Saturday , November 23 2024

देश

हजरतगंज के ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल पर फंस गए बच्चे व अचानक मची भगदड़

लखनऊ में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड के बाद हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर में आग भड़क गई। ये कोचिंग सेंटर कैलाश कला अपार्टमेंट में चलती है। जिस वक्त आग लगी।जिस समय हादसा हुआ दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी और यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए।

कोचिंग में सौ से ज्यादा स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था। बच्चों ने घबराकर कोचिंग की खिड़कियां के कांच तोड़ दिए। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिहाज से नही किया गया है.

सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाईजांच में सामने आया कि ग्रैविटी कोचिंग की ये ब्रांच इसी साल खोली गई है। अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर ये कोचिंग चल रही थी। यहां फायर सेफ्टी के अरेंजमेंट भी नहीं मिले हैं।

उत्तराखंड की जैव विविधता पर सबसे ज्यादा खतरा, केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दुर्लभ वन्यजीवों का संसार समेटे हुए हिमालय पर जलवायु का खतरा मंडरा रहा है। बदलती आबोहवा में जीव-जंतुओं के वास स्थल सिमट रहे हैं।नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट में ये चिंताजनक तथ्य सामने आया है।

एनसीआरबी (NCRB) ने 2021 में देश भर के राज्यों में हुए अपराधों की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार सात अलग अलग कैटेगरी के बीच उत्तराखंड में पर्यावरण संबंधी विभिन्न अधिनियमों में 912 मामले दर्ज किए गए।

पर्यावरण और परिस्थितिकी तंत्र की एक अहम कड़ी धारीदार लकड़बग्घा समय के साथ विलुप्त हो रहा है। उत्तराखंड में इनकी उपस्थिति नाममात्र की रह गई है। वन विभाग की अनुसंधान शाखा इन दिनों से पर शोध कर रही है।

यहां निवास करने वाले वन्य जीवों की कई प्रजातियां संकट में हैं। जलवायु परिवर्तन के कार कई प्रजातियों के प्राकृतिक वास स्थल सीमित हो रहे हैं।इन सभी एक्ट में दर्ज अलग- अलग मामलों की संख्या के आधार पर ओवरआल पर्यावरणीय अपराध आंके जाते हैं।

हिमालयन मस्क डियर यानी कस्तूरी मृग उत्तराखंड का राज्य वन्य पशु है। इसका वैज्ञानिक नाम मास्कस क्राइसोगौ हैइसके बाद हिमाचल 163 विभिन्न अपराध के साथ दूसरे नंबर पर है। 85 मामलों के साथ जम्मू कश्मीर हिमालयी राज्यों में तीसरे नंबर पर है।

खाना बनाने को लेकर दंपत्ति के बीच हुआ विवाद, पति हुआ आग बबूला सिर पर क्रिकेट बैट मारकर की पत्नी की हत्या

देहरादून के डालनवाला में बलवीर रोड पर एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई खाना बनाने को लेकर हुआ था दंपत्ति के बीच विवाद  । महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी राम सिंह ने अपनी पत्नी 53 वर्षीय उषा की बल्ले से मारकर उसको गंभीर घायल कर दिया था।  ऊषा ने खाना नहीं बनाया तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इसके बाद ऊषा सोने चली गई। रात करीब करीब साढ़े 11 बजे रामसिंह ने पत्नी ऊषा के सिर पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया।

इसके बाद वह खुद 108 के माध्यम से उसे अस्पताल ले गया।  वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया। 108 से उसे कोरोनेश्न अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात चुनाव से पहले राहुल ने किया एलान, सत्ता में आए तो किसानों की कर्ज माफी, 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया।राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो  किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे.

राहुल गांधी ने कहा, अगर हम गुजरात में सत्ता में आए तो हम किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे।इतना ही नहीं राहुल गांधी ने किसानों को फ्री बिजली, घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे भी किए.”

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, गुजरात नशे का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है।

उन्होंने कहा, गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति?गुजरात में तीन लाख स्कूल बनाए जाएंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

साथ ही वादा किया है कि राज्य में एलपीजी गैस का एक सिलेंडर जो 1000 रुपये का है उसे 500 रुपये में दिया जाएगा. मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा।राहुल गांधी ने बेरोज़गारी और महंगाई से निजात दिलाने का भी वादा किया.

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत पर खड़े हुए सवाल, सुरक्षित कार होने के बाद कैसे हुआ हादसा ?

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की  सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक पारसी धर्म गुरु से मिलने गुजरात के उदवाड़ा गए थे।अबउनकी  मौत पर सवाल उठने लगे हैं।

मिस्त्री मर्सिडीज कार से थे। ये कार काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसके कई फीचर हैं, जो हादसे की स्थिति में अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा करते हैं। हादसे के बाद सामने आए वीडियो के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक के चलते हादसा हुआ है. अगर भारत में सड़क हादसों की बात की जाए तो देश में हर दिन 426 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.  हादसों की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग ही है.

कार के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि अंदर कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। कार ड्राइव कर रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले और उनके बगल की सीट पर बैठे उनके पति गंभीर घायल हैं, जबकि पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और उनके एक अन्य दोस्त की मौत हो गई।

सायरस मिस्त्री का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक उनके कुछ रिश्तेदार विदेश में भी रहते हैं। ऐसे में संभव है कि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाए।

लिवाना होटल अग्निकांड: आग से झुलसे लोगों से की CM योगी ने मुलाकात, राहत व बचाव कार्य तेज करने का दिया निर्देश

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया।लेवाना होटल में लगी आग से झुलसे लोगों की खैरखबर लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सिविल अस्पताल पहुंचे। इसके कुछ देर पूर्व उप मुख्यमंत्री भी यहां पहुंचे।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए हादसे के शिकार हुए लोगों को इलाज मुहैया कराने और राहत व बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी खुद भी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

राहत व बचाव कार्य के दौरान जेसीबी का हुक भी टूट गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। छह एंबुलेंस लगाई गई हैं जो कि पीड़ितों को अस्पताल ले जा रही हैं। बड़ी संख्या में फायर मैन होटल के बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले 2018 में चारबाग के दो होटलों में आग से 8 लोगों की मौत हुई थी।

तत्कालीन एडीजी पुलिस ने घटना की जांच की थी। जिसमें ढाई दर्जन से अधिक एलडीए के अधिकारी कर्मचारी दोषी मिले थे। लेकिन आज तक किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।लखनऊ के चारबाग के एसएसजी इण्टरनेशनल तथा विराट होटल में 19 जून 2018 को भी शार्ट सर्किट की वजह भीषण आग लग गई थी। इसमें 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए थे।

शिक्षक दिवस पर यूपी को दिया सीएम योगी ने बड़ा तोहफा, 83 टीचर्स सम्‍मानित व 14 इंटर कॉलेजों का करेंगे शिलान्‍यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 05 सितंबर, शिक्षक दिवस  के अवसर पर लोकभवन में विभिन्न बोर्ड के मेधावियों के 8 प्रधानाचार्यों और बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों सम्मानित करेंगे.बेसिक शिक्षा परिषद में 1 लाख 26 हजार भर्तियां, माध्यमिक में 40 हजार भर्तियां हुईं।

सीएम योगी ने कहा, “आप सभी को हृदय से बधाई। 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। इसे हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। आधुनिक भारत के निर्माण के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कारक है।स्कूल चलो अभियान के परिणाम सामने आए।”

उन्होंने आगे कहा,” शिक्षा को पटरी पर लाया गया। स्कूल चलो अभियान आज 2016 के तुलना में एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।शिक्षा के जगत में जो भी कार्य हो रहे हैं, उनसे ये कहा जा सकता है भारत विश्वगुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।”

प्रवीण योजना के तहत राजकीय विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग और जॉब रेडी स्किल्स के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के बीच MoU भी सीएम की मौजूदगी में साइन किया जाएगा.

शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में यूपी, सीबीएसई, सीआईएससीई, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थियों के 8 प्रधानाचार्यों को सम्मानित करेंगे.

 

सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस को फ्लैट की जांच के दौरान मिला चौंकाने वाला सबूत

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जांच के लिए रविवार को गोवा पुलिस गुरुग्राम पहुंची।तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने जूलरी, पासपोर्ट व अन्य सामान सोनाली के घरवालों की मौजूदगी में जब्त किया। देर शाम टीम यहां से निकल गई।

गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी में सुबह 11 बजे से उस वक्त लोगों की हलचल बढ़ गई जब पता चला कर हिसार से गोवा पुलिस की टीम सोसाइटी में आने वाली है। गोवा पुलिस के आने का कार्यक्रम पिछले तीन दिन से बन रहा था लेकिन टीम पहुंची।

दो पेन पुलिस ने बरामद किए हैं। दोनों देखने में सोने के लग रहे हैं।  जांच के बाद इसकी सही पता चल सकेगा कि पेन सोने के हैं या नहींटीम फ्लैट में चार घंटे तक छानबीन में लगी रही।

कुछ कागजात, जूलरी व पासपोर्ट टीम ने कब्जे में लिया है। यह पासपोर्ट सोनाली का है। दोपहर करीब 02:10 बजे गोवा पुलिस की टीम धनकोट चौकी पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद धनकोट चौकी पुलिस के साथ करीब ढाई बजे पुलिस की टीम सोसाइटी में पहुंची।

ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा में तेज़ हुई बगावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बगावत हो गई है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पार्टी सुभासपा में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर समेत कई नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

सोमवार को मऊ शहर के एक प्लाजा में ओपी राजभर के रिश्तेदार व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने अपने कई समर्थक के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। महेंद्र राजभर ने कहा कि जिन सिंद्धातों पर चलने का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संकल्प लिया था, आज वह भटक गए हैं। परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी मुख्तार अंसारी के लिए काम कर रही है. साथ ही उनके लिए सुरक्षा मुहैया कराने तथा तमाम आरोप लगाए.

अपनी ही पार्टी में राजभर की बगावत और केवल सत्ता का स्वाद लेना चाह रहे हैं का आरोप। राजभर द्वारा सीएम योगी की बार-बार तरीफ करना। ऐसे कई संकेत हैं जो राजभर को भाजपा के साथ की चाह को दर्शा रहे हैं।

राजभर की भाजपा से बातचीत चल रही है। हालांकि हकीकत क्या हैं इस पर्दा उठना अभी बाकी।बागी नेताओं ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. बागी नेताओं का आरोप है कि ओमप्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही उनकी फंडिंग भी कर रहे हैं.

 

मनीष सिसोदिया ने किया बड़ा दावा कहा-“सीबीआई अफसर पर मुझे गलत तरीके से गिरफ्तार करने…”

दिल्ली में आबाकीर नीति को लेकर मचे घमासान के बीच मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के एक अधिकारी को लेकर बड़ा दावा किया है।सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी देने के लिए दबाव में सीबीआई के लीगल अडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई के एक अधिकारी पर मुझे झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया। वह मानसिक दबाव नहीं सह सका और दो दिन पहले आत्महत्या कर ली। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं बहुत आहत हूं।

उन्होंने ये भी कहा की प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि केंद्र के पास क्या एक मात्र काम सिर्फ ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाना ही रह गया है, जिस तरह राज्यपालों और उपराज्यपालों, सीबीआई, ईडी पर दबाव डालकर उलटे काम कराए जा रहे हैं। ?’

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों डाला जा रहा है। उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है।सिसोदिया ने कहा, ”सीबीआई ने मेरे घर पर, मेरे बैंक लॉकर की जांच की उसमें भी उन्हें कुछ नहीं मिला। दो कंपनी के लेन देंन को मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की। मगर सीबीआई जांच में मुझे लगभग क्लीन चिट मिल गई है।”