Saturday , November 23 2024

देश

अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक एक कर हो रहे कई बड़े खुलासे, अब पटवारी वैभव प्रताप को किया गया सस्पेंड

अंकिता हत्याकांड को लेकर पटवारी वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है। ये वहीं पटवारी वैभव प्रताप है जो भाजपा नेता पुलकित के रिसाॅर्ट में अय्याशी करने जाता था और वहां पर कई-कई दिन लड़कियों के साथ मस्ती करता था। आज पटवारी वैभव प्रताप को सस्पेंड करने के आदेश डीएम पौड़ी ने जारी कर दिए हैं।

वैभव का वनंत्रा रिजॉर्ट में पहले से आना जाना था। करीब एक महीने पहले पटवारी वैभव प्रताप का कांडाखाल स्थानांतरण हुआ था। तहसीलदार मनजीत सिंह गिल ने बताया कि आपदा काल को देखते हुए पटवारी वैभव को मौखिक आदेश पर रोका गया था।19 सितंबर को अंकिता के पिता ने फोन पर बेटी की गुमशुदगी की सूचना वैभव प्रताप को दी।

वैभव ने गुमशुदगी की खबर लगने के बाद चार दिन की छुट्टी पर चला गया। छुट्टी पर जाने से पहले वैभव ने पटवारी विवेक कुमार को चार्ज दे दिया था। बताया जा रहा है कि वैभव अंकिता के पिता से भी ढंग से पेश नहीं आया था।अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। उधर, एसआईटी की टीम ने अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए लक्ष्मणझूला में डेरा डाल दिया है।

वैभव ने छुट्टी पर जाने के बाद से अपना फोन भी बंद कर लिया था। प्रशासन उससे संपर्क नहीं कर पा रहा था। यह क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत है। इसलिए पहले सूचना पटवारी वैभव प्रताप को दी गई मामले की एसआईटी की टीम ने डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में बीते रविवार देर शाम को रिजॉर्ट और घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल भी की।

आज अचानक दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड की राजनीति में मची हलचल

त्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम करीब 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

आज पर्यटन दिवस है और ये अच्छा मौका है प्रदेश के पर्यटन के विकास को लेकर उनसे बात करने का।कुछ योजनाएं जो पहले से चल रही हैं उनके बारे में भी जानकारी लेनी है। पार्टी हाईकमान की ओर से तलब किए जाने के बाद धामी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।भाजपा विधायकों के मंगलवार दोपहर को अचानक दिल्ली जाने से सत्ता के गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं।

सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड से जुड़े विकास कार्यों के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को वह अपडेट देंगे, और इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मीटिंग का समय भी लिया।पीएम मोदी ने भी हाल ही में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक ली है, उस बैठक में कुछ बिंदु सामने आए थे उस पर भी चर्चा करनी है।

गुजरात दौरे पर अमित शाह ने गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी। शाह सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे थे।

दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद वह गांधीनगर शहर के सेक्टर-15 में एक अंडरपास का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले के लेकवाडा गांव में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक नए भवन के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे।

अस्पताल में ओपीडी, इनडोर सुविधाएं, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति, आईसीयू और अल्ट्रासाउंड सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं। आज से सुप्रीम कोर्ट ने अपनी संविधान पीठ  की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया है। अब लोग घर बैठे ही सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.  शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार टोक्यो में चल रहा है. इस दौरान मोदी काफी भावुक नजर आए. इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एबी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने भारत-जापान के बीच विशेष कूटनीतिक संबंध और वैश्विक साझीदारी के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं. इसके अलावा 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि जापान पहुंचे हैं.

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंध को लेकर चर्चा हुई. किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध गहरे होंगे और नई ऊंचाइयों को छुएंगे और हम दुनिया की समस्याओं को हल करने में एक उपयुक्त भूमिका निभा पाएंगे.” सोमवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा था कि यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने खास मित्र व भारत-जापान संबंध के चैंपियन की याद को सम्मान देने का है।

भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते आए नजर, यहाँ देखें वायरल VIDEO

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने के लिए छिड़ी जंग के बीच राहुल गांधी बेफिक्र नजर आ रहे हैं। सुबह के सत्र में 12.3 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और फिर पट्टाम्बि में ठहराव होगा.

यात्रा के दौरान राहुल गांधी बच्चों से काफी मिल रहे हैं. हर जगह पर बच्चे उनसे मिलने के लिए खड़े रहते हैं. आज भी राहुल गांधी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए.राहुल गांधी का फुटबॉल खेलते वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे फुटबॉल हाथ में लिए राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। राहुल गांधी भी कभी बच्चों से बात करते हैं तो कभी हाथ में फुटबॉल लेकर फेंकते नजर आते हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस के बीच थरूर ने पलक्कड़ के पट्टामबी में भारत जोड़ो यात्रा से इतर राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा कि जब मैं नामांकन पत्र दाखिल करूंगा तब आप देखिएगा मुझे कितना समर्थन मिला है. यदि मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा. देश के अलग-अलग हिस्सों से अनेक लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.

