देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी में सोमवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई।एक पुजारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की दी।
देश
गरीब रथ सहित सात ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल
लखनऊ
गरीब रथ सहित सात ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से बहाल की गई सुविधा
आज से ट्रेनों में यात्रियों को मिलने लगेगी सुविधा
कुशीनगर एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस के अलावा मौर्य एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति करेगा शुरू
देहरादून एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ व लखनऊ जंक्शन- भोपाल एक्सप्रेस में भी लिनेन अपूर्ति होगी
कोविड के चलते लिनेन आपूर्ति पर लगी थी रोक।
नई दिल्ली-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया 22 सितम्बर से शुरू। 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नामांकन । यदि आवश्यक हुआ तो 17 अक्टूबर को मतदान। 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित
ट्विन टावर ब्लास्ट करीब से देखने पर क्यों लगाई गई रोक? 100 मीटर की दूरी पर रहे बस ये 6 लोग
नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर रविवार को गिरा दिए गए।28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे नोएडा सेक्टर 93A में अवैध रूप से बने 40 मंजिला ट्विन टावर्स को ढहा दिया गया. 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए महज चंद सेकेंड में गगनचुंबी विशाल इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गईं।
बताया गया है कि दोनों इमारतों को जमींदोज करने के लिए जो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया, वह तीन अग्नि-V मिसाइल, 12 ब्रह्मोस मिसाइल और चार पृथ्वी मिसाइलों पर लगे वॉरहेड की ताकत समेटे हुए थे।
विस्फोट के ठीक बाद ही नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित कुतुब मीनार से भी लंबे सुपरटेक के ट्विन टावर धड़धड़ाकर गिर गए।इन इमारतों को गिराते समय काफी सावधानी रखी जा रही है.
ट्विन टावर के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने की वजह लोगों को गंभीर चोट या धूल-धुएं से होने वाली अन्य किसी परेशानी से बचाना था। दुनिया में अब तक जितनी जगहों पर हाई-राइज ब्लास्ट के जरिए गिराई गई हैं, उन सभी जगहों पर इसी तरह के एहतियात बरते जाते हैं।
32 और 29 मंजिला इमारतों को गिराते समय 560 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा रिजर्व फोर्स के 100 जवान सहित NDRF और क्विक रिस्पांस की 4 टीम भी तैनात रहेंगी. टावर्स के आसपास 500 मीटर के इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है.
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ते ही किया बड़ा एलान, 15 सितंबर को हो सकता है पार्टी का गठन
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू से पूरे देश को अपना दम दिखाएंगे।जम्मू-कश्मीर इकाई के कई प्रमुख नेताओं ने आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस छोड़ने के बाद वे पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 15 सितंबर तक नई पार्टी के गठन की तैयारी है।आजाद के स्वागत की तैयारियां की जाने लगी हैं। जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों से आजाद समर्थकों को जुटाने की योजना है कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों भाजपा, नेकां, पीडीपी, आप को यह संदेश दिया जा सके कि आजाद में अब भी दमखम है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने रविवार को दावा किया, ‘केंद्र शासित प्रदेश के कई सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के संपर्क में हैं, जिनमें पूर्व विधायक और दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं। बातचीत जारी है। कई लोगों ने अपने इस्तीफा सौंप दिया है और कुछ लोग प्रक्रिया में हैं।’
आजाद अपने दौरे के दौरान कांग्रेस से अलग होने के कारण गिनवाकर विरोधियों का मुंह बंद करने की कोशिश कर सकते हैं। करीबियों का कहना है कि आजाद पर मौकापरस्त होने और विश्वासघात करने जैसे आरोप लगे हैं।
भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े सुपरटेक के ट्विन टावर्स को आखिरकार आठ सेकंड में किया गया ध्वस्त
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर धमाके के बाद जमींदोज कर दिया गया।इसके लिए इन टावरों में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है.देश में पहली बार इतना बड़ा ब्लास्ट किया जा रहा है.
इस बीच हर किसी के जहन में कई सवाल उठ रहे हैं कि ध्वस्तिकरण के बाद निकलने वाले मलबे का क्या होगा और उसे हटाने में कितना समय लगेगा, साथ ही इससे होने वाले वायु प्रदूषण से कैसे निपटा जाएगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारों की मानें तो ध्वस्तीकरण के बाद इससे 55,000 से 80,000 टन तक मलबा निकलेगा.2022पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया नोएडा पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया।
सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम थे जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ। हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं यदि वे वहां छोड़े गए हैं। ट्विन टावर्स के ध्वस्त होने के बाद आसपास धूल का गुबार फैला।
केजरीवाल और हिमंत के बीच ट्विटर वार जारी, CM शर्मा ने दिल्ली और असम के बीच बताया अंतर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा के बीच अभी भी जंग जारी हैं.दोनों मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
इस कड़ी में रविवार को मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सीएम हिमंत बिस्वा से पूछा कि आपके सरकार स्कूल देखने कब आऊं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया. आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं? अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं. मिल के ठीक करेंगे ना.”
हिमंत विश्व शर्मा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम और नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन BJP को मिले, तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट शर्मा की ओर से शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद किया। शर्मा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके दिल्ली और असम के बीच अंतर बताया था और केजरीवाल का मजाक उड़ाया था।दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच छिड़ा ये ट्विटर वॉर तब शुरू हुआ जब गुवाहाटी में सार्वजनिक क्षेत्र के 16 स्कूलों के बंद होने के बाद राज्य सरकार ने राज्य के 34 और स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया था.
दो दिन के गुजरात दौरे पर भुज पहुंचे पीएम मोदी, स्मृति वन का किया उद्घाटन कहा-‘भूकंप के बाद…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. रविवार की सुबह पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट पर पहुंचे.भुज और निकटवर्ती इलाकों के हजारों लोग मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए।
मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से जिला उद्योग केंद्र तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले मोदी सुबह भुज हवाईअड्डा पहुंचे थे।
सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना लगाव जाहिर करने के लिए ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और तिरंगा लहराया। मोदी ने अपनी कार में खड़े होकर उनकी तरफ हाथ हिलाया।
पेयजल के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे.
भुज पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2001 के भूकंप के बाद कुछ लोगों ने कच्छ को बट्टे खाते में डाल दिया था. लोग तब कहा करते थे कि कच्छ कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका.
5 दिन के अंदर अरेस्ट हुए तीन आरोपी, सोनाली फोगाट मर्डर केस में सामने आया ड्रग्स एंगल
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने आज 3 आरोपियों को मापुसा कोर्ट में पेश किया.फोगाट की मौत मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें दिख रहा है कि जब वह डांस फ्लोर पर थीं तो उन्हें जबरन कुछ पिलाने की कोशिश की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में जबरन पिलाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति पीए सुधीर सांगवान की तरह दिख रहा है।
गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर श्योराण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने कर्लीज़ रेस्तरां के मालिक समेत दो ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
गोवा के पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि सोनाली फोगाट को मौत से कुछ घंटे पहले मेथामफेटामाइन दिया गया था। पुलिस ने रेस्तरां के शौचालय से कुछ बची हुई दवा बरामद की थी।
बीजेपी नेता सोनाली के घरवालों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी.उन्होंने मांग की थी इस सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराई जाए.
इसको लेकर सीएम खट्टर की ओर से परिवार को आश्वासन भी दिया गया था.गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है कहा गया था कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखेगी.
देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में आज न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने ग्रहण की शपथ
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में आज शपथ ग्रहण की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में न्यायमूर्ति ललित को शपथ दिलाई.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री इस समारोह में शामिल हुए।
न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री इस समारोह में शामिल हुए. न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे. उनके बाद अब इस पद को जस्टिस उदय उमेश ललित ने संभाला लिया है.
जस्टिस ललित के दो बेटे हैं श्रीयस और हर्षद. श्रीयस पेशे से वकील बन गए हैं, जो IIT गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं. हर्षद वकालत में नहीं हैं और वो अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में रहते हैं. हर्षद फिलहाल अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से दिल्ली आए हैं.प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल 74 दिन का होगा।
वह 65 वर्ष के होने पर इस साल आठ नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति ललित के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ अगले प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं।