Sunday , November 24 2024

देश

यूपी चुनाव 2024 में क्या बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकते हैं नीतीश कुमार, 80 सीट पर होगी पूरी नजर

सीएम नीतीश कुमार इसी फॉर्म्युले पर विपक्ष काम कर रहा है। नीतीश को मैडम सोनिया का इंतजार है। इसके पीछे प्रदेश की 80 लोकसभा सीट नजर आ रही है। अगर यहां बढ़त मिल गई तो एनडीए के रथ को थामा जा सकता है।

कुछ दिनों पहले लखनऊ के समाजवादी पार्टी ऑफिस पर एक पोस्टर दिखा था, जिस पर लिखा था- यूपी+बिहार= गई मोदी सरकार। तब इसे शिगूफे के तौर पर लिया गया था। किसी ने भी इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी।  किसी उत्साही कार्यकर्ता ने ये बैनर यूं ही लगा दिया है। मगर तस्वीर साफ हुई तो मिशन 2024 में जुटे नीतीश कुमार बिहार के साथ-साथ यूपी में छा जाने वाला प्लान लेकर सामने आए।

फूलपुर लोकसभा की सीट वीआईपी सीट मानी जाती रही है। क्योंकि इसी सीट की तीन बार नुमाइन्दगी कर पण्डित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री रहे। बाद में विजय लक्ष्मी पंडित, पूर्व पीएम वीपी सिंह, जनेश्वर मिश्रा,कमला बहुगुणा ने भी इस सीट का मान बढ़ाया।

दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी-बिहार के बिना संभव नहीं है। जिसने यूपी-बिहार जीता, वो ही दिल्ली पर राज किया। नीतीश कुमार इसी फॉर्म्युले को आत्मसात करने की जुगत में लगे हैं। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। अब तक देश के प्रधानमंत्री बननेवालों में ज्यादातर यूपी से जीतकर आए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस में शामिल हुए शशि थरूर, क्या इन प्रस्तावों पर भी होगा विवाद?

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अब तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर का नाम दौड़ में शामिल होता दिख रहा है।

 

इसी बीच पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम भी सामने आता रहा, लेकिन स्थिति साफ किसी के नाम पर नहीं हो सकी.ऐसे में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी ताल ठोक सकते हैं. सोनिया गांधी से मुलाकात कर शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है

शशि थरूर से कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में पूरी तरह तटस्थ रहेंगी. इसके बाद ही अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने और 26 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करने की चर्चा तेज हो गई.

अब नेता इन प्रस्तावों के तार गांधी परिवार से जोड़ रहे हैं। एक G-23 नेता ने कहा, ‘ये चीजें गांधी परिवार की जानकारी के बगैर कैसे हो सकती हैं? हम कांग्रेस में इतने समय तक तो रह चुके हैं, जो समझ जाएं कि कैसे ये काम होते हैं।’ एक अन्य नेता ने कहा, ‘अगर गांधी परिवार इन प्रस्तावों को पास नहीं होने देना चाहता, तो कोई प्रस्ताव होते ही नहीं।’

थरूर ने  पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया। जिस पर सोनिया ने कहा कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी के लिए बेहतर है तथा इसमें उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी। शशि थरूर ने पिछले महीने एक पत्रिका में लेख लिखकर कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए.

नोएडा के जलवायु विहार में हुआ हादसा, दीवार गिरने से मलबे में दबकर चार लोगों की मौके पर हुई मौत

नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जलवायु विहार में नाली की सफाई के दौरान यह दीवार गिरी। उस समय वहां कुल 12 मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है।जबकि 9 लोगों को जीवित निकाला गया है। दीवार किनारे नाले में सफाई के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। कई घायल मजदूरों को नोएडा के कैलाश अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दीवार पहले से ही जर्जर थी, इसके बारे में ठेकेदार को बताया गया था। लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार ने काम नहीं रुकने दिया। मौके पर भारी भीड़ है।

नोएडा के सेक्टर-21 जलवायु विहार सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के गिरने के बाद मलबे को मशीनों और हाथों से हटाकर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है, यह जो दीवार गिरी है वह नाले से सटी हुई थी और बीते दो दिनों से नाले की सफाई का काम किया जा रहा था।इस मामले में जांच की जाएगी यदि जर्जर दीवार के बाद भी ठेकेदार ने मजदूरों को काम पर लगाया तो दोषी मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। .प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह दीवार जलवायु विहार आवासी समिति ने 25 साल पहले बनाई थी

नहीं थम रही आजम खां की मुशिकलें, अब जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौराने मिली ये चीजें…पुलिस के उड़े होश

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.आज भी कार्रवाई हुई है पुलिस रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आज पुलिस में यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट शाफ्ट में छुपा कर रखी गई बेहद कीमती किताबों को बरामद किया है.

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से करोड़ों रुपये की सफाई की मशीनें बरामद होने के बाद मंगलवार को यून‍िवर्स‍िटी से हजारों क‍िताबें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है क‍ि मदरसा आलिया की हजारों किताबें बरामद की गई हैं.

यह किताबें मदरसा आलिया लाइब्रेरी से चोरी की गई थी और इस मामले में 2019 में FIR की गई थी. मदरसा आलिया लाइब्रेरी की स्थापना 1774 में नवाब रामपुर ने की थी, जिसे राजकीय ओरेंटल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था.

यूनिवर्सिटी के अंदर लिफ्ट की दीवार तोड़कर यह क‍िताबें निकाली गई हैं. अब्दुल्ला आजम के करीबी अनवार और सालीम की निशानदेही पर ये क‍िताबें बरामद की गई हैं.  मशीनें बरामद होने के बाद पुलिस ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

आपको बता दें कि शहर में सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका मशीन आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में गड्ढे में दबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में वाकर अली खां की तहरीर के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

UP विधानसभा में CM योगी और अखिलेश के बीच छिड़ी जंग, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई बहस

यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ कार्यवाही शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में सवाल-जवाब हुए।सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि अगर सरकार के पास बजट नहीं है तो मुख्यमंत्री को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राइवेट कर देना चाहती है जिससे इलाज आम लोगों से दूर हो जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज हालात ये की एंबुलेस समय पर नहीं पहुंचती, 108 एंबुलेंस के बुरे हाल, गरीब पैसा नहीं दे पाया तो लौटा दिया गया, एक्सरे जांच के लिए मरीज भटकता है.

उन्होंने इस दौरान सपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया।नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि अस्पतालों में स्टाफ नहीं है तो भर्ती करें। पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल में डॉक्टर उपलबध करवाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो मुफ्त इलाज देने का वादा करती है दूसरी तरफ सभी तरह की जांच प्राइवेट हाथों में दे रही है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कहा जाता है कि दिल्ली वाले मदद नहीं करते हैं। दिल्ली वालों को समझाना चाहिए कि दिल्ली की सरकार यूपी से बनती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते थे उन्हें हमने पहुंचाया, आज इंसेफ्लाइटिस की बीमारी जीरो पर पहुंची है, नेता प्रतिपक्ष जैसा बोल रहे थे ऐसा लगा ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’.

पहाड़ पर नवरात्र से पहले ही गुलाबी ठंड, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में सीजन का पहला हिमपात

मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के निदेश बिक्रम सिंह ने बताया कि आमतौर पर सितम्बर के अंत तक आते आते तापमान में गिरावट आने लगती है।

तापमान में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी के बाद अब केदारनाथा धाम और यमुनोत्री धामी की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है।इस बार हेमकुंड साहिब, चारधाम की चोटियों समेत हिमालयी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में अंतर आया है।

दून का न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरा देहरादून में सितम्बर माह की शुरुआत के मुकाबले न्यूनतम तापमान में अब तक करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। बारिश के बाद भी बाबा केदार के भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है।

केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या 12 लाख से ज्यादा पहुंह गई है। बीते दस दिनों से धाम में प्रतिदिन श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ रही है।आज तड़के केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। वहीं, हाल ही में हुई बारिश और अब हिमपात से धामों में ठंड भी बढ़ने लगी है। यमुनोत्री धाम के ऊपर सप्त ऋषि कुंड, कालिंदी पर्वत, बंदरपूंछ, गरुड़ गंगा टॉप में तड़के हिमपात हुआ।

इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगाने वाले जयपुर के छात्र नीरज शर्मा को मिला 38 लाख रुपये का इनाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम में एक बड़ा बग ढूंढ निकाला है।जबकि  कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तरह-तरह के अपडेट  जारी करती रहती है।इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए तमाम प्राइवेसी फीचर्स  भी लाती रहती है।

इंस्टाग्राम  की एक खामी को पकड़ लिया गया है जिससे लाखों-करोड़ों यूजर्स के अकाउंट हैक होने से बच गए हैं। बता दें कि जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगा है। इसकी जानकारी कंपनी को देने के बाद उसे इनाम भी दिया गया है।

नीरज ने आगे बताया कि तीन दिन बाद वहां से जवाब आया लेकिन उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने मुझे एक डेमो शेयर करने के लिए कहा। जिसके बाद नीरज ने 5 मिनट में ही थंबनेल बदलकर इंस्टाग्राम को भेज दिया।

छात्र नीरज शर्मा ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बग का पता लगाया जिसके बाद छात्र को इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है। बताया जा रहा है कि मिले बग से यूजर्स के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थंबनेल चेंज किया जा सकता है।

नीरज शर्मा ने प्लेटफॉर्म की इस गलती से इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। ये बग के बारे में सही जानकारी जानकर कंपनी की ओर से इस काम के लिए 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया। इनाम में चार महीने देरी के चलते नीरज को 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) बोनस के तौर पर भी दिए गए।

तो क्या एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे राहुल गांधी, ये हैं पार्टी का मास्टर प्लान

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गहमागहमी तेज होती जा रही है। एक तरफ पांच राज्यों ने राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया है. पार्टी में सुधारों की एक याचिका को सार्वजनिक रूप से अप्रूवल देने के बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है.

तिरुअनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर पार्टी के युवा सदस्यों के एक समूह की ओर से सुधार की मांग करने वाली याचिका का समर्थन किया और उदयपुर घोषणा को लागू करने की बात कही.दिल्ली में थरूर और सोनिया गांधी के बीच अहम मुलाकात हुई है और कांग्रेस के कई नेता इस दौरान मौजूद रहे।

शशि थरूर के बारे में चर्चा है कि वह भी अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक सकते हैं।कांग्रेस में बड़े बदलाव के लिए उदयपुर घोषणा को पूरी तरह लागू करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है। पार्टी में रचनात्मक सुधारों के लिए युवा कार्यकर्ताओं की ओर से एक अभियान चलाया गया है।हाल ही में पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई से कहा है कि वह सोनिया गांधी से अनुरोध करें तकि वो प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों को चुनें.

देवरिया में दो मंजिला मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों शवों को निकाला गया बाहर

 उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो मंजिला मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. व्यवसायी सत्य प्रकाश बरनवाल की काफी पुरानी जर्जर दो मंजिला मकान अंसारी रोड पर है।

जर्जर मकान में काफी समय से दिलीप (35) पुत्र गोपाल पत्नी चांदनी (30) रहते है। दोनों मजदूरी का भरण पोषण करते थे।मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची शामिल है.  सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड के पास स्थित दो मंजिला मकान का छत भरभरा कर गिर गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. आसपास के मकानों को खाली कराया गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में और लोग भी हैं या नहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है

रात पति, पत्नी और चांदनी (2) नीचे तल के कमरे में एक साथ सोए थे। इसी दौरान भोर में अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे तीनों दब गए। तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और डायल 112 को सूचना दी।

ताजमहल में बन्दर हो रहे खूंखार, विदेशी पर्यटकों को फिर बनाया निशाना स्पेनिश महिला की टांग में काटा

ताजमहल पर बंदर हमलावर हो रहे हैं, पर्यटकों को देख बंदर उन्हें घेर लेते हैं। विरोध करने पर काट रहे हैं। ताजमहल देखने के लिए स्पेनिश महिला पर्यटक अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ पहुंची। बंदरों ने उसकी टांग में काट लिया, जिससे खून बहने लगा।

पैर से खून बहता देख पर्यटक फूट-फूटकर रोने लगी। फोटोग्राफर योगेश पारस और एएसआई कर्मचारी अरुण कुमार ने पर्यटक का उपचार किया। इसके बाद वह होटल के लिए रवाना हो गई।

10 दिन के अंदर ताजमहल में बंदरों के हमले की यह चौथी घटना है। 11 सितंबर को तमिलनाडु के शाहीन रशीद को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया था। अगले ही दिन स्वीडन की महिला पर्यटक पर हमला कर दिया था। उसे भी काट लिया था। 14 सितंबर को चमेली फर्श पर दो विदेशी युवतियों पर बंदरों ने हमला किया था।

स्पेनिश महिला पर्यटक हरे रंग के टाइट वन पीस आउट फिट पहनकर आई थी। ताजमहल का दीदार कर रही थी, इसी बीच बंदर आ गए, उसके साथ ब्वाय फ्रेंड था लेकिन वह भी समझ नहीं सका। नगर निगम को पत्र लिखने के बाद भी बंदरों की धरपकड़ नहीं होने पर एएसआई के अधिकारियों ने बंदरों को भगाने के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई