Sunday , November 24 2024

देश

अरविंद केजरीवाल-हिमंत बिस्वा सरमा के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, शिक्षा के मुद्दे पर गरमाई सियासत

असम सरकार ने लगभग 34 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, ये वो स्‍कूल हैं जहां पर 10 कक्षा में सबसे अधिक छात्र फेल हुए।अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच इन दिनों ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है.

असम सरकार के इस फैलले पर दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल जिनकी सरकार शराब नीति के कारण खासकर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के रडार पर है उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणी कर दी कि असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिसवा ने ट्टीट पर करारा जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो चुकी है।

अरविंद केजरीवाल ने  ट्वीट किया कि स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है. हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है.वहीं सरमा ने इस पर जवाब देते हुए लिखा केजरीवाल ने टिप्पणी करने से पहले ‘होमवर्क’ करना छोड़ दिया.

केजरीवाल ने कहा कि उनका मतलब सरमा को ‘परेशान’ करना नहीं था। लगता है आप बुरा मान गए अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा। मैं असम आऊंगा।

 

18 महीने से पार्टी से नाराज थे गुलाम नबी आजाद, पांच पेज के इस्तीफे में लिख दी कई बड़ी बात…

कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पन्नों के त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।उन्हें बचकानी हरकत करने वाला से लेकर अपरिपक्व तक कह डाला।

इतना ही नहीं आजाद ने लिखा कि अब कांग्रेस को एक विशेष मंडली चला रही है। राहुल गांधी अनुभवहीन लोगों से घिरे हुए हैं।गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के बीच मनमुटाव की शुरुआत 18 महीने पहले उस वक्त शुरू हुई थी, जब कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यसभा नहीं भेजा था.

यही सिर्फ एक वजह नहीं है, जिसने गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से इतना पुराना नाता तोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं।

इस गुट के नेताओं ने ही कांग्रेस की कमजोरियों को लेकर पार्टी आलाकमान के पत्र लिखा था। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा-“मैंने पुराना नाता तोड़ लिया…”

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से अपने 51 साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया है और अब नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। वो काफी लंबे समय से पार्टी की नीतियों को लेकर नाराज चल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं।

 वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उनके डीएनए पर ही सवाल उठा दिया है। जयराम रमेश ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का डीएनए मोदीफाइड हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे शख्स को जिसे कांग्रेस की लीडरशिप ने इतना सम्मान दिया, उसने बेहद निजी और घटिया हमले करके विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि आजाद के इस रवैये से उनका असली कैरेक्टर सामने आ गया है।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी के अध्यक्ष (2013) बनने के बाद पुरानी कांग्रेस को खत्म कर दिया गया, जिसके कारण धीरे-धीरे पार्टी के जमीनी नेता दूर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को सलाह दी है कि इस समय कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा कांग्रेस जोड़ो यात्रा की आवश्यकता है।

गुलाम नबी आजाद ने आज ही 5 पन्नों का लंबा खत सोनिया गांधी को लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस पत्र में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके राजनीति में आने के बाद से ही कांग्रेस की वह व्यवस्था समाप्त हो गई, जिसमें सबकी सहमति और समन्वय से काम किया जाता था।

सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2007 में भड़काऊ भाषण देने का लगा था आरोप

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. योगी आदित्यनाथ को साल 2007 में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा चलाने की मांग को SC ने खारिज कर दिया हैयूपी सरकार ने मई 2017 में इस आधार पर मुकदमे की अनुमति देने से मना कर दिया था कि सबूत नाकाफी हैं।

इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी फरवरी 2018 में मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी थी। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। आज सेवानिवृत्त हो रहे सीजेआई एनवी रमण, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने आज इस मामले में फैसला सुनाया।

याचिकाकर्ता के वकील फुजैल अय्यूबी ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस सवाल पर ध्यान नहीं दिया,”क्या राज्य एक आपराधिक मामले में प्रस्तावित आरोपी के संबंध में धारा 196 (सीआरपीसी) के तहत आदेश पारित कर सकता है और जो अनुच्छेद 163 के तहत राज्य कार्यपालिका का प्रमुख भी है.

याचिकाकर्ता के वकील फुजैल अहमद अय्यूबी ने हाईकोर्ट के समक्ष रखे गए मुद्दों में से एक का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख किया था। इसमें लिखा गया था कि क्या सरकार धारा 196 के तहत आपराधिक मामले में ऐसे व्यक्ति के लिए आदेश पारित कर सकती है।

ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत व पत्नी की हालत गंभीर, सीएम योगी ने जताया दुख

खनऊ जा रहे ओएसडी  मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बस्ती में हुआ। घटना में ओएसडी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

मोतीलाल सिंह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी ओएसडी थे। दूसरे कार्यकाल में भी जिम्मेदारी मिली थी। गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही मुख्यमंत्री का कैम्प कार्यालय बना है, जहां बैठकर जनसुनवाई करते थे।

कहा जा रहा है कि ये हादसा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में तैनात पूर्व पीसीएस अधिकारी गुरुवार देर रात गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे तभी खजौला के पास ये हादसा हुआ।

इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ओएसडी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सड़क हादसे में सिंह की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि योगी ने इस पर शोक व्यक्त किया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोती लाल सिंह के निधन पर शोक प्रगट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मां के शव को देख बेटी यशोधरा का रो रो कर हुआ बुरा हाल, भाजपा के झंडे में हुई सोनाली की अंतिम विदाई

भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के 84 घंटे बाद उनके शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में कर दिया गया।गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘अप्राकृतिक मौत’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था।

उनके शरीर पर ‘गहरी चोट के कई निशान’ होने की बात कही गई है।इसके अलावा कई अन्य पार्टियों के नेता भी अंतिम सस्कार में पहुंचे, जिनमें कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री संपत सिंह, रामनिवास राड़ा आदि शामिल हैं।
अंतिम संस्कार पर काफी संख्या में लोग भी पहुंचे।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।टिकटॉक ऐप से शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा के हिसार जिले की भाजपा नेता फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और वासी के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं।तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।मां के शव को देख यशोधरा फूट फूटकर रोने लगी जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई भी सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।

नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने की तैयारी हुई पूरी, यहाँ देखें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

ट्विन टावर को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है.  ट्विन टावर के अंदर बन पिलर्स में होल करके उनके अंदर विस्फोटक को भरा गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ट्विन टावर के अंदर के जितने भी पिलर हैं, उन्हें फाइबर शीट से ढका गया है. ताकि मलबा फोर्सफुली भी बाहर न आ सके.साथ ही उनमें वायरिंग करके उन्हें आपस में कनेक्ट किया गया है. ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा।

गैस कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद करना होगा और साथ ही साथ अपने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन को भी डिस्कनेक्ट करना होगा.प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को सुबह सात बजे से स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है।

ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह से बंद
1. एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा तक
2. एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विल रोड
3. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाइ ओवर
4. श्रमिक कुंच चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग
5. सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई औवर

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर दिन हो रहा नया खुलासा, आरोपियों से हुई पूछताछ में सामने आया सच

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया था। आईजी बिश्नोई के अनुसार सोनाली को खाने में मिलाकर ये दिया गया था।

गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स  सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘अप्राकृतिक मौत’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था। साथ ही बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘गहरी चोट के कई निशान’ होने की बात कही गई है।

दोनों डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट में लिखा है कि पोस्टमार्टम के बाद जितने भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं वे लैब में भेज दिए हैं। शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, ये जानकारी मामले के जांच अधिकारी जुटाएंगे कि ये निशान कैसे आए।

डॉक्टर्स ने तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जताई थी।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट से मिलने या उनके आने के बाद से उन्हें देखने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

आज से देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हुई हेली सेवा की शुरुआत, CM पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी।हेली सेवा का प्रति यात्री 7700 रुपये तय किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हेली सेवा का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. रवि शंकर ने बताया देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोग भी कम समय में सफर कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह एक दिन चलाने की अनुमति दी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है।