Saturday , November 23 2024

देश

PFI पर कड़े एक्शन के बीच लालू प्रसाद यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगे…”

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सरकार के कड़े ऐक्शन के बाद लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई से हालात बद से बदतर हो गए हैं।

लालू प्रसाद यादव ने राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है. एकरूपता लाने की जरूरत है और पीएफआई के साथ-साथ आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. आरएसएस पर पहले भी प्रतिबंध लग चुका है.

लालू यादव ने आगे कहा, याद रहे, आरएसएस पर सबसे पहले लौह पुरुष सरदार पटेल ने प्रतिबंध लगाया था. इन्हीं लोगों ने दुर्गा वाहिनी बनाया था. आरएसएस और इस तरह के सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगे. सबसे पहले RSS को बैन करो, यह पीएफआई से भी बुरा संगठन है.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस मांग को मुखरता से उठाते हुए मांग की है कि पीएफआई के साथ-साथ आरएसएस पर पहले प्रतिबंध लगे. इसके बाद इन जैसे अन्य संगठनों पर भी बैन लगाया जाए.कांग्रेस नेता के सुरेश ने भी ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना काफी नहीं है।

 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस को झटके लग रहे हैं.   कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हर्ष महाजन को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

हर्ष महाजन की चंबा से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। वे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चंबा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हर्ष महाजन 2003-08 तक वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खास भरोसेमंद लोगों में शामिल थे। हर्ष महाजन ने वीरभद्र सिंह के नए विधानसभा हलके अर्की का चुनाव प्रबंधन भी देखा था।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब के लिए खुशी की बात है कि हिमाचल के वरिष्ठ नेता, जिन्होंने 45 साल तक सार्वजनिक जीवन मे रह कर सेवा की.

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुआ भीषण सडक हादसा, रोडवेज बस ने ब्रेजा कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की जान चली गई।कार के असंतुलित होकर हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने से यह हादसा हुआ है।

साल्हावास कट पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में महेश (23), सचिन (25), सोनू (24), कपिल (20), नितेश (21) शामिल है। ये सभी रेवाड़ी के ही गांव लाधूवास के रहने वाले है।

हादसे में मरने वाले पांचों युवक ब्रेज कार में सवार थे। जबकि हरियाणा रोडवेज की बस में सवार 11 यात्रियों को चोटें आई है।घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। अचानक असंतुलित होकर जयपुर से दिल्ली जा रही बस को टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक युवक की गर्दन ही धड़ से अलग होकर सड़क पर आ गिरी।

अंकिता भंडारी मर्डर केस: वकीलों के विरोध प्रदर्शन के बीच हत्यारोपियों की कोर्ट में सुनवाई टली, धरने पर बैठे कांग्रेस समेत कई संगठन

अंकिता हत्याकांड में सबूतों को मिटाने, और जांच में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास कर विरोध दर्ज किया।वनंतरा रिजॉर्टक के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित दो हत्यारोपियों को पुलिस ने 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

हत्यारोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था, जिसके बाद प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे रहे लोगों ने पुलिस रिमांड नहीं मिलने पर कई सवाल उठाए थे। हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत 06 अक्तूबर को खत्म हो रही है।

इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता के हत्यारोपियों को सजा तभी मिलेगी जब साक्ष्य बचेंगे। साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है। समय से कोई कदम नहीं उठाया गया। गिरफ्तारी में देरी हुई। अंकिता का शव बरामद करने में देरी हुई। जिस रिजॉर्ट में साक्ष्य थे उस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

डीजीपी की ओर से अंकिता के पिता के साथ फोन पर की गई बातचीत का ऑडियो डीजीपी की ओर से सोशल मीडिया में सार्वजनिक करने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई है। मालूम हो कि कोटद्वार बार एसोसिएशन ने प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों की पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।

एसआईटी की टीम ने डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में   रिजॉर्ट और घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल भी की।एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और यह दिल दहलाने वाला हादसा है।

Ankita Murder Case: पीडिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देगी धामी सरकार, किया बड़ा एलान

अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने को लेकर बड़ा एलान किया है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

 मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है।

एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, केस को मजबूत करेंगे।पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता हत्याकांड में मुआवजे और आर्थिक सहायता देने को लेकर बहुत हंगामा हुआ था अंकिता के अंतिम संस्कार वाले दिन लोग ये कहते नज़र आए की बेटी नहीं बिकी बेटी ने अपनी जान देदी मगर बाप चंद पैसो के लिए बिक गया.

