Sunday , November 24 2024

देश

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आज, दो प्रत्याशीयों के समर्थकों के बीच अकस्मित शुरू हुई मारपीट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हरिद्वार में मतदान शुर हुआ।  रुड़की ब्लॉक के माधवपुर गांव में जिला पंचायत पद के प्रत्याशी मुरसलीन के साथ दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट कर दी।

प्रत्याशी के कपड़े भी फाड़ दिए। दोनो पक्षों की ओर से समर्थक एकत्र होने लगे तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से भेज दिया।रुड़की ब्लॉक समेत भगवानपुर, नारसन, खानपुर, लक्सर और बहादराबाद समेत सभी ब्लॉकों में मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर पोलिंग पार्टियां सुबह पहुंच गई थीं। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कर्मचारी शामिल थे।

बताया गया है कि दोनो पक्षों के समर्थकों में बीती रात भी मारपीट हुई थी। तो दूसरी ओर, धनपुरा मतदान केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने मतदान केंद्र पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई।

सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर देंगे।एक बूथ पर सुबह 11:40 बजे पीठासीन अधिकारी खाली बैठे थे।  इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा।

अंकिता हत्याकांड के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला, अपराधियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

अंकिता हत्याकांड पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले इसके लिए न्यायालय से अनुरोध कर लिया गया है।सीएम ने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड की वजह से प्रदेश में उपजे आक्रोश के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए।

कोई भी अपराधी जांच से नहीं बचेगा और न ही किसी कीमत पर छूटेगा। दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सख्त नियमावली बनाई जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे को नियमावली बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने सभी डीएम को कानून व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा। इस प्रकार की घटना भले ही राजस्व क्षेत्र में हो या सिविल पुलिस के क्षेत्र में, सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जाए।

DGP मुद्दे पर UPSC और सरकार के बीच बढ़ी खींचतानी, सरकार का जवाब-“मुकुल गोयल को DGP के पद से…”

यूपी में नए DGP की नियुक्ति को लेकर संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC और सरकार के बीच खींचतान बढ़ गई है। योगी सरकार ने यूपीएससी को पत्र लिखकर बताया हैं कि मुकुल गोयल इस लायक नहीं थे कि डीजीपी बनते। चयन के लिए वरिष्ठता के साथ साथ क्षमता भी होनी चाहिए। मुकुल गोयल 2006-07 में पुलिस भर्ती घोटाले में सस्पेंड किये गए थे।

आगे लिख है कि मुजफ्फरनगर दंगे के समय मुकुल गोयल ADG LO थे, उस समय इन्हें अकर्मण्यता और अक्षमता के कारण हटाया गया था। सहारनपुर में अकर्मण्यता के कारण सस्पेंड किये गए थे।

डीजीपी बनने के बाद भी अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार में संलिप्तता जारी रही। ऐसे कई मामले हैं जो मुकुल गोयल की भ्रष्टाचार में संलिप्तता साबित करते हैं।नए DGP की नियुक्ति के लिए यूपी सरकार ने प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था।

जिसे UPSC ने ये कहते हुए लौट दिया कि मुकुल गोयल को बतौर DGP 2 वर्ष पूरे होने से पहले हटा दिया गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया या नहीं? सरकार की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया है कि चयन में सिर्फ सीनियॉरिटी ही आधार नहीं होती। अधिकारी की कार्यशैली और कार्यक्षमता भी आधार होती है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 मई को मुकुल गोयल को डीजीपी की कुर्सी से हटा दिया था। उन पर प्रशासनिक अक्षमता का आरोप लगा था। इसके बाद 12 मई को डीजी इंटेलिजेंस डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था।प्रदेश सरकार ने पिछले माह स्थाई डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा था।

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आवासीय संस्थानों का करेंगी निरीक्षण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार दोपहर डेढ़ बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंच गई हैं। गेस्ट हाउस में आराम के बाद वो विश्वविद्यालय के सभी आवासीय संस्थानों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

इसके बाद दोपहर करीब एक बजे के लिए रवाना हुईं। आगरा पहुंचने के बाद राज्यपाल ने सबसे पहले खंदारी कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम किया।इसके बाद विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू किया।

राज्यपाल सबसे पहले विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन का निरीक्षण करने पहुंचीं। इसके बाद छलेसर और पालीवाल कैंपस का निरीक्षण भी करेंगी।रात को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही रुकेंगी। चलते सभी संस्थानों की साफ-सफाई की गई।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 25 सितंबर रविवार दोपहर डेढ़ बजे खंदारी कैंपस पहुंच गईं। वो सीधे खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में गईं।कुलपति ने व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए ड्यूटी लगाई है।

ब्रेकिंग न्यूज़: अभी अभी गोवा से दबोचे गए 20 बांग्लादेशी, चोरी-छुपे अवैध कारोबार को दे रहे थे अंजाम

गोवा पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने  अवैध कारोबार चलाने वाले 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। गोवा के मुख्यमंत्री ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों की राज्य में तलाश की जाए जो अवैध रूप से रहकर गोवा में ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं।

सीएम सावंत ने कहा है कि गिरफ्तार होने वाले किसी भी शख्स के पास भारतीय पता, वोटर आईडी कार्ड नहीं था। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे और लोगों की तलाश करें। उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मामले से गृह मंत्रालय को इससे अवगत करा दिया गया है।

संवाददाताओं से कहा कि ये बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अवैध रूप से रह रहे थे। वे पिछले 4 से 5 साल से यहां रह रहे हैं। हमें उनके पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जो दूसरे राज्यों में बनाए गए थे बांग्लादेश के कार्ड भी थे।

उन्हें फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के सामने पेश किया गया है और इसने उनके मूवमेंट पर प्रतिबंध का आदेश पारित किया है। उन्होंने कहा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में समुद्र तटों पर स्वच्छता का आह्वान किया था।

 

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, मन की बात में PM मोदी ने किये कई बड़े एलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।पीएम मोदी ने कहा कि चीतों का नामकरण अगर पारंपरिक हो तो काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि, अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी हुई कोई भी चीज, हमें सहज ही, अपनी ओर आकर्षित करती है

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने किया याद पीएम मोदी ने कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है। उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से तीन दिन बाद 28 सितम्बर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती है। भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है।

मन की बात में PM मोदी ने किया एलानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों से रूबरू हो रहे हैं। यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड है। ‘मन की बात’ का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जा रहा है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में क्या गुप चुप तरीके से हो रही सबूत मिटाने की कोशिश ? मृतक के भाई ने किया खुलासा…

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट अनंतरा पर  बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े हो गए हैं।एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था।

आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था। लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है।ऐसे में उनके भाई का सवाल है कि रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का फैसला आखिरकार किसने इतनी जल्दी लिया और क्यों लिया? कहा कि रिजॉर्ट में आने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया हैं की चीला पावर हाउस की शक्ति नहर में अंकिता को फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट की गई है।

अंकिता हत्याकांड में लगातार दूसरे दिन भी लोगों में उबाल है। पोस्टमार्टम के बाद श्रीनगर पहुंची अंकिता के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही।एएसपी ने कहा कि अब मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

गुस्से में देवभूमि की जनता, अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लोगों ने श्रीनगर-बदरीनाथ नेशनल हाईवे किया जाम

अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है। लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।ट्रैफिक कोटेशवर और कीर्तिनगर से डाइवर्ट कर दिया। लेकिन छात्रों ने यहां भी जाम लगा दिया।

लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए। वहीं, श्रीनगर बाजार भी आज बंद रखा गया।मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि सरकार ने साक्ष्य मिटाने के लिए रातोंरात ही वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। अंकिता के भाई अजय भंडारी का आरोप है कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी गई थी।

 

खत्म हुआ 5G का इंतज़ार इस दिन पीएम मोदी भारत में लॉन्च करेंगे 5G सर्विस, 4G से होगा महंगा ?

5G सर्विस भारत में 1 अक्टूबर को ऑफिशियल लॉन्च हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी India Mobile Congress के दौरान भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था।

जिसमें एक पोस्टर शेयर किया गया था। इस पोस्ट में 1 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा 5जी सर्विस के रोलआउट की जानकारी दी गई थी। हालांकि, ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया है।

पिछले काफी समय से इस दिन का इंतजार किया जा रहा है। भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल आदि जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाले हैं। 5G सर्विस लॉन्च होने की जानकारी नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने शनिवार यानी 24 सितंबर, 2022 को ट्वीट कर दी है।

इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और सीओएआई मिलकर करते हैं। 5जी ऑक्शन के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि 12 अक्टूबर तक देश में 5जी सर्विसेस शुरू हो जाएंगी।IMC 2022 एशिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी एकजीवीशन है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए थरूर की दावेदारी पक्की, केरल MP ने नॉमिनेशन पेपर के 5 सेट मंगाए

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से नामांकन पत्र मंगवा लिया है।

थरूर ने उम्मीदवारी के लिए भेजे गए एक अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र के पांच सेट देने का अनुरोध किया है।  राहुल के अध्यक्ष न बनने के फैसला से अब यह साफ हो गया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष 24 साल बाद गैर गांधी होगा।प्रतिनिधियों ने इस सिलसिले में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की।

कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड़ तेज होने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।अपनी उम्मीदवारी के लिए भेजे गए रिक्वेस्ट लेटर में थरूर ने कांग्रेस पार्टी चीफ के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के पांच सेट मांगे हैं।

गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के चुनाव नहीं लड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल के सांसद शशि थरूर के बीच होना है तय है।