ट्रेन में सफर करने वालो के लिए आई बड़ी खबर, रेलवे लाया यात्रियों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली

मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां अपने भक्तों के घरों में वास करती हैं. इन दिनों के दौरान लोग व्रत भी करते हैं. नवरात्रि व्रत के दौरान एक समय भोजन कर सकते हैं.आईआरसीटीसी की  पहल के मुताबिक, ट्रेनों में ही यात्रियों को उनकी सीट पर व्रत वाला खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रेन में 26.09.22 से 05.10.22 तक आपको स्पेशल फास्टिंग मेन्यू मिलेगा.यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लेट का लाभ उठाने के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते हैं।

बस यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैटरिंग हेल्पलाइन नंबर 1323 डायल करना है और अपनी मनपसंद नवरात्रि थाली ऑर्डर करनी है। रेलवे की यह सुविधा यात्रियों को 26 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक मिलेगी।

इस नंबर पर कॉल करके अपनी डिनर प्लेट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के बाद व्रत की साफ थाली मिलेगी।ट्रेन में सफर के दौरान आप ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप से नवरात्रि स्पेशल थाली ऑर्डर कर सकते हैं या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

 

 

 

राजस्थान में CM पद के लिए बड़ी जंग, जानिए सचिन पायलट के रास्ते में कौन से हैं रोड़े ?

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और हाईकमान ने उन पर भरोसा भी जताया था.राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गहलोत कैंप अपनी जिद पर अड़ा लेकिन पायलट कैंप के नेता खामोश है।

पायलट कैंप के विधायक सोनिया गांधी से नए संकेत के बाद गहलोत कैंप से आरपार की लड़ाई का ऐलान कर सकता है। कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत और पायलट को दिल्ली बुलाया है।इस बीच संभावना जताई जा रही है कि ऐसे में आज भी राजधानी जयपुर में पार्टी नेताओं की बैठकों का दौर जारी रह सकता है. कई वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की खड़गे और माकन से मुलाकात हो सकती है.

राजस्थान के घटनाक्रम से पार्टी आलाकमान गहलोत से नाराज है। ऐसे में गहलोत को दो टूक पायलट को स्वीकार करने के लिए कह दिया जाएगा। इसके बाद भी गहलोत कैंप के विधायक नहीं मानते हैं तो पायलट वर्ष 2020 की बगावत को दोहरा सकते हैं। हालांकि, सचिन पायलट समर्थक ऐसा करने से इंकार कर रहे हैं।

राजस्थान में चरम पर पहुंची सीएम की कुर्सी की लड़ाई के बाद पार्टी से जुड़े नेता कुछ भी बोलने कतरा रहे हैं. यह बात दीगर है कि अंदरखाने बड़े नेताओं के ठिकानों पर इसको लेकर चिंतन मनन हो रहा है.  एआईसीसी के दोनों ऑब्जर्वर आज ही आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

सपा के सीनियर नेता आजम खान ने लौटाई Y श्रेणी सुरक्षा, गनर से कहा-“अब हमे आपकी जरूरत नहीं…”

पा के सीनियर लीडर और विधायक आजम खां Y श्रेणी सुरक्षा लौटा दी है। यही नहीं उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा वापस कर दी है।  सरकार की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

अचानक आजम खान ने गनरों से कहा कि जाओ, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसके बाद गनर दिल्ली से वापस रामपुर आ गए हैं। आजम खान दिल्ली में इलाज कराने गए थे। वहां पिछले दिनों अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की थी।

उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को बिना बताए ‘गायब’ हो गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लगातार हो रही कार्रवाई के विरोधस्वरूप अपनी सुरक्षा को वापस करने का फैसला लिया। आजम इस वक्त दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं।

कल रात में आजम व अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षा कर्मी वापस लौट आए। सुरक्षा कर्मियों ने अफसरों को बताया है कि आजम ने उन्हें यह कहकर वापस लौटाया है कि उनको सुरक्षा कर्मियों पर भरोसा नहीं है।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। भूस्खलन में 4 मासूम बच्चों सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 परिवार का मकान उस समय भूस्खलन की चपेट में आ गया, जब सदस्य गहरी नींद में सो रहा था। लिहाजा किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। सुबह एक स्थानीय व्यक्ति जब वहां से गुजर रहा था तो उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिला प्रशासन व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।  ग्रामीणों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के प्रयास किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में मुंडन कराने मंदिर जा रहा परिवार तालाब में डूबा

लखनऊ के इटौंजा में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। इसमें सवार करीब 47 लोग पानी में डूब गए।जिलाधिकारी लखनऊ ने अब तक 10 मौतों की पुष्टि की है। पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

इसमें 8 महिला और 2 बच्चे हैं। जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर अभी लापता है। उसकी तालाब में तलाश की जा रही है। कई शव बाहर निकाले गए हैं। रेस्क्यू कार्य जारी है। मृतकों में आठ महिलाएं दो बच्चे शामिल है। मृतकों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की सहायता देने की घोषणा की गई है।

सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था।

सभी मृतक और घायल सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई से थे।  सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन था। ऐसे में गांव के लोग भी ट्रैक्टर-ट्राली में दर्शन करने के लिए बैठ गए। इस तरह ट्रॉली में 47 लोग मौजूद थे।सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी।