Sunday , November 24 2024

देश

गाय-भैंसों के बीच तेज़ी से फैल रहा लंपी स्किन डिजीज का खतरा, सभी जिलों में जारी हुआ हाई अलर्ट

लंपी स्किन डिजीज के नाम से जाना जाने वाले इस वायरस ने राज्य के कई जिलों को प्रभावित किया है।  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपनी दस्तक दे दी है। गोंडा और बलरामपुर में लंपी से संक्रमित गाय-भैंसों के रिपोर्ट सामने आई है।

पूर्वांचल के सोनभद्र जिले में भी लंपी वायरस का खतरा मंडरा रहा है। सभी जिलों के पशु चिकित्साअधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।कई अन्य राज्यों में यह वायरस कहर बरपा रहा है और वहां लाखों पशुओं की इससे मौत हो चुकी है।

अब इस वायरस ने उप्र में भी दस्तक दी है। उप्र पशुधन विकास परिषद के सीईओ डा. अरविंद कुमार सिंह के मुताबिक गोंडा, और बलरामपुर जिलों में इस बीमारी की रिपोर्ट इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (आईवीआरआई) द्वारा की गई है।

लंपी वायरस केवल पशुओं में फैलता है। जब कोई पशु इसके चपेट में आता है तो उसके शरीर पर बड़ी-बड़ी गांठे पड़ जाती हैं। इसके साथ ही तेज बुखार और मुंह से पानी निकलने लगता है।

पशुओं को चारा खाने में दिक्कत होती है।  बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी इस वायरस ने दस्तक दी है।इस कारण फैलता है यह रोग यह रोग काटने वाली मक्खियों, मच्छरों एवं जूं केसीधे संपर्क में आने से पशुओं में फैलता है।

काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर CM योगी ने किया शहीदों को नमन व किया डाक टिकट का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी के शहीद मंदिर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में  प्रदेशवासियों से आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ हर घर तिरंगा फहराकर मनाने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1922 में गोरखपुर की चौरी चौरा घटना हो या नौ अगस्त 1925 को काकोरी का यह क्षेत्र। भूमि उत्तर प्रदेश रही है। जब आजादी के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों ने रुपये लूटे थे। राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में यह पूरी घटना हुई।

इस मौके पर उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन की याद में डाक टिकट का अनावरण किया। संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष का शुभारंभ करने के साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही विधायक जयदेवी, आशुतोष टंडन और महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजों के लिए कितनी बड़ी चुनौती थी इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता हैकार्यक्रम स्थल पर लगी विशालकाय स्क्रीन पर काकोरी घटनाक्रम पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

 

जगदीप धनखड़ के बाद क्या राज्यपाल का पद खत्म कर देगी ममता बनर्जी ? शोभनदेव चटर्जी ने दी ये सलाह

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शोभनदेव चटर्जी राज्यपाल का पद खत्म करना चाहते हैं।पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच मतभेद किसी से छिपे नहीं हैं।

राज्य के पूर्व राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेदों की खबरें सामने आती रही हैं।जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो चुके हैं और मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

चटर्जी ने कहा कि वह पहले भी इस तरह के सुझाव दे चुके हैं और कई सरकारी आयोगों में भी इस सुझाव को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राज्य के मुख्य न्यायाधीश को राज्य के राज्यपाल की जिम्मेदारियां निभानी चाहिए। चीफ जस्टिस कानून के उन पहलुओं को देख सकते हैं, जिनका फिलहाल राज्यपाल ध्यान रखते हैं।’

उन्होंने कहा, न्यायाधीश गैर-राजनीतिक व्यक्ति होता है और वह कानून को बेहतर जानता है। ऐसे में उन्हें राज्यपाल की जिम्मेदारियां संभालनी चाहिए।चटर्जी ने कहा, ‘यह केवल मेरे राज्य के लिए नहीं है। चूंकि देश में बहुदलीय प्रणाली है, तो कई बार एक खास पार्टी केंद्र में होती है और अन्य दल राज्य में सत्ता में होता है। ‘

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के टूटने की आखिर क्या हैं वजह, शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे तेजस्वी-नीतीश

बिहार में जदयू ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया है।किसी भी वक्त इसका औपचारिक एलान हो सकता है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए आज शाम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इस बीच भाजपा का कहना है कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे विवाद पैदा हुआ हो।

नीतीश राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। कुल मिलाकर भाजपा का सत्ता से बाहर होना तय है।नीतीश कुमार द्वारा एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाए जाने संबंधी अटकलों के बीच यहां सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की समानांतर बैठकें हो रही हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, ‘भाजपा एक विचारधारा से प्रेरित है। हम एक विचारधारा पर आधारित पार्टी हैं। हम एक कैडर-आधारित पार्टी हैं और ‘कार्यालयों’ की एक बड़ी भूमिका है। भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए एक बिजलीघर है। एक ऐसी जगह है जहां से करोड़ों कार्यकर्ता पैदा होंगे।’

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जदयू के सांसदों और विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उनके आधिकारिक आवास एक अणे मार्ग पर हो रही है।आज शाम चार बजे नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

 

Maharashtra Cabinet: शिंदे कैबिनेट में आज शामिल हुए 18 मंत्री, 40 दिन बाद हुआ कैबिनेट विस्तार

महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. भाजपा के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ली है। एकनाथ शिंदे के खेमे से भी इतने ही विधायकों ने शपथ ली है।

सबसे पहले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शपथ ली और फिर दूसरे नंबर पर भाजपा के ही सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शपथ ली। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और फिर विजय कुमार गावित ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है।

एकनाथ शिंदे गुट से ये हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल

  • उदय सामंत
  • संदीपन भुमरे
  • दादा भुसे
  • गुलाबराव पाटिल
  • शंभुराज देसाई
  • संजय राठौड़
  • तानाजी सावंत
  • अब्दुल सत्तार
  • दीपक केसरकर

शिंदे सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे.

शिंदे कैबिनेट में शामिल हुए 18 मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट के विस्तार से पहले विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए सभी विधायक सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे चुके हैं।

भगत सिंह कोश्यारी ने कुल 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई हैमहाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 40 दिन तक सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही सरकार चलाते रहे.

 

भीषण गर्मी से आज इन राज्यों को मिलेगी राहत, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से यहाँ होगी बारिश

दिल्ली में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है लेकिन राजधानी का मौसम 12 अगस्‍त के बाद करवट लेगा और यहां फिर एक बार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.अब बारिश का दौर हल्का हो गया है इसके 15 अगस्त के बाद से फिर सक्रिय होने की संभावना है।

इससे पहले 12 अगस्त को हल्की बारिश व तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान है। अभी दो दिन उत्तर पश्चिमी राज्यों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।दक्षिणी ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मूसलाधार बारिश होने से निचले इलाकों में नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में यह मौसमी घटना हो रही है.दक्षिण पश्चिमी मानसून दो हफ्ते के अंतराल के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है.

इस बार यह दक्षिणी कोंकण में भारी बारिश लेकर आया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलेगी।

पत्नी को कॉल करने की वजह से अरेस्ट हुआ श्रीकांत त्यागी, तीन साथियों को भी किया गया गिरफ्तार

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को एसटीएफ ने मेरठ से ने गिरफ्तार कर लिया है। श्रीकांत त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार घूम रहा था।

श्रीकांत त्यागी नोएडा से फरार होकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच गया था। श्रीकांत त्यागी अपनी पत्नी से लगातार बात करने का प्रयास कर रहा था। इससे ही पुलिस को अहम सुराग मिले। मंगलवार की सुबह श्रीकांत त्यागी पत्नी से बात कर रहा था। मंगलवार की सुबह ही पत्नी को पुलिस ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया।

श्रीकांत ने एक महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमकाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।श्रीकांत त्यागी कोर्ट में सरेंडर करने के प्रयास में था। हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आए थे। सोमवार को नोएडा ऑथोरिटी ने श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर तक चलवा दिया।

उत्तराखंड: कांग्रेस कमेटी ने रुद्रप्रयाग से निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, करण माहरा ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा मंगलवार से रुद्रप्रयाग जिले के गुलाबराय मैदान से प्रारंभ हो गईकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से यात्रा का शुभारंभ किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा  रुद्रप्रयाग पहुंच गए थे और मंगलवार की सुबह उन्होंने यात्रा का शुभारंभ किया। कांग्रेस की तिरंगा यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुई 15 अगस्त को देहरादून में संपन्न होगी। मुख्यमंत्री ने देहरादून में ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए रिंग रोड निर्माण का भी अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री ने करीब 115 किमी लम्बी रिंग रोड के फिजिबिल्टी सर्वे को मंजूरी देने के साथ ही हाईवे के आसपास 1100 एकड़ भूमि पर लाजिस्टिक हब बनाने पर भी सहमति जताई। रुद्रप्रयाग से शुरू होने के बाद माहरा और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी चमोली जिले में यात्रा निकालेंगे।

कुमाऊं और गढ़वाल के बीच अब कम होगी दूरी, नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास को केंद्र की मंजूरी

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।दून में रिंग रोड, नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास, मझोला-खटीमा और सितारगंज से टनकपुर तक फोरलेन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले इस मार्ग के बन जाने से कुमाऊं-गढ़वाल के बीच की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी। इसके साथ यात्रा के समय में 45 मिनट की बचत होगी। उन्होंने बताया कि नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास की कुल लंबाई 42.50 किमी की स्वीकृति प्रदान की गई है।

गडकरी ने इस दौरान ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत 53 कार्यों में से 41 कार्य मंजूर किए जा चुके हैं। 19 कार्य अभी तक पूरे हो चुके हैं और 22 पर काम चल रहा है।

साथ ही मझोला से खटीमा और सितारगंज से टनकपुर मोटर मार्ग को भी फोर लेन में बदलने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के दौरान परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि से ऊपर व नीचे भवन एवं अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है।

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज़, 10 दिन में दोगुने केस आए सामने इन राज्यों में बढ़ा खतरा

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है जो कि चिंता का विषय है। देशभर में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,167 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 अधिक है। 15,549 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 हो गए हैं. वहीं, संक्रमण दर 6.14% हो गई है.

एक्टिव केस की बात करें तो देश में सक्रिय कोविड मामले 1 लाख 34 हजार 933 से बढ़कर 1,35,510 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के  देश में 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 899 मामले आ चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 लाख 26 हजार 730 हो गई हैं.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है। महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 बचे हैं।

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो 2.73%(29 जुलाई) से बढ़कर 4.93%(7 अगस्त) हो गया है. पिछले 10 दिन में ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना से पिछले 10 दिनों में 22 लोगों ने जान गंवाई है.