Sunday , November 24 2024

देश

शराब घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, डिप्टी सीएम बोले-कुछ नहीं मिला

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली गई।सीबीआई की टीम से पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे।

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज के पीएनबी बैंक में सीबीआई की टीम ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में तलाशी ली।एक बैंक अधिकारी और सिसोदिया की के सामने सीबीआई की टीम लॉकर की तलाशी ली।

तलाश के बाद बाहर निकले मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि लॉकर में भी कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई घर पर रेड की वहा कुछ नहीं मिला, लॉकर में भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सेविंग के कुछ 70-80 हजार रुपए रखे हुए थे।

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि सीबीआई ने उनके नौकर के अलावा घर पर और अन्य जगह पर भी जांच की थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में सिसोदिया की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे।

UKSSSC Paper Leak: यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड हुआ अरेस्ट, 40 छात्रों को दिया था पेपर

यूकेएसएसएससी पेपर लीक  मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।इस मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बना।
आरोपी द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था।एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि अधिकांश छात्रों को चिह्नितकर लिया गया है, जो परीक्षा से पहले दो रिजॉर्ट में रुके थे।

रुद्रपुर में गैस सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण एसडीएम समेत 34 लोगों की तबीयत बिगड़ी

रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है।त्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया।
रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं।गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई।
इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई।

वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

भाजपा ने शुरू किया मिशन बिहार, गृहमंत्री अमित शाह अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे सीमांचल

महागठबंधन की सरकार बनने के के बाद भाजपा ने मिशन बिहार शुरू कर दिया है। एक माह के अंदर केंद्रीय मंत्रियों का सीमांचल में दौरा करना यही संकेत दे रहा है।

इस मिशन के तहत भाजपा अपने बड़े नेताओं से बिहार में बड़ी-बड़ी रैलियां करवाएगी और इसकी शुरुआत देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य अंजू बाला के बाद गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय का सीमांचल में एक सप्ताह के अंदर दौरा हो चुका है।

बीजेपी सूत्रों के अनुसार आगामी सितंबर माह में गृहमंत्री अमित शाह पूर्णिया में एक जनसभा करेंगे। अमित शाह की इसी जनसभा से बिहार को साधने की शुरुआत की जाएगी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अमित शाह के दौरे के बारे में बताया।

अगले महीने की 23 और 24 तारीख को अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे। इन 2 दिनों के बिहार दौरे में उनका केंद्र सीमांचल रहेगा। सीमांचल में दो बड़ी रैलियों को अमित शाह संबोधित करेंगे।

शाह का दौरा सफल बनाने के लिए विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की उपस्थिति में बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की और उचित दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय सीमांचल का दौरे की तैयारी शुरू कर दी गई है।अमित शाह के दौरे को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 23 और 24 सितंबर को सीमांचल के इलाके में वो रहेंगे। 23 सितंबर को पूर्णिया में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है।

आखिर क्यों योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहते हैं बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ? ये हैं बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी आज सीएम योगी से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। योगी सरकार में भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज मंत्री हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद वो इस्तीफा देंगे.भूपेंद्र सिंह चौधरी के इस्तीफे के बाद पंचायती राज कौन संभालेगा ?इसका निर्णय अभी तक नहीं हुआ है। चर्चा है मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग खुद अपने पास रख सकते हैं।

बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी को एक बड़ा इवेंट बना दिया है.  लखनऊ में कदम रखते ही उनकी यात्रा का पड़ाव हर उस स्थान पर होगी, जहां पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं। इन स्थलों को सलीके से सजाया गया है। बीजेपी दफ्तर तक जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का स्वागत करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष शताब्दी एक्सप्रेस से दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर लखनऊ पहुंचने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के सामने ज्यादा से ज्यादा जाटों को भाजपा से जोड़ने के साथ ही किसानों की नाराजगी के सियासी असर को साधने की भी बड़ी चुनौती होगी।

शराब घोटाले को लेकर सियासत तेज़, नड्डा का केजरीवाल पर अटैक कोर्ट जाने की दी नसीहत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर आप संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट जाने की सलाह दी और कहा कि एजेंसियों को जवाब दें।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार हैं इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया।

नड्डा त्रिपुरा के दो दिनी दौरे पर हैं। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  नड्डा ने कहा, ”सबसे पहली बात तो यह है कि अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं। कभी कहते हैं कि हमें अंदर करना चाहते हैं।”

कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दे रहे हैं। अरे भाई प्रदेश को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता का कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप भटका क्यों रहे हैं।”

नड्डा ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ है। इससे देश को नुकसान हुआ है और वे इस मुद्दे से जनता को भटका रहे हैं। उन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए, कोर्ट में सब कुछ कहना चाहिए।

80 हजार मीट्रिक टन मलबे में तब्दील हुआ ट्विन टावर, ढहाने पर 17.5 करोड़ रुपये का हुआ खर्च

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद 80 हजार मीट्रिक टन मलबा हटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।अवैध रूप से निर्मित इस ढांचे को ध्वस्त करने के सुप्रीम काेर्ट के आदेश के साल भर बाद यह कार्रवाई की गई।

दिल्ली के ऐतिहासिक कुतुबमीनार (73 मीटर) से भी ऊंचे गगनचुंबी ट्विन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से धराशायी किया गया। इसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

देश में पहली बार 100 मीटर से ऊंची इमारत को ढहाने के दृश्य को देखने के लिए लोग उत्सुक रहे। छतों, सड़कों और फ्लाईओवर पर जहां जगह मिली अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही।

जब ये टावर सफलतापूर्वक टावर ढहा दिए गए तो लोगों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। कहीं मिठाइयां बंटी तो कहीं पूजा अर्चना कर भगवान का शुक्रिया अदा किया।ये भारत में अब तक ध्वस्त किए गए सबसे ऊंचे ढांचे थे।

अधिकारियों ने कहा कि ट्विन टावर गिराये जाने के बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित नजर आईं, हालांकि, विस्तृत ऑडिट जारी है।इसके अलावा हमें इन टावर में फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों को भी 12 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ा है।’ अरोड़ा ने कहा कि अदालत ने भले ही इन टावर को गिराने का आदेश दिया.

 

लखनऊ बेंच ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को अग्रिम जमानत देने से किया साफ़ इंकार, ये है पूरा मामला

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है।इस केस में अब्बास अंसारी की तरफ से याचिका दायर की गई थी.

हाल ही में एक स्पेशल कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी भी बाहुबली नेता हैं.न्यायालय ने अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अभियुक्त के पास से को असलहे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।

मुख्तार अंसारी के बेटा अब्बास अंसारी शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित है. अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने यूपी में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी धरपकड़ की कोशिश की.

एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने अब्बास को फरार घोषित करने के साथ ही आईपीसी की धारा 82 की कार्यवाही करने का भी आदेश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिये 26 सितम्बर की तारीख तय की है।

केजरीवाल का बड़ा बयान-“आम आदमी के पैसे का उपयोग करके भाजपा ने 5,500 करोड़ में खरीदे 277 विधायक”

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वासमत पेश किया।विशेष सत्र में भाजपा विधायकों की सदन में नारेबाजी के विरोध में आप विधायकों ने जवाबी नारेबाजी की.

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि महंगाई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि केंद्र सरकार अपने ‘अरबपति-खरबपति दोस्तों’ के कर्जे माफ करने के लिए टैक्स बढ़ा रही है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा में 277 विधायक शामिल हुए हैं। अगर प्रत्येक विधायक को 20 करोड़ रुपये दिए गए तो सभी विधायक खरीदने में 5,500 करोड़ रुपये खरीदे गए होंगे। इसीलिए महंगाई बढ़ गई है क्योंकि वे विधायकों को खरीदने के लिए आम आदमी के पैसे का उपयोग कर रहे हैं।

दिल्ली के सीएम ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के एक भी विधायक को नहीं खरीदा जा सका और वह इसके लिए चुनौती देते हैं।सीबीआई को सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान किसी जमीन या संपत्ति के कागज तक नहीं मिले और ना ही कोई आपराधिक दस्तावेज मिला। उन्होंने दावा किया कि यह छापेमारी फर्जी थी।

देहरादून में बारिश का प्रकोप बरक़रार, काठ बंगला बस्ती में घर ढहने से एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत

देहरादून के राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती में सोमवार तड़के घर ढह गया। पुराने घर की छत गिरने से उसमें तीन लोग दब गए। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।

जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची।तत्काल जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रेस्क्यू के बाद एक बच्चा सहित दो महिला की दबने से रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है।

सुबह लगभग 4 बजे काठ बंगला राजपुर रोड पर एक मकान के मलबे में दबने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ के माध्यम से पशुओं का रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

सौड़ा सरोली पुल का भी निरीक्षण किया।त्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के बाद मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं।