं .

प्रांतीय अध्यक्षों में दो ब्राह्मण, एक मुस्लिम, एक भूमिहार और पिछड़ी जाति से दो प्रांतीय अध्यक्ष बनाए हैं।  इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए अजय कुमार लल्‍लू ने यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

रेल यात्री कृपया ध्यान दें ! आज से बदल जाएगा देहरादून आने-जाने वाली इन 16 ट्रेनों का समय

अगर आप देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो इस बात का इत्मीनान कर लें कि आप समय पर स्टेशन पहुंच जाएं।  एक अक्तूबर से देहरादून आने-जाने वाली 16 ट्रेनों का समय बदल गया है। क्योंकि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से संचालित होने वाली नौ ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।

दून से जाने वाली इन ट्रेनों का समय बदला देहरादून से जाने वाली जिन नौ ट्रेनों का समय बदला है, उसमें मुजफ्फरपुर और गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा पहले अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर जाती थी, जो अब तीन बजकर 15 मिनट पर जाएगी।

जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

दिल्ली जाने वाली शताब्दी शाम पांच के बजाए अब 4 बजकर 55 मिनट, वाराणसी जाने वाली जनता एक्स. शाम छह बजकर 15 मिनट की जगह साढ़े छह बजे जाएगी। दिल्ली जाने वाली मूसरी एक्स. रात नौ बजकर बीस मिनट की जगह अब नौ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी।

 

अंकिता हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा जब मदद के लिए चीख रही थी अंकिता, हत्यारोपी ने उगली सारी सच्चाई

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने तीनों हत्यारोपियों को जेल से रिमांड पर ले लिया। आरोपियों के पूछताछ के दौरान अंकिता बार-बार हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है चिल्ला रही थी।

पुलकित आर्य और अंकित चार वीआईपी मेहमान को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।अंकिता मर्डर केस के मामले में एसआईटी की टीम ने तीन दिन के लिए तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में ले लिया है।

इस बीच एक युवक ने ये भी बताया की   अचानक उसने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब उसने और एक अन्य कर्मचारी ने नीचे देखा तो अंकिता के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। अंकिता हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है कह रही थी।
इसी दौरान पुलकित या अंकित में से कोई बाहर आया और अंकिता का मुंह दबाकर उसको कमरे में ले गया। इस दौरान मजबूत कद काठी के युवक बाहर खड़े थे। कर्मचारी ने बताया कि इस बीच वह सामान लेने के लिए अकेला बाहर आ गया।

पुलिस ने बीती 23 सितंबर को इस हत्याकांड के आरोपी पुलकित , सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों को कोटद्वार कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।  एसआईटी तीनों आरोपियों को लेकर लक्ष्मणझूला के लिए रवाना हो गई।