Saturday , November 23 2024

देश

आंध्र प्रदेश: अचुतापुरम संयंत्र में जहरीली गैस के लीक होने से 94 लोग अस्पताल में भर्ती, 2 महीने के अंदर हुई दूसरी घटना

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले के अचुतापुरम के ब्रैंडिक्स इलाके में स्थित एक कंपनी के संयंत्र में जहरीली गैस लीक से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है.  94 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

 

अनाकापल्ले पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल  के अधिकारियों के आने और स्थिति का आकलन का इंतजार किया जा रहा है, ताकि गैस रिसाव व उत्पन्न हालात का आकलन किया जा सके।

घटना ब्रैंडिक्स स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) की कंपनी में हुई थी.राज्य के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सैंपल आगे की जांच के लिए सिकंदराबाद के भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) भेज दिए गए हैं.

संयंत्र परिसर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। अनाकापल्ले के जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने बताया कि बीमार लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर मरीजों को घबराहट, सांस लेने में तकलीफ व उल्टी की शिकायत थी।तत्काल करीब 50 महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये संख्या बाद में बढ़ती रही.

आखिर क्यों धरने पर बैठे यूपी के बाहुबली MLA राजा भइया के पिता, जानें क्यों मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया ऊर्फ रघुराज प्रताप सिंह के पिता राजा उदय प्रताप सिंह और प्रशासन के बीच में विशेष समुदाय के गेट को लेकर जंग छिड़ गई है. राजा उदय प्रताप सिंह एक गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘शेखपुर आशिक में मोहर्रम के दौरान 10-15 दिन तक मस्जिद का एक ढांचा खड़ा कर दिया जाता है, इसमें उनकी भाषा में पता नहीं क्या-क्या लिखा होता है, यह सब हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया जाता है, इसकी मैं एफआईआर करा सकता हूं, लेकिन पुलिस एक्शन नहीं लेती है.’

धरना-प्रदर्शन के जरिये राजा उदय प्रताप सिंह विशेष समुदाय द्वारा लगाया गया गेट को हटाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं. प्रतापगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘धार्मिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत कर सकता हूं, पूरा जिला प्रशासन हिंदुओं के पक्ष में एक्शन लेता नहीं है, इसलिए धरने पर बैठना पड़ा, मैंने ट्विटर पर भी बताया था,  कोई एक्शन नहीं हुआ, इस मस्जिदनुमा गेट के नीचे से हम क्यों जाएं, इसको हटाया जाए तो हम हटेंगे.’

कुंडा तहसील में धरने पर राजा उदय प्रताप के बैठने पर वहां मौजूद वकीलों और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. राजा उदय प्रताप गेट हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं  प्रशासन और राजा के बीच गेट को लेकर रार हो गई है.

देश में कोरोना से अबतक कुल 5,26,477 मौतें हुई, संक्रमण दर भी घटी 24 घंटे में सामने आए इतने नये केस

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.बीते 24 घंटे में सक्रिय केस घटकर 1,37,057 रह गए। इस दौरान 47 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,135 नए केस मिले हैंबीते दिन देश में कोरोना के 13 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई थी.

इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई। मंत्रालय के अनुसार सक्रिय केस की तुलना कुल मामलों से करें तो ये 0.31 फीसदी हैं, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.49 फीसदी है। राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है.बीते 24 घंटे में सक्रिय में 2,735 मामलों की कमी आई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार  कोरोना वायरस संक्रमित श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक मरीज की मौत हो गई.कोरोना महामारी से अब तक 4,34,03,610 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 204.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मायावती ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से धनखड़ को दिया समर्थन

आगामी 06 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विपक्ष के मार्गरेट अल्वा को नहीं, बल्कि एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया है।

मायावती ने ट्विट कर उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया। उन्होंने लिखा, ‘सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ।

अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। बीएसपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है। इसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।’

यह उल्लेख करना उचित है कि इससे पहले भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में, मायावती ने विपक्षी दलों के खिलाफ जाकर एनडीए की द्रौपदी मुर्मू के लिए अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की थी।निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और इसके लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना भी 6 अगस्त को ही होगी.

आज ममता मंत्रिमंडल में होगा अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल, 9 सदस्यों को शामिल किए जाने की संभावना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर रही हैं।ममता बनर्जी सरकार में 9 नए मंत्री शामिल होंगे।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा से टीएमसी में गए बाबुल सुप्रियो शामिल हैं।

ईडी की छापेमारी के दौरान ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी  की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी  के ठिकानों से मिले करोड़ों रुपयों का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. मामले में अब भी रोज नए खुलासे हो रहे हैं. स्वयं पार्थ चटर्जी भी लगभग दो हफ्तों से हिरासत में हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें अपने मंत्रिमडल के बाहर का रास्ता भी दिखा चुकी हैं.

ममता सरकार में अभी 21 कैबिनेट मंत्री, 10 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और नौ राज्यमंत्री हैं। विधानसभा की सदस्य संख्या के अनुसार राज्य में 44 मंत्री बनाए जा सकते हैं।बनर्जी ने कहा था कि सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडे की मृत्यु हो गई है। पार्थ चटर्जी जेल में हैं। उनके विभागों के लिए नए मंत्री बनाना जरूरी है।

ममता बनर्जी ने 2024 के आम चुनाव और अगले साल होने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए यह फेरबदल किया है। इसके जरिए वह क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश कर रही हैं।

Tiranga Yatra: उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने आज ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके को खास बनाने के लिए सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई खास आयोजन किए जा रहे हैं.आज  उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए, लेकिन इस आयोजन से विपक्षी सांसदों ने किनारा कर लिया.

बाइक रैली की शक्ल में निकली सांसदों की तिरंगा यात्रा से विपक्षी दलों के किनारा करने के बाद इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई है.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आजादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।

इस रैली में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने शिरकत की है। सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों और नेताओं को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुए।

राहुल गांधी ने बदली सोशल मीडिया पर DP व भाजपा को घेरा कहा-“देश की शान है हमारा तिरंगा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। आज उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी बदल ली है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी लगाई है।

राहुल गांधी ने तिरंगे की एक तस्वीर के साथ अपनी डीपी बदली है। इस तस्वीर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अपनी हाथों में तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं। राहुल ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की शान है, हमारा तिरंगा; हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किया था। कांग्रेस ने इसका अपने तरीके से नेहरू की तस्वीर लगाकर जवाब दिया है।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस आरोप का राहुल गांधी ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने ना सिर्फ ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदली, बल्कि एक संदेश भी लिखा।

 

 

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने दिया विधायक पद से इस्तीफा, चार अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल

हरियाणा कांग्रेस के बागी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है।वह चार अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा है।

इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने बेटे को मैदान में उतार सकते हैं। बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी से अपने लिए हिसार लोकसभा सीट से टिकट मांगा है।कुलदीप ने आदमपुर में समर्थकों के बीच कह दिया था कि वह छह साल बाद कांग्रेस को अलविदा कहने और एक नए राजनीतिक सफर शुरू करने जा रहे हैं.

कुलदीप बिश्नोई भले ही बीजेपी का दामन थामने जा रहे हों, लेकिन पार्टी में उनकी सियासी राह आसान नहीं है. बीजेपी के भीतर खुद को स्थापित करने के लिए उन्हें बड़ी लड़ाई लड़नी होगी.

बिश्नोई ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा है। उनके इस्तीफे बाद हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव की नौबत आ गई है।हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के चलते कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.

आज और कल उत्तराखंड के इन जिलों में बरसेंगे मेघ, न्यूनतम तापमान हुआ 32 डिग्री सेल्सियस

उत्तराखंड में बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश से राहत मिलेगी। दून में बुधवार को बादल छाए रहेंगे।अगले 24 घंटे के अंदर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में तेज गर्जना के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है।

इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में बुधवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मंगलवार को दून में ओवरऑल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 166 सड़कें बंद हैं।

63 सड़कों को खोल दिया गया था। इस काम में 200 जेसीबी मशीनों को लगाया गया।  कई निर्माणाधीन सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नंदानगर-धुर्मा-मोख मल्ला सड़क पिछले एक माह से बंद है। करनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

यूनिफॉर्म सिविल कोड: जनसुनवाई के लिए जल्द पोर्टल शुरू करेगी धामी सरकार, जानिए आखिर कब हाेगा लागू

समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति जल्द ही हितधारकों से भी सुझाव लेगी।जनसुनवाई शुरू करने से पहले समिति लोगों की राय भी जान लेना चाहती है।

समिति की तीसरी बैठक में विभिन्न कानूनों को लेकर मंथन किया गया।उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित ड्राफ्ट कमेटी की तीसरी बैठक को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में हुई। कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सदस्यों ने तय किया गया कि जल्द लोगों से इस विषय पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

प्रदेश में लागू विभिन्न कानूनों पर मंथन हुआ। इसके साथ ही तय किया गया कि जल्द ही हितधारकों से नागरिक संहिता को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे। बैठक सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में हुई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने को जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति काम कर रही है।