Saturday , November 23 2024

देश

CM योगी ने जौनपुर दौरे पर आज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

 उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज शुक्रवार को जनपद जौनपुर में है, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम से जौनपुर को 258 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं की सौगात दी।

 CM योगी आदित्‍यनाथ ने आगे यह भी कहा कि, ”अन्यथा जैसे रैकेट 2017 से पहले विकास कार्यों में घुन की तरह पूरी व्यवस्था को खोखला बनाते थे उसका परिणाम जगजाहिर है… उत्तर प्रदेश आज दंगा मुक्त प्रदेश है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में एक नजीर बन रही है।”

उन्होंने बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। करीब 25 मिनट के संबोधन में कहा कि, उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। यह प्रदेश देश में नजीर बन रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज जौनपुर में उमा नाथ सिंह ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।

आज कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले ले सकते हैं सीएम धामी, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट बैठक शुक्रवार यानि आज शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी। बैठक में कैबिनेट प्रदेश में चल रहे यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच समेत समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला ले सकती है।जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाएगी.

पेपर लीक मामले के बाद अधर में लटकी 8 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगासचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट बैठक में भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को रखा जा सकता है।

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखने की संभावना है।इसके अलावा भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। इस बैठक में कई विभागों की नियामवली में भी संशोधन हो सकता है.

पिछले लम्बे अरसे से उपजे आयोग के विवाद के कारण राज्य के लाखों युवाओं की नजरें धामी सरकार के फैसलों पर टिकी हैनिर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखने की संभावना है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर हुआ बड़ा सडक हादसा, टैक्सी के खाई में गिरने से चार लोगों की हुई मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर आज सुबह ब्रह्मपुरी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से कार में सवार 6 यात्रियों में से 4 की मौत हो गई। सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

चालक रविंद्र सिंह सिंह की हालत खतरे से बाहर है।जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस -प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह शुक्रवार सुबह हरिद्वार से पांच यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। ब्रह्मपुरी के समीप उनकी आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपीएस राजकीय अस्पताल से गंभीर घायलों को एम्स रेफर किया गया है।एक मृतक यात्री शिवजी की पहचान हो गई है।रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ निवासी घायल टैक्सी चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और महाराष्ट्र के ग्रेटर मुंबई के सी -714 का एम्स में उपचार चल रहा है।  थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि अन्य तीन मृतक यात्रियों की पहचान की जा रही है।

सोनाली फोगाट को जिस रेस्तरां में दिया गया था ड्रग्स, गोवा सरकार ने उसे ढहाने की कार्रवाई की शुरू

सोनाली फोगाट  की मौत से जुड़े मामले में विवादास्पद कर्लीज  रेस्टोरेंट को ढहाने की गोवा  सरकार की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट  ने रोक लगा दी है.आरोप है कि कर्लीज रेस्तरां के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया है।

गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर मौजूद रेस्तरां के खिलाफ कोस्टल रेग्युलेशन जोन के नियमों का उल्लंघन कर निर्माम करने का आरोप था। टिकटॉक स्टार और हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट को मौत से कुछ वक्त पहले इसी रेस्तरां में देखा गया था।

भारी पुलिस बल के साथरेस्टोरेंटपर बुलडोजर चलाने पहुंचा था लेकिन शीर्ष अदालत के आदेश के बाद कार्रवाई रोक दी गई. सुप्रीम कोर्ट नेरेस्टोरेंटको तोड़ने की कार्रवाई पर इस शर्त के साथ रोक लगाई है कि वहां कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होंगी.उसके बाद से ही यह चर्चा में बना हुआ था।

रेस्तरां को नो डिवेलपमेंट जोन में बनाया गया है और इसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस रेस्तरां को गिराने का आदेश गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 2016 में ही दिया था।गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच  पर स्थित यहरेस्टोरेंटफोगाट की मृत्यु के बाद से विवादों में है. बीजेपी नेता मृत्यु से कुछ घंटे पहले वह यहां पार्टी कर रही थी.

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी कहा-“मेरे दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं है”

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने तमिलनाडु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब पूछा गया कि कांग्रेस का अध्यक्ष आप दोबारा से बनेंगे? इस बीच राहुल गांधी ने इस सस्पेंस को और बढ़ाते हुए इंतजार करने की बात कही है।

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट हो जाएगा जब अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। मैंने स्पष्ट रूप से तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा, मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है।  राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अक्टूबर में होने हैं। मेरे दिमाग में बिल्कुल भी भ्रम नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि दो अलग-अलग विचारों की यह लड़ाई करीब हजार साल से चली आ रही है और जारी रहेगी। भारत को लेकर दो विजन हैं। एक ऐसा विचार है, जो सबको कंट्रोल करने की बात करता है। इसके अलावा दूसरा ऐसा है, जो खुले विचारों वाला है और सबका सम्मान करता है।

बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से हटा दिया है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि क्या उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।   सोनिया गांधी की अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सहमति है। उनकी राय से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जैसे नेता भी सहमत हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को दी बड़ी राहत, ये हैं पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार कप्पन सिद्दीकी को जमानत देने का आदेश दिया है. सिद्दीकी करीब दो साल से यूपी की जेल में बंद हैं. उन्हें 5 अक्टूबर 2020 को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम  के तहत गिरफ्तार किया गया था.सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि कप्पन को तीन दिन के भीतर निचली अदालत में पेश किया जाए और उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाए।

केरल के पत्रकार कप्पन को अक्तूबर 2020 में उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था, जहां कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक दलित युवती की मौत हो गई थी।

हाथरस में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप  और हत्या की घटना के बाद कप्पन अन्य लोगों के साथ हाथरस जा रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कप्पन सिद्दीकी करीब छह हफ्तों के लिए दिल्ली में ही रहेंगे. उसके बाद उन्हें केरल शिफ्ट किया जा सकता है.

कप्पन ने इस मामले में जमानत के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने इस महीने की शुरुआत में कप्पन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

 

बड़ी खबर: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक, झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय शोक रहेगा। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) निधन हो गया था।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक कार्य नहीं होगा।

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।”

 ब्रिटेन की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया। वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं।

कन्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की हुई शुरुआत, कंटेनर में रात गुजारेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की विधिवत शुरुआत कर दी है।3570 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के दौरान राहुल गांधी का आशियाना कंटेनर होगा, जो चलता फिरता होगा।

वो 150 दिनों तक इसी कंटेनर में रहेंगे। सोने के लिए बेड, टॉयलेट और कुछ में एसी भी लगाया गया है। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।

 कांग्रेस ने कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा था कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है तथा यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। यहीं पर तीन दशक पहले एक आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

इसके लिए करीब 60 कंटेनर को आशियाने के रूप में तैयार किया गया है, जिन्हें ट्रकों पर रखा गया है। यह सभी कंटेनर राहुल यात्रा के दौरान साथ नहीं चलेंगे, बल्कि दिन के अंत में निर्धारित जगह पर यात्रा में शामिल लोगों के पास इन्हें पहुंचा दिया जाएगा।

 

पीएम मोदी ने आज किया गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन, बोले-“गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी…”

 पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया है। मेडिकल कैंप के उद्घाटन से पहेल मोदी ने राज्यों और केंद्र प्रायोजित योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और उनकी राय ली।

उन्होंने कहा, ‘देश के करोड़ों छोटे किसानों का कदम-कदम पर साथ देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है, पीएम किसान सम्मान निधि हमारी सरकार का ऐसा ही एक प्रयास है, इस योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों के बैंक खातों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।’

कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल द्वारा किया जा रहा है, जो गुजरात सरकार में कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्यमंत्री हैं। गुजरात के कृषि मंत्री मुकेश पटेल ने कार्यक्रम और मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि सूरत के ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 66,000 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

“क्या कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है”, वायरल वीडियो का उड़ा मजाक तो सीएम गहलोत ने यूँ दिया जवाब

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कथित तौर पर मास्क पहने चरणामृत पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है?

इस संदर्भ में अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पता नहीं ये लोग कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं। जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है। मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है। मुझे ध्यान नहीं है। कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या ?कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय-जयकार करते हुए मंदिर में कांग्रेस नेता का स्वागत किया जा रहा था।

कई नेटिज़न्स ने गहलोत की कार्रवाई पर कटाक्ष किया और इसकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया क्लिप किए गए वीडियो से की, जिसमें उन्होंने एक गलत कदम उठाया और आटे की मापने की इकाई को ‘लीटर’ के रूप में संदर्भित किया.

आपको बता दें कि अशोक गहलोत का मास्क लगाकर चरणामृत ग्रहण करने वाला वीडियो पूरा नहीं है। चरणामृत ग्रहण करते हुए जब वो आगे बढ़े तो मास्क को उन्होंने नीचे किया था और फिर वो दिखाई नहीं दे रहे हैं।