Saturday , November 23 2024

देश

नगर निगम के 200 करोड़ के घोटाले में विजिलेंस ने आईएएस सोनल गोयल के खिलाफ जुटाए सबूत

नगर निगम में हुए बिना काम पेमेंट घोटाले में विजिलेंस ने निगम आयुक्त रहीं आईएएस अधिकारी सोनल गोयल को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। अधिकारी को शुक्रवार को विजिलेंस के कार्यालय पहुंचना था,  वे नहीं पहुंचीं। विभाग ने पूर्व निगमायुक्त आईएएस सोनल गोयल को जांच शामिल होने का नोटिस देकर शुक्रवार को कार्यालय में बुलाया गया था।

नोटिस के बावजूद अधिकारी जांच में शामिल होने नहीं आई।अभी सोनल गोयल त्रिपुरा भवन में तैनात हैं। वह प्रतिनियुक्ति पर 2 साल के लिए हरियाणा में आईं थीं। बाद में उनका कार्यकाल बढ़ गया था।

आईएएस सोनल गोयल उन अधिकारियों में से हैं जो ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। वह सेल्‍फीज के साथ मोटिवेशनल कोट्स इत्‍यादि पोस्‍ट करती हैं।विजिलेंस का दावा है कि आईएएस अधिकारियों के खिलाफ उनके पास ऐसे कागज हैं, जिससे ये साबित होता है कि घोटाले की जानकारी होने का बावजूद वे चुप रहे। कई फाइलें हैं, जिनमें ठेकेदार को बिना काम के ही भुगतान कर दिया गया।

कई मामलों में कार्य की लागत राशि बढ़ाई भी गई है। फाइलों पर अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर रखे हैं।बीते महीने ही स्टेट विजिलेंस की टीम 2 गाड़ियों में नगर निगम मुख्यालय पहुंची थी और अकाउंट ब्रांच में डेरा जमा लिया था।अकाउंट ब्रांच के अंदर फाइनैंस कंट्रोलर के ऑफिस में स्टेट विजिलेंस की टीम ने 3 घंटे तक फाइलों की जांच की थी।

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पिथौरागढ़ धारचूला की चोटियों पर हुई भारी बर्फबारी

मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ की दारमा घाटी के चीन सीमा के अंतिम चौकी दावे में लगभग 14 इंच बर्फ और पहाड़ों में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।राज्य के लगभग सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश जारी रही तो कहीं बादल छाए हैं।

केदारनाथ यात्रा सुचारू शनिवार को सुचारू की गई। सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से 5780 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। राजधानी देहरादून सहित आस पास के क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

साथ ही राज्य में अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं कहीं गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश में अधिकांश जिलों में मानसून जोरदार रुप से सक्रिय रहा।

पूरा ही दिन अधिकांश इलाकों में पूर्ण रुप से बादल छाए रहे। धूप के दर्शन बमुकिल से हो सके। पौड़ी, देवप्रयाग, जखोली, नरेन्द्रनगर आदि जगहों पर जमकर बारिश रही।उतराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

पीएम मोदी के जन्मदिन का उत्तराखंड में विशेष कार्यक्रम, सीएम धामी ने चारों धामों में कराई पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चारों धामों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही श्री हेमकुंठ साहिब में विशेष अरदास कराई गई।उत्तराखंड में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चारों धामों (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री जी) में विशेष पूजा अर्चना एवं महारुद्राभिषेक कराया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश-दुनिया मे भारत के मान में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है।

हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब में भी इस अवसर पर विशेष अरदास का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सुदीर्घ जीवन, स्वस्थ जीवन और यशस्वी होने के लिए प्रार्थना की।आज उनके मार्ग-दर्शन में उत्तराखंड में विकास की तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़: इस राज्य में सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन पर नवजात बच्चों को देगी सोने की अंगूठी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर देशभर में कई आयोजन होने वाले हैं।शनिवार को उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की जा रही हैं।

 तमिलनाडु में कुछ अलग हटके किया जा रहा है।  भारतीय जनता पार्टी की राज्य यूनिट 17 सितंबर को नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। इस दिन जो बच्चे पैदा होंगे उन्हें लगभग 2 ग्राम की अंगूठी दी जाएगी।
यहां पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि एक अंगूठी करीब दो ग्राम की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपये के आसपास होगी। अनुमान के मुताबिक, शनिवार को अस्पताल में 15 से 20 बच्चों को जन्म होगा।

सोने की अंगूठी बांटने में आने वाले खर्च को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। इसका जवाब देते हुए मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि अंगूठी बांटने के लिए चेन्नई के आरएसआरएम अस्पताल को चुना गया है।

दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक भी इस दिन को खास बनाने के लिए एक स्पेशल ‘थाली’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रोस्टोरेंट में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी।

 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए दुकानदार ने नहीं दिए 2000 रुपये तो कांग्रेस ने की बदसलूकी, फेंकी सब्जियां व फिर

केरल के कोल्लम में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए 2000 रुपये नहीं देने पर एक दुकानदार को धमकी देने का मामला सामने आया है। सब्जी की दुकान चलाने वाले एस फवाज ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल उनकी दुकान पर पहुंचा था। उन्होंने कहा कि, 500 रुपये दिए लेकिन उन्होंने 2000 रुपये की मांग की।

फंड ने देने पर दुकानदार को कथित तौर पर धमकी देने का मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस पार्टी एक्शन में आ गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधाकरन ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए 2000 रुपये ने देने पर सब्जी दुकान विक्रेता के साथ बदसलूकी करने के मामले में पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है।

दुकान के मालिक एस फवाज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तौल मशीनों को नुकसान पहुंचाने और सब्जियां फेंकने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह इस यात्रा के लिए 500 रुपये दे पाने में ही सक्षम थे।

कांग्रेस नेताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद राज्य में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू की.सीनियर नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे।जिसके बाद तराजू को नुकसान पहुंचाया और सब्जियां फेंक दीं। कार्यकर्ताओं ने दुकान में नुकसान पहुंचाया है।

अभी मॉनसून यूपी से जाते-जाते ढाएगा और कहर, इन जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी

प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसे देखते हुए लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिला के 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या प्राइवेट स्कूलो में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि लखनऊ में 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है।

प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की राजधानी के लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों के लिए है। सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश प्रेषित कर दिया गया है.

गोरखपुर संभाग के गोरखपुर जनपद में 158 मिलीमीटर, देवरिया जिले में 107.5, महराजगंज में 90, बस्ती में 83.8, सिद्धार्थनगर जिले में 70.2, संतकबीरनगर में 52 और कुशीनगर जनपद में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रशासन ने कहा है कि शहर के लोग पुरानी जर्जर इमारतों से दूर रहें। अति आवश्यक होने पर ही बाहर घरों से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से भी बचने की सलाह दी गई है। खुले सीवर, बिजली के तारों और खंभों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही का मंजर आया सामने, दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव में भारी बारिश की वजह से शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। इसी तरह उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के कांथा मे कच्चा मकान गिरने से दो भाइयों और एक बहन सहित तीन की मौत हो गई।

लखनऊ में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

लखनऊ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और डीएम और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए हैं.  उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने अफसरों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। हादसे से चीख पुकार मच गई।

उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को आपता राहत कोष से 4 -4 लाख रुपए की राहत राशि देने का भी निर्देश दिया. साथ ही इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिया. बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

आसाराम केस: आज पानीपत कोर्ट में पेश हुए नारायण साईं, महेंद्र चावला पर हमले के केस में हुई सुनवाई

साराम केस के मुख्य गवाह महेंद्र चावला पर किए गए हमले के मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं आज पानीपत कोर्ट में पेश हुआ। सुबह करीब 11:03 बजे नारायण साईं को जज निशांत शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। मामला आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वाले पानीपत निवासी महेंद्र चावला पर जानलेवा हमले का है।

आरोप है कि नारायण साईं ने उन पर जानलेवा हमला करवाया था। इससे पहले सुबह 10:43 बजे गवाह एवं शिकायतकर्ता महेंद्र चावला कोर्ट पहुंचे। नारायण साईं को 7 साल में दूसरी बार सूरत जेल से पानीपत कोर्ट में पेशी पर लाया गया। आज चार्ज फ्रेम के लिए तारीख लगी थी।सुबह करीब 11 पुलिस नारायाण साईं को कोर्ट लेकर पहुंची।

पानीपत के सनौली निवासी महेंद्र चावला आसाराम केस के मुख्य गवाह हैं। आरोप है कि पिता के खिलाफ गवाही देने पर नारायण साईं ने 13 मई 2015 को महेंद्र चावला पर हमला कराया। महेंद्र चावला को गोली मारी गई थी।

उनकी शिकायत पर पुलिस ने नारायण साईं को गिरफ्तार किया थामहेंद्र चावला की वजह से नारायण साईं सलाखों के पीछे पहुंचा। महेंद्र चावला साल 1996 में आसाराम से प्रभावित होकर उनका शिष्‍य बने थे। उनसे गुरु दीक्षा लेकर शादी भी नहीं की थी। उन्‍होंने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का 2015 में साथ छोड़कर सजा दिलाने की ठानी।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, पटियाला के एक निजी अस्पताल में हुए भर्ती

दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की वीरवार सायं को अचानक तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके चलते मोहाली के शिवालिक अस्पताल में दाखिल करवाया है।उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उनसे मिलने और उनका हालचाल पूछने के लिए अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचने लगे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बाद उनके पिता को लॉरेंस गैंग के शूटर ने धमकी दी थी। गैंग ने कहा कि लॉरेंस व जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर कुछ न कहे।

लॉरेंस गैंग ने कहा कि मूसेवाला के कातिल शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत का एनकाउंटर भी उनके ही दबाव में हुआ है। धमकी की सूचनों पंजाब पुलिस को मिल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पटियाला की सांसद परनीत कौर उनका हाल चाल जानने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बलकौर सिंह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं।

बड़ी खबर: उत्तराखंड के मदरसों की अब बदलेगी सूरत, छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे लैपटॉप व टैबलेट

शिक्षा के स्तर को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वालों को भी नई सौगात दी है। दरसों में स्मार्ट क्लास शुरू होंगी।सरकार की ओर से शुरू इस पहल में अब मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएंगी। इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट दिए जाएंगे।

बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पिरान कलियर दरगाह के बाहर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में संचालित 103 मदरसों में से कुछ मदरसों को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर चलाए जाने की तैयारी है।

बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि दरगाह के भीतर कोई व्यक्ति नशा करके न जाए इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल की जिन संपत्तियों पर अतिक्रमण है।