Saturday , November 23 2024

देश

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर बोले मौलाना अरशद मदनी-“सरकार ऐसे मदरसों को तोड़े…”

त्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे किए जाने को लेकर आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के तकरीबन 250 मदरसा संचालकों ने भाग लिया।बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग मदरसों ने हिस्सा लिया.

इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसों में कोई भी गलत गतिविधियां नहीं होती,अगर कोई मदरसा मस्जिद सरकारी जमीन पर नाजायज कब्ज़ा करके बनाया गया है तो सरकार ऐसे मदरसों को तोड़े, हमें कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा,”हम सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे का विरोध नहीं करते बल्कि हम खुद सरकार को वो सब जानकारी देंगे जो वो चाहते हैं. मस्जिद रशीदिया में हुए इस सम्मेलन में क़रीब 500 मदरसा संचालक और 5 हज़ार से ज़्यादा लोगो ने सम्मेलन में हिस्सा.”

मदरसा सम्मेलन के बाद महमूद हाॅल में मीडिया से बात करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें योगी सरकार के मदरसों के सर्वे से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने मदरसा संचालकों से आह्वान किया है कि वे सर्वे में सहयोग करें क्योंकि मदरसों के अंदर कुछ भी ढका-छिपा नहीं है, सबके लिए मदरसों के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन और मलबे से कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो कहीं सड़कों का नामोनिशान मिट गया.18 को पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार हो सकती है। 19 को कोई अलर्ट नहीं है, मगर कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

गरमपानी में बोल्डर की चपेट में आने पर्यटक और पिथौरागढ़ जिले में मजदूर की जान चली गई। हल्द्वानी में गधेरे में बहने से होमगार्ड की मौत हो गई।कुमाऊं में पिछले करीब घंटे से मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को दिन भर जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी बना रहेगा।

शनिवार को भी प्रदेश में अनेक जगह पर भारी से भारी बारिश हुई है। जबकि अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।20 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों के कुछ स्थानों में व पर्वतीय जिलों के शेष हिस्सों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार संभव है।

“राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है”: सीएम धामी

उत्तराखंड: देश में बालकों की सुरक्षा, उसके बालपन और यौवन को बचाने के लिए पोक्सो अधिनियम के साथ किशोर न्याय अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानून बने हुए हैं,  सुद्दोवाला स्थित एक होटल में पोक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में ‘राज्य स्तरीय परामर्श संवाद ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया .

सीएम धामी ने सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करते हुए कहा वे जिस क्षेत्र में भी जाएं, उस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। यदि आपकी संकल्प शक्ति मजबूत होगी तो कोई भी परिस्थिति आपके मार्ग में बाधक नहीं बन सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। इसके लिए गठित कमेटी की ओर से ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जन सुझाव भी लिए जा रहे हैं।

मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं होता है। रुद्रपुर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम धामी ने कहा कि छात्रों को संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि संकल्प के साथ विकल्प नहीं होना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता है। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन की वजह से उत्तराखंड से हाईवे निर्माण हो रहा है। संवाद कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा कि देश में बालकों की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए तमाम नीतियां और कानून बने हैं।

HBD Modi Ji: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने किया नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ

भाजपा और भाजपा शासित प्रदेशों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रदर्शनी का उद्धाटन किया।पार्टी ने आज से ही सेवा पखवारा की शुरुआत की है तो 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कोई अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी बरते तो भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। इस दिशा में सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर सरकारी योजना चलाई जा रही है।

सीएम योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’ सीएम योगी ने इस मौके पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ शीर्षक से एक लेख भी लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस लेख को पोस्ट भी किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।कोरोना के लाॅकडाउन कफ्र्यू में पूरा भारत प्रधामंत्री मोदी के साथ था। भारत पहला देश है जिसने रेवड़ी नहीं बांटी बल्कि लोगों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मनाया 72वां जन्मदिन, बीजेपी ने कई तरह के कार्यक्रम किये आयोजित

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।देशभर में इसे सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसमें रक्तदान शिविर, कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान शामिल है।

नरेंद्र मोदी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़ गए थे। 1958 में दिवाली के दिन गुजरात आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलाई थी।

कभी गरीबी में पले-बढ़े मोदी के जन्मदिन की भव्य तैयारियां भारतीय जनता पार्टी ने की हैं।बात उस दौरान की है जब भारत की कमान संभाल रहे पीएम मोदी स्कूली छात्र हुआ करते थे। आज भी स्कूल की डिबेटिंग सोसाइटी में उनकी बात रखने के तरीके की चर्चाएं की जाती हैं।

कॉपी की घटना पर आते हैं। एक बार क्लास के मॉनिटर ने मोदी से होमवर्क की जांच कराने के लिए कहा था। इसपर उन्होंने मुखर होकर इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा करने की योग्यता केवल शिक्षक में ही है।प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी की वडनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। मोदी के बचपन का नाम नरिया था। हर कोई प्यार से उन्हें नरिया कहकर बुलाता था। वह वडनगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे।

हैदराबाद दौरे पर अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक, TRS नेता ने शाह के काफिले के सामने पार्क की कार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक का मामला सामने आया है। तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर हैदराबाद पहुंचे अमित शाह के काफिले के सामने अब टीआरएस नेता की कार आने से हड़कंप मच गया। यह देख होम मिनिस्टर की सिक्योरिटी टीम ने गाड़ी वहां से हटवा दी।

गृह मंत्री शुक्रवार देर रात हैरदाबाद पहुंचे थे। मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में वे आज कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान शाह के काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार खड़ी कर दी। इससे सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने तुरंत सतर्क होते हुए कार को वहां से हटवाया।

टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने कहा, ‘मेरी कार को जिस तरह से रोका गया, उसे देखकर मैं टेंशन में आ गया। पुलिस अधिकारियों से इसकी मैं शिकायत करूंगा। उन्होंने मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की है। यह एक गैर-जरूरी तनाव है जिसे जानबूझकर खड़ा किया गया।’

टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने कहा, मैं तनाव में था। इसलिए कार अचानक से वहां पर रुक गई। उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की। इसके लिए मैं पुलिस अधिकारियों से इस मसले पर बात करूंगा।

 

मध्यप्रदेश: पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से आए चीतों को कूनो-पालपुर अभ्यारण्य में छोड़ा गया

नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लैंड कर चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में बाघों की आबादी 2014 में 2,226 से बढ़कर 2018 में 2,967 हो गई। वहीं एशियाई शेरों की आबादी जो कि 2015 में 523 थी 2022 में 674 हो गई है। यानी 28.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

तेंदुओं की संख्या की बात करें तो यह 2014 में 7,910 थी लेकिन 2022 में भारत में 12,852 तेंदुए हो गए। यानी उनकी आबादी में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, “भारत उन देशों में से एक है जो अपनी गलतियों को दूर करने में विश्वास करता है। गलती सुधारी जानी चाहिए। अत्यधिक शिकार के कारण भारत में चीते विलुप्त हो गए थे। हमने इन्हें वापस लाने का फैसला किया।”

मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने कहा, “ग्वालियर से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के भारी-भरकम चिनूक हेलीकॉप्टर में चीतों को केएनपी में भेजा जाएगा।” चीतों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के 18 किमी अंदर पालपुर में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं।

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से संरक्षित क्षेत्रों का कवरेज देश के भौगोलिक क्षेत्र के 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.03 फीसदी हो गया है, अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

 

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने पर तेज़ हुई सियासत, कांग्रेस ने करार दिया ‘पीएम मोदी द्वारा चीता तमाशा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आजाद कर दिया।पीएम मोदी को शुभकामनाओं के साथ विपक्षी दलों ने पहले उन पर तंज कसे और कांग्रेस ने तो अब इसे ‘पीएम मोदी द्वारा रचित ‘चीता तमाशा’ करार दे डाला।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों व भारत जोड़ो यात्रा से देश का ध्यान भटकाने का यह एक और प्रयास है।उन्होंने कहा कि ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में हमारा प्रयास है।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने फिर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शासन की निरंतरता को शायद ही कभी मानते हैं। ‘चीता परियोजना’ भी इसका ताजा उदाहरण है। वर्ष 2009-11 के दौरान पर्यावरण और वन मंत्री रहे जयराम रमेश ने अपनी केपटाउन यात्रा का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में यह बात कही।

विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान को चीतों की रिहाई के लिए चुना गया है।शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि ‘प्रोजेक्ट चीता’ के प्रस्ताव को मनमोहन सिंह की सरकार के शासनकाल में स्वीकृति मिली थी।

आखिर कौन हैं अवनीश अवस्थी जिन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त किया अपना सलाहकार

अपर मुख्य सचिव (गृह) के पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी पहले से बड़ी भूमिका में लौटे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना प्रशासनिक सलाहकार बनाया है।अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव (गृह) पद से 31 अगस्त को ही रिटायर हुए थे। अवस्थी के नाम सबसे लंबे समय तक यूपी का गृह विभाग संभालने का रिकॉर्ड भी है।

अस्थायी अधिकारियों की तरह अवनीश कुमार अवस्थी को छुट्टी मिलेगी। अर्जित अवकाश का पैसा सरकार नहीं देगी। कुल मिलाकर अवनीश कुमार अवस्थी एक बार फिर उत्तरप्रदेश सरकार का हिस्सा बन गए हैं। इस बार वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद नजदीकी माना जाता है।

उनकी नियुक्ति को लेकर शुक्रवार की शाम लेटर जारी हो गया। आदेश के अनुसार उन्हें 28 फरवरी 2023 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। अवनीश अवस्थी पिछले महीने 31 अगस्त को रिटायर हुए थे। तभी से उनके किसी पद पर नियुक्ति की चर्चा हो रही थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अवनीश अवस्थी के बीच 20 साल से भी पुराना रिश्ता है। 2002-03 में अवनीश अवस्थी को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया था। तब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माणिकराव गावित का 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन, नौ बार चुने गए थे सांसद

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माणिकराव गावित का निधन हो गया। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उन्होंने नासिक के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में बेटी पूर्व विधायक निर्मला गावित और पुत्र भरत हैं।

तबीयत खराब होने की वजह से उनका इलाज नासिक के एक अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इलाज के चलते आज सुबह करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। उदय (18 सितंबर) यानि कल सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

माणिकराव गावित ने 1980 से 2014 तक आदिवासी बहुल नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 2014 में वह चुनाव हार गए। इसके बाद 2019 में कांग्रेस ने गावित के बेटे भरत को टिकट की पेशकश की।

उन्होंने नंदुरबार से लगातार नौ बार सांसद चुने जाने का सम्मान हासिल किया। माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित ने ट्विटर पर अपने पिता की मृत्यु की दुखद खबर साझा की। उनके निधन से नंदुरबार जिले में मातम का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह उनके खेत में किया जाएगा।, गावित ने 2004 में मनमोहन सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और 2013 में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था।