Saturday , November 23 2024

देश

आप नेता दुर्गेश पाठक को ईडी का समन, सिसोदिया ने पूछा-“शराब नीति की आड़ में टार्गेट MCD चुनाव?”

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है।दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि उनकी पार्टी के दुर्गेश पाठक को ईडी ने समन भेजा है.

पाठक फिलहाल ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं.मनीष सिसोदिया ने समन जारी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शराब नीति से दुर्गेश पाठक का क्या संबंध है? शराब नीति के बहाने एमसीडी चुनाव को टारगेट किया जा रहा है।

डीप्टी सीएम ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट कर कहा, ‘आज ईडी ने आप के एमसीडी के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे एमसीडी चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?’

बघौली ब्लॉक के शिकोहरा गांव के दुर्गेश पाठक दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाते  थे. साल 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के आमरण अनशन से जुड़े . राजेन्द्रनगर विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में दुर्गेश ने भारी मतों से जीत हासिल की.  AAP के द्वारा उन्हें MCD चुनाव इंचार्ज बनाया गया है.

मोहाली MMS लीक कांड में IPS गुरप्रीत देओ के नेतृत्व में महिला अधिकारियों की एसआईटी करेगी मामले की पूरी जाँच

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के अश्लील एमएमएस बनाने के मामले में पंजाब सरकार अब ऐक्टिव हो गई है। प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी के गठन का ऐलान किया है।एसआईटी में सभी महिला सदस्य होंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था।

इस एसआईटी की सभी सदस्य महिलाएं ही होंगी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इसमें सभी महिलाएं होंगी।यह एसआईटी आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत देव की निगरानी में काम करेगी। अब तक इस केस में एक छात्रा और दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।’

मोहाली एसएसपी विवेकशील ने दावा किया कि छात्रा के मोबाइल से सिर्फ उसी का वीडियो बरामद हुआ है। अन्य किसी छात्रा का वीडियो नहीं मिला है। आरोपी छात्रा ने अपना ही वीडियो बनाकर शिमला में दोस्त को भेजा था। छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर फॉरेंसिंक जांच को भेज दिया है।

 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे पहले उस छात्रा को अरेस्ट किया गया था, जिसने नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाए थे। इसके अलावा उसके शिमला स्थित दोस्त और एक अन्य युवक को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

क्या सच में जर्मनी में जहाज से नीचे उतारे गए सीएम भगवंत मान, कांग्रेस ने कहा-वह जहाज में बैठने लायक नहीं थे

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा ने सोमवार को जालंधर में दावा किया कि भगवंत मान की हालत ऐसी थी कि वह जहाज में बैठने लायक नहीं थे, इसलिए उन्हें नीचे उतार दिया गया और उनका सामान भी जहाज से निकाल दिया गया।सुखबीर बादल ने दावा किया है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था.

कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने कहा कि अगर यह खबर सही है जोकि लगता है कि सही है तो अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि राजनीति में पियक्कड़ों को बढ़ावा देने से उन्हें क्या फर्क पड़ रहा है। किसी भी सीएम ने राजनीति में नैतिकता की मर्यादा ऐसे कभी नहीं गिराई जैसे भगवंत मान बार-बार कर रहे हैं।

भगवंत मान हाल ही में जर्मनी गए थे. अब सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा कि साथ के यात्रियों के हवाले से चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया कि सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरों में कहा गया है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा फ्लाइट से उतारा गया क्योंकि वह बहुत नशे में थे और इससे उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई।

दून में लगातार हो रही बारिश से तापमान में हुई बढ़ोतरी, 31 सितंबर तक प्रदेश से विदाई लेगा मानसून

उत्तराखंड में मानसून की विदाई की बेला अब नजदीक आ गई है। प्रदेश में आमतौर पर मानसून की विदाई 31 सितंबर तक हो जाती है। बावजूद इसके पिछले वर्ष अक्तूबर पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हुई थी।

अभी कुछ ही दिनों पहले बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के अलावा पिथौरागढ़ धारचूला की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ की दारमा घाटी के चीन सीमा के अंतिम चौकी दावे में लगभग 14 इंच बर्फ और पहाड़ों में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।

राज्य के लगभग सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश जारी रही तो कहीं बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपिलयाल ने बताया कि इस हिसाब से 26 सितंबर के बाद कभी भी उत्तराखंड से भी मानसून की विदाई की घोषणा हो सकती है।

देहरादून में चौथे दिन तापमान में बढ़ोतरी दून में लगातार तीन दिन ठंडक रहने के बाद को तापमान में बढ़ोतरी हुई। बीते तीन दिन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम था। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.3 डिग्री रहा।ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

पिछले तीन चार दिन से उच्च हिमालयी दारमा घाटी के 14 गांव और व्यास घाटी के सात गांव में लगातार बारिश होने से जहां ठंड बढ़ गई है। वहीं 12 हजार फुट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया काली नदी पर बने स्पान सेतु का शिलान्यास, भारत-नेपाल के बीच कम होगी दूरी

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को छारछुम में 110 मीटर स्पान पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।धामी ने कहा भारत-नेपाल के बीच उत्तराखंड के पिथाैरागढ़ जिले से आने वाले दिनों में आवागमन बहुत ही आसान हो जाएगा।

32 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल की स्वीकृति का शासनादेश 09 जून 2022 को हुआ था। सीएम धामी ने कहा कि धारचूला और बरबसा के बीच कोई भी पुल नहीं है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। हाल ही में विदेशों से चीतों को भारत लाया गया है, जिनका यहां संवर्धन किया जाएगा।

धारचूला से मोटर मार्ग से नेपाल जाने के लिए लोगों को पिथौरागढ,टनकपुर, बरबसा, महेंद्रनगर होते हुए नेपाल तक की करीब 500 किमी की दूरी तय करनी होती थी,  पुलिस निर्माण के बाद दोनों देशों के बीच आवागमन बहुत आसान हो जाएगा।सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि यह पुल अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।इस पुल के निर्माण से भारत और नेपाल सम्बन्धों को और मज़बूती मिलेगी। दोनों देशों में रोज़गार के साधन और गतिविधियाँ बढ़ेंगी।

 

“योगी जी… ध्वस्त करा दीजिए हमारा अपार्टमेंट”, आखिर कौन हैं कानपुर का ये युवक जिसने की CM से ये अपील

कानपुर के किदवई नगर ओ ब्लॉक स्थित केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट ए-1 और अपार्टमेंट ए-2 की बीम में सौ दरारें हैं। अब पिलर में भी दरारें आ गई हैं। यहां 192 फ्लैट है जिसमें 172 परिवार रहते हैं।लोगों ने बैनर टांगने के बाद प्रदर्शन किया। आनन-फानन में केडीए के एक्सईएन और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों को आरोप है कि बेसमेंट में पानी का रिसाव, पार्किंग की बीम में दरारें हैं। सूचना के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

केडीए के मुख्य अभियंता रोहित खन्ना का कहना है कि एचबीटीयू एवं आईआईटी कानपुर के तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में मिला है कि स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिहाज से बिल्डिंग पूरी तरह सुरक्षित है। विस्तृत रिपोर्ट अगले सप्ताह में उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि केडीए रेजीडेंसी में आवंटियों के मध्य उत्पन्न भ्रम की स्थिति पर संवेदनशीलतापूर्वक समय से निराकरण न कराने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई है महिलाओं ने बताया कि डर के साये में हम सब जीने पर मजबूर हैं। अपार्टमेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एमएस गुप्ता और मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिन में निष्कर्ष नहीं निकला तो केडीए दफ्तर के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।

मोहाली MMS लीक कांड: आरोपी छात्रा को किया गया गिरफ्तार, वार्डन ने लगाईं फटकार-“कितना घिनौना काम कर रही है तू”

पंजाब, मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का एमएमएस वायरल की खबर आते ही  जमकर हंगामा हुआ।छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू हो गई। एक छात्रा को दिल का दौरा पड़ गया, जबकि कुछ की तबीयत बिगड़ गई।

