Saturday , November 23 2024

देश

बड़ी खबर: देश में 1 अक्टूबर से पीएम मोदी करेंगे 5जी सेवाओं की शुरुआत, यहाँ मिलेगी पहली सर्विस

लंबे समय से देश में 5G इंटरनेट सेवा को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हर किसी को फास्ट इंटरनेट सेवा 5जी का बेसब्री से इंतजार है. कल यानी एक अक्तूबर से 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है और इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 5जी सर्विस की लॉन्चिंग करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अक्तूबर को हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान द्वारका सेक्टर 25 में दिल्ली मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।

अच्छी खबर ये कि बहुत जल्द करोड़ों भारतीयों के इस इंतजार पर विराम लगने जा रहा है. अगले महीने यानि अक्टूबर की पहली तारीख को देश में 5जी इंटरनेट सेवा का आगाज होने जा रहा है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस  में  5G इंटरनेट सेवा को लॉन्च करने जा रहे हैं. इन लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है जहां सबसे पहले 5जी लॉन्च होगा।  13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी।

दिल्ली दौरे पर अशोक गहलोत और सोनिया गाँधी के बीच दो घंटे तक चली मीटिंग, चुनाव नहीं लड़ेंगे CM

राजस्थान में संकट पैदा होने के बाद गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने मीडियाकर्मियों से राजस्थान के सियासी संकट पर कहा, सब ठीक है.गुरुवार को करीब दो घंटे तक चली मीटिंग के बाद निकले अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया जी से राजस्थान की घटना को लेकर माफी मांग ली है।

अशोक गहलोत ने कहा, ‘कांग्रेस में मुझे बीते 50 सालों से सम्मान मिलता रहा है। हमेशा मुझ पर विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर आज तक मुझ पर भरोसा रखा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर अनिश्चितताओं के बीच कांग्रेस नेतृत्व से मिलने बुधवार देर रात नई दिल्ली पहुंच गए।

कांग्रेस की (अंतरिम) अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलूंगा उसके बाद बात करूंगा. राहुल गांधी महंगाई, बेरोज़गारी, तानाशाही को लेकर निकले हैं. किसी को नहीं पता देश किस दिशा में जा रहा है. यह घर की बातें है और आंतरिक राजनीति में चलता रहता है.

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही अशोक गहलोत ने कई बार कहा था कि अध्यक्ष राहुल गांधी को ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बने तो पार्टी में निराशा आएगी और कई लोग घर बैठ जाएंगे। गहलोत का इशारा समझने में आलाकमान ने भूल कर दी।

गहलोत ने कहा, हम कांग्रेस अध्यक्ष के अधीन काम करते हैं. आने वाले समय में उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. मीडिया को देश के मुद्दों को समझना चाहिए. लेखकों, पत्रकारों को देशद्रोही कहा जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है. हमें उनकी चिंता है और राहुल गांधी उनके लिए यात्रा पर हैं.

PFI पर केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाएं जाने के बाद राजस्थान सरकार ने अभी-अभी जारी किया ये आदेश

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया  को भारत सरकार की ओर से बैन किए जाने के बाद अब इस मामले में राजस्थान सरकार ने भी आदेश जारी कर दिए हैं.PFI के राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के भी पर कतरने की तैयारी है.

SDPI अभी निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड पार्टी के तौर पर है. इसे मान्यता नहीं मिली है.गृह विभाग ने अपने आदेश में केन्द्र सरकार की अधिसूचना की अनुपालना और अधिनियम की धारा-42 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा-7 और 8 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों को पावर दी है.

इसके तहत डीजी, एटीएस-एसओजी, पुलिस आयुक्त जयपुर-जोधपुर,आईजी रेंज और प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेट को पीएफआई  और इसके प्रतिबंधित सहयोगी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है.अब PFI पर सरकार की ओर से औपचारिक पाबंदी लगाए जाने के बाद उस नोटिफिकेशन की कुछ पंक्तियां और कुछ शब्द इस बात पर इशारा कर रहे हैं.  गृह मंत्रालय की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन में लिखा था कि इनके सभी सहयोगी संगठन, जिनके तार आपस में जुड़े हों, वो इस दायरे में आएंगे.

अखिलेश ने खुद को पीएम पद की रेस से किया बाहर, 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए दिया ये मंत्र

साल 2024 में लोक सभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों ने नाम बताए हैं.सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठी, लेकिन अखिलेश ने खुद को पीएम पद की रेस से बाहर कर लिया.

लखनऊ के रमाबाई मैदान सपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था. मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर तमाम दिग्गज नेता बैठे हुए थे. अधिवेशन के पहले दिन स्वागत भाषण के दौरान रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि यहां आए लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि 2024 में गैर-बीजेपी सरकार बने और सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे.

2014 में कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. उस दौरान आरजेडी ने उनका समर्थन किया था. जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अगर राहुल पीएम की रेस से खुद को अलग कर लेते हैं तो ही नीतीश पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं.

ऐसा हुआ तो अखिलेश यादव देश के पीएम बनेंगे. इसी बात को सपा के कई दूसरे नेताओं ने भी दोहराया और अखिलेश को पीएम पद का कैंडिडेट बताया था.आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि कौन पीएम उम्मीदवार होता है.

अंकिता भंडारी केस: अब उत्तराखंड की राजस्व पुलिस व्यवस्था पर लटकी तलवार, हाईकोर्ट ने सरकार से किये ये सवाल…

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ सैकेट्री से तीन सप्ताह में अपना व्यक्तिगत शपथपत्र पेश करने को कहा है।देहरादून की एक संस्था ने  हाईकोर्ट में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की।

याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने अदालत के आदेश का पालन किया होता तो अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच में इतनी देरी नहीं होती। ऐसे में राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त किया जाए।

याचिकाकर्ता का कहना है कि उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी 2018 को सरकार को निर्देश दिए थे।मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की खण्डपीठ ने शपथपत्र में यह बताने को कहा है कि 2018 में उच्च न्यायलय के आदेशों का क्या हुआ ? जनहित याचिका में कहा गया है कि

आज के आधुनिक युग में जहाँ सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफ.आई.आर.दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 कि.मी. की दूरी पर राजस्व पुलिस जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जांच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जॉच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।

अंकिता भंडारी केस: SIT के निशाने पर आए अफसर, पटवारी वैभव से पूछताछ में अबतक सामने आई ये बाते…

अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।पी रेणुका ने गुरुवार को कहा कि पौड़ी जिले में राजस्व पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों से अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूछताछ करेगी।

इस रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य है। पुलकित भाजपा से निष्कासित नेता विनोद आर्य का बेटा है।अंकिता भंडारी मर्डर केस से राज्य में लोग आक्रोशित हैं और इस घटना के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत आता है। एसआईटी पटवारी वैभव से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी जानकारी सामने आई थी कि अंकिता के लापता होने के बाद वैभव छुट्टी पर चला गया था। एसआईटी उसकी कार को लेकर भी पूछताछ करेगी।आक्रोशित लोगों ने उस रिजॉर्ट को भी आग के हवाले कर दिया था जहां अंकिता काम करती थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये थे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी थी। एसआईटी अब पुलकित समेत तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर ये जानना चाहती है कि अंकिता को चोटें कैसे लगीं। अंकिता को मारने से पहले पीटे जाने का शक पुलिस को है। तीनों आरोपी गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किए गए थे। जहां से उनको जेल भेजा गया था।

केंद्रीय कैबिनेट में मुफ्त राशन पर बड़ा फैसला, 3 महीने के लिए बढ़ाई गई योजना

*दिल्ली-*। *केंद्रीय कैबिनेट ने फ़्री राशन योजना तीन महीने के लिये बढ़ाई-*

*80 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित*

*45 हजार करोड़ मात्र का आयेगा खर्च,अब तक इस योजना में 3 लाख 45 हजार करोड़ मात्र खर्च हो चुके हैं !!*

सीएम योगी ने अयोध्या में आज 7.9 करोड़ रुपए की लागत से बने लता मंगेशकर चौक का किया उद्घाटन

नरेश उत्तम पटेल बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सम्मेलन के बीच पार्टी ने की घोषणा

समाजवादी पार्टी के प्रांतीय और राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन बुधवार को नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. सम्मेलन के बीच पार्टी ने की घोषणा इसकी घोषणा बुधवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रहे पार्टी के प्रदेश सम्मेलन के बीच की गई।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा राज्य के सम्मेलन के दौरान की। उन्होंने बताया कि चार सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मुझे निर्वाचन का अधिकारी बनाया था।इस मौके पर अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को बधाई दी और कहा कि समाजवादी पार्टी में बीजेपी को हराने की ताकत है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है. समाज मे बांटने वाली ताकतों का सत्ता से बाहर करेंगे. 2019 में हमने बहुजन की ताकत को साथ लिया। बीजेपी को हराने के लिए जो भी त्याग करना था हमने किया जो लोग सत्ता में है, वे चीजों का दुरुपयोग करते है.

यूपी के लिए दो सेटों में केवल एक ही नाम आया नरेश उत्तम का। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा के समय मंच पर सपा मुखिया अखिलेश यादव मौजूद थे।

 

राजस्थान में छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने की सोनिया से मुलाकात, जानिए इसकी वजह

राजस्थान में तीन दिन पहले सीएम की कुर्सी के लिये मचे हंगामे के बाद सीएम अशोक गहलोत जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और आज दोपहर बाद पहुंचेंगे।. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर में 2 बजे दिल्ली के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे.

कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे.  प्रदेश की सियासी घटनाक्रम के बारे में वे अपना पक्ष रखेंगे. मौजूदा परिदृश्य में अभी तक यह तय नहीं है कि गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं. वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर मचा बवाल थम सकता है।  कांग्रेस नेताओं की ओर से अशोक गहलोत को लगातार समझाया जा रहा है कि वह हाईकमान की बात को मान लें और सीएम पद का फैसला सोनिया गांधी पर ही छोड़ दें। सचिन पायलट भी अभी दिल्ली हैं.  सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि उनको नामांकन भरना चाहिए.मंत्रियों और विधायकों से मेल मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके सामने फिर दोहराया था कि ‘मैं थां स्यू दूर नहीं हूं’.