नोटबंदी के खिलाफ दायर 58 याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली। साल 2016 में केंद्र सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था और 500 व 1000 रुपये के करेंसी नोट को रद कर दिया था। केंद्र के इसी फैसले को चुनौती दी गई है। मामले में दायर याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

*पांच जजों की बेंच*

मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बेंच का गठन किया जिसमें पांच जजों – जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना को शामिल किया गया है। नोटबंदी के अलावा यह बेंच चार और मामलों में सुनवाई करेगी।

अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाओं पर लगा विराम, मुख्यमंत्री के समर्थकों ने ही बिगाड़ी छवि

अशोक गहलोत दो दिन पहले तक कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ, सुलझे हुए और लोकप्रिय नेता माने जा रहे थे.सचिन पायलट को रोकने के लिए इस बार जो पासा उन्होंने फेंका वह कामयाब नहीं होता दिख रहा है।

राजस्थान के दो दिन के घटनाक्रम में ऐसा संदेश गया है कि गहलोत के कमान से निकला तीर सीधे आलाकमान को लगा। गहलोत कैंप में शामिल विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने मंगलवार को सुबह एएनआई से बातचीत में कहा कि वह आलाकमान के साथ हैं और जो भी फैसला किया जाएगा वह उन्हें मंजूर है। उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में रहें या ना रहें लेकिन आलाकमान के फैसले को सहर्ष स्वीकार करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल, गहलोत को लेकर पार्टी के भविष्य के प्रति आश्वस्त दिख रहे थे लेकिन दो दिनों में उनके समर्थकों की गतिविधियां अनुशासनहीनता के दायरे में आ गई हैं। गहलोत की इरादों और उनके प्लान बी को आलाकमान भी भांप नहीं पाया। गहलोत मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़कर पार्टी अध्यक्ष बनने को तैयार हो गए थे।

अशोक गहलोत समर्थक रहे कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा ने राज्य में नए चुनाव कराने की मांग की है।अशोक गहलोत गुट की समर्थक विधायक गंगा देवी ने भी अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए कहा है कि आलाकमान का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा।

सीएम योगी ने यूपी के मदरसों में पढने वाले बच्चों के लिए अभी-अभी जारी किया ये नया फरमान !

उत्तरप्रदेश में चल रहे सर्वे विवाद के बीच अब योगी सरकार मदरसों में NEET पास करने वाले बच्चों को सम्मानित करेगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने ये ऐलान किया। मदरसों के बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए योगी सरकार ये बेहद अहम् कदम है.अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने एनईईटी ( नीट) परीक्षा उत्तीर्ण की है.

उन्होंने आगे कहा की उन्हें सम्मानित किया जाए ताकि अन्य बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो और मदरसों के बच्चों में आगे बढ़ने व पढ़ने की प्रेरणा जगाई जा सके।उन्होंने कहा कि मदरसों की शिक्षा के आधुनिकीरण से छात्र एवं छात्राएं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे।

धर्मपाल सिंह ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए कि सर्वे कार्य के संबंध में सभी जिलों से सर्वे कार्य की प्रगति का पर्यवेक्षण नियमित रूप से किया जाए और सर्वे को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए.

‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों के बीच आज पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

 बीजेपी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ की कोशिश के आरोपों के बीच भगवंत मान सरकार ने पंजाब विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।सबसे पहले दिवंगत निर्मल सिंह काहलों, डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री और जगजीत सिंह हारा को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसके बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने कांग्रेस विधायकों को बाहर करने का फरमान सुनाया। भारी हंगामे के बीच विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ का समर्थन कर रही है।

सदन 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। शोक प्रस्ताव में विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह और नानकशाही कैलेंडर तैयार करने वाले पाल सिंह पुरेवाल जिनका कनाडा में निधन हो गया है, के नाम भी शामिल करते हुए सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

 इसे लेकर पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच खींचतान भी हुई और आखिरकार गवर्नर ने 27 सितंबर को सत्र की अनुमति दी थी।सीएम मान ने कहा कि लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं और लोगों द्वारा दी गई शक्ति से ऊपर कोई नहीं होता… आज मैं विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत ले रहा हूं ताकि लोकतंत्र के हत्यारों का पर्दाफाश हो सके।

‘वनंत्रा रिजॉर्ट’ की डर्टी पिचर का मेरठ के दंपति ने किया पर्दाफाश, अय्याशी और जिस्मफरोशी का था अड्डा

ऋषिकेश के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेपनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद इस  मर्डर गुत्थी  में कई और खुलासे होते जा रहे हैं। यहां काम करने वाली अंकिता भंडारी पर जब स्पेशल सर्विस के लिए दबाव बनाया गया तो उसने मना कर दिया।

इस रिज़ॉर्ट में कई आपत्तिजनक करतूते सामने आई हैं। अंकिता की मौत के बाद रिजॉर्ट में काम कर चुके मेरठ के एक दंपती ने रिजॉर्ट के सारे डर्टी सीक्रेट्स से पर्दा उठाया है।

उन्होंने बताया कि कैसे स्पेशल सर्विस के नाम पर यहां जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार चलता था। यहां बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता था जिनकी रिजॉर्ट के रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की जाती थी।

वेतन मांगने पर कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगा उन्हें निकाल देता था। रिजॉर्ट में पूर्व में काम करने वाली दंपती ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। ऋषिकेश के वनंत्रा रिजॉर्ट में नशे का कारोबार तो चलता ही था। साथ ही जिस्मफरोशी भी होती थी।

मेरठ के साकेत निवासी पति-पत्नी करीब दो महीने पहले गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में नौकरी छोड़ चुके थे। यहां काम कर चुकी  ईशिता बताती हैं कि पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता कर्मचारियों से अभद्रता से बात करता था।बताया कि रिजॉर्ट में जिन लड़कियों को स्पेशल सर्विस के लिए बुलाया जाता था, उनकी रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी।