Saturday , November 23 2024

देश

आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, सभी से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर राष्ट्र ध्वज ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगा दी है।  अजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी की अमृत महोत्व मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इस बार 15 अगस्त को खास तरह से सेलीब्रेट करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तैयारियां कर रहे हैं .

पीएम मोदी ने इस मौके पर पिंगली वेंकैया को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र ध्वज की डिजाइन तैयारी की थी। इसके साथ ही पीएम ने लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउंट पर झंडा लगाने का आग्रह भी किया है.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा, हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं अपनी सोशल मीडिया पर फोटो बदल रहा हूं और आपसे भी यही करने का आग्रह करता हूं.”

आज यानी 2 अगस्त को वेंकैया की जयंती है। पीएम ने कहा, ‘हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है। तिरंगे से ताकत और प्रेरणा लेते हुए, हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।’

 

चार दिन के भारत दौरे पर मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर किया स्वागत

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह चार दिनी यात्रा पर भारत आए हैं। आज उन्होंने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई द्विपक्षीय करारों पर दस्तखत किए गए।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह, पीएम मोदी के निमंत्रण पर चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरे पर उनके साथ एक उच्च स्तरीय अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

मालदीव के राष्ट्रपति के भारत पहुंचने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा कि, “एक करीबी दोस्त और समुद्री पड़ोसी का गर्मजोशी से भारत में स्वागत है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह आधिकारिक यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। हमारे दोनों देशों के बीच अटूट दोस्ती को पोषित करने और बहुआयामी साझेदारी को और गति देने का ये अवसर होगा।”

राष्ट्रपति सोलिह पीएम मोदी के न्योते पर भारत आए हैं। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ एक उच्च स्तरीय अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।राष्ट्रपति सोलिह भारत के नये राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव के 4 महीने पहले AAP ने दस उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।पार्टी ने भीमाभाई चौधरी को देवधर से टिकट दिया है तो सोमनाथ से जगमल वाला को उम्मीदवार बनाया है। छोटा उदयपुर में अर्जुन राठवा को प्रत्याशी बनाया गया है। बेछराजी सीट से सागर रबारी पर भरोसा जताया गया है।

राजकोट रूरल से वाशराम सगाथिया को टिकट दिया गया है। पार्टी ने कामरेज विधानसभा क्षेत्र से राम धाधुक पर दांव लगाया है। राजकोट साउथ से शिवलाल बरासिया, गरियाधर से सुधीर वघानी, बरडोली से राजेंद्र सोलंकी और नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी पर भरोसा जताया गया है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है।गुजरात में पिछले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को विधानसभा में कुल 99 सीटें मिलीं थीं। कांग्रेस को इस चुनाव में 77 सीटें मिलीं थीं। पिछले 32 वर्षों में ये कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों की सबसे अधिक संख्या थी।

 

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली-कोलकाता सहित 12 जगहों पर ED ने मारा छापा, सोनिया-राहुल से पूछताछ के बाद एक्शन

मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने अब कांग्रेस समर्थित अखबार नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापेमारी की है।ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की है.

ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च कर रही है.सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने यह नया ऐक्शन लिया है।ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. इससे पहले राहुल गांधी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही है। 21 और 26 जुलाई को ही सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के अलावा कोलकाता और कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है।

इनकम टैक्स विभाग का आरोप है कि गांधी परिवार के स्वामित्व वाली यंग इंडियन ने AJL की प्रोपर्टी जिसकी कीमत 800 से 2 हजार करोड़ के बीच है, उसपर सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान करके हक जमा लिया या कब्जा कर लिया.

जम्मू-कश्मीर: रामबन में पुलिस चौकी के पास हुआ ग्रेनेड विस्फोट, SOG और सेना ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस चौकी के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। हाईवे से सटे सभी चौकियों के कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

आतंकवादियों ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में एक पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके में एक बड़े पैमाने पर घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।

घटनास्थल के पास एक पत्र मिला है, इस पत्र में दावा किया गया है कि यह जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है।एसओजी और सेना की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जम्मू एडीजीपी मुकेश सिंह ने मामले की जानकारी दी है।

 ग्रेनेड पुलिस चौकी की छत पर फट गया, जिससे किसी को कोई चोट नहीं आई।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, “पुलिस चौकी इंड के परिसर के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ है, जो थाना गूल के अधिकार क्षेत्र में आता है।”इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि पुलिस चौकी पर देसी बम फेंका गया है।

UP MLC Election 2022: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र हुआ खारिज, जिससे भाजपा को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज हो गया है।पर्चा रद्द होने की वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है।ऐसे में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय है।

विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। मगर कीर्ति कोल के नामांकन पत्र में 28 वर्ष की आयु दिखाई गई है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज उनका पर्चा खारिज कर दिया गया।

रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है। बीजेपी उम्मीदवार निर्मला पासवान ने कीर्ति कोल के नामांकन रद्द होने पर कहा,”हमारी जीत पहले से ही तय थी। सपा को संविधान तक की जानकारी नहीं है। मुझे इस बात का दुख है कि एक आदिवासी महिला का इस्तेमाल सपा ने किया। एक आदिवासी महिला को बिना जानकारी के मैदान में उतार दिया गया।

सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

सीएम योगी ने कैबिनेट मीटिंग में इन 13 अहम प्रस्ताव पर लगाईं मुहर, यहाँ जानें अहम फैसले

लोक भवन में कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी दे रहे नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है।इस दौरान 13 अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी।

11 नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।नवसृजित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के लिए 550 करोड़ की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। मुख्य मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।

 अयोध्या राममंदिर के आस पास सड़क मार्ग का निर्माण व सौंदर्यकरण होगा। राममंदिर के मुख्यमार्ग पर सारी नगरीय सुविधाओं के साथ मॉडल सिटी के तौर विकसित होगा। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर बनेगा।

 पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में पहुंच मार्ग के 797.6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है। मार्ग के लिए जो भी अधिग्रहण किया जाएगा उससे प्रभावित दुकानदारों को विस्थापित किया जएगा।।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री द्वारा 26 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

सूबे में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें से 20 विद्यालयों को ओवरऑल श्रेणी, जबकि 6 विद्यालयों को अन्य श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत  ने कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों के लिए पांच मूलभूत सिद्धांत तय किए गए हैं, जिसके तहत हर स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, हर स्कूल को एक-एक गांव गोद लेकर गांव को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना होगा, नशा मुक्त स्कूल, ग्रीन कैम्पस स्कूल एवं प्रत्येक माह शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सूबे के 14 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये नामित किया गया हैं। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पारंपरिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी, देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया।राष्ट्रीय कला उत्सव में पारम्परिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे सहित 229 सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे यात्री

देश के विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्री पिछले दो दिन से जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर फंसे हुए हैं। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 229 सड़कें बंद हो गई हैं।

चमोली जिले के सोनला गांव में  भारी बारिश के बाद सड़क से होकर पानी और मलबा घरों में घुस गया। पैदल रास्ते और फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इससे राज्य भर में लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुशीबतें बढ़ गई है।

भारत तिब्बत सीमा का मलारी हाईवे नीती के काली मंदिर के समीप चट्टान टूटने से अवरुद्व हो गया है क्षेत्र में विगत दिनों भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा के लिए नासूर बना जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग भंडेलीगाड़ के पास भूस्खलन से अवरूद्ध हो गया था, जिसके चलते प्रशासन ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम की ओर श्रद्धालुओं को बीते शनिवार से जाने से रोका हुआ है।

गत वर्ष भी दो सप्ताह से अधिक दिनों तक यमुनोत्री धाम की यात्रा रोकनी पड़ी थी। पैदल मार्ग पर सुरक्षित आवाजाही नहीं होने से बार-बार यात्रा स्थगित रहने से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।श्रीनगर तहसील क्षेत्र के जोगड़ी और रितपुरा गांव में भी बिजली और पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

पेंसिल, मैगी महंगी होने पर कन्नौज की एक बच्ची ने पीएम मोदी को लिखा पत्र कहा-“मेरी मां मुझे मारती है…”

उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को महंगाई के चलते लेटर लिख दिया. बच्ची ने अपने पत्र में पेंसिल-रबर से लेकर मैगी तक के दाम का जिक्र किया है और बच्ची की ये चिठ्ठी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

कृति ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ”प्रधानमंत्री जी आपने बहुत ज्यादा महंगाई कर दी है. यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब पेंसिल मांगने पर मेरी मां मुझे मारती है. मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.”