आरोप है कि कॉलेज की ही एक छात्रा ने 60 से ज्यादा छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। इसकी खबर मिलते ही कॉलेज के दूसरे छात्रो ने रात में ही कॉलेज में प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। आरोपी छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक टीम शिमला से लड़के को गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई है।

अब इस मामले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हॉस्टल की वार्डन आरोपी छात्रा को फटकार लगाती नजर आ रही है.गुस्से में दिख रही वार्डन हॉस्टल में आरोपी लड़की से कहती नजर आ रही है, ”…बेशर्म कहीं की. किसने बोला तुझसे वीडियो बनाने के लिए…तेरे को आज ही सस्पेंड करेंगे…कितना गंदा, घिनौना काम कर रही है तू…”

एसएसपी विवेकशील सोनी ने पूरे मामले का खंडन किया और कहा कि आरोपी लड़की ने केवल अपने ही वीडियो भेजे थे। किसी और लड़की के नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान एक लड़की की तबीयत बिगड़ी थी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद लगभग 8 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की।

2024 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर या फिर मिर्जापुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से दिल्ली का सफर तय करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता दिया गया है।नीतीश कुमार यहां फूलपुर, मिर्जापुर, अंबेडकरनगर या फिर फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ें तो उनकी जीत पक्की है।

इन अटकलों को उस वक्त और हवा मिली जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने भी इस बात से इनकार नहीं किया. लल्लन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी की कई सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है.

प्रदेश के नेताओं का मानना है कि वैसे तो नीतीश कुमार के पास बिहार व अन्य राज्यों में कई सीटों से चुनाव लड़ने का अवसर है लेकिन पार्टी की अपनी मजबूती व सामने वाले को दमखम भरी चुनौती देने के लिहाज से भी यूपी से उनका लड़ना फायदेमंद रहेगा।

लल्लन सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री प्रयागराज की फूलपुर या फिर मिर्जापुर से चुनाव लड़ें. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी अपना दल का कब्ज़ा है.

राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में गरजे सीएम केजरीवाल-“आम आदमी पार्टी राक्षसों का वध करने का काम कर रही है”

आम आदमी पार्टी  के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आज दिल्ली में आयोजन हुआ , जिसकी अध्यक्षता AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की . इस सम्मेलन में AAP के देशभर में चुने गए राज्यसभा सांसद, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख सहित देशभर से लगभग 1 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए .

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें गुजरात चुनाव में हार का डर है।

इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों के अलावा दिल्ली और पंजाब सहित सारे राज्यों के विधायक भी जुटेंगे. कार्यक्रम में सबसे निचली इकाई के जनप्रतिनिधियों यानी ग्राम प्रधान, सरपंच और वार्ड मेंबर को भी बुलाया गया है.

अपनी पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है।इस कार्यक्रम में केजरीवाल अपने सभी जनप्रतिनिधियों को बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का मंत्र देंगे.  इस कार्यक्रम में बीजेपी के कथित ऑपरेशन लोटस पर चर्चा की गई .

आप ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सौपी ये बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात में बनेंगे AAP की जीत के अहम किरदार

म आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.  भाजपा को उसके सबसे बड़े गढ़ में चुनौती देने निकली ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव से पहले राघव चड्ढा को सह प्रभारी नियुक्त किया है।

इससे पहले वह पंजाब में भी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच पार्टी ने युवा चेहरा को उतारा है. राष्ट्रीय सम्मेलन में राघव चड्ढा को पार्टी की ओर से राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

आप गुजरात के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया है, ”राज्यसभा सांसद और युवा नेता राघव_चड्ढा को ‘आप’ गुजरात के सह-प्रभारी के रूप में आपकी नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं!” गुजराती में इस ट्वीट के जवाब में राघव ने लिखा, ”मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग्य समझने के लिए अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं अपनी जान की बाजी लगा दूंगा। गुजरात बदलाव चाहता है, बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था चाहता है। गुजरात को केजरीवाल की जरूरत है।”

राघव चड्ढा ने इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया है.राघव पार्टी के अहम चेहरों में शामिल हैं पर्दे के पीछे बनने वाली रणनीतियों में भी उनकी अहम भूमिका होती है।