Sunday , November 24 2024

देश

जहरीली शराब कांड से सदमे में हरिद्वार, आबकारी विभाग के दो निरीक्षक व नौ सिपाही हुए निलंबित

रिद्वार पंचायत चुनाव में शराब ग्रामीणों की मौत की वजह बन गया। ईशम और तेजपाल की मौत के बाद भी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नहीं माने और प्रत्याशियों ने धड़ल्ले से शराब बांटी।आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल  ने जाकारी दी की आबकारी विभाग के दो निरीक्षक सहित नौ सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

तेजपाल (55) पुत्र रामसिंह निवासी फुलगढ़ और ईशम (32) पुत्र राजिंदर निवासी शिवगढ़ ने  की रात को शराब पी थी।  इस दिन नामांकन करने के बाद गांव में जश्न का माहौल था। जहां कई सौ लीटर शराब बांटी गई थी।

आबकारी आयुक्त मुख्यालय की प्राथमिक रिपोर्ट में मृत व्यक्तियों के शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। इस प्रकरण में लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार के स्टाफ की लापरवाही सामने आई है।

दोनों शराब पीने के बाद रात को सो गए थे। सुबह दोनों ही मृत अवस्था में मिले थे। परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया था। गांव में बात फैल चुकी थी, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।  जमकर शराब बांटी गई और नतीजा चार ग्रामीणों की मौत और हो गई।हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के बाद देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है।

ओमिक्रॉन केसों के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड में सख्ती, संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज

कोरोना के नए वेरिएंट संक्रमण के बीच उत्तराखंड में सख्ती शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 49 मरीज स्वस्थ हुए।सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इस समस्या का मिलकर समाधान करने के लिए तैयार रहें।

उत्तराखंड में  कोरोना के नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 42 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 222 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  1432 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना संक्रमित मरीज की  मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले मृतकों की कुल संख्या 7417 हो गई है।

राजधानी देहरादून में मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।संक्रमितों की तुलना में 49 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 276 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत रही।

यूपी की सियासत में एक नए पोस्टर ने मचाई खलबली, सपा दफ्तर पर लगा ये पोस्टर दे रहा गठबंधन के संकेत

विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में लगे नीतीश कुमार को क्या अखिलेश कुमार का साथ मिल गया है, लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर ने इस सियासी बहस को जन्म दे दिया है.बिहार में हालिया राजनीतिक उलटफेर से प्रेरित यह पोस्टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगा नज़र आया।

इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है ‘यूपी+ बिहार = गई मोदी सरकार’.

बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ आक्रामण रुख अपनाए हुए हैं और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी.

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बिहार में लगातार महागठबंधन और भाजपा विरोधी मोर्चे के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते रहे हैं। आईपी सिंह ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए हो रहा है।

कोरोना के बाद डेंगू के मामले में बड़ी उछल, देहरादून-रुड़की सहित इन जिलों में सामने आई डरावनी तस्वीर

कोरोना के बाद अब उत्तराखंड में डेंगू केसों में लगातार इजाफा हो रहा है।जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि चार महिलाओं और नौ पुरुषों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। चिंता की बात है कि देहरादून, रुड़की, आदि शहरों में डेंगू पॉजिटिवों की संख्या में बढ़ाेतरी हो रही है।

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को 13 डेंगू के नए केस मिले हैं। जिनमें चार महिलाएं और नौ पुरुष है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक दो मरीज अस्पतालों में भर्ती है.

जिनमें से तंजीम (26) शेरपुर शिमला बाईपास विकासनगर, दानिश (18) दीपलोक कॉलोनी किशननगर चौक श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में भर्ती हैं।सभी मरीजों के क्षेत्रों में डेंगू रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक इस सीजन में जनपद देहरादून में डेंगू के 104 मरीज सामने आ चुके हैं।

डेंगू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के 14 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। स्कूल प्रबंधन से आठ बिंदुओं पर जवाब तलब किया है। जिसमें कहा है कि विद्यालय में पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा।

CM गहलोत के गढ़ में आज RSS की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह, कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर हैं. राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.शाह यहां भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वह 25,000 से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ  की भी बैठक है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी  से जेपी नड्डा और बीएल संतोष को बुलाया गया है।राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार से बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आज भी जारी है.

अमित शाह का यह राजस्थान दौरा कई मायनों में खास है. इस दौरे को बीजेपी की बड़ी रणनीति के दौर पर भी देखा जा रहा है.बैठक का उद्घाटन बीजेपी के ओबीसी मोर्चा प्रमुख के अध्यक्ष आर. लक्ष्मण और पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया था.

गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार को इस बैठक के दूसरे दिन एक सत्र को संबोधित करेंगे.ओबीसी मोर्चा की बैठक के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे करेंगे.

 

भारत जोड़ो यात्रा में देश को तोड़ने का काम कर रहे राहुल गांधी कहा-“केवल जीसस ही असली भगवान”

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ी यात्रा पर हैं, कल  वह तमिलनाडु में थे, इसी दौरान कन्याकुमारी जिले में उनकी मुलाकात एक पादरी से हुई, जिस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. राहुल और पादरी के बीच हुई बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

एक वीडियो सामने आया है जहां राहुल गांधी, पादरी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या यीशु, भगवान का ही एक रूप हैं, क्या सच में ऐसा है? इस पर पादरी जार्ज पोन्निया ने जवाब दिया कि वह ही असली भगवान हैं, शक्ति देवी और बाकी देवताओं की तरह नहीं. लोगों की नाराजगी है कि पादरी की इस टिप्पणी पर राहुल गांधी शांत रहे, उन्होंने कोई विरोध नहीं किया राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, “यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?” उनके इस सवाल पर पादरी जॉर्ज पोन्निया ने कहा, “नहीं, वही असली भगवान हैं।”

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस बयान को लेकर हमला बोला है और इस यात्रा को ‘भारत तोड़ो’ यात्रा करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी से मिले थे। वे कहते हैं कि यीशु ही एकमात्र ईश्वर है। इस आदमी को पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत वाले बयाने देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।’ जिस कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया के कारण राहुल गांधी की किरकिरी हो रही है, उसका इतिहास विवादों से भरा रहा है. पिछले दिनों वह पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करके मुसीबत में फंस गए थे.

देश में कमजोर प्रधानमंत्री और खिचड़ी सरकार चाहते हैं ओवैसी, केंद्र सरकार पर तंज कसते आए नजर

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव से पहले न सिर्फ केंद्र सरकार और बीजेपी बल्कि अहमदाबाद, गुजरात में विपक्ष पर भी निशाना साधा है.उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा को एक जैसा बताया।

शनिवार को उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि देश ने बहुत ताकतवर पीएम देखे हैं, अब कमजोर पीएम और खिचड़ी सरकार की जरूरत है.ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”चीन हमारी जमीन पर बैठा है तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते।”

उन्होंने आगे कहा की, “जब पूछते हैं कि उद्योगपतियों का क्यों कर्ज माफ कर दिया गया तो वह कहते हैं कि सिस्टम मुझे काम नहीं करने देता। 300 से ज्यादा उनके पास सांसद हैं। पंडित नेहरू के बाद यदि कोई पावरफुल पीएम है”

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि देश को एक कमजोर पीएम की जरूरत है, क्योंकि ताकतवर इसे देख सकते हैं। कमजोरों की मदद के लिए अब एक कमजोर पीएम की जरूरत है। ताकतवर ताकतवर की मदद कर रहा है। वह कमजोरों को देख भी नहीं रहा था। ”

आमतौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबले वाले राज्य में इस बार आप और एआईएमआईएम ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

कोलकाता का व्यापारी निकला बड़ा ‘धन कुबैर’, ED की रेड में मिला नोटों का पहाड़ गिनने के लिए मंगाई मशीनें

पश्चिम बंगाल  की राजधानी कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय  का एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है. आज ED ने कोलकाता शहर के कई इलाकों में छापेमारी की.  मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता में एक व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की है।

ED टुकड़ो में बंट गई जिसके बाद उन्होंने शहर के अलग अलग कोनो में रेड शुरू की. इस अभियान में ED ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. ईडी अधिकारियों की एक टीम ने बैंक अधिकारियों के साथ शनिवार को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में कारोबारी नासिर खान के परिसरों में छापेमारी की और सात करोड़ रुपये नकद और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

बताया जा रहा है कि ईडी ने ये रेड मोबाइल गेमिंग ऐप से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमारी में 7 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद दिया है. ईडी ने जिन जगहों पर रेड की उसमें से न्यू टाउन, एकबेल्लोर, पार्क स्ट्रीट और गार्डन रीच शामिल हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि छापेमारी चल रही है और बरामद नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए कैश काउंटिंग मशीनें लाई गई हैं।

 

बाबरी ढाँचे के नीचे राम मंदिर खोद निकालने वाले बीबी लाल का 101 साल की उम्र में हुआ निधन

बीबी लाल के नाम से प्रसिद्ध पुरातत्वविद् ब्रज बसी लाल का 101 साल की उम्र में निधन हो गया है। सन 1921 में जन्मे और पद्म विभूषण से सम्मानित बीबी लाल ने बाबारी मस्जिद के नीचे राम मंदिर को खोजा था। बीबी लाल को भारत का सबसे वरिष्ठ आर्कियोलॉजिस्ट माना जाता था। वह 100 साल की उम्र में भी आर्कियोलॉजी से जुडे़ शोधों में और इसके लेखन में सक्रिय थे।

बीबी लाल का जन्म झांसी जिला के बैडोरा गांव में 02 मई 1921 को हुआ था। उन्होंने भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला के निदेशक के रूप में सेवा शुरू की। बीबी लाल को साल 2000 में पद्मभूषण के सम्मान से नवाजा गया था। इसके बाद 2021 में पद्मविभूषण का भी सम्मान दिया गया था।

उनके काम से जुड़ी तमाम किताबें और सैकड़ों रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। बीबी लाल 1968 से 1972 तक भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर रहे। इसके अलावा वह यूनेस्को की विभिन्न समितियों में भी शामिल रहे थे।

भाजपा सरकार के मंत्री जी किशन रेड्डी ने पुरातत्वविद के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “प्रो बीबी लाल जी के निधन से हमने उन प्रतिभाशाली दिमागों में से एक को खो दिया है, जिन्होंने 4 दशकों से अधिक समय तक हमारे पुरातात्विक उत्खनन और प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।”

अयोध्या के 1080 मठ-मंदिरों को मिला बड़ा तोहफा, नगर निगम अब नहीं वसूल सकेगी हाउस टैक्स

अयोध्यावासियों के लिए खुशखबरी है। अयोध्या के 1080 मठ-मंदिरों को हाउस टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। मतलब इन्हें अब हाउस टैक्स नहीं देना होगा।मठ-मंदिरों को सरकार की ओर से मिले इस उपहार पर अयोध्या के संत-धर्माचार्यों ने हर्ष जताया है।

अयोध्या को मंदिरों की नगरी कहा जाता है। यहां छोटे-बड़े करीब आठ हजार मठ-मंदिर हैं। अयोध्या धाम में 11300 मकान हैं, इन सभी से नगर निगम द्वारा टैक्स लिया जाता था।

नगर निगम की ओर से अयोध्या के सभी मठ मंदिरों का सर्वे किया गया था। इनमें से 1080 मठ-मंदिर गृहकर से मुक्त किए गए हैं। अयोध्या के संत व पुजारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है साथ ही कहा कि रामराज्य यही है। नगर निगम अब इनसे टोकन मनी के रूप में एक-पांच हजार रुपये सालाना सहयोग लेगा।

मठ-मंदिरों को सरकार की ओर से मिले इस उपहार पर अयोध्या के संत-धर्माचार्यों ने हर्ष जताया है।टोकन राशि भी मंदिर की अर्थव्यवस्था को देखते हुए तय की गई है।वार्ड के पार्षद व हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने कहते हैं कि मठ-मंदिरों को टैक्स मुक्त करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। बहुत से मंदिर ऐसे हैं जहां राग-भोग के भी लाले रहते हैं। ऐसे मठ-मंदिरों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी साथ ही परंपरा भी सुरक्षित रहेगी।