Sunday , November 24 2024

देश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर पाई गई कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं।उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी है।

 बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। प्रियंका ने लिखा, “मेरी रिपोर्ट COVID पॉजिटिव आई है। मेरा इलाज कोविड प्रोटोकॉल के साथ होम आइसोलेशन में चल रहा है।”

 इससे पहले भी तीन जून को प्रियंका गांधी व उनकी मां सोनिया गांधी कोरोना की चपेट में आ गईं थीं। प्रियंका गांधी 2 महीने में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुईं हैं। राहुल गांधी की भी तबीयत कुछ खराब है और इसके चलते उन्होंने राजस्थान के अलवर का दौरा रद्द कर दिया है। राहुल गांधी आज अलवर में कांग्रेस के नेतृत्व संकल्प शिविर में हिस्सा लेने वाले थे।

कांग्रेस की ओर से सभी राज्यों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पार्टी में नया नेतृत्व विकसित किया जा सके और पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकी जा सके। राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं।

भीमा कोरेगांव हिंसा के मुख्य आरोपी कवि डॉ पी वरवरा राव को सुप्रीम कोर्ट ने दी नियमित जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने आज वर्ष 2018 में हुई महाराष्ट्र की भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले के आरोपी कवि वरवरा राव को स्वास्थ्य के आधार पर नियमित जमानत दे दी। इससे पहले उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी।इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने 83 साल के बुजुर्ग कवि राव की याचिका ठुकरा दी थी।

राव ने बॉम्बे हाईकोर्ट से खराब स्वास्थ्य के आधार पर नियमित जमानत मांगी थी, जिसे उसने 13 अप्रैल को खारिज कर दी थी। इसके बाद राव ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े इस मामले में राव को जमानत देते हुए शर्त रखी है कि वह ट्रायल कोर्ट की मंजूरी के बिना शहर न छोड़ें, गवाहों से संपर्क करने की कोशिश न करें।

वरवरा राव को 28 अगस्त 2018 को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया था।वरवरा पर भीमा-कोरेगांव कांड में कई गंभीर आरोप लगे हैं।वरवरा राव ने मेडिकल आधार पर कोर्ट से नियमित जमानत देने की मांग की थी। आरोपी राव के मेडिकल आधार पर स्थायी जमानत संबंधी उनकी अपील को बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था।

 

सभासद का चुनाव लड़ने वाला था ISIS का आतंकी, आजमगढ़ से आखिरकार किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने आतंकी संगठन आईएस से जुड़े संदिग्ध दहशतगर्द सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ से धर दबोचा है।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़कर अपना आतंकी संगठन तैयार करने की कोशिश में जुटा था.

इसके लिए वह युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश तो कर ही रहा था, साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर देश में धमाकों के लिए आईइडी बनाने की कोशिश में भी जुटा था.सबाउद्दीन भारत में भी आईएसआईएस की तरह संगठन बनाने, मुजाहिदों पर हो रहे कार्रवाई का बदला लेने आदि की योजना बनाने लगा।

वह आईईडी बनाने की विधि भी सीख चुका है और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।अब यूपी एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो वार्ड संख्या-9 महमूदपुरा से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है.

सबाउद्दीन के इरादे बहुत खतरनाक थे. वह कश्मीर में मुजाहिदों के साथ हो रही कार्रवाई से नाराज था और बदला लेना चाहता था. सबाउद्दीन ने स्वतंत्रता दिवस पर देश में बड़े धमाके का प्लान भी तैयार किया था.

रक्षाबंधन स्पेशल: सीएम योगी ने आज 150 बसों को दिखाई हरी झंडी, बुजुर्ग महिलाओं का नहीं लगेगा टिकट

रक्षाबंधन के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग महिलाओं को त्योहारी दी है। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।75 जनपदों को दो दो बसें मिल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने झांसी, बरेली और अलीगढ़ के ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर का भी अनावरण किया।

बुधवार को अपने सरकारी आवास से रोडवेज की 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक 48 घंटे की अवधि में महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से बस स्टेशनों को हाईक्लास व्यवस्था में बदलना होगा। 1,10,000 से अधिक गांवों को बसों से जोड़ने का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने बस स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए कहा।

यह सुविधा रक्षाबंधन के मद्देनजर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस अड्डों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर यह बसें खासतौर से माताओं बहनों को निशुल्क रूप से गंतव्य तक पहुंचाएंगी।

कसरवल कांड में डॉ. संजय निषाद को मिली बड़ी राहत, 17 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

UP सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद को कसरवल कांड में राहत मिल गई है।  एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ समन जारी कर दिया था।आज वह जिला और सत्र न्यायालय गोरखपुर के CJM कोर्ट और MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए।

मजिस्ट्रेट प्रभात त्रिपाठी के सामने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जमानत याचिका प्रस्तुत की। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है।
CJM कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट निरस्त कर दिया गया। जबकि MP-MLA कोर्ट से जारी समन के मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

 MP-MLA कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी डॉ. संजय निषाद को समन जारी किया है। RPF बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ  गोरखपुर आए और इसे तामील कराया। सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था।

इस राज्य में सरकार ने किया ऐलान, रक्षाबंधन पर बालिका एवं महिलाओं कर सकेंगी JCTSL की बसों में निःशुल्क यात्रा

रक्षाबन्धन पर गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) द्वारा संचाचित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को जेसीटीएसएल की समस्त श्रेणी की बसों में शहर में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।जिसके लिए सीएम ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सभी डिपो प्रबंधकों को आदेश जारी किए थे। यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है।

राजस्थान सरकार ने इससे पहले महिला दिवस पर भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया था.रे प्रदेशभर में हजारों महिलाओं और युवतियों ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की थी।  जेसीटीएसएल बसों में भी रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा की सुविधा बालिकाओं और महिलाओं को दी जा सकती है.

8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की आज नीतीश कुमार ने ली शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के सीएम बने हैं. उन्हें राज्यपाल फागू सिंह चौहान ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार दोपहर में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। नीतीश के साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू ने मिलकर भाजपा को छोड़ने का फैसला किया.  नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा, लेकिन अब हम भी विपक्ष में आ गए हैं। विपक्ष और मजबूत होगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी में बहुत ज्यादा अंतर है. इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

Weather Update: देहरादून समेत पांच जिलों में आज भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून समेत पांच जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते डीएम सोनिका ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।  सभी एसडीएम को अपने-अपने इलाकों में रहने के निर्देश दिए। अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। 11 से 13 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं है।

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर की 7, प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग की 8, पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग की 10, पीएमजीएसवाई (लोनिवि) पोखरी की छह सड़कें कई दिनों से बंद हैं जिससे ग्रामीण को लंबी दूरी तक जरूरी सामग्री पीठ पर लादकर जाना पड़ रहा है।इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की आशंका जताई है।

उत्तराखंड में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का देखने को मिला जश्न, BJP ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

 देश के आजादी की 75वें वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जनता से 13अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का अनुरोध कर रही है।भारतीय जनता पार्टी की तरफ से धनौला में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

धनौला में भाजपा की तरफ से युवा मोर्चा के जिला प्रधान लवली भारद्वाज, दर्शन नेनैवाल, हलका बरनाला के इंचार्ज धीरज दद्दाहुर, महासचिव परमिंदर धनौला, हरजिंदर उप्पल, जगतार तारी, मंगल देव शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में हाजिर भाजपा नेताओं की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

ऋषिकेश में भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और मेयर अनीता ममगाईं ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। संतों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर निगम कर्मचारी, तहसील कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं और स्कूली छात्रों ने भरत मंदिर से त्रिवेणी घाट पर हर घर तिरंगा रैली निकाली।

इस मौके पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए और मार्च किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरफ से सभी देशवासियों को आजादी के 75वें आजादी दिवस पर भवन देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.

सभी को अपने घरों पर तिरंगे झंडे लगाने की अपील प्रधानमंत्री ने की है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा प्रदेशभर में शुरू की थी

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

 उत्तर प्रदेश सरकार बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में देश का गौरव बढ़ाने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।सीएम योगी ने इनाम के साथ यूपी के पदकवीरों को सम्मान करने का ऐलान किया है.योगी यूपी के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कारों और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेंगे.

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ इन खेलों में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को भी सम्मानित करेगी।खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में राजधानी में किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले और भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करेगी. राज्य सरकार पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी खेल नीति के अनुसार अतिरिक्त सम्मान और नौकरी भी प्रदान करेगी.’

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल नेबताया,”बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीतकर न सिर्फ देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। इन सभी पदकवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नगद इनाम व अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।’’