Sunday , November 24 2024

देश

पीएम मोदी ने किया विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन व कहा-“वैज्ञानिकों ने तैयार किया देसी…”

ग्रेटर नोएडा  के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में “विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन-2022” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा उद्घाटन किया गया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के अन्य विकसित देशों से अलग, भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं।

इस दौरान PM मोदी इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगी प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे। वैज्ञानिकों ने तैयार किया देसी टीका पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में भारत के अनेक राज्यों में लंपी नाम की बीमारी से पशुधन की क्षति हुई है। विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार इसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। हमारे वैज्ञानिकों ने लंपी त्वचा रोग की स्वदेशी वैक्सीन भी तैयार कर ली है।

सीएम योगी ने  सम्मेलन की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। साथ ही सीएम द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ  भी मौजूद रहेंगे।पीएम पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने भारत के डेयरी सेक्टर के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए निरंतर काम किया है। आज इसका परिणाम दूध उत्पादन से लेकर किसानों की बढ़ी आय में भी नजर आ रहा है।

पहली बार यह सम्मेलन 1974 में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिनिधि और 800 से अधिक डेयरी किसान ने हिस्सा लिया है। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशेषज्ञ, किसान, नीति निर्माता और उद्योग जगत के लीडर भी भाग लेने पहुंचे है।

 

Gyanvapi Masjid Case: केस को लेकर चल रही सुनवाई पर आया फैसला, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी केस की मेरिट को लेकर चल रही सुनवाई पर फैसला आ गया है।कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है.

हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर नियमित पूजा अर्चना करने की अनुमति दिए जाने की मांग की गई थी.मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन कहा कि अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि मुकदमा विचारणीय है. अदालत के फैसले से पहले ज्ञानवापी परिसर और धाम क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार (बांसफाटक) पर कमांडों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में ब्रज वाहन के साथ ही पुलिस और पीएसी कर्मियों को तैनात किया गया है।

कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलील को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा है कि सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 07 नियम 11 के तहत इस मामले में सुनवाई हो सकती है. मदनपुरा, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, धरहरा, नई सड़क, दालमंडी, शिवाला समेत अन्य इलाकों में पुलिस टीम लगातर गश्त कर रही है।

देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर को देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।20 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

इसके अलावा 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन प्रभावित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। दून में दोपहर बाद कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश हुई।  जोगीवाला, रिंग रोड, हरिद्वार रोड, मोथरोवाला, मियांवाला, मोहकमपुर में बारिश नहीं हुई।

कहीं-कहीं तापमान  सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान भी दो अधिक 24.6 सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने दून में कहीं कहीं तेज बौछार व भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

आसमान में बादल व धुंध छाई रह सकती है। दोपहर बाद, बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।

हरिद्वार जहरीली शराब कांड में सामने आई बड़ी अपडेट, अब तक 11 ग्रामीणों की हुई मौत

रिद्वार पथरी की जहरीली शराब कांड में अस्पताल में भर्ती सूखा सिंह (40) की आज सोमवार सुबह मौत हो गई। सुबह तीन बजे रूपा सिंह को खून की उल्टी हुई।

पथरी थाना क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने से रविवार को तीन और ग्रामीण की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार हुए दो ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो ने शुक्रवार और पांच ने शनिवार को दम तोड़ा। वहीं रूपा सिंह (35) सोम सिंह निवासी शिवगढ़ की रविवार सुबह मौत हो गई। रूपा सिंह को आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात अजय (40) पुत्र जोगेंद्र निवासी फूलगढ़ की की भी मौत हो गई।

इनमें से एक सूखा सिंह की हालत नाजुक थी, जिसकी सोमवार को मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।  पुलिस प्रशासन का कहना है कि रविवार को दो लोगों की मौत ही शराब पीने से हुई है।

अजय को रविवार सुबह सिडकुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।तीन और ग्रामीणों की मौत हो गई। दो ग्रामीण हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हैं।मरने वालों में पांच फूलगढ़ और दो शिवगढ़ के रहने वाले थे।

 

तमिलनाडु से केरल तक पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कुछ ऐसा रहेगा आज का कार्यक्रम

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्रा का चौथा दिन है।भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह 7 बजे परसाला जंक्शन से शुरू हुई.

जो कि सुबह 11 बजे त्रिवेंद्रम के नेय्यतिनकारा के डॉ. जीआर पब्लिक स्कूल में विश्राम करेगी. इसके बाद यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी. फिर शाम 7 बजे त्रिवेंद्रम के नेमोम में विश्राम करेगी.

बहुत से लोगों का कहना है कि एक यूथ आइकॉन के तौर पर आज भी राहुल गांधी का क्रेज कम नहीं है. जयराम रमेश द्वारा शेयर इस किस्से की बात करें तो उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मार्थंडम में कुछ महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बातचीत में, एक महिला ने कहा कि वो जानती हैं कि राहुल गांधी, तमिलनाडु  से प्यार करते हैं.इसलिए वह एक तमिल लड़की से उनकी शादी कराने के लिए तैयार हैं. जयराम रमेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश लग रहे है और फोटो उनकी ये बात बखूबी बयान कर रही है.

