Saturday , November 23 2024

देश

वंशीपहाड़पुर के 400 गुलाबी पत्थरों से सजेगा राममंदिर का गर्भगृह, ट्रस्ट ने साझा की पहली तस्वीर

श्रीराम जन्मभूमि में राममंदिर निर्माण का अब तक 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है।कुबेर टीला और सीता कूप जैसी विरासत संरचनाओं के संरक्षण और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंगलवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों के चित्र जारी किए। यह चित्र भक्तों को आह्लादित करने वाले रहे, गुलाबी पत्थरों से सज रहे गर्भगृह की भव्यता देखते ही बन रही है।

परकोटा (मंदिर परिसर) के लेआउट को अंतिम रूप दे दिया गया है और परिसर के बाहर के क्षेत्र में एक तीर्थयात्रा सुविधा केंद्र, संग्रहालय, अभिलेखागार, अनुसंधान केंद्र, सभागार, ‘गौशाला’ (गाय शेड), ‘यज्ञ शाला’ और एक प्रशासनिक भवन शामिल होंगे।

अब गर्भगृह को आकार देने में कारीगर जुटे हुए हैं। गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के 400 गुलाबी पत्थर बिछाए जा चुके हैं। इन शिलाओं पर की गई नक्काशी मंदिर के गर्भगृह की भव्यता बता रही है। कि पूरे मंदिर परिसर को जीरो डिस्चार्ज अवधारणा और हरित भवन सुविधाओं पर डिजाइन किया गया है।

संरचना का डिजाइन केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के मानदंडों के पूर्ण अनुपालन में है। इसे संस्थान द्वारा 2,500 वर्षों के किसी भी भूकंप ट्रैक के लिए कम्प्यूटरीकृत सिमुलेशन के बाद ही विकसित किया गया था।
.

इस बार दिवाली में नहीं जलेंगे पटाखे, AAP सरकार ने दिल्ली में इस तारीख तक लगाया प्रतिबंध

दिल्ली में इस साल दिवाली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आम आदमी पार्टी की सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार सुबह इस बाबत ऐलान किया.वहीं, पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/ डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी.’

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

पिछले साल दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से एक जनवरी 2022 तक दिल्ली में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। पटाखों को जलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए शहर सरकार ने ‘पटाखे नहीं दिए जलाओ’ अभियान भी शुरू किया था।

खाड़ी अरब देशों में बढ़ी नेटफ्लिक्स की परेशानी, आपत्तिजनक सामग्री हटाने का मिला आदेश

अरब देशों ने नेटफ्लिक्स से इस क्षेत्र में “इस्लामी और सामाजिक मूल्यों” के लिए आपत्तिजनक समझी जाने वाली सामग्री को हटाने की मांग की है, जाहिर तौर पर ऐसे कार्यक्रमों को लक्षित करना जो समलैंगिक और समलैंगिक लोगों को दिखाते हैं।कैलिफ़ोर्निया के लॉस गैटोस में स्थित नेटफ्लिक्स ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

सऊदी अरब और यूएई ने अपने-अपने सरकारी चैनलों पर भी बयान प्रकाशित किया। कैलिफ़ोर्निया स्थित नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस बयान का जवाब नहीं दिया है।

यह कदम जून में मुस्लिम दुनिया के देशों द्वारा डिज्नी की नवीनतम एनिमेटेड फिल्म “लाइटियर” के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है, जिसमें दो समलैंगिक पात्रों को चुंबन दिखाते हुए दिखाया गया है।

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल ने  एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उनके मानदंडों या जोखिम का सामना करने वाली कानूनी कार्रवाई और यहां तक ​​कि एक संभावित प्रतिबंध का पालन करने के लिए कहा गया है।

ये खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।जीसीसी छह मध्य पूर्वी देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक गठबंधन है: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, उमर और कतर।

उत्तराखंड में डेंगू बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, यहाँ एक गांव में 35 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि

त्तराखंड में कोरोना के बाद डेंगू बुखार का कहर जारी है। चिंता की बात है कि देहरादून, रुड़की शहरों में डेंगू केसों में इजाफा हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने ने गांव में दहशत का माहौल है।

देहादून में एक दिन में डेंगू के 12 मरीज मिले हैं तो रुड़की में 35 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।देहरादून जिले में अभी तक कुल 67 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।शंकरपुरी गांव में करीब एक माह से डेंगू का प्रकोप बना हुआ है।

गांव के सौ से अधिक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं। पांच दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर करीब 25 लोगों के घरों में जांच की। इसमें बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले थे। तीन घरों से डेंगू का लार्वा मिला था। ब्रह्मपुरी- शंकरपुर में जांच की पहली रिपोर्ट में 50 में से 35 लोग डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

दो दिन पहले एक महिला की बुखार से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर 100 लोगों के सैंपल लिए थे। इन सैंपलों की एलाइजा जांच करवाई गई।

उत्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को होंगे बंद

त्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर दोपहर एक बजे को बंद किए जाएंगे हेमकुंड साहिब की यात्रा इस वर्ष 22 मई 2022 से शुरू हुई थी। यात्रा शुरू होने से अब तक लगभग दो लाख पंद्रह हजार श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के दरबार में हाजिरी भर के मत्था टेका।

देश के कई राज्यों विशेषकर पंजाब राज्य से भारी मात्रा में श्रद्धालु गुरुद्वारे में मात्था टेकने को पहुंचे थे।फूलों की घाटी आने वाले यात्रियों ने भी हेमकुंड साहिब में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा राज्य के सभी धामों में आए श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा सुखद रूप से संपन्न की।

राज्य में इस बार उम्मीद से बढ़कर यात्री पहुंचे हैं। आपको बता दें कि गुरुद्वारे के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। गरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अनुसार, इस साल अभी तक दो लाख 15 हजार हजार दर्शन करने को गुरुद्वारे पहुंचे थे।

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते होंगे मजबूत, हैदराबाद हाउस में पीएम शेख हसीना की पीएम मोदी के साथ होगी वार्ता

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोनों देशों के बीच रिश्तों को और अधिक विस्तार देने के लिए चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचीं। यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर संग बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की “पड़ोसी पहले” नीति के तहत बांग्लादेश एक प्रमुख भागीदार रहा है। हम आपसी सहयोग से दोनों देशों के लोगों की आजीविका में निरंतर सुधार कर रहे हैं। हमने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी समेत तमाम सेक्टरों की तरफ कदम बढ़ाए हैं। “

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. बांग्लादेश के निर्यात के लिए भारत एशिया में सबसे बड़ा मार्केट है. हम जलवायु परिवर्तन और सुंदरवन जैसी साझा धरोंहरों को संरक्षित रखने पर बात करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी.पीएम मोदी ने कहा अगले 25 वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। इस दौरान शेख हसीना ने कहा, “अगले 25 वर्षों के लिए मैं अमृत काल की नई सुबह के लिए शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि, आत्मनिर्भर भारत के साथ बांग्लादेश विभिन्न महत्वूपर्ण प्रस्तावों को प्राप्त कर आगे बढ़ रहा है।”

आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर SC ने यूपी सरकार के लिए जारी किया नोटिस, 26 सितंबर को होगी सुनवाई

खीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया.जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के 26 जुलाई के आदेश को चुनौती देने वाली आशीष मिश्रा की याचिका पर विचार कर रही थी जिसमें हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 26 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि लखीमपुर मामले में चार किसानों की मौत हुई थी और आरोपी की कार वहां मौजूद थी। यह सबसे बड़ा सबूत है और यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है।

आशीष मिश्रा मोनू के वकील मुकुल रोहतगी ने  बताया कि एफआईआर में लिखा है कि आशीष मिश्रा आरोपी है. वो कार में बैठा था. जब हंगामा उग्र हुआ, तो कार में से ही पिस्टल हवा में लहराकर गोली चला दी. इसके बाद गन्ने के खेतों में छिप गया. जबकि बाद में एक गवाह ने ये माना कि वो चश्मदीद भी नहीं था.

कैबिनेट बैठक में आज कुल 15 प्रस्तावों को सीएम योगी ने दी मंजूरी, मां कामाख्या सहित चार नई नगर पंचायत का होगा गठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पारित हुए है।इनमें अयोध्या में मां कामाख्या नगर पंचायत का गठन, फर्रुखाबाद के कांपित तक सीमा विस्तार, संकिसा को नगर पंचायत बनाने देवरिया और अलीगढ़ नगर निकाय के सीमा विस्तार का फैसला शामिल है।

कैबिनेट बैठक में 19 सितंबर से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।अलीगढ़ नगर निगम समेत 8 नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। अब कुल 756 नगर निकाय हो गए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है।

बैठक में कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 2022-23 से 2026-27 तक 192 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।खरपतवार रोग नियंत्रण योजना के तहत 192 करोड़ राशि के जरिए 24 करोड़ किसानों को लाभ दिया जायेगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इससे 41 लाख 42 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, ट्रक ने तीन लोगों को कुचला

त्तर प्रदेश के बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है।  एक ट्रक को दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त यह लोग एक दूसरे ट्रक के बाहर सो रहे थे। दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं।

मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रक चालक दीपक को अचानक नींद आने लगी।  ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक के अंदर सो गया। थानसिंह उसका भाई और पुत्र शोभित ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे कपड़ा बिछाकर सो गए।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पांचों लकड़ी की कुर्सियों से लदे ट्रक में संभल जिले से पंजाब जा रहे थे। उन्होंने कहा कि चालक केबिन में और अन्य बाहर सो रहे था, जब सुबह सवा पांच बजे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इनमें से थान सिंह और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई ,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया।

सीएम भगवंत और केजरीवाल सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर करेंगे यशोधरा और परिजनों से मुलाकात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान आदमपुर में रैली से पहले शोक जताने के लिए सोनाली फोगाट के फार्म हाउस जाएंगे।पंजाब चुनाव के बाद पहली बार दोनों एक साथ हरियाणा आ रहे हैं।

इस दौरान दोनों 7 सितंबर को सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और उसके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे मिलने का समय है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा 2024 के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने आदमपुर के गढ़ को चुना है।

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को उतारने से पहले यहां पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। 7 व 8 सितंबर का अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान हिसार आएंगे।सोनाली की मौत के बाद शोकग्रस्त परिवार और बेटी से सांत्वना जताने के लिए दोनों घर आएंगे।

दो दिन के प्रवास में युवाओं से लेकर किसानों तक सभी की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे। युवाओं, व्यापारियों, मीडिया से रूबरू होंगे। हिसार में कुछ नए नेताओं की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग कराई जाएगी। 7 सितंबर —12 बजे हिसार पहुंचेंग.

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपने दो दिवसीय दौरे पर युवाओं, व्यापारियों और अन्य वर्गों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे। दोनों एक साथ हिसार 12 बजे पहुंचेंगे।1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हिसार में नए नेताओं का जॉइनिंग करवाई जाएगी।