यह यात्रा अगले 19 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी।केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के सुधाकरन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी डी सतीसन और एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर व अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल के साथ कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पिछले कुछ दिनों में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित भाजपा नेताओं ने यात्रा की आवश्यकता पर सवाल उठाया है, क्योंकि भारत एकजुट है।

कश्मीर के गुज्जर मुस्लिम समुदाय से आने वाले गुलाम अली खटाना को राज्यसभा सांसद के पद पर किया गया नियुक्त

म्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के तीन साल बाद कश्मीर के गुज्जर मुस्लिम समुदाय से आने वाले गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं। ऐसे में वहां के सामाजिक समीकरणों को देखते हुए भाजपा ने यह दांव चला है।

गुलाम अली खटाना गुर्जर मुसलमान हैं। इस जाति के ज्यादातर लोग जम्मू कश्मीर में भेड़ और बकरियां पालते हैं। गुर्जर की तरह ही बकरवाल मुसलमान भी होते हैं। इन दोनों ही जातियों में गुलाम अली खटाना की अच्छी पैठ है।

गुलाम अली खटाना के राज्यसभा के लिए मनोनीत होने की खबर जारी होने के बाद भाजपा के बड़े नेताओं ने उनको बधाई दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए यह एक महत्वपूर्ण फैसला है।

2011 की जनगणना के आधार पर गुर्जर और बकरवाल मुसलमान जम्मू कश्मीर की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है। राज्य की कुल आबादी का 11.9 फीसदी हिस्सा इन्हीं का है। इन दोनों जातियों के ज्यादातर लोग पहाड़ों पर रहते हैं। जिन्हें अब तक राजनीतिक दल केवल वोट के लिए ही याद करते थे।’

बिहार के 10 बीजेपी नेताओं से Y कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने ली वापस, ये हैं पूरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 10 नेताओं से Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है। जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उन्में सारे नेता बीजेपी के हैं।केंद्र सरकार ने बिहार के कुछ नेताओं को वाई श्रेणी सुरक्षा दी थी.

 

उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस हुई है।

केंद्र सरकार ने अब बिहार बीजेपी के 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली है.  केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी के उन 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस लेने का फैसला कर लिया है. बिहार बीजेपी के जिन 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ली गई है.

उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हैं.इस दौरान वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत केंद्रीय बलों के दो से तीन कमांडो तैनात किए जाते हैं और ये कमांडो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के होते हैं।

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रहे सियासी तीर, ये हैं इसके पीछे की पूरी सियासत

उत्तर प्रदेश  में इन दिनों ट्विटर पर राजनीति छिड़ी हुई है. इसकी शुरुआत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की.  अखिलेश ने  कहा, ‘यूपी की सियासत जाति और धर्म के आधार पर काफी हद तक बंटी हुई है”

केशव प्रसाद मौर्य पिछड़े वर्ग से आते हैं और जब उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया, तब से पिछड़े वर्ग का एक बड़ा हिस्सा भाजपा के साथ आ गया।”सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा.

आगे अखिलेश ने ये भी कहा की, “2017, 2019 और फिर 2022 विधानसभा चुनाव के परिणाम ये बताते हैं। 2017 में उम्मीद थी कि केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केशव को डिप्टी सीएम पद से ही संतोष करना पड़ा। पूरे पांच साल केशव और योगी के बीच अनबन की खूब खबरें सामने आईं।’

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा, यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!’

डिप्टी सीएम के ट्वीट करने के बाद अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार कऊ ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.केशव मौर्य पर हमला करके अखिलेश दो तरह से फायदा बंटोरने की कोशिश कर रहे हैं।  इससे पिछड़े वर्ग के लोगों में भाजपा के प्रति दूरियां बढ़ेगी।  योगी आदित्यनाथ की सरकार भी अस्थिर हो सकती है।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक

भारत सरकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन  पर आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. देश में उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया है।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर गुरुवार देर रात निधन हो गयाथा . वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थीं. यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली, वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की महारानी रहीं.

यूके के शाही परिवार ने शनिवार को बताया कि महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि 19 सितंबर (सोमवार) को लंदन के वेस्टमिंस्टर आबी में होगी। शाही परिवार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि अंत्येष्टि से पहले महारानी का शव 4 दिनों के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा.

ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत की यात्रा पर आई हैं. पहली बार दिल्ली के रामलीला मैदान में 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भव्य स्वागत किया गया था.

होटल लेवाना अग्निकांड में 19 अधिकारी पाए गए दोषी, एक पीसीएस अधिकारी सहित 15 को किया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 5 सितंबर को लखनऊ में लेवाना सूट होटल में आग लगने की घटना में कथित ढिलाई बरतने के आरोप में 15 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. हादसे के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच में 19 अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारी दोषी पाए गए हैं।

चार सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम लखनऊ के उस होटल के कामकाज के संबंध में कथित ‘सांठगांठ’ की उच्चस्तरीय जांच के बाद उठाया गया है.

अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग, नियुक्ति विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबन कर विभागीय कार्रवाई शुरू करानी होगी। सेवानिवृत्त हो चुके जिम्मेदारों के खिलाफ भी विभागीय नियमों केमुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर और लखनऊ के संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने संयुक्त रूप से घटना की उच्चस्तरीय जांच की. तड़के सौंपी गई रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि अधिकारियों ने होटल परिसर में विभिन्न उल्लंघनों पर लाल झंडा नहीं उठाया.